Friday, July 5, 2024

सर्वाइकल कैंसर मुक्त राजसमंद: SPSS फाउंडेशन और CAPED ट्रस्ट की मुहिम

भारत में हर आठ मिनट में एक महिला की मृत्यु सर्वाइकल कैंसर के कारण होती है। इस गंभीर समस्या से निपटने के लिए SPSS

फाउंडेशन और CAPED ट्रस्ट ने राजसमंद जिले को सर्वाइकल कैंसर मुक्त बनाने की मुहिम शुरू की है। दिनांक 3 जुलाई 2024 को भिम ब्लॉक CHC में NCD कार्यक्रम के तहत ASHA प्रशिक्षण का आयोजन किया गया,

जिसमें सर्वाइकल कैंसर के बारे में जानकारी दी गई और इसे कैसे रोका जा सकता है, इस पर चर्चा की गई। ASHA कार्यकर्ताओं की महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी पर SPSS फाउंडेशन और

CAPED  ट्रस्ट के जिगर वैष्णव और रवि सिसोदिया ने प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण में 104 ASHA कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।रवि सिसोदिया ने बताया कि यह परियोजना ग्लोबल HPV कैंसर फ्री और अमेरिकन कैंसर सोसाइटी के सहयोग से की जा रही है।

राजसमंद जिले की जिम्मेदारी SP सेवा संस्थान फाउंडेशन (SPSS फाउंडेशन) को CAPED इंडिया द्वारा दी गई है, ताकि जिले को सर्वाइकल कैंसर मुक्त बनाया जा सके। राजसमंद जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर यह

परियोजना सफलतापूर्वक संचालित की जा रही है और इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया है।इस मुहिम के तहत प्रशिक्षण में ASHA कार्यकर्ताओं को सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों की पहचान, इसके रोकथाम के उपाय और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी दी गई। इसके अलावा, महिलाओं को नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच करवाने और जागरूकता फैलाने पर जोर दिया गया।भिम ब्लॉक के BCMO डॉ. प्रवीण सैनी, BPM सुरेश कुमार सैनी, CAPED ट्रस्ट के रवि सिसोदिया, SPSS फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक जिगर वैष्णव, प्रोजेक्ट मैनेजर सत्यप्रकाश, हेमा रावत, जमना चौहान आदि ने इस कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाई।SPSS फाउंडेशन और CAPED ट्रस्ट की यह पहल न केवल राजसमंद जिले को सर्वाइकल कैंसर मुक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि यह महिलाओं को स्वस्थ और सुरक्षित जीवन जीने के लिए प्रेरित करने का एक माध्यम भी है। इस प्रकार की प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से हम समाज में जागरूकता बढ़ा सकते हैं और कैंसर जैसे गंभीर रोगों से निपट सकते हैं। एनजीओ दर्पण न्यूज
#ngodarpan 
8010884848

Friday, June 14, 2024

आओ बढ़ें क्रांतिकारी सोच की ओर

और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन की आवश्यकता क्यों ! मेरे प्यारे भारतवासियों  इस देश को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए भारतीय वीर क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों का बलिदान कर दिया ! वीर क्रांतिकारियों के  सपनों का भारत "  आजाद  , आर्थिक रूप से संपन्न , सामाजिक समरसता, बौद्धिक संपन्नता, भेदभाव रहित , सर्व संपदा संपन्न , स्वच्छ राजनीतिक भ्रष्टाचार अपराध मुक्त भारत देश था ! आजादी  के बाद से आज तक ,कुछ स्वार्थी सत्तालोलुप,  विकृत मानसिकता से परिपूर्ण व्यक्तियों के कारण हमारा भारत देश गरीबी, भुखमरी, अपराध, भ्रष्टाचार ,आतंकवाद ,महिलाहिंसा आदि से ग्रस्त होता चला गया ,
इन सबके विरुद्ध आवाज उठाने, लड़ाई लड़ने के लिए, " आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन"  नामक संस्था का गठन किया गया! यह  संगठन भारत सरकार द्वारा दिनांक 16 अप्रैल 2015 को पंजीकृत हुआ है!  
  यह संगठन  , राष्ट्र हित ,जनसेवा , एवम  समाज के वंचित शोषित मजदूर ,किसान आदि पीड़ितों के न्याय अधिकारों  की लड़ाई के साथ साथ उन  देश भक्त भारत मां  के वीर सपूत स्वतन्त्रता सेनानी  वीरों  के  सम्मान के लिए आजाद भारत सरकार से निरंतर आवाज उठाकर यह मांग कर रहा है कि वीरों को शहीद का दर्ज और भारत रत्न सम्मान दिया जाए , यह देश वीरों का है , इस देश को आजादी दिलाने के लिए अपना सब कुछ देश के लिए समर्पित कर गए फांसी का फंदा चूम कर , 
 यह देश वीरों का है और उनके ही देश में आजाद भारत सरकार उनको शहीद का दर्ज और भारत रत्न नहीं देती है तो यह उनके बलिदान का घोर अपमान है और देश का सबसे बड़ा दुर्भया समझा जाएगा ,   ऐसा लगता है आज देश में इनके बलिदान की कोई कीमत नहीं , सिर्फ नेताओं के प्रतिनिधित्व को ही सर्वो पर मानकर सरकार बारी बारी से भारत रत्न दे रही हे , जैसे कि उन्होंने देश की आजादी के लिए सबसे आगे होकर गले में फांसी का फंदा डाला हो , हम किसी देश वासी राजनेता या पार्टी के आलोचक नही , यहां हक और सच की बात हो रही है ,  हम भी  यह मानते हैं देश हित में अच्छे कार्य करने वाले राजनेताओं , समाजसुधारकों  आदि को सरकार भारत रत्न दे स्वागत है , परंतु वीरों की अनमोल शहादत को नजर अंदाज करें  यह कौनसी  न्याय प्रणाली है !  सरकार ही दोषी  नहीं वीरों के लिए कहीं ना कहीं हम भारत वासी भी इतने ही दोषी है जितना हम सरकार को मानते है , अगर दोषी नहीं हैं तो वीरों को भारत रत्न देने के लिए एक होकर क्यों नहीं आवाज उठाते हैं ,!   
आज हम नए राष्ट्र निर्माण के  दिशा की ओर बढ़ रहे हैं ,  
तभी हम अखंड और मजबूत भारत का निर्माण कर सकते हैं जब हम नेता जी बोस, सरदार भगत सिंह , चंद्रशेखर आजाद अशफाक उल्ला ख़ां , रामप्रसाद बिस्मिल आदि के विचारों की सोच को लेकर चलें !  , 

 अगर विचारों से सहमत हैं तो 

आओ वीरों के सम्मन में निःस्वर्थ   भेद  भाव रहित होकर राष्ट्रभक्त की ओर बढ़कर भारत मां के वीर सपूतों को आजाद भारत सरकार से एक आवाज होकर  , शहीद का दर्जा और भारत रत्न दिलाएं यही वीरों को देश वासियों और सरकार की ओर से सच्ची श्रद्धांजलि होगी 
 
जुड़ने के लिए , समर्क 
वाहत्साफ नंबर 
8354000025 

जाय हिंद इंकलाब ज़िंदाबाद 🇮🇳🌹👋। आपका , बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष 
क्रांतिकति संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन, #ngodarpan 
8010884848

Sunday, May 5, 2024

चुनाव आचार संहिता का नाजायज फायदा उठा रहे हैं पुलिसकर्मी:एम आर पाशा लोकप्रिय व न्याय प्रिय एसपी नीरज कुमार जादौन के आदेशों को नकार रहे हैं पुलिसकर्मी

