नगर में साफ सफाई को लेकर सक्रिय भूमिका निभाने वाले सैनेट्री इंस्पेक्टर के पद पर पूर्ण निष्ठा के साथ अपनी नगर के प्रति जिम्मेदारियों को निभा रहे थे , सुनील टैगोर ने कोविड़ के समय में नगर को बहुत अच्छी अपनी सेवा दी जब से वह नगर वासियों की पसंद बन गए इसका कारण नगर की साफसफाई की व्यवस्था रही जो लोग उनसे प्रभावित हुए, अचानक बिना कारण नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी आशुतोष त्रपाठी , ने सुनील टैगोर को सेनेटरी इंस्पेक्टर के पद से हटा कर , आगरा निवासी सुनील उपाध्याय को यह जिम्मेदारी दे दी गई नगर के व्यक्ति को हटा कर आगरा के व्यक्ति को जिम्मेदारी दी है जिसका क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन सुनील उपाध्याय के सैनेट्री इंस्पेक्टर बनाए जाने का विरोध करता है इस से स्पस्ट मालूम होता है कही न कही नगर पालिका अधिशाषी आशुतोष त्रपाठी का जाति मोह लगता हे , एक महीने बाद ही सुनील टैगोर को हटा दिया गया जबकि वह नगर की साफ सफाई की जिम्मेदारी ब खूबी निभा रहे थे ,
अगर कही जनता द्वारा उनकी शिकायतें होती तो कही समझा जा सकता है ,किसी अन्य व्यक्ति की न्युक्ति के बारे मै , संगठन के लोगों का कहना है हम सुनील टैगोर के साथ खड़े है उनके साथ जातीय हुई है , हम जल्द जिलाधिकारी महोदय को मिलेंगे , कि नगर की स्वच्छता को देखते हुए ,सफाई की व्यवस्था की जिम्मेदारी सुनील टैगोर को दी जाए , उनके समर्थन में नगर की अन्य सामाजिक संस्थाएं कहेंगी