Saturday, January 22, 2022

कानपुर नगर में बन रहे मेट्रो स्टेशनों को क्रांतिकारियों के नाम पर रखने की मांग बी एस बेदी ने उठाई

देश में विगत कई वर्षों से क्रांतिकारियों के सम्मान में भारत रत्न और शहीद का दर्जा देने जैसी  मांगों को सरकार से क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस


बेदी के नेतृत्व में निरंतर उठाई जा रही हैं , जिनकी मुहिम का असर सरकार तक पंहुचा है   और इस मुहिम के परिणाम स्वरूप कई स्वतंत्रता सैनानियों के नाम पर सरकार नाम रख चुकी है ,,इसी कड़ी में बेदी ने कानपुर नगर में बन रहे मेट्रो स्टेशनो को क्रांतिकारियों के नाम पर रखने की मांग उठाई है जिसको लेकर उत्तर प्रदेश महाहिम को जल्द ज्ञापन दिया जाएगा, निम्न मांगों को लेकर जैसे 

1 पूर्व परेड चौराह ,सरदार भगत सिंह मैट्रो स्टेशन , 2 फूल बाग गणेश शंकर विद्यार्थी चौक , गणेश शंकर विद्यार्थी मेट्रो स्टेशन, 3 बर्रा 8 शौर्य विजेता  हरमोहन सिंह यादव मेट्रो स्टेशन , 4 गोबिंद नगर बर्रा शास्त्री चौक , लाल बहादुर शास्त्री मेट्रो स्टेशन, 5 विजय नगर चौराह , हेमू कालाणी मैट्रो स्टेशन    

इन महान देश भक्त वीरों के नाम पर की है और जल्द सर्दी निकलते ही इनके नाम  समर्थन में  हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा   

 बी एस बेदी, सरदार मनमिंदर सिंह , देवेन्द्र कुमार यादव प्रदेश प्रवक्ता , मनोज मिश्रा पूर्व प्रभारी , एस एस चौहान उत्तर प्रदेश प्रभारी,  रमेश सिहवानी जिला महासचिव , सूरज सिंह नगर अध्यक्ष , दिलीप गॉड , कमलेंद्र उपाध्याय , एड ब्रजमोहन जिला सलाहकार ,

No comments:

Post a Comment