Wednesday, June 11, 2025

साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा दक्षिणमुखी श्री हनुमानजी की मूर्ति स्थापना प्राण प्रतिष्ठा की गई

मंगलौर में साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा दक्षिणमुखी श्री हनुमान जी की मूर्ति स्थापना दहिया की शिव मंदिर में की गई। ट्रस्ट के राष्ट्रीय महासचिव राजीव सैनी के 50वें जन्मदिन के मौके पर मूर्ति की स्थापना के दौरान महायज्ञ व विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

*कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर*

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर नरसिंहानंद गिरी जी महाराज उपस्थित थे। उन्होंने अपने उद्बोधन में साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के कार्यों की सराहना करते हुए राजू सैनी के कार्यों और समाज में उनके योगदान की प्रशंसा की।

*क्रांतिकारी शालू सैनी ने राजू सैनी को तलवार भेंट की*

क्रांतिकारी शालू सैनी ने राजू सैनी को तलवार भेंट की और कहा कि आज हनुमान जी की प्रतिमा स्थापना करके हम सभी को असीम शांति और सुख की अनुभूति हो रही है। भगवान राष्ट्रीय महासचिव राजू सैनी के जीवन में सकारात्मक विकास करे और उन्नति प्रदान करे।

*राजू सैनी ने सभी का आभार व्यक्त किया*

राजू सैनी ने अपने धन्यवाद भाषण में सभी का आभार व्यक्त किया और अपने जीवन में समाज सेवा के महत्व को बताया। इस अवसर पर साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के सदस्य और समाज के लोग उपस्थित थे।

*कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया*

कार्यक्रम का आयोजन सफलतापूर्वक किया गया और सभी ने राजू सैनी के जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया। साक्षी वेलफेयर ट्रस्ट के इस कार्यक्रम ने समाज में एकता और सौहार्द का संदेश दिया।

No comments:

Post a Comment