Thursday, September 30, 2021

जमीयत उलमा-ए-हिन्द शाखा बुढ़ाना का चुनाव हुआ सम्पन्न : मौलाना कलीम सिद्दीकी को रिहा किया जाये

 


बुढ़ाना गुरुवार को कांधला रोड स्तिथ मदरसा जामिया अनवारुल क़ुरआन में जमीयत उलमा-ए-हिन्द शाखा बुढाना की कार्यकारिणी में से अध्यक्ष उपाध्यक्ष व महासचिव एवम सचिव का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया l इस मौके पर एक चुनावी जलसे का आयोजन कर जमीयत उलमा-ए-हिन्द की यूनिट को मजबूत करने पर जोर दिया गया l इस दौरान मौलाना कलीम सिद्दीकी की रिहाई की मांग भी मजबूती से उठाई गयी l कार्यक्रम की अध्यक्षता जमीयत उलमा के जिलाध्यक्ष मौलाना कासिम कासमी ने की तथा संचालन कार्यवाहक महासचिव मौ0 आसिफ क़ुरैशी ने किया इस दौरान चुनावी जलसे को सम्बोधित करते हुये मौलाना कासिम कासमी ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिन्द का दो साल का टर्म होता हे l तथा हर दो साल बाद टर्म पूरा होने पर सदस्यता अभियान चलाया जाता है जोकि सदस्यता अभियान उत्तर प्रदेश में 15 सितम्बर को पूर्ण हो गया है

उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान समाप्ति के बाद यूनिटों को ओर ज्यादा सक्रिय मजबूत करने के लिये नये पदाधिकारियों का गठन किया जाता है l मौलाना कासिम ने कहा की इसी कड़ी में बुढ़ाना यूनिट का चुनाव किया जा रहा हैl जिला अध्यक्ष ने जमीयत की बुढ़ाना शाखा को जिले की प्रथम यूनिट करार दिया l हाजी शाहिद त्यागी ने जमीयत उलमा के कार्यो पर चर्चा करते हुए सभी से जुड़ने की अपील की l जिला चुनाव प्रयवेक्षक एवम जिला महासचिव मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी ने कहा कि शिक्षा अवामी खिदमत व समाज मे बदलाव आदि लाने के लिए जमीयत उलमा-ए-हिन्द प्रयासरत रहती है उन्होंने कहा की देश में एकता अखंडता भाईचारे के लिए जमीयत उलमा कार्यरत है l

हाफिज मौ0 तहसीन ने व मौ0आसिफ क़ुरैशी ने पिछले दो सालों की तफसीली रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि बुढाना यूनिट ने हिन्दू व मुसलमानों के बीच भाईचारे को मजबूत करने के लिये विभिन्न कॉन्फ्रेंस व कार्यक्रमों एवम  ईद मिलन समारोह आदि का आयोजन किया l तथा समाज में पनप रही नशा शराब वगेरा से रोकथाम के लिए कार्य अभी भी जारी हैl आसिफ कुरैशी ने रिपोर्ट में कोरोना महामारी में की गयी मदद का उल्लेख करते हुए कहा की जमीयत उलमा-ए-हिन्द ने हज़रत मौलाना सय्यद अरशद मदनी साहब के द्वारा  दिए गये नारे ‘’ कोई भूखा ना सोये ये सब मिलकर फर्ज़ निभाये ,, पर अमल करते हुए बगेर किसी भेदभाव के जरूरत मन्दो की मदद की हे एवम किसी की भी मदद करते हुए कोई फोटो भी नही लिया जिसकी सराहना प्रसाशनिक अफसरान के साथ साथ समाजिक लोगों ने भी की है l जमीयत उलमा के माध्यम से शिक्षा की अलख जगाने के लिए भी कार्य जारी है व मतदाता जागरूकता अभियान चलाया तथा प्रयावरण को साफ़ सुथरा रखने के लिए जमीयत उलमा बुढ़ाना द्वारा  व्रक्षारोपन किया जाता है l हाजी शराफत अली ने जमीयत उलमा बुढ़ाना द्वारा तबलीगी जमात की कुर्बानियों पर रौशनी डाली l चुनावी इजलास में वक्ताओं ने मौलाना कलीम की गिरफ्तारी पर रोष प्रकट करते हुए रिहाई की मांग उठाई l वक्ताओ ने कहा की मौलाना कलीम निर्दोष है जिनको साजिश के तहत झूठ फंसाया है l

