Wednesday, July 29, 2020

हैंड फ्री ऑटोमेटिक सैनिटाइजर मशीन वितरण

इस वर्ष संपूर्ण विश्व में कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण सर्वत्र अव्यवस्था तथा  भय का माहौल है। लाखों-करोड़ों लोगों के लिए आजीविका का संकट खड़ा हुआ है। अभी तक इस रोग के बचाव के

लिए कोई टीका या वैक्सीन की खोज भी नहीं हो पाई है। इस रोग से हम केवल शारीरिक दूरी, संयम और कठोर अनुशासन के द्वारा ही स्वयं को बचा सकते हैं। अतः आवश्यकता इस बात की है कि इस संक्रामक रोग की कड़ी को फैलने से रोका जाए। लायंस क्लब

शामली क्रॉउन ने इसके लिए पहल करते हुए स्वयं से हैंड फ्री ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन का निर्माण कराया है जिसके लिए मशीन या सैनिटाइजर का उपयोग करते समय हमें उसे हाथों से छूने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। यह मशीन पैर द्वारा संचालित होती है और सैनिटाइजर को हाथों में लेकर हाथों को संक्रमण से मुक्त किया जा सकता है।
हैंड फ्री ऑटोमेटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन का उद्धघाटन निवर्तमान नगर पालिका अध्यक्ष व पूर्व मण्डालध्यक्ष MJF  लायन अरविंद संगल जी के द्वारा किया गया।
अरविंद संगल जी ने इस अवसर पर कहा कि लायंस क्लब शामली क्रॉउन शहर की एक अग्रणी सामाजिक संस्था है जो सामाजिक परिवेश की वर्तमा

Tuesday, July 28, 2020

राजस्थान के फिल्म निर्देशक, आर डी भाटी बने राष्ट्रीय प्रवक्ता .. आप और हम राष्ट्रीय.....

 बड़े हर्ष के साथ बताया जाता है कि  , आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन द्वारा समस्त भारत में  क्रांतिकारियों के सम्मान में चलाई जा रही मुहिम से प्रभावित होकर  राजस्थान प्रदेश के जिला बीकानेर के जाने माने, अार डी भाटी, राज्य  फिल्मों के निर्देशक/ और बॉलीवुड फिल्म कजरी में   कॉमेडी कलाकार की भूमिका निभा

चुके और  बालाजी टेली फिल्म जैसे , बैनर तले में   कसौटी जिंदगी की, , क्राइम पैट्रोल , , मुंगेरी लाल के हसीन सपने आदि में एसोसिए डायरेक्टर की   भूमिका और हिंदी मूवी ,हीरो द अभिमन्यु   , में

अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं  श्री भाटी को संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी की  अध्यक्षता  में समस्त  कोर कमेटी के प्रस्ताव से संगठन में राष्ट्रीय प्रवक्ता के पद पर मनोनीत किया है ,अब  श्री भाटी  क्रांतिकारियों को सम्मान दिलाने में अपनी भूमिका का अहम किरदार निभाएंगे
 संगठन इनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं करता है
 

सभी पदाधिकारियों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी 
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ज़मीर आलम राष्ट्रीय सलाहकार सरदार कंवल प्रीत सिंह राष्ट्रीय सचिव , मनमिंदर सिंह संरक्षक , रमेश पाराशर महासचिव ,  कपिल वर्मा  दिल्ली प्रदेश महासचिव  , सरदार शैलेन्द्र सिंघ मध्य प्रदेश महासचिव ,  कपूर उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष , प्रीति शर्मा उपाध्यक्ष , सरदार त्रलोक सिंह प्रभारी मेरठ  ,  अखिलेश पचौरी  उत्तर प्रदेश महासचिव , सुनील टैगोर उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष ,  प्रीतम सिंह प्रदेश सचिव ,  आदि ने

Saturday, July 25, 2020

भ्र्ष्ट उल्हासनगर महानगरपालिका स्टेनो बना सहायक आयुक्त!

मुंबई(नीतिका राव)
जिस अधिकारी को श्मशान भूमि में काम देना चाहिए उसे शासन के आदेश,नियम की अवहेलना कर सहायक आयुक्त बना दिया गया। एक मामूली  स्टेनोग्राफर जिसे  एंटीकरप्शन की ईमानदार बहादुर अधिकारी श्रीमती वैद्य  के हस्ते 25000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकङा गया था नियम अनुसार इस भ्रष्टाचारी को कोई भी ऐसी जगह काम नहीं देना था जहां वो जनता के संम्पर्क में रहे लेकिन

उल्हासनगर महानगरपालिका में जितना बङा भ्रष्टाचारी उतनी बङी पोस्ट ऐसी भ्र्ष्ट कार्यप्रणाली कार्यरत है। कई समाज सेवक इस भ्रष्टाचारी को उसकी असली जगह पहुंचाने लङ रहे हैं लेकिन यहां जो भी आयुक्त आता है वो अपनी कीमत पहले तय कर लेता है। इस भ्रष्टाचारी को सहाय्यक आयुक्त की पोस्ट से हटाकर इस पर

कार्यवाही किए जाने हेतु शासन से कई पत्र आए हैं। उस पर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। यह पत्र कार्पोरेशन आयुक्त से छिपाए जाते हैं या आयुक्त अपना कमिशन पहले ही वसूल लेते हैं ।

 आख़िर  किस नगर सेवक, या किसी नेता की छत्र छाया है इस भ्रष्टाचारी पर?,क्यों नहीं  आयुक्त  कार्यवाही करने के आदेश दे रहे हैं? इन सब सवालों के जवाब अब तक नहीं प्राप्त हुए हैं।

भ्रष्टाचारी गणेश अरविंद शिंम्पी के पास इतने पैसे कहां से आए इसका वेतन औऱ अय्याशी के कारनामों को देखकर  इसकी रिश्वतखोरी का अंदाजा लगाया जा सकता है। भ्रष्टाचारी शिंपी के पास 4050 नंबर की इनोव्हा, क्रेटा, जैसी 4/5 गाडियां हैं।

2013/से अभी तक सीर्फ गाड़ी खरीदने इतने पैसे कहाँ से आए इसकी खोज अभी जारी है।लॉकडाउन में शासन नियम को ताक पर रखकर अतिक्रमण विभाग के पदभार का दुरूपयोग कर इस भ्रष्टाचारी ने बिना अनुमति  बांधकामां को बङावा दिया है । लॉकडाउन के समय में जहां सरकारी कर्मचारियों के वेतन की कटौती की जा रही है ऐसे में नई गाड़ी  खरीदने इसके पास लाखों रूपए कहाँ से आए? यह भी जांच का विषय है।

स्कूल बनेगा कोरोंटाईंन सेंटर

मुंबई(नीतिका राव)
ए वार्ड क्षेत्र के अध्यक्ष दयाशंकर शेट्टी स्वयं के नाम के अनुरूप ही दयावान साबित हुए हैं। उन्होंने सम्पूर्ण लॉकडाउन काल में अपने क्षेत्र में रहनेवालों की समस्याओं का निरीक्षण किया औऱ उनका समाधान

