Saturday, November 19, 2022

बरेली बांदीकुई पैसेंजर को पुणे टूंडला से चलाए जाने को लेकर डीटीएम को दिया ज्ञापन , बी एस बेदी ने


दिनांक 19 /11/22 को  बरेली बांदीकुई पैसेंजर को टूंडला जंक्शन की वजाय बाईपास एत्मादपुर से चलाए जाने के विरोध में क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति के  संगठन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के नेतृत्व में समस्त टीम ने टूंडला डीटीएम महोदय को ज्ञापन सौंपा और यह मांग की गई है कि बरेली बांदीकुई पैसेंजर को पुनः टूंडला जंक्शन से चलाया जाए श्री बेदी ने डीटीएम को बताया रेल प्रशासन द्वारा बरेली पैसेंजर को बाईपास चलाए जाने का जो निर्णय लिया है  इस निर्णय से टूंडला जंक्शन से हजारों श्रद्धालु एवं  एटा फिरोजाबाद , और इलाके की आस पास की तहसीलों से आने वाले यात्रियों की यात्रा में बाधा खड़ी कर दी है  

संगठन द्वारा रेल महाप्रबंधक  प्रयागराज को ज्ञापन भेजकर  पुनः टूंडला जंक्शन से चलाए जाने की मांग की है और डीटीएम  श्री जे संजय ने बांदीकुई पैसेंजर को पुनः टूंडला से चलाए जाने का आश्वासन दिया है उन्होंने बताया यात्रियों की असुविधा को देखते हुए और धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए रेल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा 

ज्ञापन देने वाले 


बीएस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , मनजिंदर सिंह संरक्षक , डॉ छाया यादव प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा , संजय ठाकरे, ठाकुर भजन सिंह , वीरेंद्र कुमार रिटायर टी टी, मो  इमरान खान नगर महासचिव , मनीष यादव पीएनबी , ठाकुर अंकित सिंह , टिंकू , मनोज , संजय वार्ष्णेय, पप्पू पुलंबर आदि

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450



Thursday, November 17, 2022

मेघमानव सेवा समिति सिरोही की बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष कानाराम परिहार की अध्यक्षता में आयोजित की गई।


सिरोही : सिरोही जिला मुख्यालय के अन्तर्गत जावाल स्थित अंबेडकर सर्कल रामरसोड़ा जावाल में मेघमानव सेवा समिति जावाल सिरोही की बैठक वरिष्ठ उपाध्यक्ष कानाराम परिहार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में समिति के बैनर तले होने वाले तृतीय प्रतिभावान सम्मान एवम स्नेह मिलन समारोह 2022 आयोजित किया जा रहा है । जो ये नवम्बर माह में पूर्व में प्रस्तावित था। बैठक में यह कार्यक्रम समारोह दिनांक 27/11/2022 रविवार को श्री हठीला हनुमानजी आश्रम कृष्णावती नदी किनारे जावाल बरलूट आयोजित करने का सभी समाज बंधुओ एवम समिति की कार्यकारिणी के सर्वसम्मति प्रस्ताव लिया गया। इस कार्यक्रम समारोह में आठवीं ,दसवीं, बाहरवी, स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, आरएस,आईपीएस, इंजीनियर परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों,नवोदय ,सैनिक, केंद्रीय विद्यालय में चयन,खेलकूद जिला स्तर,राज्य स्तर,राष्ट्रीय स्तर,और वर्ष 2020 से 2022 तक नवनियुक्त कर्मचारियों, भामाशाहो, आदि का सम्मान किया जायेगा।

इस समारोह में नारी शक्ति को बढ़ावा देने , समाज में बच्चो को शिक्षा के प्रति जागरूक करने, नशामुक्त समाज एवम समाज में एकता, भाईचारे संबंधित रहेगा। समारोह में मेघवाल समाज के आसपास के 17 गांवो के प्रतिभाओ का सम्मान किया जाएगा। इस दौरान सिरोही जिले के समाज बंधु इस समारोह में शिरकत करेंगे। समिति की ओर से सभी समाज बंधुओ से अपील रहेगी।की आप सभी इस  समारोह को सफल बनाने में अपने तन मन धन से सहयोग कर प्रतिभाओं का हौसला अफजाई करे।और समारोह में सपरिवार पधारकर कर समारोह की शोभा बढ़ाए। इस दौरान बैठक में उपाध्यक्ष टीलाराम राठौड़ जावाल,सचिव हंसाराम सिंघल जामोतरा,कोषाध्यक्ष हंसाराम रांगीं मनोरा,प्रवक्ता छगनलाल परमार जावाल, संगठन मंत्री कांतिलाल रांगी भूतगांव, सदस्य हकमाराम सूर्याल बरलूट ,अर्जुन जावाल, खुशाल परमार जावाल,तेजाराम राठौड़ जावाल, पकाराम जामोतरा,प्रकाश राठौड़ पार्षद जावाल,अशोक परमार जावाल,रतनाराम बरलूट, हकमाराम जामोतरा,शंकर राठौड़ जावाल,रूपाराम जावाल, थानाराम जामोतरा,दिनेश कुमार जावाल,झालाराम वराडा सहित सैकड़ों समाज बंधु मौजूद थे।       सिरोही : एनजीओ दर्पण न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की कलम से स्पेशल कवरेज : 9636125006

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Monday, November 14, 2022

मनोज मिश्रा को पुनः बनाया गया उत्तर प्रदेश प्रभारी


स्वतंत्रता सैनानियों पर विगत कई वर्षों से उनके सम्मान के लिए आवाज उठाने वाले क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन  के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री बी एस बेदी ने  कानपुर निवासी, श्री मनोज मिश्रा , वरिष्ठ पत्रकार पंजाब केसरी को एक बार पुनः भरोसा जताते हुए उत्तर प्रदेश  प्रभारी के पद पर मनोनीत किया है   बताया जाता है मनोज मिश्रा  बी एस बेदी के करीबी  है  और वह विगत कई वर्षों से

समय समय पर संगठन के मिशन में अपना योगदान देते रहे है और यही कारण है इन्हें पुनः बड़ी जिम्मेदारी दी गई है   

सभी पदाधिकारियों ने मनोनीत  प्रभारी श्रेरणोज मिश्रा को हार्दिक शुभकामनाएं दी  

बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष ,,  जमीर आलम  राष्ट्रीय  सलाहकार , मनमिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक , वीर सुरेंद्र पाल सिंह यादव  संरक्षक , डॉ छाया यादव प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा , दिनेश गोतम प्रभारी विधि प्रकोष्ठ , रमेश सिंघवानो, संजय शर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी , समाजसेवी  मनीष यादव , दिलीप गॉड , ठाकुर भजन सिंह  , वीरेंद्र कुमार रिटायर टी टी  , ठाकुर कन्हैया , पप्पू भाई आदि ने ।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450