मेरठ। भारतीय मुस्लिम युवा शक्ति सेवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी आरिफ भारती ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा प्रदेश के पानीपत जिले के गांव डाढोला में संगठन के साथियों ने एक निर्धन परिवार की मदद कर मिसाल पेश की। परिवार की स्थिति बेहद दयनीय थी—मां विकलांग, पिता दृष्टिहीन और बेटी की शादी का अवसर था। ऐसे हालात में संगठन की ओर से बेटी की मां की थाली में भात स्वरूप 33 हजार रुपये की नकद धनराशि देकर परिवार को सहारा दिया गया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष आरिफ भारती ने कहा कि संगठन बिना भेदभाव के समाज सेवा के कार्य कर रहा है। किसी बेसहारा का सहारा बनने से दिल को सुकून और खुशी मिलती है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि मंच से जुड़कर समाज के लिए कार्य करें ताकि और अधिक जरूरतमंद परिवारों तक मदद पहुंच सके।
राष्ट्रीय प्रवक्ता आबिद अली उस्मानी ने कहा कि जीवन का कोई भरोसा नहीं, इसलिए केवल अपने लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए भी जीना चाहिए। तभी ईश्वर- अल्लाह प्रसन्न होकर हमारी मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं। हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष शमीम आसन ने कहा कि प्रदेश में संगठन को मजबूत बनाने और युवाओं को समाजिक कार्यों के लिए जागरूक करने का प्रयास लगातार जारी है। वहीं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महरदीन रसलापुर ने कहा कि हर स्तर से कोशिश की जाएगी कि समाज के लिए सकारात्मक प्रयास हो सके।
शकील मेरठी ने समाज को मजबूत बनाने के लिए नेक बनने, संगठित होकर एकता के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
इस मौके पर सद्दाम हुसैन आसन, फरमान कांधला, शहजाद अली उर्फ अंग्रेज, आस मोहम्मद कैराना, सुहैल कुटैल, समीर कुटैल सहित मंच व ग्रुप के अनेक सम्मानित साथी मौजूद रहे। सभी ने बढ़-चढ़कर मदद में हिस्सा लिया। भारती ने कहा कि इस सहयोग का पूरा श्रेय ग्रुप के सम्मानित साथियों को जाता है जिन्होंने मदद में चार चांद लगाए। समस्त सामाजिक संस्थाओं को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका "एनजीओ दर्पण" से इमरान अब्बास की खास रिपोर्ट
#ngodarpan
8010884848
No comments:
Post a Comment