Thursday, September 30, 2021

जमीयत उलमा-ए-हिन्द शाखा बुढ़ाना का चुनाव हुआ सम्पन्न : मौलाना कलीम सिद्दीकी को रिहा किया जाये

 


बुढ़ाना गुरुवार को कांधला रोड स्तिथ मदरसा जामिया अनवारुल क़ुरआन में जमीयत उलमा-ए-हिन्द शाखा बुढाना की कार्यकारिणी में से अध्यक्ष उपाध्यक्ष व महासचिव एवम सचिव का चुनाव सर्वसम्मति से किया गया l इस मौके पर एक चुनावी जलसे का आयोजन कर जमीयत उलमा-ए-हिन्द की यूनिट को मजबूत करने पर जोर दिया गया l इस दौरान मौलाना कलीम सिद्दीकी की रिहाई की मांग भी मजबूती से उठाई गयी l कार्यक्रम की अध्यक्षता जमीयत उलमा के जिलाध्यक्ष मौलाना कासिम कासमी ने की तथा संचालन कार्यवाहक महासचिव मौ0 आसिफ क़ुरैशी ने किया इस दौरान चुनावी जलसे को सम्बोधित करते हुये मौलाना कासिम कासमी ने कहा कि जमीयत उलमा-ए-हिन्द का दो साल का टर्म होता हे l तथा हर दो साल बाद टर्म पूरा होने पर सदस्यता अभियान चलाया जाता है जोकि सदस्यता अभियान उत्तर प्रदेश में 15 सितम्बर को पूर्ण हो गया है

उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान समाप्ति के बाद यूनिटों को ओर ज्यादा सक्रिय मजबूत करने के लिये नये पदाधिकारियों का गठन किया जाता है l मौलाना कासिम ने कहा की इसी कड़ी में बुढ़ाना यूनिट का चुनाव किया जा रहा हैl जिला अध्यक्ष ने जमीयत की बुढ़ाना शाखा को जिले की प्रथम यूनिट करार दिया l हाजी शाहिद त्यागी ने जमीयत उलमा के कार्यो पर चर्चा करते हुए सभी से जुड़ने की अपील की l जिला चुनाव प्रयवेक्षक एवम जिला महासचिव मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी ने कहा कि शिक्षा अवामी खिदमत व समाज मे बदलाव आदि लाने के लिए जमीयत उलमा-ए-हिन्द प्रयासरत रहती है उन्होंने कहा की देश में एकता अखंडता भाईचारे के लिए जमीयत उलमा कार्यरत है l

हाफिज मौ0 तहसीन ने व मौ0आसिफ क़ुरैशी ने पिछले दो सालों की तफसीली रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि बुढाना यूनिट ने हिन्दू व मुसलमानों के बीच भाईचारे को मजबूत करने के लिये विभिन्न कॉन्फ्रेंस व कार्यक्रमों एवम  ईद मिलन समारोह आदि का आयोजन किया l तथा समाज में पनप रही नशा शराब वगेरा से रोकथाम के लिए कार्य अभी भी जारी हैl आसिफ कुरैशी ने रिपोर्ट में कोरोना महामारी में की गयी मदद का उल्लेख करते हुए कहा की जमीयत उलमा-ए-हिन्द ने हज़रत मौलाना सय्यद अरशद मदनी साहब के द्वारा  दिए गये नारे ‘’ कोई भूखा ना सोये ये सब मिलकर फर्ज़ निभाये ,, पर अमल करते हुए बगेर किसी भेदभाव के जरूरत मन्दो की मदद की हे एवम किसी की भी मदद करते हुए कोई फोटो भी नही लिया जिसकी सराहना प्रसाशनिक अफसरान के साथ साथ समाजिक लोगों ने भी की है l जमीयत उलमा के माध्यम से शिक्षा की अलख जगाने के लिए भी कार्य जारी है व मतदाता जागरूकता अभियान चलाया तथा प्रयावरण को साफ़ सुथरा रखने के लिए जमीयत उलमा बुढ़ाना द्वारा  व्रक्षारोपन किया जाता है l हाजी शराफत अली ने जमीयत उलमा बुढ़ाना द्वारा तबलीगी जमात की कुर्बानियों पर रौशनी डाली l चुनावी इजलास में वक्ताओं ने मौलाना कलीम की गिरफ्तारी पर रोष प्रकट करते हुए रिहाई की मांग उठाई l वक्ताओ ने कहा की मौलाना कलीम निर्दोष है जिनको साजिश के तहत झूठ फंसाया है l