बिजनौर। राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन संस्थापक / राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा ने थानों में आम जनता की सुनवाई न होने एवं थाना प्रभारी से लेकर अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन न करने का आरोप लगाया है।
राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन राष्ट्रीय अध्यक्ष एम आर पाशा ने लोकप्रिय व न्याय प्रिय एसपी नीरज कुमार जादौन की प्रशासा करते हुए कहा कि जब से जनपद बिजनौर में आए हैं। जब से जनपद की कानून व्यवस्था व लॉ एंड ऑर्डर काबू किया। और कुछ भ्रष्ट अधिकारीयों को भी जेल भेजा है। लेकिन जब से चुनाव आचार संहिता लागू हुई है। तब से थाने के थाना प्रभारी,एस आई  व पुलिसकर्मी चुनाव आचार संहिता का नाजायज़ फायदा उठा रहे हैं। और उनके आदेशों को नकार रहे हैं।‌ और थानों में पीड़ित जनता की सुनवाई न होने एवं थाना प्रभारी से लेकर अन्य पुलिस कर्मियों पर निरंकुश होने का गंभीर आरोप लगाया है। एक बयान में उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी अपने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं। जिसकी वजह से आम जनता परेशान है। फरियादियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्हें थानों में परेशान करते हुए चक्कर लगवाए जा रहे हैं। पुलिस कर्मियों का कहना है कि चुनाव आचार संहिता में वह अधिकारियों के निर्देशों का पालन करने के लिए बाध्य नहीं है।
उन्हें जो अच्छा लगेगा वह किया जाएगा। क‌ई पुलिसकर्मियों तो यहां तक कहते हैं कि उनका ट्रांसफर कोई भी नहीं कर पाएगा और आचार संहिता हटने के बाद ट्रांसफर करने वाले अधिकारियों का खुद ट्रांसफर हो जाएगा। पाशा ने क‌ई  प्रकरणों का हवाला देते हुए कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए जाने के बावजूद उन पर अमल नहीं किया गया। उन्होंने बताया कि मौजूदा दौर में आम जनता बेहद परेशान है। वह थानों के चक्कर लगाते हुए थक रही है। पि‌डितो की रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की जा रही है। पुलिसकर्मी आरोपियों से हमसाज हो जाते हैं। वह अपना फायदा देखते हुए काम करते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भ्रष्टाचारी  एवं लापरवाहों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका संगठन आंदोलन के लिए तैयार है। उन्होंने विकलांगों, बुजुर्गों व विधवाओं से अपने अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट होकर संघर्ष के लिए तैयार रहने का आह्वान किया।
#ngodarpan 
8010884848

