Thursday, February 27, 2025

क्रान्तिकारी चंद्रशेखर आजाद का मनाया शहीद दिवस और गरीब छात्रों को कॉपी पेंसिल निःशुल्क वितरण किए गए

देश की आजादी के महान स्वतंत्रता सैनानी चंद्रशेखर आजाद जी का बलिदान दिवस ,सामाजिक संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार

अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले  संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी के नेतृत्व में नगर टूंडला ओटू क्लासिस कोचिंग सेंटर पर बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया ,  जिसमें नगर के सम्मानित समाजसेवी वीर सुरेंद्रपाल सिंह यादव डॉ अनिल वार्ष्णेय  अतिथि रहे सबसे पहले  अतिथिगण और बी एस बेदी व

आए  समस्त समाजसेवियों ने शहीद के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया   , उसके बाद  सौ  गरीब छात्रों  को कॉपी  पेंसिल  वितरण किए गए  , श्री बी एस बेदी ने आजाद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा ,शहीद पंडित चन्द्रशेखर 'आज़ाद जी का जन्म 23 जुलाई 1906 को माध्य प्रदेश के भाबरा गाँव में  हुआ था  इनके पिता का नाम  पंडित सीताराम तिवारी और माता जागरान था  यह अपना पैतृक गांव छोड़कर ,भाबरा गांव  में बस गए थे जो बाद में चन्द्रशेखर आज़ादनगर के नाम से प्रचलित हुआ , सन् 1922 में गाँधीजी द्वारा असहयोग आन्दोलन को अचानक बन्द कर देने के कारण उनकी विचारधारा में बदलाव आया और वे

क्रान्तिकारी गतिविधियों से जुड़ कर हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के सक्रिय सदस्य बन गये। इस संस्था के माध्यम से राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में पहले 9 अगस्त 1925 को काकोरी काण्ड किया और फरार हो गये। इसके पश्चात् सन् 1927 में 'बिस्मिल' के साथ ४ प्रमुख साथियों के बलिदान के बाद उन्होंने उत्तर भारत की सभी क्रान्तिकारी पार्टियों को मिलाकर एक करते हुए हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन

एसोसिएशन का गठन किया तथा भगत सिंह के साथ लाहौर में लाला लाजपत राय की मौत का बदला सॉण्डर्स की हत्या करके लिया ,

दुर्भाग्य रहा देश का जिन वीरों ने देश के लिए अपनी जान की बजी लगा दी आजाद भारत की सरकारों ने आज तक इनको भारत रत्न और शहीद का दर्जा नहीं दिया 
संगठन 2015 से इस मांग को निरंतर उठा रहा है मगर अफसोस सरकार चुप्पी साधे हुए है 

कार्यक्रम में उपस्थित समाजसेवी 
 
बी एस बेदी सामाजिक कार्यकर्ता/राष्ट्रीय अध्यक्ष,  समाजसेवी वीर सुरेंद्रपाल सिंह यादव, समाजसेवी डॉ अनिल वार्ष्णेय , समाजसेवी डॉ

कमल यादव , समाजसेवी सरदार मनमिंदर सिंह , सरदार प्रतिपाल सिंह प्रदेश सचिव , वीरेंद्र कुमार जिला संरक्षक,  फैजी उदयवीर सिंह , पवन कक्कड़ प्रदेश संगठन मंत्री ,  उदयवीर सिंह पौनिया , अरुण रावत प्रेस क्लब अध्यक्ष , दीपक सलूजा पश्चिमी प्रदेश प्रभारी , वीरेंद्र कुमार जिला संरक्षक ,  संजय निषाद , अमीन अहमद प्रदेश अध्यक्ष अल्प संख्यक  मोर्चा,    समाजसेविक आरती कुमार  , विपिन ,   एस के खान , जितेन्द्र कुमार , पवनेश करन मण्डल मीडिया प्रभारी
एनजीओ दर्पण न्यूज टूंडला, फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश से पत्रकार हर्षित शर्मा की रिपोर्ट 
#ngodarpan 
9528680561

पदम सेवा पुरस्कार 2025 से सम्मानित बेटियाँ फाउंडेशन की अध्यक्ष अंजु पांडेय

विश्व एनजीओ दिवस 27 फरवरी 2025 के अवसर पर ग्लोबल कनफेडरेशन ऑफ एनजीओ द्वारा पदम सेवा पुरस्कार 2025 यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल फरीदाबाद में बेटियां फाउंडेशन की अध्यक्ष अंजू पाण्डेय को वर्ष 2024 में समाज के  लिए उल्लेखनीय  कार्यों में सहयोग देने पर महासचिव डॉ अजय गर्ग अध्यक्ष प्रवेश मलिक के कर कमलों द्वारा शॉल, मोमेंटो, सर्टिफिकेट व पौधा देकर पुरस्कृत किया गया
#ngodarpan 
8010884848

Wednesday, February 26, 2025

बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा कॉलेज गढ़ रोड पर वाटर चिलिंग प्लांट लगाया गया

बेटियां फाउंडेशन की टीम द्वारा अंबेडकर कॉलेज गढ़ रोड पर डेढ़ सौ लीटर क्षमता वाला चिलिंग प्लांट ठंडा पानी पीने के लिए  लगाया गया ताकि छात्र छात्राओं को आने वाली गर्मी में राहत मिल सके  इस अवसर पर कॉलेज प्रिन्सिपल श्री आर पी सिंह, डॉ रीना सिंह, श्रीमती सविता यादव, श्रीमती विमलेश सिंह, श्रीमती नीरज रानी गौतम,  श्रीमती सुषमा भारती,  मिस रिचा सक्सैना,मिस.  सुनीता   श्री विपिन, श्री जितेंद्र, श्री पंकज,सुलेखा वर्मा जी ने संस्था के साथ मिलकर चिलिंग प्लांट लगने की खुशी में  रिबन काटकर व फूल डालकर उद्धघाटन किया 
इस अवसर पर बेटियाँ फाउंडेशन ने छात्र छात्राओं को प्रकृति संरक्षण के लिए जागरूक किया और वहीं कुछ छात्र छात्राओं को पर्यावरण साथी बनाया गया 
कॉलेज प्रिन्सिपल ने संस्था का आभार व्यक्त किया इस मौके पर संस्था से सचिव शिव कुमारी गुप्ता, पल्लवपुरम क्षेत्रीय अध्यक्ष बबीता कटारिया, सुधा अरोड़ा सम्मिलित रहे।
#ngodarpan 
8010884848

Monday, February 24, 2025

जनप्रतिनिधियों को कार्यकाल के बाद मिलने वाली पेंशन भत्ते बंद करने की मांग में महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी हाथरस को ,समाजसेवी रामगोपाल दीक्षित ने सौंपा ज्ञापन ,

उत्तर प्रदेश हाथरस जनप्रतिनिधियों को फ्री की मिलने वाली रेवड़ियों को लेकर  राष्ट्र और जनहित में महामहिम राष्ट्रपति महोदया के नाम ,समाजसेवी एवं रेलवे परामर्श समिति सदस्य  श्री रामगोपाल दीक्षित ने जिलाधिकारी हाथरस को ज्ञापन सौंपा 
   उन्होंने मांग की है  मंत्री , सांसद, विधायक आदि को कार्यकाल के बाद मिलने  वाली निःशुल्क सेवाएं पेंशन भत्ते आदि बंद होने चाहिए  , यह व्यर्थ का जनता के टैक्स की अरबों रुपयों की बरबादी है 
संबंधित मांगों पर विचार करते हुए संसद समिति ने सन 2018 के  सुधार अधिनियम  कानून बनाया  , उसके उपरांत भी आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया 
    राष्ट्र एवं समाजसेवा  व्यापार या नौकरी की श्रेणी में नहीं आते जिसका निःशुल्क पेंशन भत्ते आदि सेवाएं प्रदान की जाएं  , उन्होंने कहा इस मुहिम  की शुरुआत  सामाजिक कार्यकर्ता और आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने  कर दी है इसी क्रम में जनपद हाथरस में ज्ञापन भेजा है  और आगे भी हम उनके साथ मिलकर  निरंतर पहल करते  रहेंगे राष्ट्र एवं जनहित में मांग करने वाले , समाजसेवी / रेलवे परामर्श समिति सदस्य रामगोपाल दीक्षित, बी एस बेदी सामाजिक कार्यकर्ता, के सी महाशय ,  समाजसेवी इफ़राहिम हुसैन, 
, बैरिस्टर सरदार मुकेश सैनी , गौरव सैनी  ,  विनय कुमार, , संजय कुमार , अनिल आदि
#ngodarpan 
8010884848

Thursday, February 20, 2025

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जनपद स्तर पर बालिका स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में जनपद स्तर पर बालिका स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम 
आज शहीद मंगल पांडे राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय मेरठ में जागरूकता कार्यक्रम चलाए गए जिसमें बेटियां फाउंडेशन द्वारा मिशन शक्ति की उपलब्धियां को बताया गया और बालिका स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला द्वारा सेनेटरी पैड वितरण किए गए व छात्राओं को जागरूक किया गया डॉक्टर विनीता शर्मा चिकित्सा परामर्श दाता ने जीवन के विभिन्न पहलुओं पर एवं स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को छात्राओं के बीच विचार विमर्श किया छात्राओं ने अपनी समस्याओं से संबंधित  सवाल किया और उनका समुचित सुझाव दिए गए संकल्प संस्था से प्रीती त्यागी ने जीवन में कभी हार ना मानने के लिए जागरूक किया
कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य व उच्च शिक्षा नोडल अधिकारी मेरठ जनपद  डॉ अंजू सिंह, डॉक्टर कैप्टन लता सिंह, बेटियाँ फाउंडेशन सचिव शिवकुमारी गुप्ता, क्षेत्रीय अध्यक्ष बबीता कटारिया, चेरी शर्मा आदि का सहयोग रहा
#ngodarpan
9528680561

Friday, February 14, 2025

अखिल भारतीय मुस्लिम धोबी समाज कमेटी ने हाफिज मोहम्मद इनाम को बनाया प्रदेश महामंत्री

बिडोली / झिंझाना। अखिल भारतीय मुस्लिम धोबी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष संगठन के चौधरी सरफराज कस्सार के द्वारा प्रदेश महामंत्री हाफिज मोहम्मद इनाम नवयुक्त पदाधिकारी बनाया गया।
 झिंझाना क्षेत्र के गांव बिडोली सादात के निवासी हाफिज मोहम्मद इनाम एआईएमआइएम पार्टी के जिला अध्यक्ष शामली का बारह फरवरी को लेटर जारी कर अखिल भारतीय मुस्लिम धोबी समाज संगठन ने उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी का गठन बैठक का आयोजन किया। जिसमें नवयुक्त पदाधिकारी बनाने का कार्य किया गया इस मौके पर अखिल भारतीय मुस्लिम धोबी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सरफराज कस्सार
 ने हाफिज मोहम्मद इनाम को उत्तर प्रदेश महामंत्री बनाया है जिसमें इस महत्वपूर्ण अवसर पर नवनियुक्त हाफिज मोहम्मद इनाम ने सभी अखिल भारतीय मुस्लिम धोबी समाज  को बधाई देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सरफराज कस्सार का तथा सभी समाज संगठन को बधाई एवं आभार प्रकट किया।
#ngodarpan 
8010884848

Sunday, February 9, 2025

राजस्थान कोटा से जीवन रक्षा पुरस्कार 2025 का इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी को मिला

राजस्थान कोटा से जीवन रक्षा पुरस्कार 2025 का राजस्थान कोटा से जीवन रक्षा पुरस्कार 2025 का इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी को मिल रहा है

यह हिंदुस्तान का बड़ा सम्मान जीवन रक्षा पुरस्कार 2025 हथौड़ी ब्लड डोनर सोसाइटी द्वारा सम्मानित किया जा रहा है

इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी लगातार पूरे हिंदुस्तान में रक्तदान में काम कर रही है यह देखते हुए राजस्थान से भी सम्मान दिया जा रहा है

जीवन रक्षा सम्मान 2025 यह सम्मान उन सबका है जो लगातार रक्तदान में मेरा साथ देते हैं जो गरीब है यदि में परेशान है उन सबका यह सम्मान हैं जो लोगों की मदद करते हैं जो इंसानियत को आगे करते हैं उन सबका यह सम्मान है

मेरी सोच है  जब तक मेरी सांस चलती रहेगी ऐसे ही मैं लोगों की सेवा करता रहूंगा इसी में मुझे सुकून लगता है इसी में मेरी जिंदगी चलती है 
इसके अलावा मुझे कुछ नहीं दिखता मैं अपनी पूरी जिंदगी इसी में लगा दिए लोगों की सेवा में