 भी किया। कोरोना ग्रस्त मरीजों के इलाज के लिए उनके ही प्रयासों के कारण, मोहोना स्थित एनआरसी स्कूल जल्द ही एक कोरोंटाईं सेंटर में परिवर्तित किया जा रहा है।

शिक्षा की बुनियाद है बेसिक शिक्षा - ओ पी वर्मा बच्चे देश का भविष्य अध्यापकों को संदर्भ दाताओं ने दिए शिक्षण के टिप्स

बीआरसी सभागार में आयोजित ऑनलाइन प्रशिक्षण मिशन प्रेरणा का आगाज खंड शिक्षा अधिकारी ओ पी वर्मा ने किया उन्होंने कहा की शिक्षा की बुनियाद बेसिक शिक्षा है बच्चे देश का भविष्य है बच्चों को कुशल एवं योग्य बनाना शिक्षक का दायित्व है प्रशिक्षण के बाद शिक्षक शिक्षिकाएं उत्तम शिक्षण कार्य कर एक कुशल गुरु का दायित्व निभाएंगे इस दौरान मिशन प्रेरणा में शिक्षक शिक्षिकाओं को संदर्भ दाताओं ने कुशल शिक्षण के टिप्स दिए
  राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशानुसार बीआरसी में ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण में प्रेरणा लक्ष्य सहित आधारशिला ध्यानाकर्षण व शिक्षण संग्रह मांडलओं का प्रशिक्षण दिया गया दो पालिया में 50 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया ए आर पी श्रीमती अंजना कटियार ने आधारशिला ब ध्यानाकर्षण मॉड्यूल को पीपीटी के साथ प्रस्तुत किया गया सत्यपाल यादव ए आर पी ने शिक्षण संग्रह मंडल का प्रशिक्षण पीपीटी सहित दिया केआरपी सत्यनारायण ने गणित व सुनील कुमार ने भाषा विषय का प्रस्तुतीकरण किया इस अवधि में एसआरजी अमित मिश्रा संजीव कटियार श्रीमती विकास कुमारी द्वारा अनुश्रवण किया गया सुगम कर्ताओं वह अनुसरण कर्ताओं ने बड़े ही सरल तथा सुगम शब्दों में तकनीकी कला से शिक्षकों को सरल भाषा में शिक्षण कार्य के टिप्स दिए जिससे कि अल्प समय में बच्चे ज्ञान अर्जित कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें प्रशिक्षण अवध में शिक्षकों से प्रश्न पूछे गए एवं चैट के माध्यम से उनके उत्तर प्राप्त किए गए प्रशिक्षण के उपरांत शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई उनसे फीडबैक लिया गया खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया आवश्यक निर्देश दिए गए प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जावेद अहमद समेत  शिक्षकों ने प्रतिभाग किया

फोटो परिचय ऑनलाइन प्रशिक्षण देते संदर्भ दाता

युवा कवि डिग्री लाल जगत निर्भीक को मिला महाकवि नीरज सम्मान

रायगढ़ -विश्व हिंदी रचनाकार मंच द्वारा महा कवि गोपाल दास नीरज की पुण्य स्मृति में संचालित रचनाकार प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत चयन समिति के निर्णयानुसार राष्ट्रभाषा हिंदी के प्रचार प्रसार में रचनात्मक योगदान के लिए डॉ रेखा जैन शिकोहाबाद उत्तर प्रदेश, वीणा पांडे भारती जमशेदपुर झारखंड ,अशोक दीप जयपुर राजस्थान ,आशीष भारती सहारनपुर उत्तर प्रदेश, प्रकाश कुमार खोवल सीकर राजस्थान , डिग्री लाल जगत निर्भीक रायगढ़ छत्तीसगढ़ ,को संस्था

के संस्थापक राघवेंद्र ठाकुर कार्यकारी संचालक अनीता मंदिलवार  सपना ,ज्योति अग्निहोत्री, शावर भगत भवानी ,द्वारा युवा कवि डिग्री लाल जगत निर्भीक को महा कवि नीरज सम्मान से सम्मानित किया गया इस सम्मान मिलने पर काव्य संसद के प्रमुख पुखराज यादव प्राज ,ने कहा यह हम सभी के लिए बहुत गौरव की बात है युवा कवि डिग्री लाल जगत ने बहुत कम ही समय में अपनी कड़ी मेहनत और लगन से साहित्य क्षेत्र में नई ऊंचाइयों के आयाम स्थापित किया है ।संस्था के अन्य लोगों ने भी युवा कवि का अभिनंदन करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई दी है

Friday, July 24, 2020

देश की आजादी दी के महान क्रांतिकारी योद्धा चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं

 आज ही के दिन भारत को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए परमात्मा ने आजाद जी को धरती पर जनम देकर भेजा यानी आज ही के दिन पैदा हुए थे 14 वर्ष की अल्प आयु के समय से आजादी के आंदोलन में कूंद पड़े ,  सारा देश भली भांति जनता है इनके बारे में , दुभय है आज  धीरे धीरे इनके इतिहास को गायब कर दिया जा रहा है आज की नई पीढ़ी आजादी के इतिहास से वंचित हो रही है , इसके लिए आप सभी देश वासियों के सहयोग से संगठन निरंतर 5 वर्षों से शहीदों को शहीद का दर्जा आदि को लेकर  मुहिम चला रहा है पिछले वर्ष आजाद जी के बलिदान दिवस पर भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की थी इलाहबाद के  बावत पुर बमरौली हवाई अड्डे को आजाद जी के नाम पर रखने की मांग की है
दोस्तो आपके समर्थ के बगैर शहीद को सम्मान दिलाना  ना मुमकिन है 
आओ मिलकर शहीदों को सम्मान दिलाएं
जब क्रांतिकारी बिना भेद भाव के एक साथ मिलकर इतना बड़ा काम कर गए देश को आजाद करा दिया , हम उनको सम्मान तक नहीं दिला सकते  हम सब उनके ऋणी हैं और रहेंगे
 कोटि कोटि नमन आजाद जी को और उन महान क्रांतिकारियों को को जो देश के लिए कुर्बान हो गए
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष। , आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन

उत्तर प्रदेश जिला बिजनौर नूरपुर संगठन आप और हम ने किया वृक्षारोपण

 उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर नूरपुर धामपुर चौराह के पास बाबा नूरुद्दीन  की मजार के पास दिनांक 24/7/20 को , आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के प्रदेश सचिव सरदार प्रीतम सिंह और वरिष्ठ समाजसेवी डॉ नसीफ गुलबेज अंसारी की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया  श्री प्रीतम  सिंह ने कहा  वृक्षों के बिना मानव

जीवन  में खुशहाली असंभव है हर मनुष्य के कम से कम  पांच पौधे  लगाने चाहिए संगठन कम से कम 250 पौधे लगायेगा जगह जगह स्थानों पर नगर में ,  डॉ नसी़फ ने भी वृक्षों के लाभ बताए  उन्होंने कहा आज देश से धीरे धीरे वनों का नष्ट होने से मानव जीवन पर दुष्प्रभाव पड़ा प्रदूषण बढ़ जाने से मनुष्य अनेक बीमारियों का शिकार हो रहा है
पदाधिकारीगण
सरदार प्रीतम सिंह , डॉ  नसीफ गुलबेज अंसारी , कमलेश प्रजापति , हाजी अजहर , ज्ञानी सुखबीर सिंह, सरदार गुरुप्रीत सिंह, नजाकत हुसैन , वीरेश यादव ,  योगेन्द्र शर्मा , आदि

Thursday, July 23, 2020

अमर शहीद अमर बलिदानी चंद्र शेखर आजाद की जयंती पर नगर के संतोषी माता मंदिर स्थित आजाद पार्क में बलरामपुर संयुक्त विकास मंच के सदस्यों और पदाधिकारियों ने आजाद पार्क की साफ-सफाई की तथा वहीं पर स्थापित अमर बलिदानी क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद जी की प्रतिमा पर सभी ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया

बलरामपुर संयुक्त विकास मंच के अध्यक्ष मोहम्मद इरफान खान पठान ने संगठन के पदाधिकारियों सदस्यों तथा वहां उपस्थित संभ्रांत व्यक्तियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लोकतंत्र गणतंत्र और स्वतंत्रता का जीवन सब चंद्रशेखर आजाद जैसे अमर बलिदानियों की देन है ।हम सभी भारतीय अजीवन इनके ऋणी रहेंगे। चंद्रशेखर आजाद  के आजादी में योगदान को भुलाया नही जा सकता। चूँकि अब स्मृतियां ही शेष हैं अतः हम सभी को इनके जन्म दिवस एवं बलिदान दिवस के अवसर पर कुछ ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करना चाहिए जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी अपने अदम्य वीरता की बलिदानी क्रांतिकारी शहीदों की गाथा को सुने और याद रखें तथा उनके विचारों एवं आचरण को अपने जीवन में अनुसरण करने की प्रयास करें ।
संगठन के कोषाध्यक्ष  लोकेश श्रीवास्तव  ने कहा कि हमारे समाज को हमारे वीर शहीदों की गाथा जरूर सुननी और सुनानी चाहिए ,जिससे उनके अमूल्य विचारों का प्रचार-प्रसार हो सके ।इस तरह के क्रियाकलापों को लेकर बलरामपुर संयुक्त  विकास मंच पूरी तरह प्रतिबद्ध है ।संगठन के  सदस्य सोनू मिश्रा, समसुद्दीन अंसारी, शंकर लाल चौहान, मोहम्मद इकबाल फहीम ने भी अमर बलिदानी क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद को श्रद्धांजलि देते हुए अपने विचार व्यक्त किए अंत मे  संस्था अध्यक्ष मोहम्मद इरफान खान पठान ने वहां उपस्थित सभी संगठन पदाधिकारियों सदस्यों एवं संभ्रांत व्यक्तियों का  आभार व्यक्त कियाl
 उक्त अवसर पर  संदीप पांडे, पुनीत कश्यप, आदि लोग उपस्थित रहेl

Wednesday, July 22, 2020

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट की महिला शक्ति ने साबित कर दिखाया है कि हम भी किसी से कम नहीं

अखिल भारतीय मानव कल्याण ट्रस्ट की प्रदेश अध्यक्ष संगीता नेगी ने के सौजन्य से फरिदाबाद  के सेक्टर 2 बल्लभगढ़ में पहली बार महिला शक्ति द्वारा किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन। महिला शक्ति ने साबित कर दिखाया है कि हम भी किसी से कम नहीं हैं हमें गर्व है कि हम भारतीय नारी हैं
भारतीय नारी की पूरे संसार में अपनी अलग पहचान है
 कोरोना की वैश्विक महामारी के चलते फरीदाबाद शहर के सभी ब्लड बैंक खाली पड़े हैं जिसके कारण मरीजों को रक्त लेने में दिक्कत हो रही है
इसी कड़ी को समझते हुए आज सेक्टर 2 बल्लभगढ़ में पंडित मूलचंद शर्मा जी के ऑफिस के बाहर पहली बार महिला शक्ति द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
जिसमें मुख्य रुप से महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस कैंप के सफल आयोजन में संगीता नेगी  व उनकी टीम जिसमें मुख्य रूप से लता सिंगला , सुष्मिता भौमिक जी, पूनम रावत जी, अरुणा चौधरी जी व अन्य महिलाएं रही का विशेष योगदान रहा
यह कैंप डॉ हेमंत अत्री की टीम, रोटरी ब्लड बैंक चैरिटेबल ट्रस्ट सेक्टर 9 की टीम और महिला शक्ति की टीम सेक्टर 2 ने मिलकर लगाया।
इस कैंप में 30 यूनिट एकत्रित किए गए।
कैंप में
मुख्य रूप से कैबिनेट मंत्री  पंडित मूलचंद शर्मा  के बड़े भाई  टिप्पर चंद शर्मा ने रक्त दाताओं की हौसला अफजाई की। वार्ड नंबर 36 के पार्षद दीपक यादव का मार्गदर्शन विशेष रुप से रहा। वह बल्लभगढ़ वासियों से अपील की कि इस अच्छे काम में सभी लोग मिलकर सामने आए।
 डॉक्टर हेमंत अत्री व उनकी टीम द्वारा शहर में निरंतर विभिन्न जगहों पर डोनेशन कैंप लगाए जाते हैं। इस अवसर पर डॉ हेमंत अत्री ने बताया कि रक्त एक ऐसी चीज है जो मनुष्य से मनुष्य में ट्रांसफर होती है और इसलिए रक्तदान महादान कहलाता है। मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है और इसी कड़ी को जोड़ते हुए उन्होंने रक्त दाताओं से अपील की कि आप भारत में जहां कहीं भी हैं रक्तदान करने के लिए आगे आएं।

 उनके साथ पधारे रोटेरियन दीपक प्रसाद जी ने भी रक्त दाताओं की हौसला अफजाई की और रोटरी ब्लड बैंक की तरफ से पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

कैंप की मुख्य आयोजक संगीता नेगी जी ने बताया कि महिलाओं को भी इस वैश्विक महामारी में बढ़ चढ़कर सामाजिक कामों में अपना योगदान देना चाहिए जिससे कि और महिलाएं भी देश में उदाहरण बन सके।

सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश जी का इस आयोजन में अहम योगदान रहा उन्होंने बताया कि भविष्य में भी वह इस प्रकार के अच्छे कामों में हमेशा हमारे साथ रहेंगे।

विभिन्न सामाजिक संगठनों ने इस कैंप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें मुख्य रुप से मिशन जागृति की तरफ से प्रवेश मलिक, विपिन शर्मा, प्रवीण शर्मा व अन्य लोग मौजूद रहे, बदलाव हमारी कोशिश चैरिटेबल ट्रस्ट  की तरफ से सुषमा यादव ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई,सेक्टर 2 आरडब्ल्यूए के प्रधान सुंदर सौरत ने रक्तदान देकर बड़ा ही पुण्य का काम किया। पूर्व प्रधान पुष्पेंद्र त्यागी ने भी रक्त दाताओं की हौसला अफजाई की।समाज सेवी अनुराधा रंधावा ने भी हमारा हौसला बढ़ाया। ट्रैफिक ताऊजी ने भी सबका हौसला बढ़ाया व ट्रैफिक नियम समझाए। अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा बबली भी विशेष रूप से यहां मौजूद रहे। वेद प्रकाश पराशर , राजकुमार , बांके बिहारी, अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष बलराम गर्ग , पर्यावरण प्रेमी रामदेव सिंह , पूनम अग्रवाल , ललित पराशर , अमित चौधरी  भी मौजूद रहे।
अंकित और चंद्रभान शर्मा जी ने सबसे पहले रक्त दान देकर कैंप की शुरुआत की।
इस कैंप के अंदर आई सभी महिलाओं में जोश देखते ही बनता था संगीता नेगी ,लता सिंगला , सुष्मिता भौमिक  ने कैंप को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।

महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त जी के बलिदान दिवस पर कोटि कोटि नमन करते हुए आओ जाने आजाद भारत में उनके गुमनाम सफर की दास्तां

भारत की आजादी के महान क्रांतिकारियों में एक नाम बटुकेश्वर दत्त का आता है जिनके परम मित्रों में से एक शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह  भी थे 1 दिन लाहौर सेंट्रल जेल में सरदार भगत सिंह ने बटुकेश्वर दत्त का ऑटोग्राफ लिया था लेकिन दुर्भाग्य रहा आजाद भारत की सरकारों को दत्त आदि जैसे क्रांतिकारियों की कोई परवाह नहीं थी इसका जीता जागता उदाहरण उनका जीवन संघर्ष है देश की आजादी के लिए अनेक जुल्म अंग्रेजों के  सहे और 15 वर्ष  जेल की सलाखों में गुजारने पड़े    क्रांतिकारियों में सिर्फ बटुकेश्वर दत्त ने ही आजाद भारत में अंतिम सांस ली थी   क्रांतिकारी भी कभी फुर्सत के लम्हों में सोचते होंगे  हम आखरी दम तक लड़कर देश को आजाद कर आएंगे अगर जीवित रहे तो देशवासी हमें बहुत सम्मान देंगे   और देश में अपना राज होगा सांप्रदायिक ताकतों का अंत  होगा लेकिन सब कुछ  उनकी सोच के विपरीत हुआ यह सब आजाद भारत में महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त जी ने अपनी आंखों से देखा  और अपनी बेकसी को कोसा ,  देश आजाद हो गया  और दत्त को आर्थिक संकटों से गुजरना पड़ा कभी दत्त ने ख्यालों में भी नहीं सोचा होगा जिस देश को हमने हमारे साथी क्रांतिकारियों ने बलिदान देकर इस को आजाद कराया, और आज आजाद भारत में दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही हैं एक नौकरी के लिए जगह-जगह दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं,  तो कभी सिगरेट कंपनी में एजेंट बनना  पड़ा तो कभी पटना की सड़कों पर टूरिस्ट गाइड बनकर घूमना पड़ा  ,
जिस आजाद भारत में उन्हें सिर आंखों पर बिठाना चाहिए था उसमें उनकी घोर बेकद्री हुई 
बटुकेश्वर दत्त के एक मित्र चमनलाल आजाद लिखते हैं क्या दत्त जैसे  क्रांतिकारी को भारत में जन्म लेना चाहिए था परमात्मा ने इतने महान शूरवीर को हमारे देश में जन्म देकर भारी भूल की है बड़े दुख का विषय है जिस व्यक्ति ने देश को आजाद कराने के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा दी और फांसी से बाल-बाल बचने के बाद आज वह आजाद भारत में गंभीर स्थिति में कैंसर रोग की बीमारी से ग्रस्त अस्पताल में एड़िया रगड़ रहा है और उसको देश में देखने वाला कोई नहीं,
कहते हैं किसी पत्रकार ने बटुकेश्वर  दत्त जी का का इंटरव्यू लिया तो उनकी दुर्दशा की खबर अखबार में प्रकाशित हुई तो सरकारें अपनी बदनामी छुपाने के लिए जागी और कुछ दिनों बाद  उनका हालचाल लेने पंजाब के मुख्यमंत्री रामकिशन उनसे मिलने पहुंचे , नीर भरी आंखों से बटुकेश्वर दत्त ने मुख्यमंत्री से कहा मेरी एक अंतिम इच्छा है इसे आप पूरा करें मेरा दाह संस्कार मेरे मित्र सरदार भगत सिंह की समाधि के बगल में किया जाए  ,
ऐसी मित्रता वाले थे हमारे क्रांतिकारी , आज ही के दिन 20 जुलाई 1965 की रात 1:50 पर भारत मां के वीर सपूत इस बेवफा दुनिया से सदा के लिए अलविदा कर गए
और उनकी अंतिम इच्छा को सम्मान देते हुए उनका अंतिम संस्कार भारत पाक सीमा के करीब हुसैनीवाला में भगत सिंह राजगुरु सुखदेव की समाधि के पास किया गया
साथियों आज बटुकेश्वर दत्त जैसे महान क्रांतिकारी की  आजाद भारत में हुई बेकद्री ,की कहानी सुनकर दिल में हू की  हिलोरे उठने लगती हैं आंसू रोके नहीं रुकते , कि आजाद भारत में गुलामी से भी बदतर जिंदगी से गुजरना पड़ा महान क्रांतिकारी बटुकेश्वर दत्त को ,
धिक्कार है ऐसी आजाद सरकारों पर
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳👏👏👏👏👏 कोटि-कोटि नमन करते हुए श्रद्धांजलि के पुष्प अर्पित करता हूं दत्त जी को और उनके अनेक क्रांतिकारी वीरों को नमन करते हुए उनके चरणों में शीश झुकाता हूं 👏👏👏👏👏👏👏👏👏🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 जय हिन्द जय भारत
आओ क्रांतिकारियों के सम्मान की मुहिम को आगे बढ़ाएं और क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुख्य संगठन के मिलकर अपने क्रांतिकारियों को खोए हुए सम्मान को वापस दिलाएं
🇮🇳इंकलाब जिंदाबाद🇮🇳 बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष ,संगठन

कानपुर बिकरू पुर गांव में कुख्यात अपराधी विकास दुबे के घर को पुलिस जवानों की शहादत में शहीद स्मारक बनाने की मांग

दिनांक 21/7/20  को क्रांतिकारी संगठन , आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने उत्तर प्रदेश सरकार के मुखिया माननीय श्री आदित्यनाथ योगी जी   को मांग पत्र भेजकर  , कानपुर नगर के बिकरू पुर में कुख्यात अपराधी विकास दुबे द्वारा एवं कुछ पुलिस विभाग के चंद गद्दारों और स्वार्थी सत्ताधारी नेताओं  की गद्दारी से अपने गुर्गों के साथ 8 पुलिस जवानों को शहीद कर दिया था जिसमें पुलिस अधिकारी भी शहीद हुए थे इस घटना ने सारे देश में प्रदेश सरकार के कानून तंत्र पर सवाल खड़े कर दिए , उसके बाद प्रदेश सरकार एक्शन में आई  और एक एक करके , कुख्यात अपराधी विकास दुबे और उसके गुर्गों  एनकाउंटर में मारे गए  स्वार्थी नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के सरंक्षण में कुख्यात अपराधी विकास दुबे का आतंक का साम्राज्य फल, फूलता रहा  और आखिर में अंजाम यह हुआ हमने अपने 8 पुलिस जवानों को खो दिया  ,
जवानों की शहादत को देखते हुए संगठन उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग करता है पुलिस जवानों की शहादत मे ,
कुख्यात अपराधी विकास दुबे के घर को जवानों की शहादत में शहीद स्मारक सरकार बनाएं और शहीद प्रत्येक जवान की प्रतिमा स्थापित की जाए , यही हम प्रदेशवासियों और प्रदेश सरकार की और से जवानों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि
पदाधिकारी
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , शालिनी कपूर प्रदेश उपाध्यक्ष , रमेश पाराशर उत्तर प्रदेश महासचिव, सरदार मनमिंदर सिंह शंटी प्रदेश संरक्षक , सरदार हरपाल सिंह हैप्पी, दिलीप गॉड समाज सेवी, देवेंद्र कुमार यादव उत्तर प्रदेश प्रवक्ता, मनोज मिश्रा उत्तर प्रदेश प्रभारी , नीतू राठोर

कोरोना पढ़ाई के बीच नहीं है बाधा शिक्षा बनाएगा सशक्त समाज

बेटियां फाउंडेशन  ने तेजगढ़ी मेरठ के आसपास रहने वाले मलिन बस्तियों के बच्चों को एक दूसरे से दूरी बनाते हुए इकट्ठा किया।अध्यक्ष अंजुपाण्डेय ने उन्हें पढ़ाई जारी करने के तरीके बताए, कहा , कोरोना की मौजूदा स्थिति को चुनौती के रूप में स्वीकार करना  होगा। हमे इन परिस्थितियों से गुलाम नही बल्कि डटकर लड़ना है,  बच्चों में उर्जा अधिक होती है जो बाहर निकल कुछ कहना कुछ करना चाहती है यदि उस ऊर्जा को दबा दिया जाय तो समस्या बन जाती है। कोरोना के कारण बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे और उनके

मानसिक विकास में कमी न हो इसलिए पढ़ाई का जरिया ढूंढा। एक परिवार के पास स्मार्ट फ़ोन होने से अब सभी बच्चे वहाँ इकट्ठे होते हैं व बेटियां फाउंडेशन से होम वर्क लेते  हैं और सही समय पर वीडियो कॉलिंग द्वारा बात करते हैं। तमन्ना, प्राची, सुधांशु ने सभी बच्चों को साथ लेकर पढ़ने की जिम्मेदारी उठाई। संस्था से अमिता अरोड़ा ने सब बच्चों को कॉपी व स्टेशनरी दी ताकि पढ़ाई अनवरत जारी रहे व लक्ष्मी बिंदल व कुसुम मित्तल ने साबुन पेस्ट व कपड़े दिये और कहा कि पढ़ाई के साथ कोरोना से बचाव का ध्यान रखें बार बार हाथ धोएं, मास्क लगाएं व दूरी बनाये और पढ़ने के लक्ष्य को बनाये रखें।

Monday, July 20, 2020

उ प्र के कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भगवान बुद्ध के नाम पर रखने की हरियाणा से उठी मांग

आज दिनांक20/7/20 को उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल जिला कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को भगवान बुद्ध के नाम पर रखने की मांग को लेकर  क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के हरियाणा  प्रदेश संगठन मंत्री श्री सेवनाथ जी के

नेतृत्व में हरियाणा के जिला हिसार  डॉ प्रियंका सोनी  उपायुक्त  को भारत सरकार उड्डयन मंत्रालय के नाम ज्ञापन भेजा हरियाणा संगठन मंत्री ने कहा यह मांग पिछले महीने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री बीएस बेदी ने उठाई थी  , उनके नेतृत्व को आगे बढ़ाते

हुए भारत सरकार से और उत्तर प्रदेश सरकार से संगठन या मांग करता है कुशीनगर भगवान बुद्ध का  महापरिनिर्वाण स्थल है
करोड़ों बौद्ध धर्म की आस्थाओं का प्रतीक है
हमें उम्मीद है भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार इस सराहनीय कार्य के लिए कदम उठाएगी
ज्ञापन करता   सेवनाथ हरियाणा प्रदेश संगठन मंत्री , प्रतिभा नाथ , अंजली पाल, तरुण कुमार, सतीश काजला, भागना कांड संघर्ष समिति, हवा सिंह संघर्ष ,  राजकुमार आदि

Sunday, July 19, 2020

क्रांतिकारी मंगल पांडे देश को अंग्रेजों की परतंत्रता से मुक्त करवाने के लिए 18 सो 57 में ज्वाला को धधकाने वाले क्रांतिकारी थे मंगल पांडे अंग्रेजी शासन के विरुद्ध चले लंबे संग्राम का बिगुल बजाने वाले पहले क्रांतिकारी थे

मंगल पांडे का जन्म 30 जनवरी 1831 को ग्राम नगवा बलिया उत्तर प्रदेश में हुआ था कुछ लोग इनका जन्म ग्राम शहर पुर जिला साकेत उत्तर प्रदेश तथा जन्म तिथि 19 जुलाई 1827 भी मानते हैं युवा अवस्था में सेना में भर्ती हो गए थे उन दिनों गुलामी के विरुद्ध आग सुलग रही थी देश में हर तरफ अंग्रेज अत्याचार  कर रहे थे  अंग्रेज जानते थे हिंदू गाय को पवित् और मुस्लिम सूअर से घृणा करते हैं फिर भी सैनिकों को जो कारतूस देते थे उसमें गाय और सुअर की चर्बी मिली होती थी इन्हें सैनिक अपने मुंह से खोलते थे ऐसा बहुत समय तक चलता रहा सैनिकों को इसके बारे में पता नहीं था मंगल पांडे उस समय बैरकपुर में 34 वी हिंदुस्तानी बटालियन में तैनात थे जब पानी पिलाने वाले हिन्दू ने इसकी जानकारी  सैनिकों को दी तो , इससे सैनिकों में आक्रोश फैल गया और मंगल पांडे से रहा नहीं गया 29 मार्च अट्ठारह सौ सत्तावन को उन्होंने विद्रोह कर दिया  जब भारतीय हवलदार मेजर ने जाकर अंग्रेज अफसर सार्जेंट मेजर ह्यूसन को बताया तो वह घोड़े पर बैठकर छावनी की ओर गया मंगल पांडे सैनिकों से कह रहे थे अंग्रेज हमारे धर्म को भ्रष्ट कर रहे हैं हम भारतीयों को नौकरी छोड़ देनी चाहिए मैंने प्रतिज्ञा की है जो भी अंग्रेज मेरे सामने आएगा उसे मैं मार दूंगा सार्जेंट मेजर ने सैनिकों को मंगल पांडे को पकड़ने को कहा जब तक मंगल पांडे की गोली ने मेजर का सीना छलनी कर दिया तब तक चारों ओर शोर मच गया 34 वी पलटन के कर्नल हिलट ने भारतीय सैनिकों को मंगल पांडे को पकड़ने का आदेश दिया पर वह इसके लिए तैयार नहीं हुए फिर अंग्रेज सैनिकों को बुलाया गया मंगल पांडे चारों ओर से गिर गए वह समझ गए अब बचना मुश्किल है उन्होंने अपनी बंदूक से खुद को गोली मार ली मगर वह उससे मरे नहीं घायल होकर गिर गए और अंग्रेज सैनिकों ने उन्हें पकड़ लिया जिसके बाद सैनिक न्यायालय में मुकदमा चलाया गया उन्होंने कहा देश को आजाद कराना अगर अपराध है तो मैं हर दंड भुगतने को तैयार हूं न्यायाधीश ने उन्हें फांसी की सजा सुना दी और इसके लिए 18 अप्रैल का दिन निर्धारित किया पर अंग्रेजों ने देश भर में विद्रोह फैलने के डर से घायल अवस्था में ही 8 अप्रैल अट्ठारह सौ सत्तावन को उन्हें फांसी देदी  ।बैरकपुर छावनी में उन्हें कोई फांसी देने को तैयार नहीं हुआ  अतः कोलकाता से चार जल्लाद जबरन बुलाने पड़े मंगल पांडे ने जो क्रांतिकारी की मशाल जलाई उसने आगे चलकर 18 सो 57 के व्यापक स्वाधीनता संग्राम का रूप लिया यद्यपि भारत 1947 में स्वतंत्र हुआ पर उस प्रथम क्रांतिकारी मंगल पांडे के बलिदान को सदा श्रद्धांजलि  पूर्वक स्मरण किया जाता है
ऐसे महान क्रांतिकारी थे मंगल पांडे जितने भी क्रांतिकारी हुए सभी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत पूजनीय है भारतवासी सदैव इनके बलिदान के ऋणी रहेंगे
महान क्रांतिकारी मंगल पांडे जी की जयंती पर समस्त क्रांतिकारी संगठन , आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन उनकी  उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन करते हुए श्रद्धा के पुष्प अर्पित करता👏👏👏👏👏👏👏💐💐💐💐💐💐🌸🌸🌸🌷🌷🌷🌺🌺🌷🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 इन्कलाब जिंदाबाद
संगठन में कानपुर के अंदर 2 वर्ष से क्रांतिकारी मंगल पांडे जी के नाम पर कानपुर नगर का बड़ा चौराहा   का नाम रखा जाए
हमको उम्मीद है आप सभी के सहयोग से क्रांतिकारी को सम्मान के रूप में कानपुर नगर बड़ा चौराहे का नाम मंगल पांडे रखा जाएगा
जय हिन्द
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन

Saturday, July 18, 2020

सरकार /संसद ,क्रांतिकारियों को जब शहीद मानती है तो शहीद का दर्जा देने में पीछे क्यों हटती है

 साथियों
भारत देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने के लिए भारत मां के वीर सपूतों ने आजादी की खातिर अपने प्राणों  का बलिदान दे दिया , हालत ज्यों के त्यों, क्रांतिकारियों की पारदर्शिता सोच थी देश को मजबूत स्तंभों पर खड़ा करना , सपनों का भारत आजाद , आर्थिक रूप से संपन्न , सामाजिक समरसता, बौद्धिक संपन्नता , जाति धर्म भेदभाव रहित , सर्व संपदा संपन्न , स्वच्छ राजनीति , व भ्रष्टाचार, अपराध ,मुक्त समाज करके, भारत ,देश को दुनिया में सबसे विकसित रूप में स्थापित करना ऐसी सोच के थे भारत मां के वीर सपूत आजादी से आज तक सरकारें 10% भी उनकी सोच को  आगे लेकर कार्य करें तो देश का उद्धार हो जायेगा , देश को आजादी मिले 7 दशक बीत गए  ,अफसोस आज तक हम अपने शहीद क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा ना दिला सके  देश की सरकारों से   बेचारे क्रांतिकारियों के वंशज आज भी देश की सर्वोच्च संसद और राजनेताओं की चौखट पर  शहीद का दर्जा देने की गुहार सरकार से और देश के नेताओं से लगा रहे हैं , और अनेक सामाजिक संगठनों  भी आवाज उठाकर हार कर बैठ गए  मगर आज तक किसी सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी  , देशवासियों की बदौलत वह शहीद माने जाते हैं और जिंदा है    , सरकार , संसद, राज्य सभा  आज भी शहीद मानती हैं यह आरटीआई में खुलासा हुआ है   यह बड़ा गंभीर विषय है जब सरकारें शहीद मानती हैं तो दस्तावेजों में शहीद की उपाधि देने में क्यों पीछे हटती हैं  इससे यह स्पष्ट पता चलता है कि सरकारों की क्रांतिकारियों के प्रति घोर उदासीनता रही है और है    , क्योंकि राजनेताओं को इनसे  चुनावी लाभ नहीं होता यही कारण है सरकार इनकी ओर ध्यान नहीं देती ,  गांधी , नेहरू के समय से ही  सरकारों की क्रांतिकारियों के प्रति  कथनी करनी में  अंतर रहा है  , वर्तमान सरकार से काफी उम्मीद जागी थी , अब उम्मीदों का सफर भी खत्म हो चुका ,  अब तो बचपन की कहानी सी लगती हैं चंदा मामा की ,  हाल ही में 17 जुलाई 2020 , को देश के रक्षा मंत्री माननीय राजनाथ जी ने भी श्रीनगर में  जवान सैनिकों को संबोधित करते हुए  यह माना  भारत को आजादी मिली है तो   राष्ट्रीय स्वाभिमान से मिली है और सबसे पहले क्रांतिकारियों का नाम लेते हुए कहा था चाहे चंद्र शेखर आजाद , सरदार भगत सिंह, अशफाक उल्ला खान, आदि ने देश की खातिर बलिदान दिया और हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमा   , अफसोस होता है जब देश के माननीय भाषण में क्रांतिकारियों की कुर्बानी का बयान करते हैं  मगर अमल नहीं करते ,  वास्तविक  इनको क्रांतिकारियों के बलिदान की  चिंता व जरा भी उनके प्रति सम्मान है तो सरकार से शहीद  का भारत दर्जा भारत सरकार से दिलाएं  और सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, सुभाष चंद्र बोस, शेखर आजाद, अशफाक उल्ला ख़ां, सरदार उधम सिंह सरदार करतार सिंह सराभा जिन्हें भगत सिंह आदर्श गुरु मानते थे , राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, मंगल पांडे आदि को भारत रत्न का दर्जा देकर सच्ची श्रद्धांजलि के पुष्प अर्पित करें
इन के सम्मान में यह मांग निरंतर 5 वर्षों से, आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्त संगठन मुहिम चला कर युवाओं में जन चेतना ला कर सम्मान दिलाने की मांग भारत सरकार से कर रहा है और स्कूल पाठ्यक्रम इनकी जीवनी /बलिदान  ,  न्यायालय सरकारी दफ्तर कॉलेज में इनकी फोटो, इनके नाम पर देश में सार्वजनिक स्थल व   यातायात आदि स्थलों  को इनके नाम से जाना जाए   क्योंकि असली भारत के विधाता ए ही हैं यह मांग भारत सरकार से निरंतर जारी है
आओ ,मिलकर एक होकर, बिना स्वार्थ, भेदभाव रहित होकर, आवाज उठा कर इन के सम्मान में एक नई क्रांति लाएं , और भारत मां के वीर अमर सपूतों को शहीद का दर्जा और  उनका अधिकार हक भारत रत्न से सम्मान दिल कर सच्ची श्रद्धांजलि के पुष्प अर्पित करें   ।
,जो क्रांतिकारियों का नहीं, वह हमारा और देश का नहीं  🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌹🌹🌹🌹🌹🌹🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌹👏👏👏👏👏👏 कोटि कोटि नमन महान भारत मां के वीर सपूतों को
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳। जय हिन्द जय भारत।  इन्कलाब जिंदाबाद
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन

Tuesday, July 14, 2020

कोविड19 से संक्रिमित लोगो की चेन न बने, किया बेटियां फाउंडेशन ने जागरूक

कोरोना संक्रमण की बढ़ती संख्या को  घटाना है बढ़ाना नही

बेटियां फाउंडेशन की अध्यक्ष अंजू पाण्डेय ने एफ़ ब्लॉक शास्त्री नगर

में  एकजुट भीड़ लगाती महिलाओं को जागरूक किया जो किसी

 कार्यक्रम के लिए इकठ्ठी हुईं थीं कहा,कि यदि वे इस तरह समूह

बनाकर इकठ्ठा होंगी तो ना जाने कब कौन कोरोना से संक्रमित हो

जाएगा पता ही नहीं चलेगा जिससे संक्रिमित लोगो की चेन कितनी

लंबी होगी ढूंढना कठिन होगा।जिसमे उन सभी ने कहा कि हम तो

एक क्षेत्र की ही निवासी हैं हमे कोरोना कैसे होगा, अंजू पाण्डेय ने कहा कि यही सोच को  जागरूक होने की जरूरत है उन्हें घर मे रहने की सलाह दी और बताया कि बाहर जाने पर दो गज की दूरी व मास्क ही हमारे जीवन को सुरक्षित करेगा । संस्था इसी तरह लोगो को जागरूक कर रही है ।

Friday, July 10, 2020

जीवन खतरे से गुजर रहा है

आज दिनांक 10-7-2020, उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ लोहिया नगर काशीराम कॉलोनी में ,  आप  और हम राषटीय भष्ट्राचार आपराध मुकित संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के दिशा निर्देश पर,

किया पुनः व्रक्षा रोपण ,पेड़ों के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है  , वनों के कट जाने से  मानव जीवन के साथ साथ डर्टी ,जीव जंतु,  का भी जीवन खतरे से गुजर रहा है , ये सब

बातें  मुख्य अतिथि मेरठ  मण्डल प्रभारी सरदार त्रिलोक सिंह ने कहीं
 साथ में  प्रीती   शर्मा  उत्तर प्रदेश सचिव महिला  सभा, अफ़रोज़ जैदी जिला  उपाध्यक्ष महिला सभा   यहाँ पर मौजूद  रहीं तथा  कार्यकारणी के अन्य पदाधिकारीगण  मौजूद रहे   । 
🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳जय हिंद जय भारत, इन्कलाब जिंदाबाद क्रांतिकारी अमर रहें,

कुख्यात अपराधी विकास दुबे के एनकाउंटर होने से सफेद पोशाक धारी अपराधी और मिले अधिकारियों के गुनाहों पर पर्दा

 जिस देश में सुरक्षा के रखवाले सुरक्षित नहीं तो आम आदमी कैसे सुरक्षित रहे पाएगा , जब भी देश की भीतरी  सुरक्षा का अधिकांश भार, 80% पुलिस के कंधों पर है  उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में  बर्बर घटना  को कुछ राजनेताओं और चंद दला अधिकारियों के सरंक्षण में कुख्यात अपराधी विकास दुबे ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर 8 पुलिस जवानों को शहीद कर दिया    जिसमें डिप्टी एसपी भी शहीद हो गए  इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर एक अपराधी जिले की सीमा से फरार हो जाता है और सरकार सुरक्षा के घेरे को लेकर चारों तरफ से घिर जाती है  और सरकार हर तरह से अपने ऊपर लगे बदनुमा दाग को धोना चाहती हूं  , योगी सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिकारियों को फरमान जारी होता है पूरे प्रदेश की नाकाबंदी कर दी जाए हर जिले के हिस्ट्रीशीटरों का अपराधी फाइलें  खंगाली जाने लगी वह उनसे पूछ ताछ शुरू कर दी जाती है  कुछ वक्त के लिए मानो ऐसा लगता है जैसे कि अपराध की दुनिया का अंत हो गया और सारे अपराधी भूमिगत हो गए इतनी नाकाबंदी के बावजूद भी शातिर अपराधी  दिल दहलाने वाली घटना को अंजाम देकर जिले की सीमा से फरार होकर अन्य राज्यों में छुप जाता है सैकड़ों किलोमीटर चलने के बावजूद उसे कोई भी रास्ते में नहीं टोकता इसे नाकामी न समझा जाए तो क्या  समझा जाए    जबकि सारे देश में कुख्यात अपराधी के फोटो चिपका दिए गए , कुछ बड़े नेताओं और अधिकारियों को यह डर सताने लगा अगर विकास दुबे पकड़ा जाता है तो बहुत सारे राज खुलेंगे और उनकी गर्दन कानून के शिकंजे में होगी   , विकास के सारे काले कारनामे नेताओं और अधिकारियों के सरंक्षण में  कई वर्षों से विकास के काले कारनामे फल फूल रहे थे यही कारण था कि उसने इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया अगर समय पर कार्रवाई होती तो 8 पुलिस जवानों की शहादत ना जाती , जिस तरह से शातिर अपराधी विकास दुबे के उज्जैन के महाकाल मंदिर में सरेंडर होने से  कई बड़े नेताओं और अधिकारियों के काले कारनामों  का पर्दा उठाने वाला था यही कारण था उसने साजिश के तहत  मंदिर में सरेंडर किया क्योंकि उसको डर था पुलिस मेरा एनकाउंटर कर देगी , धार्मिक जगह पर पुलिस एनकाउंटर नहीं कर सकती ,इसी वजह से अपनी गिरफ्तारी  प्री प्लान के साथ दी , अब उसके सरेंडर होने से उन नेताओं और अधिकारियों की रातों की नींद हराम हो गई  जो कभी उसके खास समझे जाते थे ,  और 24 घंटे में  एनकाउंटर  होना तमाम  सवाल खड़ा करने को विवश करता है ,   मानो जैसे सोची समझी साजिश के तहत  बचाया जा रहा हो सरंक्षण  देने वाले नेताओं और अधिकारियों को,  क्योंकि विकास  दुबे ,के एनकाउंटर के साथ सारे काले कारनामे इनके दफन हो गए , इसे कहते हैं एक तीर से दो शिकार , वाह रे सरकार,
वास्तविक अगर सरकार नाकामियों को कामियों में बदलना चाहती हो तो उन लोगों पर शिकंजा कसे जिन राजनेता और अधिकारियों के साथ कुख्यात अपराधी विकास दुबे  के रिश्ते बताए जा रहे हैं और उनके नाम और तस्वीरें सामने आ रहे हैं और यह भी रिकॉर्ड अपराधी का  खंगाला  जाए वह किन किन राजनीतिक पार्टियों में रहा उस वक्त उसके क्या-क्या अपराध रहे  और कार्यवाही क्या हुई उनकी हकीकत सामने आनी चाहिए जो राजनीतिक पार्टियों के नेता अपराधों  में शामिल दोषियों को सख्त सजा दिलाने की आवाज उ रवठा रहे    कुख्यात अपराधी विकास दुबे को अपने किए की सजा उसे मिल गई   ,जनता के सामने अन्य दलो की सरकारों के काम काज की  भी हकीकत सामने आनी चाहिए  ,
अब यह देखना होगा अपराधी को सरंक्षण देने वाले गुनहगारों को सजा दिलाने में कब कामयाब होगी सरकार     
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳   🌹🌷💐🌸🌺

Tuesday, July 7, 2020

संस्था आप और हम ने किया पुनः वृक्षा रोपण

 उत्तर प्रदेश जिला फिरोजाबाद तहसील टूंडला में संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में   बन्ना रोड स्थित लोड्स शिवा स्कूल में एक दर्जन  पौधे लगाए , श्री बेदी ने कहा प्राकृतिक श्रृष्टि  से  वनों के नष्ट होने से मानव जीवन  संकट से गुजर रहा है , ,सारी दुनियां को

प्रदूषण और बीमारियों ने घेर लिया है  ,पानी का संकट  आदि अनेक समस्याओं से मानस जूझ रहा है , इस से बचने का व अपने जीवन को खुशहाल बनाने एक हो उपाय है देश ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए जाएं  तब ही इस श्रृष्टि और मानव जीवन को बचाया जा सकता है
आओ प्रण करें , धरती को बचाएंगे , पौधा हम लगाएंगे , बोलो सारे जय हिन्द,🇮🇳🌹
पदाधिकारीगण  बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष,  समाज सेवी दिलीप गॉड ,  सचिन अमोरिय , नरेंद्र शर्मा स्कूल प्रबंधक ,मुकेश शर्मा , सरदार मनमिंदर सिंह , प्रदेश संरक्षक , सरदार हरपाल सिंह हैप्पी, साजिद अली मंडल अध्यक्ष आगरा , नीटू राठोर , , बंटी पाल मण्डल महासचिव ,  आदि

Monday, July 6, 2020

अफ़रोज़ जैदी बनी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष महिला सभा मेरठ...... संस्था आप और हम राष्ट्रीय

आपको बड़े हर्ष के साथ अवगत कराया जाता है कि  क्रांतिकारी संस्था आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री बी एस बेदी के दिशा निर्देश पर उत्तर प्रदेश के जिला मेरठ ,बी जी 2 बीएसयूपी ,  काजीपुर लोहिया नगर  निवासी, समाजसेविका  अफ़रोज़ जैदी को  मेरठ मंडल प्रभारी सरदार त्रलोक सिंह ने  मेरठ के जिला उपाध्यक्ष महिला सभा के पद पर मनोनीत किया है , श्रीमती जैदी के आने से  संगठन को मजबूती मिलेगी और महिला सशक्तिकरण   शक्ति बढ़ेगी और क्रांतिकारियों के मिशन को आगे बढ़ाया जाएगा  ,  संगठन में  निः स्वार्थ भावना से बिना किसी भेदभाव के   सभी के साथ समानता का व्यवहार करेंगी देश और समाज हित में सेवा करेंगी , संस्था इनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं करती है 
संगठन के सभी पदाधिकारियों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ज़मीर आलम राष्ट्रीय प्रवक्ता, सरदार कंवल प्रीत सिंह राष्ट्रीय सचिव ,  श्री देवेन्द्र कुमार यादव उत्तर प्रदेश प्रवक्ता श्री रमेश पाराशर उत्तर प्रदेश महासचिव , श्री राहुल कुलश्रेष्ठ उत्तर प्रदेश संरक्षक, सरदार मनमिंदर सिंह उत्तर प्रदेश संरक्षक श्री अखिलेश पचौरी उत्तर प्रदेश महासचिव , शालिनी कपूर उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष महिला सभा , श्रीमती हरमीत कौर उत्तर प्रदेश महासचिव,  सरदार शैलेन्द्र सिंघ महासचिव मध्यप्रदेश , श्री कपिल वर्मा महासचिव साउथ  दिल्ली , श्री सेवनथ संगठन मंत्री हरियाणा प्रदेश , श्री मनोज मिश्रा प्रदेश प्रभारी, सरदार प्रीतम सिंह उत्तर प्रदेश सचिव , श्रीमती अमरजीत कौर उत्तर प्रदेश सचिव महिला सभा,  श्री साजिद अली मंडल अध्यक्ष आगरा  सरदार त्रलोक सिंघ मंडल प्रभारी मेरठ , बंटी पाल मण्डल महासचिव आगरा आदि