Monday, April 29, 2024

न वक्त से पहले न वक्त से ज़्यादा, "मिलेगा वही जो नसीब" में लिखा होगा

खुदा का शुक्र गुज़ार रहना और उसकी नेयमत का एहसान मानना ये है असल ज़िंदगी का मक़सद है  सबका मालिक सबका खालिक पूरे जहान को पालने वाला ये सही हकीकत है कि वो सबको सब कुछ देता है वक्त से किसी को कम किसी को ज़्यादा पर देता ज़रूर है नसीब का लिखा कब टलता भी नहीं है 
न वक्त से पहले न वक्त से ज़्यादा
मिलेगा वही जो नसीब में लिखा होगा 
और एक अच्छी ईमानदार ज़िंदिगी जियें मालिक आपको सब कुछ अता कर देगा मालिक उससे खुश होता है जो उसके बंदों से खुश होता है आप किसी की तरक्की कामयाबी से खुश हो आपका मालिक आपसे खुश है 
आप किसी के लिऐ दुआ करो आपको अपने लिऐ दुआ मांगने की ज़रूरत नहीं होगी आपकी दुआ कबूल आपकी ज़रूरत से पहले आपको सब कुछ मिल जायेगा इसी तरह आप किसी को इज़्ज़त दोगे आपको बेशुमार इज़्ज़त शोहरत मिलेगी इज़्ज़त मिलना भी मालिक की नेयमत और उसकी मेहरबानी है एक वक्त की ज़रूरत से हमारे बड़े भाई दरगाह के खादिम खिदमतगार अंजुमन मेंबर जनाब सैय्यद मुनव्वर चिश्ती साहब ने एक कार अपने साहिबजादे जो की मालिक की बंदिगी आशिके गरीब नवाज़ है जनाब सैय्यद अम्बर चिश्ती बाबा साहब के लिऐ खरीदी है उससे  अम्बर बाबा बहुत खुश हैं इस खुशी मैं दरगाह ताजुद्दीन बाबा चिल्लाह शरीफ के साहिबजादा जनाब अल्हाज हाजी उमरद्दीन साहब ने जनाब सैय्यद मुनव्वर चिश्ती साहब और जनाब अम्बर बाबा साहब के साफ़ा बांधकर शोल उड़ाकर मुबारक बाद पेश की खालिद खान समाज सेवी ने हार पहनाकर मुबारक पेश की 
खालिद खान समाज सेवी 
दुखियों का सहारा वेल फेयर सोसायटी अजमेर 
9649120272  9799371154
#ngodarpan

Sunday, April 7, 2024

भिकन भरत वसावे को अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष के पद पर किया मनोनीत

क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एस बेदी ने  संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता शेख इरफान  की प्रस्तुति पर महाराष्ट्र , जिला  नंदुरवार   निवासी नवापुर  के  रहने वाले  रिटा. अधिकारी श्री भिकन भरत वासावे को महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष पद  पर, मनोनीत किया है ।  संगठन  श्री भरत  वसावे से  उम्मीद करता हैं कि वो अपने पद के दायित्व को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएंगे व  संगठन को महाराष्ट्र में मजबूत बनाते हुए  देशी की आजादी के वीरों  के सम्मान में चलाई जा रही मुहिम को  आगे बढ़ाएंगे, नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष को महाराष्ट्र महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती वैभव व्यंकट कदम की टीम की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं दी 
जय हिन्द 
इंकलाव जिंदाबाद क्रांतिकारी वीर अमर रहें 
भारत सरकार क्रांतिकारी वीरों को शहीद का दर्जा और भारत रत्न दे  
यही संगठन की पुकार
#ngodarpan 

Wednesday, April 3, 2024

रमज़ान का महीना चल रहा ही हर जगह रोज़ा इफ्तार का इंतेजाम दावत दी जा रही है हमारे शहर ऐ अजमेर में भी जनाब डा. नवाज़ुल हक़ साहब ने भी रोज़े इफतार की दावत रखी

