Sunday, June 22, 2025

भव्य सम्मान समारोह की तैयारी में जुटीं कामिनी शर्मा जी — मंच सज्जा व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी

राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति महिला प्रकोष्ठ, महानगर गाजियाबाद की महानगर अध्यक्ष श्रीमती कामिनी शर्मा जी को एक महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें समिति द्वारा आगामी व्यापारी, महिला शक्ति एवं बेटी सम्मान समारोह हेतु मंच सज्जा व्यवस्था प्रभारी के रूप में मनोनीत किया गया है।

यह मनोनयन राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति एवं भारतीय स्वदेशी उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मनीष गुप्ता जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह के संदर्भ में किया गया है।

यह विशेष आयोजन 22 जुलाई 2025, मंगलवार को दोपहर 01:00 बजे, अतिथि भवन, पेमेश्वर गेट, फिरोजाबाद में संपन्न होगा। समारोह में व्यापारी वर्ग, महिला शक्ति तथा समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाली बेटियों को सम्मानित किया जाएगा।

इस गरिमामय आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए समिति द्वारा निष्ठावान, कर्मठ और रचनात्मक दृष्टिकोण रखने वाली कार्यकर्ताओं को विभिन्न ज़िम्मेदारियाँ दी जा रही हैं। इसी कड़ी में श्रीमती कामिनी शर्मा जी को मंच सज्जा व्यवस्था की कमान सौंपी गई है।

श्रीमती शर्मा जी का संगठन के प्रति समर्पण, उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता एवं सज्जा-प्रबंधन में उनका अनुभव इस आयोजन को भव्य रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति परिवार उन्हें इस नई ज़िम्मेदारी हेतु शुभकामनाएँ देता है और विश्वास जताता है कि वे अपने कार्य में पूर्ण निष्ठा एवं रचनात्मकता से आयोजन को एक यादगार अनुभव बनाएंगी।

जय भारत। जय स्वदेशी।
राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति

दिनांक: 22 जून 2025

राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति महिला प्रकोष्ठ, महानगर गाजियाबाद की महानगर अध्यक्ष श्रीमती कामिनी शर्मा जी को एक महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें समिति द्वारा आगामी व्यापारी, महिला शक्ति एवं बेटी सम्मान समारोह हेतु मंच सज्जा व्यवस्था प्रभारी के रूप में मनोनीत किया गया है।

यह मनोनयन राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति एवं भारतीय स्वदेशी उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मनीष गुप्ता जी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह के संदर्भ में किया गया है।

यह विशेष आयोजन 22 जुलाई 2025, मंगलवार को दोपहर 01:00 बजे, अतिथि भवन, पेमेश्वर गेट, फिरोजाबाद में संपन्न होगा। समारोह में व्यापारी वर्ग, महिला शक्ति तथा समाज में उत्कृष्ट योगदान देने वाली बेटियों को सम्मानित किया जाएगा।

इस गरिमामय आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए समिति द्वारा निष्ठावान, कर्मठ और रचनात्मक दृष्टिकोण रखने वाली कार्यकर्ताओं को विभिन्न ज़िम्मेदारियाँ दी जा रही हैं। इसी कड़ी में श्रीमती कामिनी शर्मा जी को मंच सज्जा व्यवस्था की कमान सौंपी गई है।

श्रीमती शर्मा जी का संगठन के प्रति समर्पण, उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता एवं सज्जा-प्रबंधन में उनका अनुभव इस आयोजन को भव्य रूप देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति परिवार उन्हें इस नई ज़िम्मेदारी हेतु शुभकामनाएँ देता है और विश्वास जताता है कि वे अपने कार्य में पूर्ण निष्ठा एवं रचनात्मकता से आयोजन को एक यादगार अनुभव बनाएंगी।

जय भारत। जय स्वदेशी।
राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति

"महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम: अम्बिका गुप्ता को मंच संचालन व्यवस्था प्रभारी की ज़िम्मेदारी"


परिचय:

महिला नेतृत्व और सामाजिक जागरूकता की दिशा में निरंतर कार्य कर रही राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति महिला प्रकोष्ठ ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आगरा मंडल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष अम्बिका गुप्ता जी को मंच संचालन व्यवस्था प्रभारी के रूप में मनोनीत किया है। यह दायित्व उन्हें समिति के समर्पित कार्यों और संगठन के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को देखते हुए सौंपा गया है।


समारोह की पृष्ठभूमि

यह नियुक्ति राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति एवं भारतीय स्वदेशी उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मनीष गुप्ता जी के जन्मदिन (22 जुलाई 2025, मंगलवार) के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य व्यापारी, महिला शक्ति एवं बेटी सम्मान समारोह के संदर्भ में की गई है।

यह आयोजन दिनांक 22 जुलाई 2025, दोपहर 01:00 बजे, स्थान – अतिथि भवन, पेमेश्वर गेट, फीरोजाबाद में संपन्न होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में व्यापारी वर्ग, महिला शक्ति और बेटियों के सम्मान को एक नई दिशा देना है।


अम्बिका गुप्ता जी की भूमिका और योगदान

अम्बिका गुप्ता, जो कि महिला प्रकोष्ठ, आगरा मंडल की वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं, लंबे समय से संगठन के विभिन्न सामाजिक, सांस्कृतिक एवं महिला जागरूकता अभियानों में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।
उनकी नेतृत्व क्षमता, संयोजन कौशल और मंच संचालन में दक्षता को ध्यान में रखते हुए, उन्हें मंच संचालन व्यवस्था प्रभारी के रूप में नियुक्त किया गया।

उनकी यह नियुक्ति न केवल उनके समर्पण को सम्मानित करती है, बल्कि महिला नेतृत्व को भी सशक्त करने की दिशा में एक प्रेरक कदम है।


संगठन की सोच: नारी शक्ति का सम्मान

राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति सदैव से ही महिला सशक्तिकरण, सामाजिक न्याय, और स्वदेशी मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रही है।

माननीय मनीष गुप्ता जी, समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष, का यह मानना है कि –

"जब तक महिलाएं मंच पर नहीं आएंगी, समाज में सच्चा बदलाव संभव नहीं।"

इस विचारधारा के साथ, महिला प्रकोष्ठ की भूमिका निरंतर विस्तृत होती जा रही है, और अम्बिका गुप्ता जी जैसी निष्ठावान पदाधिकारियों को नेतृत्व देना संगठन की सशक्त नीति को दर्शाता है।


उद्देश्य और अपेक्षाएं

आगामी व्यापारी, महिला शक्ति एवं बेटी सम्मान समारोह एक ऐसा मंच होगा, जहां समाज के विभिन्न वर्गों की उपलब्धियों का अभिनंदन किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में:

  • व्यापारी वर्ग की सामाजिक भूमिका को सराहा जाएगा,
  • महिला शक्ति की भागीदारी को सम्मानित किया जाएगा,
  • और बेटियों को प्रेरणास्रोत के रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

मंच संचालन व्यवस्था प्रभारी के रूप में अम्बिका गुप्ता जी की भूमिका इस आयोजन की गरिमा और प्रभावशीलता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में सहायक होगी।


निष्कर्ष:

यह नियुक्ति न केवल संगठन की आंतरिक सुदृढ़ता का प्रतीक है, बल्कि समाज में नारी नेतृत्व, संवेदनशीलता, और सामाजिक समर्पण की गूंज भी है।
अम्बिका गुप्ता जी को मिली यह जिम्मेदारी निश्चित ही आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरक उदाहरण बनेगी।


लेखक:
एनजीओ दर्पण

9528680561

श्रेणी:
सामाजिक सरोकार | महिला सशक्तिकरण | संगठनात्मक गतिविधियां


#AmbikaGupta #RashtriyaChetnaSevaSamiti #MahilaShakti #ManchSanchalan #ManishGupta #AgraMandal #SwadeshiAndolan


Saturday, June 21, 2025

परमार्थ समिति में नई ऊर्जा का संचार, अनुज मित्तल बने जिला महासचिव

कैराना। जनपद शामली में सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय परमार्थ समिति ने संगठनात्मक विस्तार करते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। समिति के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने अनुज मित्तल पुत्र जियालाल मित्तल निवासी कैराना को परमार्थ समिति शामली का जिला महासचिव नियुक्त किया है।

अनुज मित्तल की यह नियुक्ति संगठन में नई ऊर्जा, सशक्त नेतृत्व और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने समाजहित में लगातार सक्रिय रहते हुए अनेक सेवा कार्यों में भागीदारी निभाई है, जिसके मद्देनज़र यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।

इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अनुज मित्तल को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि उनके अनुभव और समर्पण से संस्था को नई दिशा मिलेगी और जनपद में सेवा कार्यों को और अधिक प्रभावशाली ढंग से संचालित किया जाएगा। वहीं, अनुज मित्तल ने भी विश्वास दिलाया कि वे समिति की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे और सामाजिक सरोकारों के लिए निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।

परमार्थ समिति द्वारा यह नियुक्ति न केवल संगठनात्मक मजबूती का संकेत है, बल्कि जनपद में सामाजिक सौहार्द और सेवा कार्यों को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक कदम भी है। एनजीओ दर्पण न्यूज से गुलवेज आलम
#ngodarpan 


Friday, June 20, 2025

कैराना में मंसूरी एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी की बैठक में नई कार्यकारिणी गठित, समाज के विकास को लेकर लिए गए अहम फैसले

कैराना। कस्बा स्थित मदरसा नासिर उल उलूम आलकला में  मंसूरी एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी की एक प्रभावशाली बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कारी इसराइल गोगवान ने की। इस बैठक का संचालन मास्टर इनाम मंसूरी निवासी गांव ईस्सोपुर टील ने अत्यंत दक्षता से किया।

बैठक में मंसूरी समाज के तमाम गांवों से आए गणमान्य लोगों ने भाग लिया और संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ समाज में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने को लेकर गंभीरता से विचार-विमर्श किया। विशेष रूप से इस बात पर ज़ोर दिया गया कि बिरादरी के युवाओं को शिक्षित कर समाज को नई दिशा दी जाए।

बैठक में संगठन के नए अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से हाजी मुरसलीन मंसूरी (निवासी भाटूखेडी) को चुना गया। महासचिव पद के लिए मुस्तकीम  ( शामली), उपाध्यक्ष पद के लिए आस मोहम्मद  ( गांव किरठल), सचिव पद के लिए सोनू मंसूरी ( गंगेरू), ऑडिटर के पद के लिए मास्टर सलीम मंसूरी (किरठल) और मास्टर इनाम मंसूरी (ईस्सोपुर टील) को चुना गया। लीगल एडवाइज़र पद की जिम्मेदारी एडवोकेट राशिद मंसूरी (कांधला) को सौंपी गई, जबकि मीडिया प्रभारी के रूप में मेहताब  उर्फ भूरा और मेहरबान अली कैरानवी ( कैराना) को मनोनीत किया गया। आईटी सेल प्रभारी के रूप में राशिद (मुजफ्फरनगर) जिम्मेदारी संभालेंगे।

युवा नेतृत्व को बढ़ावा देते हुए साल 2019 में सोसायटी के पहले कार्यक्रम में सम्मानित छात्र आदिल मंसूरी ( मेरठ) को मेरठ जिला अध्यक्ष का पद सौंपा गया।

इस ऐतिहासिक बैठक में दूर-दराज से बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। विशेष रूप से मौजूद रहे – साजिद मंसूरी, राशिद मंसूरी, अब्दुल सलाम मंसूरी (तीनों मुजफ्फरनगर), अरशद मंसूरी (चरथावल), शहजाद मंसूरी, गुलफाम मंसूरी, उमरेज मंसूरी, अखिल अहमद मंसूरी, शहजाद मंसूरी पुत्र खुर्शीद (सभी गांव नावला), बासिद मंसूरी (केडी बाबरी), डॉक्टर शमीम (किरठल), असलम भाई (डुंडूखेड़ा), शादाब मंसूरी (माजरा, मुजफ्फरनगर), मास्टर साजिद (कांधला), एडवोकेट राशिद मंसूरी (कांधला), वरिष्ठ पत्रकार मेहरबानी अली कैरानवी, कारी इसराइल व अन्य गणमान्यजन। सोसायटी ने आशु भाई (निवासी शामली, वर्तमान में पंजाब) के योगदान को भी सराहा।

बैठक के सफल आयोजन के लिए पूर्व अध्यक्ष हाजी वाजिद  कैराना, नवनियुक्त अध्यक्ष हाजी मुरसलीन  और महासचिव मुस्तकीम के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया गया।

बैठक का समापन सोसायटी के मूल नारे “मंसूरी बिरादरी सबकी बराबरी” के उद्घोष के साथ किया गया। इस बैठक के माध्यम से मंसूरी समाज ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि संगठित होकर ही समाज का विकास संभव है। "एनजीओ दर्पण से गुलवेज आलम
#ngodarpan 
801088848

Saturday, June 14, 2025

इंसानियत के नाम एक अपील: ब्लड डोनेशन का महत्व

कल, 15 जून 2025 को हम सब मिलकर एक ऐसा कार्य करने जा रहे हैं जो न केवल किसी जिंदगी को बचा सकता है, बल्कि इंसानियत को जिंदा रखने का भी प्रतीक है - ब्लड डोनेशन। यह एक ऐसा कार्य है जो हमें एक दूसरे के प्रति सहानुभूति और सहयोग की भावना को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करता है।

*ब्लड डोनेशन का महत्व*

ब्लड डोनेशन एक ऐसा कार्य है जो किसी की जिंदगी को बचा सकता है। यह एक ऐसा तरीका है जिससे हम अपने समाज में लोगों की मदद कर सकते हैं और उनकी जिंदगी में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। ब्लड डोनेशन के माध्यम से हम न केवल किसी की जिंदगी बचा सकते हैं, बल्कि हम अपने समाज में एकता और सहयोग की भावना को भी बढ़ावा दे सकते हैं।

*कब और कहाँ?*

कल, 15 जून 2025 को दोपहर 12:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 114 इंसाफ नगर, इंदिरा नगर, लखनऊ में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित किया जाएगा। आप सभी से अनुरोध है कि इस नेक कार्य में भाग लें और अपना रक्तदान करें।

*आइए, हम सब मिलकर इस नेक कार्य में भाग लें*

आपका एक यूनिट रक्त किसी की पूरी जिंदगी हो सकता है। आइए, हम सब मिलकर इस नेक कार्य में भाग लें और इंसानियत को जिंदा रखने का प्रतीक बनें। हम आपका इंतजार कर रहे हैं।

*इंसानियत के साथ... इंसानियत के लिए...*

कुदरत खान
राष्ट्रीय अध्यक्ष
इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी (भारत)

ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी का भव्य आयोजन: बाबू सोमांश प्रकाश स्मृति समारोह

मुज़फ्फरनगर में ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित "बाबू सोमांश प्रकाश स्मृति समारोह" एक भव्य आयोजन था, जिसमें समाजसेवा, शिक्षा और मानवता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन स्वर्गीय बाबू सोमांश प्रकाश की स्मृति को समर्पित था, जिन्होंने अपने जीवन में समाज सेवा के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

*कार्यक्रम की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि*

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष डॉ. नजमुल हसन ज़ैदी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका चेयरमैन पंकज अग्रवाल और एडवोकेट मनेश गुप्ता उपस्थित रहे। संचालन निगार मैडम द्वारा अत्यंत प्रभावी ढंग से किया गया।

*सम्मानित व्यक्तियों की सूची*

कार्यक्रम में ‘सोमांश प्रकाश स्मृति सम्मान’ के अंतर्गत समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में आचार्य होतीलाल शर्मा, शालू सैनी, ज़ीनत चौधरी, भारत सिंघल, सैयद मोहम्मद अनस, मोहम्मद शहज़ाद, आशु राणा और उस्मान मेहंदी जैसे प्रेरणादायी नाम शामिल हैं।

*शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय पहल*

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में भी सराहनीय पहल की गई। डॉ. नजमुल हसन ज़ैदी ने इनाम इलाही की पुत्री अनुशा को एक वर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान की, वहीं खुजेड़ा निवासी आरिफ को बैटरी साइकिल भेंट की गई। इसके अलावा यूपी बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को ‘सोमांश मेधावी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।

*आभार और धन्यवाद*

कार्यक्रम के अंत में फैज़ुर रहमान ने सभी अतिथियों, सहयोगियों और प्रतिभागियों का हार्दिक आभार जताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में साबरा शेख, नुसरत कमाल, मोहम्मद फैसल सैफी और फरीद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

*निष्कर्ष*

ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी का यह आयोजन स्वर्गीय बाबू सोमांश प्रकाश की स्मृति को सजीव बनाता है और समाज में सेवा, शिक्षा और समानता की भावना को प्रोत्साहित करता है। संस्था का यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा, जो यह सिखाता है कि समर्पण, संवेदना और सहयोग से समाज को नई दिशा दी जा सकती है। एनजीओ दर्पण न्यूज से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट 
#ngodarpan 
8010884848

Wednesday, June 11, 2025

साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा दक्षिणमुखी श्री हनुमानजी की मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा की गई

मंगलौर में साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा दक्षिणमुखी श्री हनुमान जी की मूर्ति स्थापना दहिया की शिव मंदिर में की गई। ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव राजीव सैनी के 50वें जन्मदिन के मौके पर मूर्ति की स्थापना के दौरान महायज्ञ व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

*कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर*

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर नरसिंहानंद गिरी जी महाराज उपस्थित थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए राजू सैनी के कार्यों और समाज में उनके योगदान की प्रशंसा की।

*क्रांतिकारी शालू सैनी ने राजू सैनी को तलवार भेंट की*

क्रांतिकारी शालू सैनी ने राजू सैनी को तलवार भेंट की और कहा कि आज हनुमान जी की प्रतिमा स्थापना करके हम सभी को असीम शांति और सुख की अनुभूति हो रही है। भगवान राष्ट्रीय महासचिव राजू सैनी के जीवन में सकारात्मक विकास करे और उन्नति प्रदान करे।

*राजू सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया*

राजू सैनी ने अपने धन्यवाद भाषण में सभी का आभार व्यक्त किया और अपने जीवन में समाज सेवा के महत्व को बताया। इस अवसर पर साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्य और समाज के लोग उपस्थित थे।

*कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया*

कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया और सभी ने राजू सैनी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के इस कार्यक्रम ने समाज में एकता और सौहार्द का संदेश दिया।

Thursday, June 5, 2025

नवनियुक्त एसडीएम निधि भारद्वाज का परमार्थ समिति कैराना द्वारा भव्य स्वागत-बुके भेंट कर और मुंह मीठा कराकर किया अभिनंदन, महिला विंग भी रही सक्रिय

कैराना ।  परमार्थ समिति कैराना एवं समिति की महिला विंग द्वारा नवनियुक्त उपजिलाधिकारी (एसडीएम) निधि भारद्वाज का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर पदाधिकारियों ने बुके भेंट कर उनका अभिनंदन किया और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम का आयोजन परमार्थ समिति के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर उन्होंने एसडीएम निधि भारद्वाज को उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और क्षेत्र की कुछ समस्याओं को लेकर सौहार्दपूर्ण चर्चा भी की।

एसडीएम मैडम निधि भारद्वाज ने कहा कि वह जनहित में कार्य करने के लिए सदैव तत्पर हैं और सभी सकारात्मक कार्यों में जनता को पूर्ण सहयोग दिया जाएगा।

कार्यक्रम में समिति के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें अध्यक्ष संदीप शर्मा, उपाध्यक्ष दीपक कुच्छल, डॉ. मजहर, डॉ. जावेद, नदीम फरीदी, मुनीम मंसूरी प्रमुख रहे।

वहीं, परमार्थ समिति महिला विंग की ओर से यशिका अग्रवाल, मोनिका गुप्ता, रश्मि सैनी, डॉ. शीतल, डॉ. रॉक्सी, कविता गुप्ता एवं श्रीमती पुष्पा उपस्थित रहीं। महिला सदस्यों ने भी बुके भेंट कर एसडीएम का स्वागत किया और क्षेत्र की महिलाओं से जुड़ी समस्याओं को साझा किया।

कार्यक्रम का वातावरण सौहार्दपूर्ण और प्रेरणादायक रहा, जिसमें प्रशासन और समाजसेवियों के बीच बेहतर तालमेल की झलक दिखाई दी।

Monday, June 2, 2025

उपजा संगठन जिला शामली इकाई द्वारा हिंदी पत्रकारिता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया

उपजा के उत्तर प्रदेश सचिव व पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी गौरव कुमार के निर्देशन पर जिला शामली उपजा संगठन के तत्वाधान में  रेलपार में स्थित प्रवीण निर्वाल उपजा महामंत्री के आवास पर शौकीन सिद्दीकी की अध्यक्षता में व अरविंद कौशिक के संचालन में हिंदी पत्रकारिता दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया जिसके मुख्य अतिथि अजय बावरा रहे ।इस अवसर पर  राष्ट्र के सजग प्रहरी पत्रकारों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया और उपजा के पदाधिकारियों द्वारा खबरें उत्तर प्रदेश समाचार पत्र में सहारनपुर मंडल प्रभारी बनने पर सूरज कौशिक को सम्मानित  किया गया ।
 बैठक को संबोधित करते हुए उपजा जिलाध्यक्ष शामली अजीत श्रीवास्तव ने कहा पत्रकार समाज का आईना होता है जो समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का कार्य करता है । एक पत्रकार को बिना डरे निष्पक्षता के साथ किसी भी सामाजिक बुराई और अन्याय का विरोध करना चाहिए।
चौधरी प्रवीण निर्वाल ने कहा संगठन में बड़ी ताकत होती है इसलिए पत्रकारों को एक दूसरे के प्रति समर्पित रहकर संगठित रहना चाहिए ।
 पत्रकारों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ पत्रकार अरविंद कौशिक ने कहा पत्रकारिता व पित पत्रकारिता में अंतर होता है इसलिए पत्रकार को पत्रकारिता एक मिशन के रूप मे मानते हुये निष्पक्षता व जिम्मेदारी और जनहित के कार्यों पर खरा उतरना चाहिए। उन्होने कहा
 
पत्रकारों को  समाज और देशहित मे सर्वोपरि मानकर पत्रकारिता करने का संकल्प ले और पीडित व्यक्ति की आवाज मजबूती से उठाये जिससे उसे न्याय मिल सके ।आयोजित
कार्यक्रम में पत्रकार बंधुओं को पुष्पहार पहनाकर और उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शौकीन सिद्दीकी की कर्मनिष्ठा, संगठनात्मक योगदान और बेहतरीन नेतृत्व क्षमता को विशेष रूप से सराहा गया। 
रामकुमार व सूरज कौशिक ने कहा कि ईमानदार और निडर पत्रकारिता ही लोकतंत्र की असली ताकत है ।इस अवसर पर अरविन्द कौशिक, मनोज पंवार ,अनिल कौशिक ,अजित श्रीवास्तव ,प्रवीण निर्वाल ,शौकीन सिद्दीकी, अजय बावरा, सुमित कौशिक, मनोज कालखण्डे, सूरज कौशिक, रामकुमार, राकेश गोपाल, भानुप्रताप उपाध्याय ,गौरव कुमार, मसरूर अंसारी आदि सम्मानित पत्रकारों की गरिमामई उपस्थिति रही l एनजीओ दर्पण न्यूज से पत्रकार 
अजीत कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट 
#ngodarpan 
8010884848