हथौड़ी ब्लड डोनर सोसाइटी कोटा का इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी दिल से शुक्रिया अदा करती है

इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी 
अध्यक्ष 
कुदरत उल्ला खान
9621670470 वेलफेयर सोसाइटी को मिल रहा है

यह हिंदुस्तान का बड़ा सम्मान जीवन रक्षा पुरस्कार 2025 हथौड़ी ब्लड डोनर सोसाइटी द्वारा सम्मानित किया जा रहा है

इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी लगातार पूरे हिंदुस्तान में रक्तदान में काम कर रही है यह देखते हुए राजस्थान से भी सम्मान दिया जा रहा है

जीवन रक्षा सम्मान 2025 यह सम्मान उन सबका है जो लगातार रक्तदान में मेरा साथ देते हैं जो गरीब है यदि में परेशान है उन सबका यह सम्मान हैं जो लोगों की मदद करते हैं जो इंसानियत को आगे करते हैं उन सबका यह सम्मान है

मेरी सोच है  जब तक मेरी सांस चलती रहेगी ऐसे ही मैं लोगों की सेवा करता रहूंगा इसी में मुझे सुकून लगता है इसी में मेरी जिंदगी चलती है 
इसके अलावा मुझे कुछ नहीं दिखता मैं अपनी पूरी जिंदगी इसी में लगा दिए लोगों की सेवा में

हथौड़ी ब्लड डोनर सोसाइटी कोटा का इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी दिल से शुक्रिया अदा करती है
इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी अध्यक्ष कुदरत उल्ला खान
9621670470
#ngodarpan 
9528680561

Wednesday, February 5, 2025

अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण सभा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा ने पंडित अरविंद कौशिक को सहारनपुर मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया

शामली अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण सभा पंजीकृत के राष्ट्रीय प्रभारी पंडित के सी गौड़, राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित हेमंत कौशिक कि सहमति पर पंडित पंकज शर्मा अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ने पंडित अरविंद कौशिक को सहारनपुर मंडल अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है अरविंद कौशिक के मनोनीत होने पर ब्राह्मण समाज में खुशी की लहर दौड़ गई सभी ने अरविंद कौशिक के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दी और अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण सभा के सभी पदाधिकारिओं  का आभार व्यक्त किया इस अवसर पर पंडित के सी गौड़, पंडित हेमंत कौशिक, पंडित पंकज शर्मा ,आचार्य उमेश कौशिक , पंडित सुभाष शर्मा ,पंडित महेश शर्मा ,पंडित मुकेश गौतम, पंडित पीयूष शर्मा, पंडित नीरज गौतम, पंडित प्रदीप पांडे ,पंडित अरविंद शर्मा, पंडित सुमित कौशिक ,पंडित पंडित विपिन शास्त्री ,पंडित दीपक आचार्य ,पंडित अरुण शर्मा,  पंडित दीपक शर्मा, पंडित चंद्रशेखर भारद्वाज आदि ने शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीसंगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने पंडित , अरविंद कौशिक सहारनपुर मंडल अध्यक्ष बनने पर बधाई व शुभकामनाएं दी
#ngodarpan
8010884848

Tuesday, February 4, 2025

आमीन अहमद बने प्रदेश अध्यक्ष , अल्पसंख्यक मोर्चा , उत्तर प्रदेश,

देश में स्वतंत्रता सेनानियों के सम्मान दिलाने के लिए निरंतर आवाज उठाने वाला मात्र उत्तर भारत का क्रांतिकारी संगठन, आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन  के मूल सिद्धांत क्रांतिकारी विचारों से प्रभावित होकर, वीरों के हर कार्यक्रम में भाग लेने वाले  आगरा निवासी अमीन अहमद की सक्रियता को देखते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी ने , अल्पसंख्यक मोर्चा उत्तर प्रदेश  अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है ,  
साथ ही निर्देशित किया है  कि प्रदेश में मोर्चा की प्रत्येक जिले की कमेटी गठित कर  
 क्रांतिकारी मुहिम को मजबूत बनाते हुए आगे बढ़ाएं , संगठन उनके उज्ज्वल भविष्य की कामनाएं करता है , समस्त   पदाधिकारीगण आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन 
#ngodarpan 
9528680561