माहे रमज़ान माहे सियाम हर साल मुबारक बरकतों रहमतों वाला महीना  आता है जो सबसे अफज़ल और आला महीना होता है दुनिया मैं अल्लाह ताला ने हर चीज़ को अपनी जगह उसका मरतबा रखा है जैसे कुरान उल करीम का दिल यासीन शरीफ है उसी तरह साल में इस महीने को साल का दिल का मरतबा हासिल है हर नेकी हर इबादत कई गुना ज्यादा अज्र ऐ अज़ीम मकबुलियत हासिल है  तौबा के सभी रास्ते आसान हो जाते हैं जिनके पास कुछ भी नही होता है अल्लाह पाक अपनी रहमत से उन्हें अपनी नेमतों से नवाज़कर उनका बेहतर से बेहतर इनतेज़ाम का ज़रिया बना देता है औरापनी रहमतों से नवाज़ देता है मुल्क ऐ हिन्दुस्तान में जो रश्क और फख्र वाली खूबी है वो यहाँ की गंगा जमनी तहज़ीब सूफियाना प्यार कोमी एकता भाईचारा मोहब्बत इन्सानियत मिलन सारी दुनिया में एक मिसाल है जब रोज़ा इफ्तार का वक्त होता है हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी भाई एक साथ रोज़ा इफ्तार करते हैं ये खूबी दुनिया मैं सिर्फ हिंदुस्तान में ही देखी जाती है जो बहुत ही खूबसूरत नज़ारे की मिसाल है अभी रमज़ान का महीना चल रहा ही हर जगह रोज़ा इफ्तार का इंतेजाम दावत दी जा रही है हमारे शहर ऐ अजमेर में भी जनाब डा. नवाज़ुल हक़ साहब ने भी रोज़े इफतार की दावत रखी उसमें सभी समाज के मोआजिज़ ने लोगों ने शिरकत की दरगाह ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती हसन संजरी गरीब नवाज़ के खादिम खिदमतगार अंजुमन मेंबर जनाब सैय्यद मुनव्वर चिश्ती साहब ने दस्तारबंदी शोल उड़ाया और अपनी दुआओं से नवाजा खालिद खान समाज सेवी ने हार पहनाया अजमेर के काबिले फख्र हस्तियां हमारे एडिशनल एस पी जनाब मेहमूद खान साहब जनाब डा. इशफाक खान साहब दरगाह मीरां सैय्यद हुसैन साहब की कमेटी के मेम्बर सैय्यद हफीज अली साहब सचिव जनाब रब नवाज़ साहब जनाब डा.इमरान साहब जनाब डा . मंसूर अहमद साहब युवा नेता जनाब आरिफ़ हुसैन साहब एडवोकेट जनाब मंज़ूर साहब जनाब एतेजाज अहमद साहब जनाब आज़ाद साहब  जनाब मोहम्मद साजिद साहब जनाब मोहसिन खान साहब जनाब अनवार  सिद्दीकी साहब और शहर के मोआजिज़ हजरात ने शिरकत की इसी तरह इस नेक काम में कुरेशियाँन समाज की तरफ से अध्यक्ष जनाब रईस अहमद कुरैशी साहब कुरेशियाँन समाज की जानिब से भी रोज़े इफ़्तार का इंतेज़ाम किया अंजुमन मेम्बर खादिम जनाब सैय्यद मुनव्वर चिश्ती साहब ने दस्तारबंदी की शोल उड़ाया खालिद खान समाज सेवी ने फूलों का हार पहनाया इस रोज़ा इफ्तार मैं कुरेशियाँन समाज के अलावा शहर के मोआजिज़ लोगों ने भी शिरकत की 
खालिद खान समाज सेवी
दुखियों का सहारा वेल फेयर सोसायटी सचिव
सी एल जी सदस्य 9649120272 
9799371154
#ngodarpan
8010884848

Wednesday, March 27, 2024

नितिन परशुराम मोरे, को महाराष्ट्र के जिला पुणे का उपाध्यक्ष पद पर किया मनोनीत


क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एस बेदी के निर्देशन में , श्रीमती  वैभवी व्यंकट  , महाराष्ट्र महिला सभा की  प्रदेश अध्यक्ष की प्रस्तुति पर  राष्ट्रीय प्रवक्ता *शेख इरफान  ने
 महाराष्ट्र निवासी   चिंचवड़ गाँव जिला पुणे शहर  के श्री नितिन परशुराम मोरे को,  पुणे जिला उपाध्यक्ष  के पद  पर मनोनीत  किया है ।  नितिन मोरे से हम उम्मीद करते हैं कि वो अपने पद के दायित्व को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएंगे व  संगठन को  पुणे  में  मजबूत बनाते हुए  देश की आजादी के वीरों  के सम्मान में चलाई जा रही मुहिम  भारत रत्न और शहीद का दर्जा  देने की आवाज को पुणे महाराष्ट्र में  आगे बढ़ाएंगे  ।
#ngodarpan #एनजीओदर्पण
9528680561

Monday, March 11, 2024

जनहित कार्य में योगदान देने वाले समाजसेवी लक्की जैन को संस्था आप और हम ने किया सम्मानित ,

टूंडला :  देश व समाज  में उत्कृष्ट योगदान देने वाले समाजसेवियों को  समय समय पर सम्मानित किया जाता रहा है  , क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी एवम उनकी समस्त टीम द्वारा समाजसेवी लक्की जैन को प्रशस्तिपत्र देकर  सम्मानित किया, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने बताया  श्री लक्की जैन ने  कोविड  के समय में संगठन द्वारा चलाई गई रसोई  के लिए  चार महीने तक विशेष योगदान दिया , और दिव्यांग होने के बावजूद उन्होंने  अपने हाथों से खाना बनाया और जाकर लोगों को दिया इस तरह की सेवा चंद लोगों में देखने को मिलती है , इसी तरह संगठन के  आगरा मंडल अध्यक्ष श्री साजिद अली ने सेवा दी   इनकी सेवा को लोग आज भी याद करते है , यही मानवता है , जो  एक दूसरे के लिए  हाथ बढ़ाए ,सम्मानित करने वाले पदाधिकारीगण, बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , राजकिशोर रावत प्रदेश सचिव, वीरेन्द्र कुमार जिला संरक्षक , सरदार इंदर पाल सिंह , प्रदेश सचिव , साजिद अली मंडल अध्यक्ष ,  समाजसेवी बॉबी भाई ,  कपिल जैन , आदि
#ngodarpan #एनजीओदर्पण
9528680561

Monday, February 26, 2024

मैंने अपने अब तक की सर्विस में नागरिक और सामाजिक संस्थाओं को ट्रैफिक संचालन और सुधार के प्रति निष्ठा और समर्पण से कार्य करते हुए नहीं देखा, मेरे लिए यह पहला अवसर है - आलोक कुमार सिंह- एसएचओ थाना हरीपर्वत,

संस्था की तरफ से 12 बैरिकेड घटिया ट्रैफिक ट्रैफिक मैनेजमेंट कमेटी को दिए गए , रविवार 25 फरवरी, 2024 को घटिया आजम खां चौराहा स्थित चौकी पर आयोजित इस कार्यक्रम में एसएचओ हरीपर्वत आलोक कुमार, घटिया आज़म खान चौकी इंचार्ज -सोहन पल सिंह  आदि अधिकारियों के अलावा दान दाताओं के प्रतिनिधि के रूप में सर्वश्री श्री अंबरीश द्विवेदी, समीर शुक्ला श्री एस पी पांडे, सत्यमेव जयते से गौतम सेठ ,


घटिया एके ट्रेफिक मैनेजमेंट कमेटी से उप अध्यक्ष टोनी, मोहम्मद अशरफ, सलमान खान आसिफ खान, रोहित गुप्ता, मोहम्मद रियाज, राजकुमार,  अंकित टंडन, युसूफ खान, नागरिकों से असलम सलीमी,अनिल जैन, ओम प्रकाश रौतेला आदि उपस्थित थे।


वैकमेट फाउंडेशन, ट्रैफिक सुधार को सहयोग करने वाला वैकमेट फाउंडेशन, वैकमेट इंडिया लिमिटेड के द्वारा संचालित ट्रस्ट है, जिसकी स्थापना सामाजिक कल्याण की दिशा में कार्य करने के उद्देश्य से की गयी थी।


वैकमेट फाउंडेशन, वैकमेट इंडिया लिमिटेड की ओर से  सी. एस. आर. गतिविधियों को कार्यान्वित करती है ।फाऊंडेशन अब तक  शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कौशल विकास एवं अन्य सामाजिक और परोपकारी गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का निर्वाहन करती रही हैं।


संस्था ने पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से ज़िले में जगह जगह वृक्षारोपण किया, जिसमे 5000 से अधिक पौधे रोपित किए गए, एनजीओ दर्पण न्यूज आगरा, उत्तर प्रदेश से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट

#ngodarpan #एनजीओदर्पण
8010884848
 www.ngodarpangov.org.in

Saturday, February 17, 2024

सादेख नज़ीर शेख को महाराष्ट्र जिला बीड, के अध्यक्ष पद पर किया मनोनीत

क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के ...राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एस बेदी के निर्देशन में  संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता शेख इरफान ने महाराष्ट्र , जिला  बीड,माजल गांव नित्रुड निवासी सादेख को महाराष्ट्र के बीड जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। सादेख  नजीर शेख से हम उम्मीद करते हैं कि वो अपने पद के दायित्व को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएंगे व  संगठन को महाराष्ट्र में जिला स्तर पर  मजबूत बनाते हुए  देशी की आजादी के वीरों  के सम्मान में चलाई जा रही मुहिम को  आगे बढ़ाएंगे  ।
संगठन के सभी पदाधिकारियों की तरफ से  नवनिर्वाचित  जिला अध्यक्ष को हार्दिक शुभकामनाएं दीं, बी.एस बेदी (राष्ट्रीय अध्यक्ष), सतवंत सिंह सोढी (राष्ट्रीय महासचिव), वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव (राष्ट्रीय संरक्षक),देवेंद्र कुमार यादव (राष्ट्रीय प्रवक्त), शेख इरफान (राष्ट्रीय प्रवक्ता),  ,एड प्रवीन कुमार (प्रदेश सलाहकार),   के सी महाशय प्रदेष प्रभारी,  ,  प्रेम सागर तिवारी  उत्तर प्रदेश संगठन मंत्री ,दिनेश गौतम (प्रदेश प्रभारी विधि प्रकोष्ठ), राजकिशोर रावत प्रदेश सचिव, सेवनाथ (प्रदेश संगठन मंत्री हरियाणा),  जितेंद्र गुप्ता प्रदेश मीडिया प्रभारी,वासवी दुलजी भाई  दक्षिण गुजरात अध्यक्ष ,   वैभवी  व्यंकट कदम प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा  महाराष्ट्र , ,चौधरी ओमवीर प्रदेश सचिव, , साजिद अली (मंडल अध्यक्ष आगरा) पवनेश करन (मंडल मीडिया प्रभारी), 
वीरेंद्र कुमार (जिला संरंक्षक), बंगाली बाबू (मंडल संरक्षक),आदि।
#एनजीओदर्पण #ngodarpan
8010884848
www.ngodarpan.com 

Tuesday, December 26, 2023

सर्व समाज सेवा संस्था की ओर से कस्बे के गरीबों में कंबल, शॉल तथा लिहाफ का वितरण किया गया। इस अवसर पर संस्था के सचिव ने बताया कि आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा।

 मिली जानकारी के अनुसार, मेरठ करनाल हाईवे स्थित सर्व समाज सेवा संस्था की ओर से झिंझाना कस्बे के मोहल्ला साजिद नगर, चंदनपुरी तथा तलाही में कंबल वितरण कार्यक्रम किया गया। वितरण कार्यक्रम में संस्था के कोषाध्यक्ष उमरदीन ने बताया कि अब तक 55 कंबल 27 शॉल तथा दो लिहाफ गरीबों में वितरण किए गए हैं। संस्था गरीब छात्रों के लिए उनकी पढ़ाई का भी खर्च वहन करेगी तथा विधवाओं के लिए भी अलग से प्रतिमाह वजीफा की व्यवस्था की जा रही है  सर्दी के मौसम को देखते हुए कंबल वितरण कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा  कमल वितरण कार्यक्रम में आजाद अली, बाबू खान, सुनील कुमार क्यू विशेष सहयोग रहा।
#ngodarpan
#एनजीओदर्पण
8010884848