जलसे को मुफ़्ती आजाद हाजी शराफत मुफ़्ती सनव्वर मुफ़्ती निशात कारी अब्दुल माजिद हाफिज राशिद कुरैशी मुफ़्ती जाहिद हुसैन मौलाना तैमूर वगेरा ने भी सम्बोधित किया और जमीयत उलमा की कुर्बानियां पर प्रकाश डाला नये टर्म 2021 व 2022 के लिए नगर अध्यक्ष के दोबारा हाफिज शेरदीन व महासचिव हाफिज तहसीन राणा व उपाध्यक्ष मौ0 आसिफ क़ुरैशी मौ0इसरार कुरैशी हाजी इक़बाल राणा  हाजी शराफत इस्लाम सेफी रोजुद्दीन अंसारी व सचिव हाफिज सहजाद हाफ़िज़ क़ामिल इकराम कुरैशी मौ0 इस्लाम मंसूरी मौ नवेद मा0 राशिद मंसूरी तथा कोषाध्यक्ष कारी नदीम को सर्वसम्मति से चुना गया l  जिस पर जमीयत उलमा के जिला चुनाव प्रयवेक्षक एवम जिला महासचिव मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी ने संस्तुति दी व सहमती जताई lऔर मुबारकबाद दी इस मौके पर जमीयत उलमा बुढाना द्वारा की गयी खिदमात को सराहा गया ओर वक्ताओं ने कहा कि यह हमारे बुजुर्गो की जमाअत है जिसने आजादी को लेकर अंग्रेजों के दांत खट्टे किये थे और देश को आज़ाद कराने के लिए अपनी जानो की कुर्बानी दे थी l

नव नियुक्त नगर अध्यक्ष हाफिज शेरदीन ने कहा की जमीयत उलमा की खिदमात को इतिहास कभी भुला नही सकता है l उन्होंने कहा कि यह निस्वार्थ भाव से समाज कौम की खिदमत करने वाले खादिमों की ही वो जमाअत है जिसने हमेशा हक की आवाज़ को बुलंद किया है बगेर किसी लालच के खिदमात को अंजाम दिया l हाफिज शेरदीन ने कहा जमीयत उलमा-ए-हिन्द के कौमी सदर हज़रत मौलाना सय्यद अरशद मदनी साहब जगह जगह मज़लूमो की लड़ाई लड रहे और इन्साफ दिला रहे है l हाफिज शेरदीन ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को मुबारकबाद देते हुए कहा की आप और हम खुशनसीब है की अल्लाह ने हमे और आप को ऐसी जमाअत के लिए क़ुबूल किया जिसका इतिहास शानदार है l

उन्होंने कहा की जो आड़े वक्त में भी पीड़ितों की मदद से पीछे नही हटती है l  ज्ञात रहे कि चुनावी प्रस्ताव मौलाना अब्दुल जलील ने पेश किया जिसको मौजूद सभी लोगो ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी l उसके बाद अध्यक्ष पद के लिये नाम मांगे गये लेकिन कोई दूसरा नाम आने की सूरत में जिला चुनाव पर्येवेक्षक ने  हाफिज शेरदीन को अध्यक्ष नियुक्त किया l इस मोके पर मुख्य अतिथि मुफ़्ती अब्दुल कादिर कासमी रहे l इस दौरान पर मुफ़्ती वसीम मिफ्ताही मुफ़्ती असरार कासमी  मौलाना सहजाद मौलाना अनस कासमी इमाम मरकज़ कारी यूनुस कारी गुलफाम तौसीफ राही अहतशाम उल हक राशिद अज़ीम काजी नदीम अहमद मौलाना आसिफ इस्लाही नौशाद काला सलीम कुरैशी सभासद राशिद कुरैशी सभासद अल्ताफ कुरैशी नवाब कुरैशी राशिद औंन मुहम्मद उमरपुर वाले राशिद भूरू अब्दुल जब्बार जौला ताहिर प्रधान इरफान भटटे वाले नफीस बट्टर अहसान कुरैशी

अबरार कुरैशी आरिफ तुफैल नौशाद काला हाफिज रहीश क़ुरैशी हाफिज अल्लाह मेहर कारी तजम्मुल सलमान राणा मौलाना शकील मौलाना उस्मान हाफिज खालिद सेफुल्लाह हाफिज अकमल हाफ़िज़ अय्यूब कुरैशी जमाल कुरैशी हाफिज नईम मौलाना तसर्रुफ़ नदीम अली क़ारी आकिल हाफिज रियाज हाफिज शमीम क़ारी अब्दुर्रहमान हाफिज अब्दुल गफ्फार हाफिज महताब हाफिज अनीस डॉ मुबीन क़ासमी शाहिद क़ुरैशी ज़ाहिद हसन बिलाल के विभिन्न मदरसों के जिम्मेदार एवं समाजी व्यक्तियों के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे l फ़ोटो केप्शन ,1 चुनावी जलसे की कार्रवाही पूरी करते कार्यकर्ता, 2 हाथ उठाकर प्रस्ताव को मंजूरी देते कार्यकर्ता 3 झंडा फेराते कार्कर्ता

@Ngo Darpan News

8010884848

7599250450

प्रथम पुण्यतिथि पर गरीबों को कंबल वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है और आगे भी हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर कुछ न कुछ कार्यक्रम गरीबों की मदद के लिए करते रहेंगे


थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर में विश्व बंधु त्यागी के पुत्रों एडवोकेट रवि बंधु त्यागी, डॉक्टर कवि बंधु त्यागी, एडवोकेट आजाद बंधु त्यागी ने अपनी

माता राजबाला त्यागी की प्रथम पुण्यतिथि पर निर्धन और बेसहारा लोगों को आने वाली सर्दी के मद्देनजर कंबल वितरित किए। कंबल वितरण

कार्यक्रम के प्रारंभ में राजबाला त्यागी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए

उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद गरीब लोगों को कंबल वितरित किए

गए। इस अवसर पर कविराज फाउंडेशन फाउंडेशन के

अध्यक्ष और मेरठ में प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर कवि बंधु त्यागी ने बताया

कि उनकी माता कर्मठशील और संघर्षशील महिला रही है और उन्होंने हमेशा गरीबों की मदद की है। उन्हीं से प्रेरणा लेते हुए उनकी प्रथम










पुण्यतिथि पर गरीबों को कंबल वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है और आगे भी हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर कुछ न कुछ कार्यक्रम गरीबों की मदद के लिए करते रहेंगे। पूर्व सांसद यशवीर सिंह धोबी और त्यागी



बंधुओं ने संयुक्त रूप से गरीबों को कंबल वितरित किए। इस अवसर विश्व बंधु त्यागी, प्रोफेसर देशबंधु त्यागी, प्रिय बंधु त्यागी, अनंत बंधु त्यागी नीलम त्यागी, डॉ अंजू बाला त्यागी, अलका त्यागी, डॉ अहमद आदि लोग मौजूद रहे। एनजीओ दर्पण न्यूज़ स्योहारा, बिजनोंर, उत्तरप्रदेश से तहसील प्रभारी इश्तियाक अली की रिपोर्ट

@Ngo Darpan News

8010884848

7599250450

Wednesday, September 29, 2021

एक शाम, 'दिल' के नाम - विश्व ह्दय दिवस पर रोटरी क्लब आगरा ग्रेस, क्लब 35 प्लस ने आयोजित की गोष्ठी


आगरा। विश्व ह्दय दिवस के मौके पर रोटरी क्लब आगरा ग्रेस, क्लब 35 प्लस और रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी की ओर से ‘एक शाम, दिल के नाम‘ गोष्ठी संजय प्लेस स्थित होटल होली-डे इन में आयोजित की गई। इसमें वरिष्ठ ह्दय रोग विशेषज्ञ डा. वीनिश जैन ने हैल्दी हार्ट के टिप्स दिए

। बताया कि सुबह शाम पैदल चलने, भोजन में नमक और वसा की मात्रा कम लेने, कोलेस्ट्राॅल न बढ़ने देने, तनावमुक्त जीवन जीने, समय से सोने-समय से जागने, पोषण युक्त भोजन, शराब-सिगरेट से दूरी आदि जैसी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर हम दिल को दुरूस्त रख सकते हैं। इसके बाद उपस्थितजनों ने डॉ वीनिश से सवाल पूछकर अपनी

जिज्ञासाएं शांत कीं। रोटरी क्लब आगरा ग्रेस कीं अध्यक्ष डा. जयदीप मल्होत्रा ने कहा कि महिलाओं में भी दिल के रोगों का खतरा बढ़ रहा है। इसकी वजह भी लाइफ स्टाइल, तनाव, काम के बोझ, पूरी नींद न लेने और दोहरी जिंदगी यानि काम और घर दोनों की परवाह से जुड़ी है। इसलिए अपने दिल का ध्यान रखना जरूरी है। डॉ जयदीप ने रोटरी क्लब आगरा ग्रेस द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला।

सचिव अशु मित्तल ने कहा कि रोटरी क्लब आगरा ग्रेस और क्लब 35 प्लस महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करते हैं। इसी क्रम में विश्व ह्दय दिवस पर महिलाओं में बढ़ते दिल के रोगों को लेकर भी चर्चा हुई।

इस अवसर पर डॉ मोनिका अग्रवाल, मीनाक्षी मोहन, सुधा कपूर, नीलम मेहरोत्रा, शिल्पा अग्रवाल, डॉ सुषमा गुप्ता, रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के पूर्व अध्यक्ष डॉ नरेंद्र मल्होत्रा ने बताया कि हार्ट का ध्यान रखने के लिए योग और व्यायाम को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। क्लब की ओर से सचिव संजय गोयल, समीर राना, धीरज गोयल, अंबरीश पटेल, संजय बंसल, राजीव कुमार सिंह आदि मौजूद थे। उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल की ओर से हार्ट चैकअप कैम्प लगाया गया, जिसमें डॉ ऋषभ ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं।

@Ngo Darpan News

8010884848

7599250450

वैक्सीन कैम्प सूचना, मुजफ्फरनगर शहर

 


सभी को इत्तेला दी जाती है कि  बतारीख  30-09-2021 दिन जुमेरात को प्रातः 9:00 बजे से 03:00 बजे तक सम्राट इंटर कॉलेज मिमलाना रोड, मुज़फ्फरनगर में कोविशील्ड  वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक* के लिए टीकाकरण कैम्प लगाया जा रहा है जिनकी उम्र 18+ साल से ऊपर है

वह सभी कैम्प में आकर टीका लगवा सकते है। रजिस्ट्रेशन के लिए साथ में अपना आधार कार्ड और अपना मोबाइल जरूर लेकर आएंआप खुद व अपने साथी रिश्तेदारों को इत्तेला कर उनको वैक्सीन लगवाए। दरख्वास्त बजरिये:- डॉ. अरशद सम्राट प्रधानाचार्य सम्राट इंटर कॉलेज मिमलाना रोड, मुज़फ्फरनगर।