जलसे को मुफ़्ती आजाद हाजी शराफत मुफ़्ती सनव्वर मुफ़्ती निशात कारी अब्दुल माजिद हाफिज राशिद कुरैशी मुफ़्ती जाहिद हुसैन मौलाना तैमूर वगेरा ने भी सम्बोधित किया और जमीयत उलमा की कुर्बानियां पर प्रकाश डाला नये टर्म 2021 व 2022 के लिए नगर अध्यक्ष के दोबारा हाफिज शेरदीन व महासचिव हाफिज तहसीन राणा व उपाध्यक्ष मौ0 आसिफ क़ुरैशी मौ0इसरार कुरैशी हाजी इक़बाल राणा  हाजी शराफत इस्लाम सेफी रोजुद्दीन अंसारी व सचिव हाफिज सहजाद हाफ़िज़ क़ामिल इकराम कुरैशी मौ0 इस्लाम मंसूरी मौ नवेद मा0 राशिद मंसूरी तथा कोषाध्यक्ष कारी नदीम को सर्वसम्मति से चुना गया l  जिस पर जमीयत उलमा के जिला चुनाव प्रयवेक्षक एवम जिला महासचिव मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी ने संस्तुति दी व सहमती जताई lऔर मुबारकबाद दी इस मौके पर जमीयत उलमा बुढाना द्वारा की गयी खिदमात को सराहा गया ओर वक्ताओं ने कहा कि यह हमारे बुजुर्गो की जमाअत है जिसने आजादी को लेकर अंग्रेजों के दांत खट्टे किये थे और देश को आज़ाद कराने के लिए अपनी जानो की कुर्बानी दे थी l

नव नियुक्त नगर अध्यक्ष हाफिज शेरदीन ने कहा की जमीयत उलमा की खिदमात को इतिहास कभी भुला नही सकता है l उन्होंने कहा कि यह निस्वार्थ भाव से समाज कौम की खिदमत करने वाले खादिमों की ही वो जमाअत है जिसने हमेशा हक की आवाज़ को बुलंद किया है बगेर किसी लालच के खिदमात को अंजाम दिया l हाफिज शेरदीन ने कहा जमीयत उलमा-ए-हिन्द के कौमी सदर हज़रत मौलाना सय्यद अरशद मदनी साहब जगह जगह मज़लूमो की लड़ाई लड रहे और इन्साफ दिला रहे है l हाफिज शेरदीन ने सभी नव नियुक्त पदाधिकारियों को मुबारकबाद देते हुए कहा की आप और हम खुशनसीब है की अल्लाह ने हमे और आप को ऐसी जमाअत के लिए क़ुबूल किया जिसका इतिहास शानदार है l

उन्होंने कहा की जो आड़े वक्त में भी पीड़ितों की मदद से पीछे नही हटती है l  ज्ञात रहे कि चुनावी प्रस्ताव मौलाना अब्दुल जलील ने पेश किया जिसको मौजूद सभी लोगो ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी l उसके बाद अध्यक्ष पद के लिये नाम मांगे गये लेकिन कोई दूसरा नाम आने की सूरत में जिला चुनाव पर्येवेक्षक ने  हाफिज शेरदीन को अध्यक्ष नियुक्त किया l इस मोके पर मुख्य अतिथि मुफ़्ती अब्दुल कादिर कासमी रहे l इस दौरान पर मुफ़्ती वसीम मिफ्ताही मुफ़्ती असरार कासमी  मौलाना सहजाद मौलाना अनस कासमी इमाम मरकज़ कारी यूनुस कारी गुलफाम तौसीफ राही अहतशाम उल हक राशिद अज़ीम काजी नदीम अहमद मौलाना आसिफ इस्लाही नौशाद काला सलीम कुरैशी सभासद राशिद कुरैशी सभासद अल्ताफ कुरैशी नवाब कुरैशी राशिद औंन मुहम्मद उमरपुर वाले राशिद भूरू अब्दुल जब्बार जौला ताहिर प्रधान इरफान भटटे वाले नफीस बट्टर अहसान कुरैशी

अबरार कुरैशी आरिफ तुफैल नौशाद काला हाफिज रहीश क़ुरैशी हाफिज अल्लाह मेहर कारी तजम्मुल सलमान राणा मौलाना शकील मौलाना उस्मान हाफिज खालिद सेफुल्लाह हाफिज अकमल हाफ़िज़ अय्यूब कुरैशी जमाल कुरैशी हाफिज नईम मौलाना तसर्रुफ़ नदीम अली क़ारी आकिल हाफिज रियाज हाफिज शमीम क़ारी अब्दुर्रहमान हाफिज अब्दुल गफ्फार हाफिज महताब हाफिज अनीस डॉ मुबीन क़ासमी शाहिद क़ुरैशी ज़ाहिद हसन बिलाल के विभिन्न मदरसों के जिम्मेदार एवं समाजी व्यक्तियों के अलावा सैकड़ो लोग उपस्थित रहे l फ़ोटो केप्शन ,1 चुनावी जलसे की कार्रवाही पूरी करते कार्यकर्ता, 2 हाथ उठाकर प्रस्ताव को मंजूरी देते कार्यकर्ता 3 झंडा फेराते कार्कर्ता

@Ngo Darpan News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment