Friday, January 27, 2023

74 वां गणतंत्र दिवस फहराया तिरंगा और क्रांतिकारी वीरों को किया नमन,


उत्तर प्रदेश के जनपद फिरोजाबाद तहसील टूंडला में क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले डॉ अनिल वार्ष्णेय कलीनक पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी की उपस्थिति में गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री डॉ अनिल वार्ष्णेय जी ने झंडा फहराया , कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महासचिव श्री मनीष यादव ने किया , 

और देश की आजादी के महान क्रांतिकारी वीरों की फोटो सजाई गईं और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी मुख्य अतिथि श्री डॉ अनिल वार्ष्णेय जी तथा आए अतिथियों ने शहीदों को श्रद्धा के पुष्प अर्पित कर नमन किया , श्री बेदी ने कहा गणतंत्र दिवस हो या आजादी का पर्व हो  इन पर्वों को मनाने के लिए हमें आजादी अमर शहीदों ने दिलाई देश में सम्मान के असली हकदार क्रांतिकारी वीर हैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री डॉ अनिल वार्ष्णेय ने कहा हम देश वासी राष्ट्र पर्व तो बड़े उत्साह से मनाते है पर वीरों को भूल जाते है चंद लोग ही भारत मां के वीर सपूतों को नमन करते है , शायद ही देखने को मिलेगा जिसने वीर सपूतों की प्रदर्शनी सजा कर उनको नमन करते हुए गणतंत्र दिवस मनाया हो ,


इस अवसर पर बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष ,  डॉ अनिल वार्ष्णेय ,  सरदार मनमिदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक , वीर सुरेंद्र पाल सिंह यादव प्रदेश संरक्षक , मनीष यादव प्रदेश महासचिव , जसवीर सिंह जिला अध्यक्ष , वीरेंद्र कुमार एक्स टी टी जिला संरक्षक , डॉ अनुसील वार्ष्णेय , बंगाली बाबू प्रदेश संरक्षक,  पवन कक्कड़ प्रदेश संगठन मंत्री ,रमेश पाराशर प्रदेश महासचिव, राजकिशोर रावत प्रदेश सचिव, जावेद अली मंडल मीडिया प्रभारी , बाबा ध्रुव दीक्षित , समाजसेवी राजकुमार , ठा भजन सिंह , समाजसेवी रामनाथ शर्मा,समाजसेवी संजय पाल , ठा कन्हैया , शिवदयाल शर्मा , पप्पू भाई ,  ओमप्रकाश शर्मा , दुर्गा प्रसाद , गोपालकृष्ण , राहुल , आदि समाजसेवी रहे।

@Ngo Darpan News

8010884848

7599250450

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला अलीगढ़ ,तहसील खैर में जरूरत मंद लोगों को कम्बल वितरण किए ,संगठन आप और हम राष्ट्रीय,,,,


 उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ तहसील खैर में 74 वें गणतंत्र दिवस पर क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री बी एस बेदी के निर्देश पर राष्ट्रीय सचिव माननीय सरदार कवलप्रीत सिंह  बाबे भाई के नेतृत्व में प्रदेश उपाध्यक्ष ममता गर्ग और प्रदेश महासचिव बेबी खान ने गरीबों को कंबल वितरण किए , श्री कवलप्रीत सिंह  ने कहा हमारा संगठन शहीद क्रांतिकारियों के साथ-साथ जनहित में गरीबों के लिए कार्य कर रहा है जो सरकार की योजनाएं है

  गरीबों को लाभान्वित कराता है और आगे भी हम समय-समय पर जरूरतमंद लोगों की सेवा संगठन के माध्यम से करते रहेंगे और क्रांतिकारी वीरों के लिए सरकार से जो हमारी मांगे चल रहे हैं उनके लिए आग्रह करेंगे और इनको सम्मान दिलाएंगे इस मौके पर सरदार कमलप्रीत सिंह राष्ट्रीय सचिव , ममता गर्ग प्रदेश उपाध्यक्ष, बेबी खान प्रदेश महासचिव   , शीवा खान जिला उपाध्यक्ष अलीगढ़, , ज्योति प्रदेश सचिव, नासिर खान जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा , राजू खान आदि मौजूद रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Tuesday, January 24, 2023

ममता गर्ग बनी प्रदेश उपाध्यक्ष , क्रांतिकारी संगठन आप और हम


दिनांक 25/1/23   उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़  में राष्ट्रीय सचिव सरदार कंवलप्रीत सिंह सचदेवा , के आवास पर  क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन की एक बैठक में  अध्यक्ष श्री बी एस बेदी  ने  भाग लिया   जिसमे संगठन के विस्तार को लेकर श्री बेदी ने  समीक्षा की और संगठन में राष्ट्रीय सचिव कंवलप्रीत सिंह की  प्रस्तुति पर खैर निवासी ममता गर्ग को  प्रदेश उपाध्यक्ष  महिला मोर्चा और बेबी खान को प्रदेश महासचिव महिला मोर्चा के पद पर , शीबा खान जिला उपाध्यक्ष अल्प संख्यक मोर्चा अलीगढ़ , नासिर खान जिला सचिव  और राजू खान को खैर नगर सचिव के पद पर मनोनीत किया  

 साथ ही नवन्युक्त पदाधिकारियों को निर्देशित किया , अलीगढ़ में चल रही क्रांतिकारियों की मांगों को लेकर जन हस्ताक्षर अभियान चलाया जाए , ताकि मार्च में शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह जी , राजगुरु जी ,और सुखदेव जी का बलिदान दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया जाए ,   

 


नवन्यूक्त पदाधिकारियों को संगठन के पदाधिकारियों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी ,  

 


बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , सरदार कंवलप्रीत सिंह राष्ट्रीय सचिव , सरदार मनमिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक , वीर सुरेंद्र पाल सिंह यादव प्रदेश संरक्षक ,  मनीष यादव प्रदेश महासचिव , प्रदीप गुप्ता वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष , पवन कक्कड़ प्रदेश संगठन मंत्री ,बंगाली बाबू प्रदेश संरक्षक , डॉ छाया यादव प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा ,


डॉ शैलेन्द्र वार्ष्णेय प्रदेश मीडिया प्रभारी , प्रतिभा राघव प्रदेश प्रवक्ता , सरदार चरनजीत सिंह टीटू  , प्रदेश महासचिव , साजिद अली मंडल अध्यक्ष , जावेद अली मंडल मीडिया प्रभारी , वीरेंद्र कुमार  रि टी टी  जिला संरक्षक , सरदार इंदर पाल सिंह प्रदेश सचिव ,  जसवीर यादव जिला अध्यक्ष ,    भजन सिंह तहसील प्रभारी , टिंकू नगर उपाध्यक्ष , प्रिया नगर सचिव , आदि 

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450


Sunday, January 8, 2023

समाजसेवी भूरा सोलंकी बने भारतीय किसान यूनियन क्रांति के युवा उपजिलाअध्यक्ष ।

 


चंदौस छेत्र के गांव कसेरू  निवासी धार्मिक सेवा संस्था कसेरू के अध्यक्ष एवं संचालक प्रमुख समाजसेवी भूरा सोलंकी को भारतीय किसान यूनियन क्रांति के युवा जिला अध्यक्ष हिमांशु सिंह ने उनकी सामाजिक कार्यशैली को देखते हुए संगठन में उन्हे युवा जिला उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी है। जिस पर समाजसेवी भूरा सोलंकी के शुभचिंतकों व ग्राम वासियों ने पुष्पमाला पट्टा बुके आदि से भरपूर स्वागत करते हुए शुभकामनाएं दी। भूरा सोलंकी ने कहा कि संगठन ने मुझ पर विश्वास करके जो जिम्मेदारी दी है मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ समाज और अपने किसान भाइयों के हित के साथ सेवाभाव से कार्य करता रहूंगा। मैं सच और ईमानदारी के साथ रहता हूं। जब भी किसान भाइयों का अहित होगा, मैं उनके साथ तन मन से खड़ा मिलूंगा और सच्चाई, ईमानदारी और उनके हित में कार्यरत रहूंगा। शुभचिंतकों में उपस्थित: युवा जिला अध्यक्ष हिमांशु सिंह, भागवत चौहान ,संदीप चौहान,  देवेश शर्मा, रवि करण गिरी, कुलदीप चौहान, विकास शर्मा ,सचिन शर्मा, अनुज, सत्यपाल ,बंटी ,जितेंद्र, अर्जुन, करण ठाकुर, कंचन सिंह, मोमराज सिंह आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Friday, January 6, 2023

आज सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा और छांव फ़ाउंडेशन के प्रतिनिधि मण्डल ने की पुलिस कमिश्नर आगरा डॉ प्रीतइंदर सिंह से मुलाक़ात।


 आगरा- आज सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा, एसिड अटैक पीड़ित और छांव फ़ाउंडेशन के प्रतिनिधि मण्डल ने पुलिस कमिश्नर आगरा डॉ प्रीत इंदर सिंह से उनके ऑफिस मे मुलाक़ात की। पूर्व मे एडीजी आगरा ज़ोन श्री राजीव कृष्ण के साथ हुए शिरोस हैंग आउट कैफ़ मे  संवाद के दौरान , एसिड अटैक पीडिताओं ने अपने साथ आ रही समस्याओं से अवगत करवाया था । मुलाक़ात के दौरान एसिड अटैक सर्वाइवर्स ने एसिड अटैक घटना के दौरान होने वाली पुलिस कार्यवाही की समस्याओं से अवगत कराया।  और एसिड अटैक की घटनाओं को रोकने के लिए,आगरा में नियमों को  ताक पर रख खुले में हो रही एसिड की बिक्री पर अवगत कराया। सर्वाइवर्स ने अनुरोध किया की सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन्स के अनुसार एसिड की बिक्री होनी चाहिए , जिनकी जानकारी सम्बंधित अधिकारी द्वारा की जानी चाहिए।  जिससे आगरा को एसिड हमले से मुक्त बनाया जा सके।सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा और छांव फ़ाउंडेशन ने हाल ही मे युवती पर हुए “टॉइलेट क्लीनर” अटैक पर “The Model Poisons Possession and sales rule, 2013";.एक्ट के तहत कार्यवाही करने का अनुरोध किया।

टॉयलेट क्लीनर में भी एसिड होता है। यह भी उसी तरह हानिकारक होता है।  तत्पश्चात पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह ने संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही करने के आदेश पारित किए। प्रतिनिधिमंडल ने अपने ज्ञापन में कहा -माननीय उच्चतम न्यायालय ने जुलाई 2013 में लक्ष्मी वर्सेस यूनियन ऑफ़ इंडिया के फैसले में एसिड अटैक सर्वाइवर के हितों में कुछ निर्देश दिए गये , एसिड अटैक रोकने के मद्देनजर खुले में तेजाब बिक्री को रेगुलेट करने के लिए निर्देश जारी किए हैं ,उनका पालन सख्ती से हो  -

1- काउंटर पर, एसिड की बिक्री पूरी तरह से प्रतिबंधित है, जब तक कि

दुकानदार एसिड की बिक्री को रिकॉर्ड करने वाला एक रजिस्टर नहीं रखता है।

उस रजिस्टर में उन व्यक्तियों का विवरण होगा, जिसे एसिड बेचा गया है और

कितना बेचा गया इस बात का भी उल्लेख होगा।

2- सभी विक्रेता एसिड तभी बेचेंगे जब खरीदार ने सरकार द्वारा जारी एक

फोटो आईडी (जिसमें व्यक्ति का पता भी हो) और वो एसिड खरीदने का कारण भी

बताए।

3- एसिड के सभी स्टॉक विक्रेता एसडीएम के द्वारा आदेश के 15 दिनों के

भीतर घोषित किए जाने चाहिए।


4- 18 वर्ष से कम आयु के किसी भी व्यक्ति को कोई तेजाब नहीं बेचा जाएगा।

5- तेजाब के अघोषित स्टॉक के मामले में, संबंधित एसडीएम स्टॉक को जब्त

करने के लिए खुला अधिकार होगा और वो ऐसे विक्रेता पर 50 हजार रुपए तक का

जुर्माना लगा सकता है।

6- संबंधित एसडीएम तेजाब बिक्री के किसी भी निर्देश का उल्लंघन करने वाले

किसी भी व्यक्ति पर 50 हजार रुपए तक का जुर्माना लगा सकता है ।विगत वर्ष छाँव फाउंडेशन ने आगरा में तेजाब विक्रेताओं के यहाँ गोपनीय सर्वेक्षण किया जिसमें तेजाब बिक्री के नियमों में गंभीर लापरवाही बरतते देखी गयी । अत : हम आपसे तेज़ाब बिक्री के नियमों का सख्ती से पालन कराने के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को आदेश देने का आग्रह करते हैं।अनिल शर्मा-ने कहा के  बदली हुई पुलिस व्यवस्था में पुलिस कमिश्नर से बदलाव की आशा है। तीनो सर्वाइवर्स ने एक आवाज़ में कमिश्नर मोहदय से खुले में तेज़ाब ना


