Sunday, January 30, 2022

कानपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कानपुर दर्शन कार्यक्रम की संपन्न हुई बैठक


कानपुर 30 जनवरी 2022 आज बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर व रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संयुक्त तत्वाधान में  कानपुर जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कानपुर दर्शन कार्यक्रम की बैठक  का आयोजन समाजसेवियों व क्षेत्रीय लोगों के साथ संस्था कार्यालय में किया गया इस बैठक का आरंभ बैठक में उपस्थित  समाजसेवी रमेश चंद्र शुक्ला टोनी गुरु समाजसेवी दीपक कुमार अवस्थी राम जी भाई व समस्त लोगों का स्वागत करके किया गया

बैठक के दौरान सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि हमारा देश धार्मिक स्थानों एवं महत्वपूर्ण जानकारियों से परिपूर्ण है और हम अपने स्थानीय महत्वपूर्ण स्थानों की जानकारी अथवा पहुंच के अभाव में उन्हें देख नहीं पाते जबकि बहुत सी जगह पर्यटन पुरातत्व एवं धार्मिक महत्व के हैं किसी तत्व को ध्यान में रखते हुए

कानपुर की सामाजिक संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी ने रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति सहित पर्यटन विभाग कानपुर. पुरातत्व विभाग कानपुर .एवं जिला प्रशासन कानपुर के सहयोग  के साथ कानपुर दर्शन अथवा भ्रमण का अवसर बच्चों महिलाओं बुजुर्गों एवं जन सामान्य को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है कानपुर दर्शन कार्यक्रम का उद्घाटन 5 फरवरी 2022 को किदवई नगर 


में किया जाएगा साथ ही कार्यक्रम के दौरान बताया कि कानपुर बिठूर  देवड़ी घाट व घाटमपुर मूसानगर के पवित्र स्थलों की यात्रा कराई जाएगी जिसमें कि कानपुर के दर्शनीय स्थलों को 6 रूपों में बांटा गया है इस बैठक  उपस्थित सभी समाजसेवियों व समस्त लोगों ने  इस कार्यक्रम की बढ़-चढ़कर सराहना की बैठक में उपस्थित समस्त।


आदरणीय। समाजसेवियों की सहमति से प्रत्येक रूट का यात्रा शुल्क ₹500 प्रति यात्री तय किया गया है जिसमें 30 से अधिक पवित्र स्थलों की यात्रा कराई जाएगी व यात्रा का समय प्रातः 10:00 से  शाम 6:00 बजे तक तथा साईं काल 4:00  बजे से रात्रि 10:00 तक का तय किया गया है


इस बैठक कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी रमेश चंद्र शुक्ला   टोनीगुरु समाजसेवी राम जी भाई समाजसेवी दीपक कुमार अवस्थी सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी  कानपुर दर्शन कार्यक्रम समन्वयक लाखन सिंह चाइल्डलाइन कानपुर समन्वयक प्रतीक धवन टीम सदस्य आलोक  चंद्र बाजपेई अमन पांडे  सुची  अवस्थी अंजू वर्मा रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर समन्वयक गौरव सचान टीम सदस्य उमाशंकर व क्षेत्रीय लोग व अन्य समाजसेवी उपस्थित रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Saturday, January 29, 2022

जेवर एयरपोर्ट की मांग किस क्रांतिकारी के नाम पर हो रही है : नागर विमानन मंत्रालय को नही है जानकारी




आप और हम राष्ट्रीय भृष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी द्वारा सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जेवर एयरपोर्ट के नामकरण से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने हेतु नागर विमानन मंत्रालय भारत सरकार से सूचना प्राप्त करनी चाही तो मंत्रालय के जनसूचना अधिकारी से मना कर दिया की इस से सम्बंधित कोई भी जानकारी मंत्रालय में उपलब्ध नही है

और आप और हम राष्ट्रीय भृष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के आवेदन पत्र को  प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश,  मुख्य कार्यकारी अधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे तथा विमानन प्राधिकरण विभाग, नागर विमानन मंत्रालय भारत सरकार को सूचना का अधिकार अधिनियम2005 की धारा 6(3) के तहत स्थानांतरित कर दिया ।आप और हम राष्ट्रीय भृष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी का इस मामले में कहना है

कि जब नागर विमानन मंत्रालय को ही जानकारी नही है कि जेवर एयरपोर्ट का नामकरण किसके नाम पर किया जाएगा और नामकरण से संबंधित कितने ज्ञापन दिए है तो उक्त जानकारी किसको प्राप्त होगी। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मंत्रालय कुछ छुपाने के प्रयास कर रहा है । इस अवसर पर सरदार मनमिन्दर सिंह, देवेन्द सिंह,आर सी चौहान आदि कार्यकर्ताओ ने आश्चर्य प्रकट किया।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Wednesday, January 26, 2022

राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया

 


आज गणतन्त्र दिवस के मौक़े ख़ानक़ाह ए शफ़ीकी सदभावना आश्रम एवं मदरसा बाले पीर एजुकेशन एकैडमी मिढ़ाकुर आगरा पर राष्ट्रीय पर्व गणतन्त्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया सुबह 10 बजे झंडा रोहण कार्यक्रम हुआ झंडा रोहण के फौरन बाद राष्ट्रगान गुनगुनाया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबा लाल शाह क़ादरी ने की और संचालन पीरज़ादा सलमान शेख ने किया मुख्य अतिथि के रूप में किरन कैशरी रही और अतिथि पंडित दुर्गेश शुक्ला रहे मौलाना ज़ीशान रज़ा, सूफी नूरमुहम्मद साबरी, जब्बार नेता जी, शक़ील उद्दीन, राजन ठेकेदार, बबुआ खान, सूफी शकीर क़ादरी, प्रवीन माहौर, जावेद सलमानी, आदि मौजूद रहे। एनजीओ दर्पण न्यूज़ आगरा से पत्रकार आमिर खान की रिपोर्ट।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

तिरंगे को फहरा कर राष्ट्रगान के साथ सलामी दी।

 


जसपुर -महुआडाबरा सोशल पब्लिक वेलफेयर सर्विस कमेटी की तरफ से 73 वा गणतंत्र दिवस निकट एल०बी०एस०एस ॰डिग्री कॉलेज हरीपुरा महुआडाबरा जसपुर उधम सिंह नगर मैं हर्षोल्लास के साथ तिरंगा फहरा कर मनाया गया।जिसकी अध्यक्षता रवि शर्मा एवं संचालन कुसुमलता शर्मा ने किया।







इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि संजय राजपूत रेखा राजपूत संजू राजपूत तथा आशीष मित्तल सौरव मित्तल के कर कमलो से तिरंगे को फहरा कर राष्ट्रगान के साथ सलामी दी।इस के पश्चात मुख्य अतिथि एवं सम्माननीय अतिथि के द्वारा सोशल पब्लिक वेलफेयर सर्विस कमेटी के नए ध्वज का अनावरण कर फहराया गया ।इस मौके पर गरीब विधवाओं महिलाओ और वृद्ध व्यक्तियों को कंबल बांटे गए ।


और मिठाई का प्रबंध किया गया ।इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी गौरव सिंह ,वंदना ,करतार सिंह (जसपुर )महेंद्र सिंह ,करतार सिंह  आदि समाज के व्यक्ति मौजूद रहे। एनजीओ दर्पण न्यूज़ से तहसील प्रभारी इश्तियाक अली की रिपोर्ट।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

क्रांतिकारियों शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया

 


73 वां गणतंत्र दिवस  टुंडला में क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले स्टेशन रोड शिख्राश्रम मार्केट पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि समाजसेवी वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव और बी एस बेदी ने  क्रांतिकारियों शहीदों के  चित्र पर माल्यार्पण किया उसके बाद , वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव ने झंडा फहराया उसके बाद राष्ट्रगान गाया गया , श्री बेदी ने कहा आज देश वासी गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस मनाते है ए हमारे क्रांतिकारी वीरों की देन है




जिन्हे देशवासी भूलते जा रहे है सबसे पहले उन वीरों को याद करना चाहिए जिन्होंने अपना बलिदान देकर भारत माता को गुलामी से आजाद कराया ,  सुभाष चन्द्र बोस सरदार भगत सिंह , चंद्रशेखर आजाद , अशफाक उल्ला खां ,  सरदार ऊधम सिंह , प रामप्रसाद बिस्मिल ठाकुर रोशन सिंह , लाला लाजपत राय बटुकेश्वर दत्त  ,राजगुरु , सुखदेव, आदि को भारत रत्न और शहीद का दर्जा सरकार को देना चाहिए इसके लिए संगठन अपना प्रयास जारी रखेगा उपस्थित बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , सरदार मनमिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक, वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव , संरक्षक , समाजसेवी जगदीश, चेतन बिहारी कवि , समाजसेवी दिलीप गॉड , सुबोध गुप्ता कवि , दीपक सलूजा समाजसेवी , टिंकू , भजन सिंह ,,, तन्मय गुप्ता ,  नकुल गुप्ता,  संजीव डोना पत्तल , ,राम यादव, आदित्य जैन समाजसेवी,  चंदवीर मकैनिक,, दिलीप खैरगढ़ , इस्लाम  बंटी पाल मंडल महासचिव, बाबूराम , बिनोद जैन , युसुफ खान , राजू बघेल आदि

@Ngo Darpan 

8010884848

7599250450

श्री तपस्या नारी सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्षा ऋषिदा ठाकुर ने अनोखे तरीके से मनाया गणतंत्रता दिवस कार्यक्रम

 


आज 73वा गणतंत्र दिवस पर आज गुजरात नवसारी जलालपुर मछाड़ गांव मे 26 जनवरी कार्यक्रम किया गया देश की शान तिरंगे को





ex आर्मी जवान और ex सरकारी अधिकारी गांव के सरपंच श्री तपस्या नारी सेवा समिति चैरिटेबल ट्रस्ट की टीम NRI आये मेहमान और स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षका एवं गांव के सब ही गांव वासियो की उपस्थिति मे आज 26 जनवरी का कार्यक्रम बड़ी ही धूमधाम के साथ संपन्न किया गया  एवं गांव के सब ही गांव वासियो की उपस्थिति मे आज 26 जनवरी का कार्यक्रम संपन्न किया गया   ex सरकारी अधिकरी हिम्मत भाई परमार, तपस्या नारी सेवा समिति चेरिटी बल ट्रस्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिदा ठाकुर जिला माझी भारत भाई, उप सरपंच श्री हेमंत भाई अमृत भाई हिमेश भाई सावत, सरपंच संदीप भाई हड़पति एवं अन्य संस्था के सहयोग से कार्यक्रम समापन हुआ।

@Ngo Darpan

8010884848
7599250450

Monday, January 24, 2022

क्रांतिकारियों के नाम पर कानपुर में बन रहे मेट्रो स्टेशनों को लेकर महामहिम को भेजा ज्ञापन


उत्तर प्रदेश के टुंडला उपजिलाधिकारी महोदय को क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश महामहिम जी के नाम ज्ञापन भेज कर कानपुर में मेट्रो स्टेशनों को क्रांतिकारियों के नाम पर रखने की मांग श्री बेदी ने की है , परेड भगत सिंह चौक ,को सरदार भगत सिंह मैट्रो स्टेशन ,फूलबाग गणेश शंकर विद्यार्थी चौक  को गणेश शंकर विद्यार्थी मेट्रो स्टेशन, बर्रा 8 ,हरमोहन सिंह यादव मेट्रो स्टेशन, गोविंदनगर बर्रा शास्त्री चौक को लाल बहादुर शास्त्री मेट्रो स्टेशन, और विजय नगर चौराह को हेमू कालाणी मैट्रो स्टेशन  इन स्थानों पर बनने वाले मैट्रो स्टेशनो को इन क्रांतिकारियों के नामों से जाना जाए , जिस से जिले वासियों की ओर से महान क्रांतिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी  , जो हमे नित प्रतिदिन वीरों की याद दिलाती रहेगी। उपस्थित पदाधिकारी ,बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , सरदार मनमिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक ,    आर एस चौहान उत्तर प्रदेश प्रभारी, , टिंकू , राहुल कुमार , प्रभारी मनोज मिश्रा   ,देवेन्द्र कुमार यादव प्रदेश प्रवक्ता , ब्रजमोहन एड  जिला सलाहकार,

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Saturday, January 22, 2022

कानपुर नगर में बन रहे मेट्रो स्टेशनों को क्रांतिकारियों के नाम पर रखने की मांग बी एस बेदी ने उठाई

देश में विगत कई वर्षों से क्रांतिकारियों के सम्मान में भारत रत्न और शहीद का दर्जा देने जैसी  मांगों को सरकार से क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस


बेदी के नेतृत्व में निरंतर उठाई जा रही हैं , जिनकी मुहिम का असर सरकार तक पंहुचा है   और इस मुहिम के परिणाम स्वरूप कई स्वतंत्रता सैनानियों के नाम पर सरकार नाम रख चुकी है ,,इसी कड़ी में बेदी ने कानपुर नगर में बन रहे मेट्रो स्टेशनो को क्रांतिकारियों के नाम पर रखने की मांग उठाई है जिसको लेकर उत्तर प्रदेश महाहिम को जल्द ज्ञापन दिया जाएगा, निम्न मांगों को लेकर जैसे 

1 पूर्व परेड चौराह ,सरदार भगत सिंह मैट्रो स्टेशन , 2 फूल बाग गणेश शंकर विद्यार्थी चौक , गणेश शंकर विद्यार्थी मेट्रो स्टेशन, 3 बर्रा 8 शौर्य विजेता  हरमोहन सिंह यादव मेट्रो स्टेशन , 4 गोबिंद नगर बर्रा शास्त्री चौक , लाल बहादुर शास्त्री मेट्रो स्टेशन, 5 विजय नगर चौराह , हेमू कालाणी मैट्रो स्टेशन    

इन महान देश भक्त वीरों के नाम पर की है और जल्द सर्दी निकलते ही इनके नाम  समर्थन में  हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा   

 बी एस बेदी, सरदार मनमिंदर सिंह , देवेन्द्र कुमार यादव प्रदेश प्रवक्ता , मनोज मिश्रा पूर्व प्रभारी , एस एस चौहान उत्तर प्रदेश प्रभारी,  रमेश सिहवानी जिला महासचिव , सूरज सिंह नगर अध्यक्ष , दिलीप गॉड , कमलेंद्र उपाध्याय , एड ब्रजमोहन जिला सलाहकार ,

Sunday, January 16, 2022

वक्फ़ संपत्ति संरक्षण विंग (A Unit of Agaaz Jan Vikas Parishad) गुजरात प्रदेश कमेटी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन

 


दिनांक 16/01/2022 वक्फ़ संपत्ति संरक्षण विंग (A Unit of Agaaz Jan Vikas Parishad) गुजरात प्रदेश कमेटी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें समस्त पद अधिकारियों ने गुजरात प्रदेश में

संस्था को सशक्त और मजबूत बनाने के लिए अपने विचार व्यक्त किए इसके उपरांत गुजरात प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष श्री शौकत हुसैन

मिर्जा,प्रदेश उपाध्यक्ष श्री रफीक मलेक,प्रदेश महासचिव श्री सय्यद मंजूर हुसैन,श्रीमती फिरोजा लाकड़ा वाला,प्रदेश संयोजक श्रीमती शहनाज़

शेख,प्रदेश सचिव श्रीमती शाहीना शेख,प्रदेश सह सचिव श्री यासीन शेख,श्री शफीउद्दीन शेख,श्रीमती मुमताज बेन एवम् समस्त पद

अधिकारियों को फुलों का गुलदस्तां और नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया अंत में संस्था के राष्ट्रीय संयोजक एवं गुजरात प्रदेश अध्यक्ष श्री अकरम कुरैशी ने तमाम मेहमानों का आभार व्यक्त किया

@Ngo Darpan News

8010884848

7599250450

Wednesday, January 12, 2022

वास्तव में रक्तदान महादान है इसे केवल आप ही कर सकते हैं उक्त विचार निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल ने आज विवेकानंद जयंती पर मेरठ रोड, सर्वोदय ब्लड बैंक पर उपस्थित रक्त दाताओं को रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए।


आज विवेकानंद जयंती पर सर्वोदय ब्लड बैंक, रक्त सेवा ट्रस्ट शामली द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जा रहा है यह वास्तव में एक सराहनीय कार्य है । रक्त देने वाले व्यक्ति को नहीं पता होता कि वह किसकी जान अपना रक्त देकर बचा रहा है। ऐसे शानदार व्यक्तित्व हमेशा देश व मानवता के प्रति ईमानदार होते है, समाजसेवी होते हैं, ऐसे व्यक्तित्व को मेडल प्रदान करके हमें स्वयं आत्म गौरव की अनुभूति हो रही है। वास्तव में रक्तदान महादान है इसे केवल आप ही कर सकते हैं उक्त विचार निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल ने आज विवेकानंद जयंती पर मेरठ रोड, सर्वोदय ब्लड बैंक पर उपस्थित रक्त दाताओं को रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए।

आज रक्त सेवा ट्रस्ट द्वारा सर्वोदय ब्लड बैंक शामली में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसका निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल, समाजसेवी संजय गोयल (बॉबी) रेलपार, सन्नी शर्मा जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो, डॉक्टर निखिल तरार विनायक हॉस्पिटल, विजय पांडे मंडल महामंत्री भाजयुमो ने सयुक्त रूप से फीता काट कर कैंप का उद्घाटन किया। रक्त दाताओं में उत्साह इतना ज्यादा था कि सुबह 9:00 बजे से ही रक्तदाता आने शुरू हो गए और मात्र 2 घंटे 11:00 बजे तक 53 रक्तदाता अपना पंजीकरण रक्त देने के लिए करवा चुके थे इसके बाद 3 बजे तक पंजीकरण चालू रहे कुल 119 रक्तदान हुआ , 


  प्रत्येक रक्तदान कर्ता को निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल जी ने गोल्डन मेडल देकर सम्मानित किया और सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक रक्तदाता को संजय गोयल (बॉबी) रेलपार ने हेलमेंट प्रदान करते हुए कहा कि रक्तदान करने वाले प्रत्येक व्यक्ति से निवेदन है कि सभी रोड सेफ्टी का ध्यान रखे,  व्हीकल चलाते हुए हमेशा हेलमेट लगाए व  यातायात नियमों का पालन करें।

शहर के एक सम्मानित डॉक्टर ने  प्रत्येक डोनर को फूल में हीमोग्लोबिन बढ़ाने का सिरप दिया। शिविर में जनचेतना दिव्यांग सेवा समिति शामली का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर संदीप गोयल अध्यक्ष, आकाश गोयल सचिव, डॉ आरिफ हसन उपाध्यक्ष, सचिन जैन भगत जी सचिव, नंद किशोर मित्तल, अंशुल संगल, विजय सरोहा, इरसाद अहमद, मनोज कुमार कोषाध्यक्ष, सोनू जुनेजा, रोबिन मेंबर, निपुण गर्ग, मनीष नामदेव, साबिर अली, अतुल बंसल, रोहित पाल, अजीत सैनी, अमित कुमार (टोनी), मनीष भटनागर, संजय बंसल , वैभव संगल आदि मौजूद रहे। आकाश गोयल सेवक रक्त सेवा ट्रस्ट शामली

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450


Monday, January 10, 2022

रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर 1098 के चौथे स्थापना दिवस पर की गई प्रेसवार्ता व कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर केक काटकर धूमधाम से मनाया गया चौथा स्थापना दिवस कार्यक्रम

 


कानपुर 10 जनवरी 2022 आज सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी द्वारा संचालित कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बच्चों की मदद के लिए कार्यरत चाइल्ड हेल्प  डेस्क चाइल्डलाइन कानपुर 1098 के 4 वर्ष पूरे होने पर  कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर केक काटकर धूमधाम से  स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया  कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि माननीय अनिल कुमार तिवारी स्टेशन अधीक्षक  माननीय विनय कुमार तिवारी मुख्य टिकट निरीक्षक को मोतियों की माला पहनाकर उनका स्वागत कर उनके साथ व आरपीएफ व जीआरपी कानपुर सेंट्रल। रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर की पूरी टीम व बच्चों के संग केक काटकर किया गया कार्यक्रम के दौरान प्रेस वार्ता की गई जिसमें रेलवे चाइल्ड लाइन के निदेशक कमल कांत तिवारी द्वारा प्रेस वार्ता में विगत 4 वर्षों की रेलवे चाइल्ड लाइन की सफलता की जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर द्वारा विगत 4 वर्षों में कुल 4792 बच्चों को मदद पहुंचाई गई जिसमें कि 1607 बच्चों को परिजनों के सुपुर्द किया गया व 592 बच्चों को बाल कल्याण समिति के आदेश अनुसार सरकारी व गैर सरकारी आश्रय ग्रहों बाल ग्रहों में आश्रय दिलाया गया 15 बच्चों को मेडिकल की मदद पहुंचाई गई 17 बच्चों को शोषण से बचाया गया 88 बच्चों को उनकी आवश्यकता अनुसार सामान उपलब्ध कराया गया 142 बच्चों के परिजनों द्वारा दी गई जानकारी पर मदद पहुंचाई गई 66 अन्य बच्चों के केस में मदद की गई व कोविड-19 के दौरान 2265 बच्चों को खाने कपड़े  मास्क। सैनिटाइजर की मदद की गई साथ ही कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बिस्कुट चॉकलेट गुब्बारे समोसे आदि का वितरण किया गया और लोगों से अपील की गई कि स्टेशन परिसर को बाल हितैषी बनाएं व साथ ही उपस्थित लोगों को रेलवे चाइल्ड लाइन के कार्यों के प्रति जागरूक किया गया उपस्थित सभी अधिकारियों ने रेलवे  चाइल्डलाइन कानपुर के कार्यों की सराहना की

 रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के समन्वयक गौरव सचान ने बच्चों की मदद व उनके पुनर्वासन के बारे में विस्तृत जानकारी दी व साथ ही बताया कि बच्चे अपनी व परिवार की विभिन्न परिस्थितियों व समस्याओं से जूझते हुए आर्थिक तंगी से परेशान परिजनों से नाराज ट्रेन को सरल माध्यम मानते हुए पलायन कर जाते हैं और रेलवे स्टेशन आकर विभिन्न अराजक तत्वों के संपर्क में आकर आपराधिक व नशे की प्रवृत्ति में लिप्त हो जाते हैं और अपने जीवन को नरकी बना लेते हैं लेकिन रेलवे चाइल्ड लाइन बच्चों को परिजनों से बिछड़ने और बच्चों को आपराधिक प्रवृत्ति में लिप्त होने से रोकने में कारगर सिद्ध हो रही है अगर आप किसी को ऐसे बच्चे मिले तो हमें चाहिए कि हम किसी भी फोन से 1098 नंबर डायल करके ऐसे बच्चों की सूचना चाइल्डलाइन को दें ताकि ऐसे बच्चों की मदद  त्वरित रूप से की जा सके  इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनिल कुमार तिवारी स्टेशन अधीक्षक मुख्य टिकट अधीक्षक विनय कुमार तिवारी समाजसेवी राजेंद्र सिंह रेलवे चाइल्ड लाइन निदेशक कमल कांत तिवारी रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक गौरव सचान  काउंसलर मंजू लता दुबे टीम सदस्य संगीता संगीता सचान अमिता तिवारी प्रदीप पाठक उमाशंकर नारायण दत्त त्रिपाठी ओम प्रकाश जी आर पी एस आई बाल कल्याण अधिकारी नेत्रपाल जी आर पी एस आई धर्मेश कुमार  आरपीएफ एसआई सुजीत सिंह चंदेल आरपीएफ कांस्टेबल आरजू  व अन्य आरपीएफ जीआरपी व रेलवे प्रशासन  व बच्चे उपस्थित रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Sunday, January 9, 2022

लायंस मंडल के पूर्व गवर्नर लॉयन अरविंद संगल ने लियो क्लब सैंट आर. सी. काॅन्वेंट स्कूल, शामली द्वारा आयोजित रजाई वितरण कार्यक्रम के अवसर पर कही और उन्होंने कहा कि लायनबाद सदैव आपको प्रेरित करता है कि समाज में वंचित मानवों की सेवा हेतु आगे बढ़ो।

 


शामली 5 जनवरी। जिस प्रकार प्रत्येक कालखंड में सामाजिक संस्थाओं ने कार्य किए हैं उनके समांतर कभी कोई व्यक्ति कार्य नहीं कर पाते क्योकि सामाजिक संस्था अर्थात कुछ व्यक्तियों का एक समूह के रूप में सामूहिक प्रदर्शन, सामूहिक शक्ति, सामूहिक भाव और जब यह समूह कुछ करने के लिए आगे बढ़ता है तो वह सिर्फ सेवा होती है। सर्दी, गर्मी, बरसात, दिन-रात दोपहर कोई भी ऋतु हो, कोई भी समय हो यह समूह पीछे नहीं हटते। कहीं बाढ़ आई हो, कहीं भूकंप आया हो, कहीं महामारी हो प्रत्येक अवस्था में संस्थाएं स्वयं को प्रस्तुत करती है।

यह बातें लायंस मंडल के पूर्व गवर्नर लॉयन अरविंद संगल ने लियो क्लब सैंट आर. सी. काॅन्वेंट स्कूल, शामली द्वारा आयोजित रजाई वितरण कार्यक्रम के अवसर पर कही और उन्होंने कहा कि लायनबाद सदैव आपको प्रेरित करता है कि समाज में वंचित मानवों की सेवा हेतु आगे बढ़ो। यह रजाई वितरण कार्यक्रम लियो क्लब द्वारा किया जा रहा है जिसमें पात्र व्यक्तियों को रजाईया वितरित की जा रही है लियो क्लब के सदस्यों के अंदर यह भावना उत्पन्न होना स्वयं में उनकी दूरदर्शिता लगन शीलता एवं समाज के प्रति उनकी कर्तव्य परायणता दर्शाता है क्योंकि लियो क्लब में अमूमन युवा ही सदस्य होते हैं और यह अवस्था सामाजिक चिंतन की ओर यदि मुड़ जाए तो इससे अच्छी कोई बात ही नहीं हो सकती।

 रजाई वितरण कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में लायंस क्लब दोआब के पूर्व अध्यक्ष लॉयन सोमेश गर्ग ने भी लियो सदस्यों की भूरी भूरी प्रशंसा की। रजाई वितरण कार्यक्रम के अवसर पर क्लब अध्यक्ष लियो भारत संगल ने बताया कि लियो क्लब द्वारा 21 रुई वाली रजाईओ को  वंचित लोगों को निशुल्क वितरण किया गया है,


लियो क्लब द्वारा लगातार इस प्रकार के कार्य समय समय पर किए जाते रहे हैं, क्योंकि यह लियो क्लब स्कूल बेस क्लब है, इसलिए छात्रों की प्रगति और उन्नति हेतु अनेकों कार्य किए जाते हैं। 

कार्यक्रम का सफल संचालन कोषाध्यक्ष लियो रुचिन संगल ने किया कार्यक्रम में अमन शर्मा, हिमानी संगल, आकाश संगल एवं निकुंज मित्तल आदि उपस्थित रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा 8 जनवरी 2022 को आजादी का अमृत मोहत्साव और मिशन शक्ति के अंतर्गत घर घर कमल, कमल सखी कार्यक्रम आयोजित किया गया।


इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रूप में लखनऊ की महापौर श्रीमती संयुक्ता भाटिया उपस्थित रहीं। विशिष्ट अतिथि रूप में एनजीओ प्रकोष्ठ




के क्षेत्रीय संयोजक डॉ राजेश श्रीवास्तव, क्षेत्रीय सह संयोजक श्री संतोष श्रीवास्तव, तिलक नगर वार्ड की पार्षद सादिया रफीक, फजुल्लागंज वार्ड के पार्षद प्रदीप शुक्ला और नामित पार्षद श्रीमती संतोष तेवतिया, महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती सीता नेगी, महामंत्री सुश्री रीना चौरसिया, मीडिया प्रभारी सुधा और मंडल अध्यक्ष नीता भी उपस्थित रहे।




कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ रूबी राज सिन्हा और ई प्रशांत प्रवीण सिन्हा ने की। कार्यक्रम में 51  अतिथिगण का अंगवस्त्र, पौधा, भाजपा का पटका, और श्री राम परिवार की तस्वीर से अभिनंदन किया। सार्थक वेलफेयर फाउंडेशन से अश्विनी जायसवाल, रामजी मिश्रा, शैलेंद्र मिश्रा, पवन सोनी, शिवम सोनी, नीरज कश्यप, सचिन श्रीवास्तव, पूनम बिष्ट, प्रभज्योत कौर और अन्य लोग उपस्थित रहे।




आजादी के अमृत महोत्सव पर इप्शिता अरोड़ा ने वन्दे मातरम और देश तिंरगा पर प्रस्तुति दी , बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यो समाज और राष्ट्र के प्रति समर्पित सेवा को देखकर माननीय महापौर दीदी सयुकंता भाटिया जी ने शुभकामनाएं दी

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450