@Ngo Darpan News

8010884848

7599250450

बंजारा युवा एकता समिति द्वारा बंजारा महासम्मेलन ग्राम पान्थुपूरा जिला शामली में किया गया


बंजारा युवा सेना के अध्यक्ष पिंका नायक द्वारा आज गाँव पंथुपुरा जिला शामली में महासम्मेलन किया गया महासम्मेलन में  बंजारा समाज के कई गणमान्य व्यक्ति पहुंचे करनाल से मीडिया प्रभारी जसपाल नेवल कुलवहेडी सेे रामनिवास ,दतौली से संजय नायक भंडूर से कक्का नायक ,ओम प्रकाश नायक sc-st आयोग सदस्य, रामपाल नायक पूर्व राज्यमंत्री  एससी एसटी आयोग, सतीश चंद्र नायक राष्ट्रीय महासचिव, लोक कलाकार संतराम बंजारा, ज्ञानी हरदयाल सिंह महासचिव बंजारा समाज, कुलवंत बाजीगर पूर्व विधायक, एसपी सिंह लबाना अध्यक्ष उत्तर प्रदेश एआईटीबीएस बंजारा आरके राठौर एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष आइजीबीपीएप, सुजीत बंजारा, पिंकी राठौर पानीपत से गांव दाहा बजिदा से राकेश फौजी



रेडा गाँव से पवन राठौर एवं मुजफ्फरनगर के जाने-माने अंतरराष्ट्रीय रचनाकार गांव राजपुर छाजपुर गढी से बंजारा महेश राठौर सोनू के साथ-साथ गांव राजपुर गढ़ी से बचन सिंह लोकेश पवार बिजेंदर नरेश लाला दीना अभिषेक युवा नेता, गौरव राठौर, आदि लोग मौजूद रहे।

@Ngo Darpan News

8010884848

7599250450

सुभाष चिल्ड्रन होम में भागवत कथा के समापन दिवस सुदामा चरित्र कथा श्रवण कराया व हवन करा कर कन्या पूजन करा कर कराया गया भंडारा


कानपुर 29 सितंबर 2021 आज सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर  में रह रहे अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के बीच श्रीमद् भागवत कथा  के समापन  दिवस   सुंदर सुदामा चरित्र  कथा का श्रवण वृंदा वन धाम से पधारे राष्ट्रीय  संत आचार्य अभिनव सत्यानंद जी महाराज  की अमृत वाणी से  कराया गया। साथ ही उनके द्वारा कथा में बताया गया कि  16000  कन्याएं जिनसे भगवान श्रीकृष्ण ने विवाह रचाया  वह त्रेतायुग के ऋषि मुनि थे  जो इस रूप को देखने के लिए उन्होंने यह अवतार लिया  इसके पश्चात उन्होंने सुदामा  चरित्र को बड़े ही मार्मिक ढंग से लोगों को  श्रवण कराया  यह सुनकर लोगों के आंखों में आंसू आ गए  साथ ही उन्होंने श्रवण कराया कि हमें कभी भी अपने  मित्र  के साथ विश्वासघात नहीं करना चाहिए क्योंकि सब विधाता  देख रहे हैं हमें लगता है

कि कोई नहीं देखता लेकिन भगवान सब देख रहा है। हमें मित्रता करनी चाहिए श्री कृष्ण व सुदामा जैसी कि लोगों युगो तक याद रखें  और आप सच्चा मित्र  भगवान श्री कृष्ण को बना सकते हैं। चाहे जितना हमारे दुख हो या चाहे जितना हमारे पास  सुख हो   हमेशा भगवान को याद रखना चाहिए कभी उनको नहीं   बिसराना चाहिए आपको किसी चीज की कमी  नहीं होने देंगे  भागवत कथा के पश्चात विशाल हवन कराया गया। जिसमें सुभाष  चिल्ड्रन होम के बच्चों ने हवन किया। सुभाष children-home के छोटे-छोटे बच्चों ने  भगवान कृष्ण व राधा सुंदर झांकियां प्रस्तुत की। झांकियों के माध्यम से  बच्चों ने सभी का मन मोह लिया।और सुंदर-सुंदर भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया लोग  भगवान कृष्ण के भजनों पर  झूम उठे।साथ ही महाराज जी ने सुभाष चिल्ड्रन होम रह रहे सभी बच्चों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया।

और कहा कि हम हमेशा इन बच्चों की मदद करते रहेंगे और लोगों से भी अपील की कि आप भी ऐसे बच्चों के लिए कभी पीछे मत रहिए ऐसे बच्चों की मदद के लिए यह साक्षात भगवान का रूप होते हैं  आप लोग सुभाष  चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार आइए और भगवान स्वरूप छोटे-छोटे कृष्ण और राधा से मिलिए।इसके पश्चात  सुभाष चिल्ड्रन होम में भागवत कथा प्रांगण में कन्या पूजन कर कन्या भोज कराया गया।

इसके पश्चात।भागवत महापुराण की महा आरती  सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी जी  द्वारा की गई इस भागवत कथा में मुख्य रूप सुभाष चिल्ड्रन होम के अध्यक्ष श्री कमल कांत  तिवारी  किशोर न्याय बोर्ड मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र गुप्ता  स्वयंसेवक रमाकांत तिवारी कथावाचक वृंदावन धाम से पधारे राष्ट्रीय संत आचार्य अभिनव सत्यानंद जी महाराज  कुंज बिहारी सेवा संस्थान की अधीक्षक। श्रीमती मोहिता शर्मा  वह उनके साथ पंकज रिंकू बंटी दिलीप स्वयंसेविका विमला शर्मा विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अधिक शिका श्रीमती आशा सचान  सुभाष चिल्ड्रन होम की अधिक शिका श्रीमती संजुला पांडे  रुचि सचान अनीता शैफाली ज्योति सुषमा सचान  पम्मी रेलवे चाइल्ड लाइन  समन्वयक गौरव सचान काउंसलर मंजू लता दुबे अमिता तिवारी रीता सचान संगीता सचान मंजुला तिवारी  चाइल्डलाइन समन्वयक प्रतीक धवन  कानपुर देहात   चाइल्डलाइन समन्वयक दिनेश सिंह  प्रदीप पांडे सुभाष चिल्ड्रन होम में रह रहे अनाथ एवं  बेसहारा बच्चे वह 100 से अधिक क्षेत्रीय  लोगों ने कथा का श्रवण किया और  भागवत कथा विशाल भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। और श्रीमद् भागवत कथा का समापन हुआ।

@Ngo Darpan News

8010884848
7599250450

जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरवन खेड़ा में आशा बहुओं को 1098 के बारे में किया गया जागरूक।


आज दिनांक 29/9/2021 को कानपुर देहात के सरवनखेड़ा क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चाइल्ड लाइन कानपुर देहात की टीम के तत्वाधान में चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आशा बहुओं को चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 के बारे में जागरूक किया गया और उनको बताया गया कि जब भी आपको कभी कोई भूला हुआ, भटका हुआ,

बेसहारा, अनाथ, किसी के द्वारा सताया हुआ बच्चा, बाल श्रम में लिप्त बच्चा दिखाई दे तब आप चाइल्ड हेल्प लाइन के 1098 नंबर डायल कर उस बच्चे की मदद कर सकते हैं। इस कार्यक्रम में चाइल्डलाइन कानपुर देहात के निदेशक कमल कांत तिवारी जी  समन्वयक दिनेश सिंह  टीम सदस्य विनोद तिवारी योगेंद्र सिंह वॉलंटियर सुमित, प्रिया देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के आशा नोडल अधिकारी चंद्रभान जी और आशा बहुएं उपस्थित रही।

@Ngo Darpan News

8010884848

7599250450

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता को सम्मानित किया गया


 सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के मंडलीय सम्मेलन में आगरा महापौर नवीन जैन व राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता व इनके साथ सेना प्रदेश अध्यक्ष  राजीव गुप्ता  द्वारा रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष व भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता को सम्मानित किया गया

@Ngo Darpan News

8010884848

7599250450

एनजीओ संस्था की बड़ी जिम्मेदारी होने के नाते मन है कि जनपद के दिव्यांगों की कम से कम ₹500 प्रतिमाह पेंशन में वृद्धि की जाए


वर्तमान में सरकार द्वारा ₹500 प्रतिमाह दिव्यांग को पेंशन दी जा रही है आज के इस महंगाई के दौर में ₹500 पेंशन काफी कम है कुछ दिव्यांग तो ऐसे जिनका जीवन यापन केवल पेंशन के सारे ही चल रहा है मैं खुद कोई भी कार्य करने के काबिल भी नहीं है और परिवार से भी उनको कोई सहयोग अपने नहीं मिल रहा है सरकार से आग्रह करता हूं मेरी अपील है दिव्यांग हितकारी उचित कदम उठाते हुए पेंशन में वृद्धि की जाए पेंशन वृद्धि कर सरकार का दिव्यांग हित में बहुत बड़ा कदम होगा जनपद के प्रत्येक दिव्यांग को आशा है कि सरकार उनकी पेंशन वृद्धि अवश्य करें हमारे स्थानीय विधायक मंत्री जी इस बात को मुद्दे के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष प्रस्ताव के साथ रखें ताकि पेंशन वृद्धि प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री जी विचार कर वृद्धि की घोषणा करें जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजिस्टर्ड एनजीओ शामली उत्तर प्रदेश भारत दिव्यांग हित में निरंतर शामली जनपद में कार्य कर रही है हम दिव्यांगों से मिले हैं उनकी जमीनी समस्याएं से हम रूबरू हुए उनकी सबसे बड़ी समस्या पेंशन वृद्धि है ताकि में अपना जीवन यापन समुचित ढंग से कर सके उम्मीद करता हूं सरकार अविलंब दिव्यांग हित में पेंशन संबंधी समस्या को समझ कर वृद्धि हेतु उठाएगी एनजीओ संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर मित्तल दिव्यांग सेवक

@Ngo Darpan News

8010884848

7599250450

दिव्यांगों को उपकरण बांटने हेतु एनजीओ नगर कार्यालय पर 3 अक्टूबर को बैठक करेगी


शामली दिनांक 29 सितंबर 2021 एनजीओ जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजिस्टर्ड एनजीओ शामली उत्तर प्रदेश द्वारा दिव्यांगों को उपकरण वितरण सोसायटी द्वारा किया जाना है। दो बार कोरो ना लॉकडाउन कारणवश सोसायटी को कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा था अब यह दिव्यांग उपकरण वितरण कार्यक्रम टीम की सहमति के उपरांत 17 अक्टूबर 2021 को शामली में किया जाने पर विचार बना है। इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए एनजीओ नगर कार्यालय सलेक बिहार शामली पर सुबह 10:00 बजे 3 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को जिला में नगर टीम के साथ आवश्यक बैठक की जाएगी

उपकरण वितरण कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार प्रस्ताव के साथ मुख्य अतिथि के आमंत्रण पर भी विचार किया जाएगा। उपकरण वितरण के सोसाइटी द्वारा दिव्यांगों के फॉर्म भरकर रजिस्ट्रेशन किए जा चुके हैं ।उपकरण व्हीलचेयर बैसाखी कान की मशीन वाकर छड़ी अन्य उपकरण प्रदान किए जाने हैं। एनजीओ द्वारा उपकरण वितरण का यह दूसरा कार्यक्रम होगा सोसाइटी ऊन नगर शाखा द्वारा प्रथम कार्यक्रम दिव्यांगों को उपकरण वितरण किया जा चुका है।जिसमें मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मनी अरोरा जी रही सभी टीम कार्यकर्ताओं को आदेशित किया जाता है।

कि 3 अक्टूबर रविवार को आवश्यक बैठक में नगर कार्यालय पर सुबह 10:00 बजे सभी उपस्थित होने की कृपया करें इस बैठक में उपस्थित रहना अति आवश्यक है जो टीम कार्यकर्ता एनजीओ की कार्य सेवा में रुचि नहीं ले रहे हैं। उनके नाम पर भी विचार किया जाएगा नए सदस्यों को भी इस मीटिंग में जोड़ा जाएगा।जिन सदस्यों के एनजीओ परिचय पत्र अभी तक नहीं बने हैं। उनके परिचय पत्र बनवाने का कार्य अभी जारी है। सोसायटी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकिशोर मित्तल

@Ngo Darpan News

8010884848

7599250450

Tuesday, September 28, 2021

पवन सिंघल बने दोआब के सरताज : लायंस क्लब शामली दोआब ने 30 वें वर्ष में किया प्रवेश..

 


बीते वर्ष में कोरोना की दूसरी लहर को मात देने के लिए आगे आकर दोआब के सदस्यों ने जो समाज को अपनी सेवाएं दी है वह अविस्मरणीय हैं। दोआब के सभी सदस्य सदैव सेवा के लिए आतुर रहते हैं, हमेशा समाज सेवा का क्षेत्र में स्वयं को प्रस्तुत करते हैं। यह बातें लायंस क्लब शामली दोआब के 30 वे अधिष्ठापन के अवसर पर आर्किड रेस्टोरेन्ट में आयोजित अधिष्ठापन समोरोह में हरिद्वार से पधारे मुख्य अतिथि पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लॉयन अविनाश चंद ओहरी ने  कही । कार्यक्रम में सबसे पहले गाजियाबाद से पधारे पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरमैन लायन विनय मित्तल ने विधिवत रूप से निर्वाचित अध्यक्ष लायन पवन संगल,  सचिव लायन अनुज जैन, कोषाध्यक्ष लायन मंजू अग्रवाल एवं कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

साथ ही साथ मल्टीपल लियो चेयरमैन लायन संजीवा अग्रवाल द्वारा लायंस क्लब की युवा संस्था लियो क्लब शामली सेंट आरसी का अधिष्ठापन भी कराया गया जिसमें लियो भारत संगल अध्यक्ष, लियो विष्णु अग्रवाल सचिव, लियो रुचिन संगल ने कोषाध्यक्ष के रूप में दायित्व ग्रहण किया। अधिष्ठापन समारोह के अवसर के अवसर पर मुख्य वक्ता पूर्व मंडलाध्यक्ष लायन रामकुमार गुप्ता मेरठ ने मंडलीय योजनाओं की चर्चा करते हुए एल.सी.आई.एफ. योगदान एवं लियो क्लब को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि युवा देश का भविष्य है ठीक इसी प्रकार लियो लायनवाद का भविष्य है इसलिए हमें लियो क्लब बनाने पर अधिक ध्यान केंद्रित करना चाहिए। अधिष्ठापन समारोह का आरंभ लायन अरविंद संगल पूर्व मंडल अध्यक्ष निवर्तमान चेयरमैन नगर पालिका शामली  के उद्घाटन उद्बोधन से हुआ इन्होंने कहा कि लायनबाद एक परंपरा है जिसे सतत प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ते जाना है इस प्रक्रिया में कुछ लोग रिटायर होते हैं तो कुछ लोग नए जुड़ते हैं और यह जुड़ाव लायनवाद को हमेशा जीवंत बना कर रखता है इसलिए हमें सदैव समाज में उन व्यक्तित्व के व्यक्तियों को खोजते रहना चाहिए जो लायंस समूह का हिस्सा बन सकें।

देहरादून से पधारे मंडल के उपमंडलाध्यक्ष लॉयन पंकज बिजलवान ने नई टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सदैव आपके बीच रहना चाहता हूं, आपके कार्यों से हमेशा प्रभावित होता हूं। इस अवसर पर पूर्व मंडलाध्यक्ष आलोक भटनागर मेरठ एवं पूर्व मंडलाध्यक्ष लॉयन मलकीत सिंह जस्सर गाजियाबाद ने भी अपनी शुभकामना नवस्थापित टीम को प्रेषित की रीजन चेयरमैन जेपी गोयल खेकड़ा, लॉयन अभिमन्यु गुप्ता अग्रवाल मंडी, लॉयन संजय सिंघल मंडलीय लियो चेयरमैन, लायंस सोमेश गर्ग जोन चेयरमैन ने भी टीम को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में गत वर्ष के कार्यों के लिए निवर्तमान अध्यक्ष लॉयन सीमा गर्ग द्वारा सदस्यों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में खेकड़ा, गंगोह, शामली , खतौली, मेरठ गाजियाबाद, देहरादून, बागपत, अग्रवाल मंडी टटीरी, शामली क्रॉउन, शामली नारायण, शामली सम्राट व हरिद्वार के लायंस ने बड़ी संख्या ने हिस्सा लेकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए। अधिष्ठापन समारोह का सफल संचालन लायन रजनीश अग्रवाल एवं लायन सुशील श्रीवास्तव ने किया कार्यक्रम के संयोजक लॉयन भूपेंद्र मलिक लायन अनिल गर्ग रहे।इस अवसर पर क्लब द्वारा सेवा कार्य करते दो गरीब महिलाओं को सिलाई मशीन प्रदान की गई एवं कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अमेरिका से मंगाए गए जिनसे 4 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा सकती है

@Ngo Darpan News
8010884848
7599250450

क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी की जयंती एवम् कवि सम्मेलन का एक भव्य आयोजन,

 


आपको अवगत करवाना  है दिनांक 28 /9/21 दिन मंगलवार को क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन

के बैनर तले शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह जी की जयंती  एवम् कवि सम्मेलन का एक भव्य आयोजन,  तेल मील रोड  एस  पी स्कूल में

  किया गया जिसमें मुख्यातिथि मा प्रेमपाल सिंह धनगर नगर विधायक , अध्यक्षता उप जिलाधिकारी महोदय बुशरा बानो , विशिष्ठ अतिथि श्री

अभिषेक श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी  टूंडला , वीर जोगा सिंह गुरु का ताल आगरा  , पुनीत रावत संपादक दैनिक जागरण , एसएस पी स्कूल

प्रबंडक   अजय शर्मा और संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी आदि  सम्माननीयों ने शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह जी के चित्र पर

माल्यार्पण कर दीप प्रज्वल किया उसके बाद कार्यक्रम की शुरुआत की गई और शहीद ए आजम जी के जीवन पर कवियों ने अपनी ओजस्वी

वाणी से प्रकाश डाला ,विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर ने कहा भगत सिंह के हम सब ऋणी हैं सरकारों को इनको शहीद का दर्जा देना चाहिए , सी ओ श्री अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा आज की युवा पीढ़ी को भगत सिंह

जैसे महान क्रांतिकारी के जीवन से देश भक्ति की  प्रेरणा मिलती है हमें उनके विचारों को अपने अंदर उतारना  चाहिए , श्री बेदी ने विधायक प्रेमपाल सिंह धनगर से कहा आप संगठन की  जो शहीदों को शहीद का दर्जा और भारत रत्न देने की मांगों को माननीय मुख्यमंत्री जी और प्रधान मंत्री जी उठाएं , श्री बेदी ने कहा देश की आजादी के लिए क्रांतिकारी वीरों का अनमोल योगदान रहा और आज देश में उन्हें शहीद का दर्जा तक नहीं दिया , इसके लिए संगठन संघर्ष करता रहेगा   

उपस्थित लोग बी एस बेदी, दिलीप गॉड , लक्ष्मी शर्मा , दीपक सलूजा ब्रज प्रदेश प्रभारी ,  संजय पाल उत्तर प्रदेश प्रभारी ,सुबोध शुलभ कवि

,दिलीप  बघेल कवि ,अमित उपाध्याय, वीर सुरेन्द्र सिंह यादव टूंडला गैस , तीरथ कौर,  तेजिंदर कौर , अमृतकौर ,रविंद्रकौर  , मनमिंदर सिंह प्रदेश संरक्षक , आर के अरोड़ा सुर्मेवाले लोकेंद्र सिंह  पौनिया। , सरदार

सरनजीत सिंह सलाहकार  ,  परमजोत सिंह गुरूलीन कौर, निधि , छोटे लाल, बंटी पाल, इंदर पाल सिंह , पप्पू सरदार,  आदि
@Ngo Darpan News

8010884848
7599250450

Monday, September 27, 2021

बड़ौत।बड़का रोड सास-बेटा-बहु समिति द्वारा इदारा मदरसे में (सास बेटा बहू) सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसका उद्घाटन सभासद पति एवं राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षक हारून अली मनव्वर ने किया।

 


इस अवसर पर उपस्थित लोगों एवं महिलाओं से उन्होंने आह्वान किया बच्चों में कम से कम 3 साल का अंतर रखें महिला जब गर्भवती हो पोष्टिक आहार ताकि स्वस्थ बच्चा पैदा हो। बच्चों की अच्छी तरह परवरिश करें बच्चों को लिखाए पढ़ाएं क्योंकि बच्चों का शिक्षित होना अनिवार्य है। उन्होंने सभी से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की, और सरकारी अस्पताल से अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। सम्मेलन के अध्यक्ष व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक विजय कुमार ने की।

इस अवसर पर हारून अली मनव्वर ने अपनी ओर से डा0 विजय कुमार, डा० सतीश बड़ोत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया,इसके अलावा उन्होंने उत्तम कार्य के लिए आशा, सरिता,मेहजबीन को सम्मानित किया,इसके अलावा समिति अध्यक्ष सर्वश देवी,शहनाज,इंशा,गुलफ्शा, प्रवीन,सोनू,रुबीना,समिति सदस्य कोरोना वैक्सीन, परिवार नियोजन में उल्लेखनीय योगदान पर उन्हें सम्मानित किया।

इस अवसर पर भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष आतिश जोहर फारूकी एड०,आप पार्टी CYSS के जिला अध्यक्ष बदर मनव्वर,लोकदल के जिला महासचिव अब्लू सभासद, नियाजुद्दीन पत्रकार, डा०इरफान मुल्तानी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सैकड़ों लोग वमहिला उपस्थित थे।

@Samjho Bharat News

8010884848

7599250450

माता अमृतानंदमयी देवी अम्मा के 68 वें अवतरण दिवस पर वृद्ध सेवा गोसेवा दिव्यांग को व्हील व्हील चेयर कार्यक्रम का आयोजन किया गया--


शामली आज दिनांक 27-9-2021 दिन सोमवार माता अमृतानंदमई देवी अम्मा के 68 वें जन्मदिवस पर श्री श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट धर्मार्थ शामली द्वारा सुबह 7:00 बजे वृद्ध आश्रम में फल वितरित किए गए ।

अरुण जैन ट्रस्टी संरक्षक इंडियन बैंक मैनेजर सुशील गर्ग मंजू गर्ग आवासीय वृद्ध आश्रम में वृद्ध महिला व पुरुषों को केले सेव फल वितरित किए ।

और नई मंडी अस्थाई गौशाला में अम्मा के जन्मदिवस पर विशेष गोसेवा भोजन कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम पशु पक्षी जीव जंतु गौ माता सेवा परिवार समिति श्री

श्री कात्यायनी देवी ट्रस्ट धर्मार्थ के अंतर्गत संचालित टीम कार्यकर्ताओं ने गोवंश को गौ माताओं को हरा चारा आटा चोकर खिलाकर सेवा कार्य किया। इसके पश्चात फायर ब्रिगेड ट्रेनिंग सेंटर पर वृक्षारोपण 10 पेड़ लगाए गए।

अम्मा के 68 वे जन्मदिवस पर हनुमान धाम मंदिर हनुमान टीला पर 3:00 से 6:00 तक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ डॉ मुकेश शास्त्री ज्योतिषाचार्य द्वारा किया गया। मुख्य यजमान मुख्य यजमान सुरेश गर्ग मंजू गर्ग रहे ।

इस अवसर पर ट्रस्ट की ओर से विजय कुमार शर्मा को प्रत्येक माह ₹500 विकलांग पेंशन 1 वर्ष तक दी जाएगी। उसका चेक दिया गया।

और दिव्यांग दिव्यांश को व्हीलचेयर दी गई अम्मा की आरती के पश्चात कार्यक्रम संपन्न किया गया। आज के कार्यक्रम में ट्रस्ट संस्थापक अमरीश संगल जी, अध्यक्ष आशीष संगल, ट्रस्टी संरक्षक अरुण जैन मैनेजर

इंडियन बैंक कोषाध्यक्ष, अशोक अग्रवाल  रजत कुमार, दीपक जैन उद्योगपति , ऋषभ संगल, समिति महामंत्री पीयूष कुछल नंदकिशोर

मित्तल ,राजेश वर्मा, सेवादार देवेंद्र सैनी, सोनू, विजय कुमार सरोहा, संरक्षक भगवतशरण गोयल ,समिति अध्यक्ष सतीश गोयल जितेंद्र शर्मा ,प्रदीप पुंडीर उपस्थित रहे।

@Ngo Darpan News

8010884848

7599250450