Monday, December 25, 2023

शैख़ अब्बासी समाज की छह साल पहले अब्बासी समाज के समाज सेवी हाजी शकील अब्बासी ने विवाह शादी सम्मेलन का इरादा किया और अपने मिशन में चार चांद भी लगाए

ज़िन्दिगी की ख़ुशी ज़िन्दिगी मैं कुछ अच्छे नेक काम से भी हासिल होती है ज़िन्दिगी तो सभी अपनी जीते हैं लेकिन कभी कभी कुछ ऐसे अच्छे नेक काम ख़िदमत ऐ ख़ल्क़ समाज सेवा भी बहुत बड़ी ख़ुशी दिलाती हैं जो हम समझ भी नही सकते हैं और खुशियाँ हासिल हो जाती हैं अपनी ज़िन्दिगी तो सभी जीते हैं लेकिन दूसरों की ज़िन्दिगी जीना और उनके ग़मी ख़ुशी और उनकी ज़िम्मेदारियों मैं उनका साथ देना ये भी ख़िदमात है जो मालिक को बहुत पसँद है कुछ बातें तो ऐसी होती हैं हम सेवा ख़िदमात करना चाहते हैं पर उसमें दिखावा हो जाये पर कुछ नेकी ऐसी होती है नेक काम भी हो जाये और किसी को पता भी नहीं चले उसमें सभी की इज़्ज़त बरक़रार भी रहे समाज समूह अगर मिलकर कोई काम करे तो उसमें चार चाँद लग हैं नेक काम के इरादे बुलँद और बाला होते हैं ऐसे ही नेक काम का इरादा शैख़ अब्बासी समाज की तरफ से छेह साल पहले अब्बासी समाज के समाज सेवी जनाब हाजी शकील अब्बासी साहब ने विवाह शादी सम्मेलन का इरादा किया और आपने अब्बासी समाज की एक टीम तैय्यार की सभी ने ये नेक करने की नेक नियत की और सभी ने हर साल शादी सम्मलेन का प्रोग्राम करने का इरादा किया जो हर साल हो रहा है हर साल की तरह इस साल भी ये शादी सम्मलेन हुआ जिसमें शहर समाज के मोअज़िज़ लोगों शिरक़त की दरगाह ख़्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती हसन सँजरी के ख़ादिम अन्जुमन मेंबर जनाब सैय्यद मुनव्वर चिश्ती साहब ख़ादिम जनाब सैय्यद हमीद चिश्ती साहब जनाब सैय्यद मुद्दसिर चिश्ती साहब जनाब सैय्यद ज़ोयैब चिश्ती साहब दरगाह मीठा नीम के ख़ादिम जनाब हाजी चाँद खान साहब समाज सेवी नेता जनाब आरिफ़ साहब पत्रकार जनाब आरिफ़ साहब  पूर्व सदर पँचायत अन्दर कोट जनाब हाफिज खान साहब युवा नेता जनाब अकबर घोसी साहब समाज सेवी खालिद खान सभी ने शिरक़त की अब्बासी समाज की कमैटी ने सभी आने वाले मोअज़िज़ मेहमानों की शौल और साफां बाँधकर इज़्ज़त अफ़ज़ाई की इन्तेज़ामियाँ कमैटी के जनाब हाजी शकील साहब जनाब रशीद साहब जनाब फारूक साहब जनाब अब्दुल जब्बार जनाब दीन मोहम्मद साहब जनाब हाजी हमीद साहब  सभी मेम्बरों और बुज़ुर्गों की अन्जुमन मेम्बर जनाब सैय्यद मुनव्वर चिश्ती साहब ने दस्तार बंदी की और अपनी दुआओं से नवाज़ा अब्बासी समाज की पूरी टीम और पूरे समाज को दिल से मुबारक बाद 
खालिद खान समाज सेवी दुखियोँ का सहारा वेल फ़ेयर सोसायटी सचिव सी एल जी सदस्य 9649120272         9799371154
#एनजीओदर्पण
#ngodarpan
8010884848