Monday, January 24, 2022

क्रांतिकारियों के नाम पर कानपुर में बन रहे मेट्रो स्टेशनों को लेकर महामहिम को भेजा ज्ञापन


उत्तर प्रदेश के टुंडला उपजिलाधिकारी महोदय को क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश महामहिम जी के नाम ज्ञापन भेज कर कानपुर में मेट्रो स्टेशनों को क्रांतिकारियों के नाम पर रखने की मांग श्री बेदी ने की है , परेड भगत सिंह चौक ,को सरदार भगत सिंह मैट्रो स्टेशन ,फूलबाग गणेश शंकर विद्यार्थी चौक  को गणेश शंकर विद्यार्थी मेट्रो स्टेशन, बर्रा 8 ,हरमोहन सिंह यादव मेट्रो स्टेशन, गोविंदनगर बर्रा शास्त्री चौक को लाल बहादुर शास्त्री मेट्रो स्टेशन, और विजय नगर चौराह को हेमू कालाणी मैट्रो स्टेशन  इन स्थानों पर बनने वाले मैट्रो स्टेशनो को इन क्रांतिकारियों के नामों से जाना जाए , जिस से जिले वासियों की ओर से महान क्रांतिकारियों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित होगी  , जो हमे नित प्रतिदिन वीरों की याद दिलाती रहेगी। उपस्थित पदाधिकारी ,बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , सरदार मनमिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक ,    आर एस चौहान उत्तर प्रदेश प्रभारी, , टिंकू , राहुल कुमार , प्रभारी मनोज मिश्रा   ,देवेन्द्र कुमार यादव प्रदेश प्रवक्ता , ब्रजमोहन एड  जिला सलाहकार,

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment