Saturday, May 24, 2025

किला गेट चौकी प्रभारी विनोद राघव का परमार्थ समिति कैराना ने किया भव्य स्वागत

कैराना। परमार्थ समिति कैराना द्वारा नवनियुक्त किला गेट चौकी प्रभारी विनोद राघव का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर समिति के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

 राघव के किला गेट चौकी प्रभारी पद पर नियुक्त होने के उपलक्ष्य में आयोजित इस स्वागत समारोह में उन्होंने कहा, "मैं सदैव जनता की सेवा के लिए तत्पर हूं। किसी भी आम नागरिक को कोई भी समस्या हो तो वह मुझसे सीधे संपर्क कर सकता है। पुलिस आपकी सेवा में हमेशा उपस्थित है।"

दूसरी ओर, परमार्थ समिति के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि समिति समाज सेवा के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के सहयोग के लिए भी हमेशा तैयार है। उन्होंने चौकी प्रभारी को पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष संदीप शर्मा, महामंत्री फैजान अहमद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद जावेद, डॉ. मजहर खान, नदीम फरीदी, दीपक कुच्छल (कलेक्शनरी), अनिल चौहान (खादी भंडार), आमिर (बेकरी वाले), प्रवीण (बुक सेलर), संजय चौहान, शोभित जैन सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। एनजीओ दर्पण न्यूज से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट 
#ngodarpan 
8010884848

No comments:

Post a Comment