बिक पाए, यह अपील की। गीता ने बताया की नौजवान लड़कियों की जिंदगी खराब हो जाती है, महोदय आपसे निवेदन है की ठोस कार्यवाही करें, और एसिड खुले में ना बिक पावे।अजय तोमर ने कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह महोदय से आगामी एडीजी ऑफिस में होने वाली ;.एक्ट पर शैक्षणिक सेमिनार सम्मिलित होने के लिए अपील की । प्रतिनिधिमंडल में अनिल शर्मा –सचिव सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा, अजय तोमर –पीआरओ छांव फ़ाउंडेशन, एसिड अटैक पीड़ित मधु, रुकाईया और गीता और असलम सलीमी थे । एनजीओ दर्पण न्यूज उत्तर प्रदेश आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Sunday, January 1, 2023

नववर्ष पर की गई दिव्यांगों को व्हील चेयर एवम् रजाई वितरण


शामली दिनांक 1-1-2023 दिन रविवार को दिव्यांगजनो को समर्पित संस्था जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 एनजीओ शामली द्वारा 127 वे दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन सेंट आर सी कान्वेंट स्कूल निकट नई मंडी शामली में आयोजित किया गया। माता पिता की सेवा भगवान की सेवा के बराबर है, बड़े-बड़े संतो महात्माओं ने कहा, जो शास्त्रों में लिखा भी है, मां के चरणों में स्वर्ग है इनकी दी गई शिक्षाओं के परिणाम से ही हम अपने जीवन में कुछ अच्छा करते हैं , आज मैं अपने सास और ससुर जी को याद करते हुए कह सकती हूं कि माता-पिता के पालन पोषण के बाद जब शादी होकर मैं शामली आई तो मेरे सास स्वसुर ने जो शिक्षाएं हमें दी, वह आज भी हमारे जीवन में लगातार हमें प्रेरणा देती है,

आज उनकी पुण्यतिथि पर दिव्यांग व्यक्तियों को यह रजाई वितरण उनके जीवन काल की प्रेरणा का ही परिणाम है उक्त विचार भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष श्रीमती मीनू संगल ने स्व0 लख्मी चंद संगल जी की चतुर्थ पूण्य तिथि पर सेंट आर सी कान्वेंट स्कूल निकट नई मंडी शामली में दिव्यांग भाई बहनों को रजाईयां वितरण कार्यक्रम में दिव्यांगो को संबोधित करते हुए कही ।  इसी अवसर पर रेलपार निवासी एक बीमार व्यक्ति   शामली को व्हील चेयर प्रदान भी की गई। आज जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 शामली द्वारा 127 वे दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन सेंट आर. सी. कान्वेंट स्कूल निकट नई मंडी शामली में आयोजित किया गया , जिसमे मुख्य अतिथि आदरणीया मीनू संगल भाजपा नगर अध्यक्ष एवम्  भारत संगल  ने दिव्यांगों को रजाई वितरण किया एवम् दिव्यांग कार्यकर्ताओं को गोल्डन मैडल पहनाकर सम्मानित किया। सोसायटी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल ने मुख्य अतिथि का सम्मान किया और विचार रखते हुए कहा कि जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 जनपद में सेवा कार्यो में जनपद में प्रथम स्थान पर है।

इस अवसर पर भारत संगल ने कहा दिव्यांग सेवा बड़ी सेवाओ में से एक सेवा है आज आप सब दिव्यांग भाई बहनों को  कुछ सोपने का सौभाग्य हमे प्राप्त हुआ है। दिव्यांगजनो के साथ हम हर पल सेवा में है। किसी को कोई परेशानी कभी नही होने दें , ऐसी शक्ति भगवान हमें दे ।

नववर्ष 2023 के उपलक्ष में आज  दिव्यांगों का गोल्डन मैडल पहनाकर  विशेष सम्मान संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल ने किया। माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित दिव्यांग भाई बहनों ने पूजा की। कार्यक्रम उपरांत प्रसाद लड्डू वितरण किये गए। दिव्यांग भाई बहनों ने ख़ुशी मनाई।

कार्यक्रम में विजय कुमार सरोहा, रेणु नामदेव, गौरव पाल, सोनू बनत, बालेश, सुरेंद्र, सोनू पाल,संगीता आदि उपस्थित रहे । नंदकिशोर मित्तल,अध्यक्ष, जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजिस्टर्ड शामली

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450