Tuesday, December 27, 2022

बचपन स्कूल कृष्णानगर के अध्यापक व अध्यापिकाओ ने सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी मानवती आर्या बाल व्यक्तित्व विकास केंद्र नौबस्ता के बच्चों को गर्म कपड़े व खाने-पीने की सामग्री देकर उनके संग बांटी खुशियां


दिनांक 27 दिसंबर 2022 आज सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के तत्वाधान में   मानवत्ति आर्या  बाल व्यक्तित्व विकास केंद्र  नौबस्ता  मे  नौबस्ता के पास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले  गरीब बच्चों के बीच बचपन स्कूल कृष्णा नगर के अध्यापक व अध्यापिकाओ ने उनके स्कूल के बच्चों के द्वारा दिए गए गर्म कपड़े खाद्य सामग्री बिस्कुट टॉफी कुरकुरे बच्चों को गर्म  स्टेशनरी  खिलौने वितरित कर बच्चों संग खुशियां  बाटी  बच्चे गर्म   कपड़े। स्टेशनरी खाद्य सामग्री टॉफी बिस्कुट कुरकुरे पाकर  बहुत ही खुश हुए उनके चेहरे खुशी से खिल उठे  साथ ही साथ ही बचपन स्कूल से प्रकृति जी ने बताया कि ऐसे बच्चों के संग खुशियां बांटकर  उन्होंने बहुत ही सुखद अनुभव किया   साथ ही सभी  समाज के  लोगों से अपील की कि  जो बच्चे गरीबी की वजह से या हमारे समाज में किसी अन्य कारणों की वजह से शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं

और अपने जीवन को बर्बाद कर लेते हैं  तो ऐसे बच्चों के जीवन को बचाने के लिए हमारे समाज के लोगों को सामने आना चाहिए और ऐसे बच्चों की मदद करना चाहिए ताकि यह बच्चे भी पढ़ सके और आगे बढ़ सके जिससे हमारे समाज व देश का नाम भी  रोशन हो सके  साथ ही   इसके साथ ही संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि  इस  चाइल्ड पर्सनालिटी सेंटर का उद्देश्य झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को निशुल्क शिक्षा एवं शिक्षण सामग्री नियमित रूप से प्रदान कर उन्हें औपचारिक शिक्षा से  जोड़ना एवं उनका बेहतर भविष्य बनाना है  और साथ-साथ उन्हें बेहतर नागरिक बनाने  का प्रयास किया जा  रहा है। सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के सदस्य गौरव सचान के द्वारा  बचपन स्कूल से आए सभी अध्यापक व  अध्यापिकाओ का स्वागत किया गया  और ऐसे बच्चों की मदद करने के लिए उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद दिया   साथ ही बताया गया कि  नया पुल के पास रहने वाले लगभग 60 से अधिक बच्चों , नौबस्ता के पास रहने वाले लगभग 40  से अधिक  बच्चों को  नियमित रूप से शिक्षा दी जा रही है

और  सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि और अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाए  जिससे बच्चों को एक नई राह और अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके साथ ही लोगों से अपील की कि ऐसे बच्चों की मदद करने में हमारा सहयोग करें ताकि ऐसे ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षित किया जा   सके  इस जन्मदिवस कार्यक्रम में  मुख्य रूप से    बचपन स्कूल से प्रधानाचार्य प्रकृति जी  व अन्य अध्यापक व अध्यापिका हैं अध्यापिकाए कमलकांत तिवारी अध्यक्ष सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी संस्थापक रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद व गौरव सचान  रीता सचान  ओम प्रकाश  अमिता तिवारी व अन्य संस्था के सदस्य 40 से अधिक बच्चे व उनके परिजन उपस्थित रहे।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

Monday, December 26, 2022

शहीद सरदार उधम सिंह जी की मनाई जयंती । क्रांतिकारी संगठन आप और हम ,,,,,

दिल्ली प्रदेश के कैंट बझेड़ा में क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले 

डॉ राजेश्वरी गुप्ता जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा करोल बाग नई दिल्ली के नेतृत्व में आजादी के महान क्रांतिकारी शहीद सरदार उधम सिंह जी की जयंती मनाई  डॉक्टर राजेश्वरी ने बताया शहीद सरदार उधम सिंह जी का देश की आजादी में अहम स्थान है जिन्होंने वाले नरसंहार का बदला 21 वर्ष बाद भारत का हत्यारा माईकल ओ डायर को उसके घर लंदन जाकर मौत के घाट उतारा ऐसे जांबाज वीरों को देश भूलता जा रहा है  

इन के सम्मान में हमारे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री बीएस बेदी जी ने एक मुहिम छेड़ कर पुनः इनके इतिहास को जिंदा करने का कार्य किया है जो हम उनके नेतृत्व में आगे बढ़ाएंगे 

सरदार उधम सिंह जी के नाम पर उत्तर प्रदेश में जो मांग चल रही है  हम दिल्ली से मांग करते है जेवर एयरपोर्ट को सरदार उधम सिंह जी के नाम पर रखे योगी सरकार और मोदी सरकार   



उपस्थित 

डॉ राजेश्वरी गुप्ता जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा करोल बाग, समाजसेविका लक्ष्मी ,रीता ब्लॉक अध्यक्ष , मंजुला , अजय कुमार, रुक्मिना जिला कार्यकारिणी सदस्य महिला मोर्चा प करोल बाग , मीना आदि

Thursday, December 15, 2022

आज दिनाक 15 दिसम्बर 2022 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिकित्सालय में आशा बहू तथा आशा संगनियो को किया गया जागरूक


आज दिनांक 15 दिसमबर 2022 को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में आशा बहू तथा आशा संगनियों की बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया बैठक का शुभारंभ सर्वप्रथम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  अस्पताल के ( एम ओ आई सी) डॉ अविनाश यादव  जी तथा (बी सी पी एम ) सुरुचि तिवारी जी ने सभी उपस्थित  आशा बहू तथा आशा  संगनियो का स्वागत करते हुए किया ।आयोजित कार्यक्रम में सुभाष  चिल्ड्रेन सोसाइटी के तत्वाधान में चल रहे  कार्यक्रम साझा प्रयास नेटवर्क  की परियोजना अधिकारी  मंजू लता दुबे  द्वारा सुरक्षित गर्भ समापन की जानकारी दी गई।

उपस्थित आशा बहुओं को गर्भनिरोधक साधनों   अंतरा, छाया, निरोध, माला एन ,आदि साधनों की विस्तृत  जानकारी दी गई। उपस्थित आशा बहुओं एंव आशा  संगनियों एमटीपी एक्ट 19 71 तथा 2021 में हुए संसोधनो की विस्तृत जानकारी दी ।कार्यक्रम के अंत में साझा प्रयास की परियोजना अधिकारी मंजू लता दुबे जी द्वारा बताया गया कि साझा प्रयास नेटवर्क विगत 4 वर्षों से सुरक्षित गर्भ समापन पर जानकारी दे रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मातृ मृत्यु दर को कम करना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के (एम ओ आई र्सा) डाॅ अविनाश यादवरमेश (बीसीपीएम )  सुरुचि जी  तथा (BO C ) पिंकी तिवारी आशा संगनी श्रीमती जयश्री , मन्जूपाल , गीता कुशवाहा , , जानकी, उमा साहू  तथा सांझा प्रयास नेटवर्क से मंजू लता दुबे सहित  35 से अधिक आशा बहुओं तथा आशा संगनियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

Sunday, December 11, 2022

केजी मानवाधिकार न्यूज़ शिक्षा परिषद के प्रधान कार्यालय का भव्य शुभारंभ


मुख्य अतिथियों के सानिध्य में हुआ शुरू 

1.श्री श्री 1008 महंत श्री रामप्रसाद जी महाराज 2.अति विशिष्ट अतिथि श्रीमती प्रेम धनदेव (RPS) एडिशनल एसपी जोधपुर 3.पूर्व राज्यसभा सांसद नारायण जी पंचारिया

4.नाथू सिंह राठौड़ एडवोकेट अध्यक्ष एडवोकेट एसोसिएशन  जोधपुर 

प्रेम धनदेव की एडिशनल एसपी पर पदोन्नत होने पर सम्मान व सेलिब्रेट ।

पता S.S. Tower आखलिया चौराहा जोधपुर 

9828730999


@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

अर्पित सिंह जी ने अपने परिवार संग सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी मानवती आर्या बाल व्यक्तित्व विकास केंद्र नौबस्ता के बच्चों संग बांटी खुशियां


 दिनांक  11 दिसंबर 2022 आज सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के तत्वाधान में   मानवत्ति आर्या  बाल व्यक्तित्व विकास केंद्र  नौबस्ता  मे  नौबस्ता के पास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले  गरीब बच्चों के बीच  गोपाल नगर कानपुर निवासी अर्पित सिंह जी ने  बच्चों को गर्म  इनर व  चॉकलेट स्टेशनरी वितरित कर बच्चों संग खुशियां  बाटी  बच्चे  बच्चे गर्म  इनर व  स्टेशनरी चॉकलेट पाकर 

बहुत ही खुश हुए उनके चेहरे खुशी से खिल उठे  साथ ही अर्पित सिंह जी   ने बताया कि ऐसे बच्चों के संग   खुशियां बांटकर  उन्होंने बहुत ही सुखद अनुभव किया   साथ ही सभी  समाज के   लोगों से अपील की कि  जो बच्चे गरीबी की वजह से या हमारे समाज में किसी अन्य कारणों की वजह से शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं

और अपने जीवन को बर्बाद कर लेते हैं  तो ऐसे बच्चों के जीवन को बचाने के लिए हमारे समाज के लोगों को सामने आना चाहिए। और ऐसे बच्चों की मदद करना चाहिए ताकि यह बच्चे भी पढ़ सके और आगे बढ़ सके जिससे हमारे समाज व देश का नाम भी  रोशन हो सके  साथ ही   इसके साथ ही संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि  इस  चाइल्ड पर्सनालिटी सेंटर का उद्देश्य झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को निशुल्क शिक्षा एवं शिक्षण सामग्री नियमित रूप से प्रदान कर उन्हें औपचारिक शिक्षा से  जोड़ना एवं उनका बेहतर भविष्य बनाना है  और साथ-साथ उन्हें बेहतर नागरिक बनाने  का प्रयास किया जा  रहा है सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के सदस्य गौरव सचान के द्वारा आए  अर्पित सिंह व उनके पारिवारिक जनों का स्वागत किया गया  और ऐसे बच्चों की मदद करने के लिए उन्हें बहुत-बहुत धन्यवाद दिया 

 साथ ही बताया गया कि  नया पुल के पास रहने वाले लगभग 60 से अधिक बच्चों , नौबस्ता के पास रहने वाले लगभग 40  से अधिक  बच्चों को  नियमित रूप से शिक्षा दी जा रही है और  सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि और अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाए  जिससे बच्चों को एक नई राह और अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके साथ ही लोगों से अपील की कि ऐसे बच्चों की मदद करने में हमारा सहयोग करें ताकि ऐसे ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षित किया जा   सके  इस जन्मदिवस कार्यक्रम में  मुख्य रूप से   अर्पित सिंह व उनके परिवारिक जन  कमलकांत तिवारी अध्यक्ष सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी संस्थापक रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद व गौरव सचान  रीता सचान  ओम प्रकाश  अमिता तिवारी व अन्य संस्था के सदस्य 40 से अधिक बच्चे व उनके परिजन उपस्थित रहे।

@Samjho Bharat
8010884848
7599250450

Saturday, December 10, 2022

सुधीर कुमार पाल जी ने हेल्प सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी राकेश कांति स्मृति बाल विकास केंद्र बाबू पुरवा नयापुल के बच्चों के संग बांटी खुशियां


 दिनांक 10 दिसंबर  2022 आज सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के तत्वाधान में  राकेश कांति स्मृति बाल विकास केंद्र नया पुल ट्रांसपोर्ट नगर कानपुर मे   नया पुल के पास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले  गरीब बच्चों  को   घर की थाली रेस्टोरेंट किदवई नगर से इटली पास्ता मोमोज का नाश्ता करा कर  सुधीर कुमार पाल जी निवासी तात्या टोपे नगर कानपुर  ने बड़ी धूम-धाम से   बच्चों संग खुशियां बाटी  सभी बच्चों  ने इटली पास्ता मोमोज का नाश्ता कर बहुत ही खुश हुए और  सभी बच्चे यह चीजें पाकर बहुत ही खुश हुए सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे    इसके  साथ ही   सुधीर कुमार पाल जी द्वारा   लोगों से अपील की कि  जो बच्चे गरीबी की वजह से या हमारे समाज में किसी अन्य कारणों की वजह से शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं और अपने जीवन को बर्बाद कर लेते हैं  तो ऐसे बच्चों के जीवन को बचाने के लिए हमारे समाज के लोगों को सामने आना चाहिए। और ऐसे बच्चों की मदद करना चाहिए ताकि यह बच्चे भी पढ़ सके और आगे बढ़ सके जिससे हमारे समाज व देश का नाम भी  रोशन हो सके  साथ ही   इसके साथ ही संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि  इस  राकेश कांति स्मृति बाल विकास केंद्र का उद्देश्य झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को निशुल्क शिक्षा एवं शिक्षण सामग्री नियमित रूप से प्रदान कर उन्हें औपचारिक शिक्षा से  जोड़ना एवं उनका बेहतर भविष्य बनाना है  और साथ-साथ उन्हें बेहतर नागरिक बनाने  का प्रयास किया जा  रहा है 

 सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के सदस्य गौरव सचान के द्वारा  बच्चों संग खुशियां बांटने के लिए सुधीर कुमार पाल जी को धन्यवाद दिया  साथ ही बताया गया कि  नया पुल के पास रहने वाले लगभग 60 से अधिक बच्चों , नौबस्ता के पास रहने वाले लगभग 40   बच्चों को  नियमित रूप से शिक्षा दी जा रही है और  सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि और अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाए  जिससे बच्चों को एक नई राह और अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके साथ ही लोगों से अपील की कि ऐसे बच्चों की मदद करने में हमारा सहयोग करें ताकि ऐसे ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षित किया जा   सके 

 इस  कार्यक्रम में  मुख्य रूप  श्री सुधीर कुमार पाल 

श्री कमलकांत तिवारी अध्यक्ष सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी संस्थापक रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद व गौरव सचान   अमिता तिवारी  लाखन सिंह  व अन्य संस्था के सदस्य 60 से अधिक बच्चे व उनके परिजन उपस्थित रहे।

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450



Thursday, December 8, 2022

गुड फिल्म प्रोडक्शन ने बहुत ही खूबसूरत और दिल को छू लेने वाला वीडीओ सॉन्ग "फासले" रिलीज किया : नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट


 लखनऊ : गुड फिल्म प्रोडक्शन ने बहुत ही खूबसूरत और दिल को छू लेने वाला वीडीओ सॉन्ग "फासले"  रिलीज किया। इस फिल्म सॉन्ग को राम रणधीर शर्मा ने जारी किया। डैशिंग एक्टर हर्षित पांडेय और एक्ट्रेस मानसी हर्ष  ने बहुत ही खूबसूरत और अच्छी  अदाकारी की जिसके लिए दोनो मुबारकबाद के हकदार हैं। इस यूनिट की पूरी टीम नवाबी घराने सल्तनत मंजिल, हामिद रोड, निकट सिटी स्टेशन, लखनऊ आएं और नवाबजादा सैय्यद मासूम रज़ा, एडवोकेट से आशीर्वाद हासिल की। नवाबजादा रज़ा ने इस वीडीओ अल्बम का पोस्टर भी रिलीज किया और इस वीडीओ सॉन्ग के कामयाबी की दुआएं दी और सभों का घर आकर फूलों का गुलदस्ता देने के लिए शुक्रिया अदा किया । मोबाइल : 9839327074

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

Tuesday, December 6, 2022

हॉलीवुड तक ने स्वीकार किया, एसिड अटैक पीड़िताओं का संघर्ष


ज़ोन के  जिलों की पुलिस के साथ कार्यशाला करके, बनाएंगे एसिड अटैक महिलाओं के प्रति संवेदनशील : ADG राजीव कृष्ण जो लड़के महिलाओं का उत्पीड़न बार बार समझने के बाद भी करते हैं, उनके इस क्रात्य के लिए उनके अभिभावक  भी जिम्मेदार हैं।- एडीजी राजीव कृष्ण शीरोज़  हैंगआउट कैफ़े  मे आज सुबह 11 बजे  सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा द्वारा आयोजित संवाद मे   श्री राजीव कृष्ण, आईपीएस , एडीजी आगरा ज़ोन ने एसिड अटैक सरवाइवर्स  और नागरिकों से संवाद करते हुए कहा " वो सलाम करते हैं उन सबका जो की इतनी पीड़ा के बाद भी अपना हौसला बनाए हुए हैं। " छाँव फ़ाउंडेशन ने इस मुहिम पर  दिल और पूरी मेहनत से कार्य किया है। उन्होने सभी एसिड अटैक सरवाइवर्स से एक-एक कर के बात की  और उनकी समस्या को सुना।  सरवाइवर्स  की दास्तां को सुनकर ADG 

राजीव  कृष्ण ने कानून के तहत  पूरी मदद करेंगे। इसमें रुकैया और मधु ने FIR   ना होने को लेकर अपना दर्द बयान  है। बिना एफ़आईआर के सरकारी मुआवजा भी नहीं मिलता है । ADG राजीव  कृष्ण ने बताया की  2013 के बाद से कानून मे बदलाव आने से बहुत फर्क पड़ा है। गीता ,मधु, रुकैया ,डॉली,खुशबू ,लक्ष्मी,मौसमी, आदि ने भी अपनी बात और हो रहे उत्पीड़न से अवगत कराया।


इसी साल 9  मई 2022 को  माँ रेशमा और बेटी एल्मा  -  शाहगंज निवासियों पर हुए एसिड अटैक पीड़ित भी एडीजी से मिली और उनके साथ हो रहे उत्पीड़न से अवगत कराया । उन्होंने  पूरी मदद का आश्वासन भी दिया। साथ ही मथुरा से आयी  एसिड अटैक सरवाइवर  को भी पत्र लिख कर हो रहे  उत्पीड़न के बारे मे उनको बताने को कहा। 



श्री राजीव कृष्ण ने कहा के वो दिसंबर मे उनके ज़ोन  मे आने वाले सभी  जिलों के संबन्धित पुलिस, प्रशासन , नोडल अफसर , इस क्षेत्र मे कार्य कर रहीं सभी सामाजिक संस्थाओं के साथ  एक कार्यशाला करके, एसिड अटैक महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता  के लिए कदम उठाएंगे , इसमें "The Model Poisons  Possession and sales rule, 2013" पर भी चर्चा अपने कार्यालय मे करेंगे। 


आज के कार्यक्रम में आशीष शुक्ला,   वत्सला प्रभाकर, पैनसी थॉमस, डॉ संजना माहेश्वरी , हिरदेश चौधरी, नरेश पारस ,अजय तोमर प्रवक्ता शीरोज़ कैफ़े,  सुनीता झा  सब ने अपने सुझाव एडीजी के समक्ष रखे -

थ्री व्हीलर /मयूरी वाले अश्लील  गाने बजाते हैं, जिस से महिला सवारियों को असहजता होती है।


इस विषय पर जो  एनजीओ कांटेक्ट प्रोग्राम्स करती हैं, खासकर शहरी इलाके के बाहर, उनको , थाने स्तर से सहयोग की अपेक्षा की जरूरत है। अब फोकस लड़कों पर है, और सफलता मिल रही है। सड़क पर रहने वाली लड़कियों और महलाओं कि सुरक्षा और सरकारी स्टे होमेस मे व्यवस्था कि जाए। 

एसिड बिकने पर रोक लगाई जाए । और एक सेंट्रल नंबर प्रचारित कर जनता को रिपोर्ट करने को कहा जाए।


एडीजी ने आश्वासन दिया के  वो सभी सुझावों पर नागरिकों के साथ चर्चा कर कार्यवाही करेंगे। उन्होने कहा के वो खुद कई स्कूल में छात्रों के साथ संवाद कर चुके हैं और आगे भी करेंगे। 


सिविल सोसाइटी ऑफ आगरा का मानना है- 


-- महिला उत्पीड़न की रोकथाम अधिक प्रभावी होगी पुलिस कमिश्‍नरेट सिस्‍टम से

सिविल सोसायटी ऑफ आगरा एसिड अटैक पीडित लडकियों के संघर्ष को महिला सम्मान,सुरक्षा  को समर्पित   एक प्रेरक प्रसंग मानती है। सिविल सोसायटी ऑफ आगरा  का मानना है कि महिला उत्पीड़न की  दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं से प्रभावितों के लिए उनका संघर्ष एवं आत्मनिर्भर भाव जाग्रत करने के लिये मार्गदर्शी है। । योन शोषण ,विवाह उपरांत महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा,बच्‍चों के साथ योन शेषण की घटनाओ के खिलाफ समाज में  हमेशा माहौल रहा है किन्तु संगठित, परिणाम मूलक प्रयास कम ही रहे हैं।सुखद है कि शीरोज हैंगआउट ( Sheroes Hangout ) ने एक दम फर्क अंदाज में आवाज उठायी ।उनके अंदाज को बॉलीवुड ने राष्‍ट्रीय महत्‍व का समझा और बडी स्‍टार कास्‍ट की दीपिका पादुकोण सहित कई बड़े कलाकारों को लेकर एक फिल्‍म(छपाक) ही बना डाली। द गीता (www.geetafilm.com) डाक्यूमेंट्री ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से एमा macy  स्टॉर्च ने बनायीं, उसको भी १० अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार फिल्म फेस्टिवल्स में मिल चुके हैं।  इसमें अमेरिका से social जस्टिस इम्पैक्ट अवार्ड है। 



संघर्ष की यादों को फिर ताजगी

एडीजी राजीव कृष्ण जी की 'शीरोज हैंगआउट' पर सिविल सोसायटी ऑफ आगरा  के द्वारा आयोजित संवाद (the samwad ) में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्‍थिति और  प्रेरक विचारों से' एसिड अटैक पीड़ितों'  के संघर्ष को एक बार फिर ताजगी मिलेगी।

.सिविल सोसायटी ऑफ आगरा  का मानना है कि महिला उत्पीड़न की घटनाओं को पुलिस ने हमेशा दायित्वों में प्राथमिकता दी है किन्तु अब वह और भी   अधिक प्रभावी भूमिका में होगी।  पुलिस आयुक्त प्रणाली लागू हो जाने से पुलिस का दायित्व व सरोकार बढ गये है। जिन्हें हमारे द्वारा शीघ्र ही महसूस किया जाना शुरू हो जायेगा । विविधता के अलावा विषमता भी हमरे शासन और प्रशासन के लिये चुनौतीपूर्ण स्‍थितियां हैं। पुलिस की सक्रियता से ही आम नागरिकों में सामाजिक समरसता और न्‍याय भाव संभव है।

काउंसलिंग के साथ कडी कार्यवाही भी जरूरी।समाज के बदलते स्वरूप और मूल्यों के कारण अपराध की स्थितियों में भी बदलाव आया है,एक व्यक्ति के द्वारा अपनी महिला मित्र के शरीर के 35  तुकडे कर दिया जाने जैसे जघन्य कृत्य.कर डालने जैसी घटना ने नागरिक को झकझोर के रख दिया है।समाज शास्‍त्रियों ,मनो चिकित्‍सकों ,शिक्षकों की सक्रियता से इस प्रकार के कुकृत्‍यों से दूर रखने को जागरूकता लाने के  प्रयास अपनी जगह महत्‍वपूर्ण  हैं।  इसका कारण वह स्थापित सत्य है कि समझाने की भूमिका के साथ ही कानूनी कार्रवाई करने में भी पुलिस सक्षम है । वैसे सिविल सोसायटी ऑफ आगरा  का मानना है कि अगर जागरूकता और परमर्ष (Awareness and Counseling )के योजनाबद्ध प्रयास हों तो विकृत मनोवृत्ति और सामाजिक असहिष्णुता के कारण होने वाले अपराधों में काफी कमी लायी जा सकती है।


साइबर क्राइमों के प्रति जागरूकता


पुलिस और सामान्य नागरिक भी इस समय सबसे बड़ी चुनौती साइबर क्राइम को ही मानते हैं। सिविल सोसायटी ऑफ आगरा चाहती है कि सोशल मीडिया, डिजिटल मीडिया पर घटने वाली इन घटनाओं को अंजाम देने वालों के प्रति तो सख्ती बरती ही जाए साथ ही लोगों को इन अपराधों के प्रति जागरूक भी किया जाये और पुलिस के द्वारा अपने अनुभवों के आधार पर तय सुरक्षा और सावधानी के उपायों को जनता के बीच प्रचारित भी किया जाये। अगर पुलिस प्रशासन चाहेगा तो सिविल सोसायटी ऑफ आगरा  अपने स्तर से पूरा सहयोग करेगी।


आगरा  पुलिस को प्रशासनिक इकाई के रूप में जो भूमिका मिली है,कमोवेश पुलिस तंत्र के लिए वह कोई नई नहीं हैं किन्तु इसके बावजूद अब पुलिस आयुक्त प्रशासन की नागरिक हितों के प्रति अधिक सक्रियता अपेक्षित रहेगी।खासकर टूरिज्म को लेकर । चूंकि आगरा एक इंटरनेशनल टूरिस्ट सिटी है और यहां ताजमहल भी है,इसलिये यहां आने वालों में सामान्‍य टुरिस्टओं  के अलावा बडी संख्‍या में वे भी होते हैं जो कि मानसिक द्वन्द और सही मार्गदर्शन के अभाव में  दिशा हीनता की स्थिति के भी होते हैं।वे आदतन अपराधी नहीं होते उनमें से कई कड़ी सजा के स्‍थान पर आचरण में सुधार के अवसर की पात्रता रखते हैं।सिविल सोसायटी ऑफ आगरा  चाहेगी कि पुलिस अपराधियों को दंडित करे किन्तु जो सुधार कर समाज की मुख्यधारा से जुडने की ललक रखते हों उनके प्रति अपनी विवेचनाओं में उपरोक्‍त का भी  समावेश भी करे। इस संबंध में पुलिस की भूमिका को असरदार बनाने में सिविल सोसायटी ऑफ आगरा  भी मददगार हो सकती है। खासकर सोशल काउंसलिंग के मामलों में  अपेक्षा है पुलिस की सकारात्मक भूमिका रहेगी। 


आगरा अब प्रशासनिक रूप से पुलिस कमिश्नरेट इकाई के रूप में संचालित होगा। नागरिक प्रशासन के प्रति पुलिस का दायित्व जहां अब अधिक व्यापक हो गया है,वहीं नागरिकों के लिये भी यह अपने आप में एक नया अनुभव है। सिविल सोसायटी ऑफ आगरा  शासन के इस कदम को सामायिक जरूरत मानती है और महसूस करती है कि इसके बारे में  एडवोकेट, डॉक्टरों, व्यापारियों, उद्यमों के संचालकों,आदि समाज के प्रमुख सक्रिय समूहों के साथ थाना और सर्किल स्तरीय  संवाद आयोजित किये जायें जिनमें पुलिस अधिकारियों के द्वारा नयी प्रशासनिक व्यवस्था के प्रति सटीक जानकारियां दी जायें तथा संशयों को दूर किये जा सकें।


एडीजी का आभार

शीरोज हैंगआउट कैफ़े  की  एसिड अटैक सरवाइवर्स   ने एडीजी राजीव कृष्ण  का स्वागत किया जबकि सिविल सोसायटी आगरा के जनरल सेक्रेटरी अनिल शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया ।  कार्यक्रम के सहभागियों में  आशीष शुक्ल - डाइरेक्टर छाँव फ़ाउंडेशन, अजय तोमर पीआरओ छाँव फ़ाउंडेशन, डॉ मधु भारद्वाज , वत्सला प्रभाकर, महेश शर्मा , संजय चोपड़ा, डॉ एस के चन्द्र  आदि सहभागी रहे। अनिल शर्मा, सचिव

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

Monday, December 5, 2022

9 गांव मेघवाल समाज सेवा समिति उम्मेदाबाद सायला की बैठक रामदेव जी मंदिर विराणा में संपन्न हुई।


जालौर /उम्मेदाबाद : जालौर जिले के उम्मेदाबाद गांव में 9 गांव मेघवाल समाज सेवा समिति की बैठक का आयोजन सायला पंचायत समिति के वीराना के रामदेव जी मन्दिर में संपन्न हुई। बैठक में प्रतिभा खोज प्रतियोगी परीक्षा निमित्त अब तक कुल जमा आवेदन फर्म की जांच की गई।इसके बाद परीक्षा संयोजक चेतन धांधल ने अब तक हुई पूरी कार्यवाही सदन के समक्ष प्रस्तुत की। ग्राम प्रमुखों ने अपने अपने गांव से कुल संकलित फार्म की संख्या बैठक में बताई।

बैठक में कार्यालय प्रमुख दिलीप डांगरा ने संकलित सूची किस प्रकार से भरनी इस पर बात की तथा सभी आवेदन पत्रों को वर्ग के अनुसार दो फाइलों में व्यवस्थित रूप से जमा करने पर बात की।


सभी ग्राम प्रमुखों को संकलित सूची फॉर्म व फाइले दी गई। इसके बाद कुईयाराम आलासन ने केन्द्राध्यक्ष, सुपरवाइज तथा वीक्षक नियुक्त करने पर बात की। सदन में यह तय हुआ कि इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए केन्द्राध्यक्ष, सुपरवाइज तथा वीक्षक समिति क्षेत्र के बाहर से बुलाए जाएंगे।


समिति अध्यक्ष सुजाराम ने फोटोग्राफी के भामाशाह मिस्त्री भोलाराम परमार पुत्र स्वर्गीय सोमाराम परमार उम्मेदाबाद का बहुमान किया गया।


इसके बाद टीम विराणा की ओर से सबको जलपान करवाया गया।

इस दौरान नौ गांव सेवा समिति के सायला,उम्मेदाबाद, आलासन,ओटवाला,खरल,विराणा,ऐलाना,डांगरा,कतरोसन, कुआवेर व खेड़ा के काफी समाज बंधु उपस्थित थे।     


                                        जालौर / उम्मेदाबाद : समझो भारत न्यूज डिजिटल चैनल नई दिल्ली से राष्ट्रीय प्रभारी डॉ.के.एल.परमार की कलम से स्पेशल जालौर जिले के उम्मेदाबाद से सामाजिक कवरेज : 9636125006

@Samjho Bharat

8010884848

7599250450

शामली। श्री श्याम दर्शन सेवा समिति शामली के सौजन्य से शौर्य फायर एकेडमी , वी. वी. डिग्री कॉलेज भैसवाल रोड शामली से सोमवार को चुलकाना धाम के लिए श्रद्धालुओं से भरी दो बसों को रवाना किया गया। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन को रवाना हुए।


जानकारी के अनुसार श्री श्याम दर्शन सेवा समिति शौर्य फायर एकेडमी द्वारा सोमवार को पवित्र चुलकाना धाम के लिए दो बसों को रवाना किया गया। सोमवार को शहर के वी वी डिग्री  कालेज के बाहर से पूर्व नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल ने श्रद्धालुओं से भरी बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बस रवाना करने से पहले शौर्य फायर एकेडमी के हॉल में मुख्य अतिथि अरविंद संगल पूर्व चेयरमैन नगरपालिका परिषद शामली ने बाबा श्याम के दरबार में दीप प्रज्वलित किया तत्पश्चात सभी बस यात्रियों ने खाटू श्याम जी की पूजा अर्चना की इस मौके पर पूर्व चेयरमैन ने कहा कि हरियाणा राज्य के पानीपत जिला में समालखा कस्बे से लगभग 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित चुलकाना गांव जो अब चुलकाना धाम से प्रसिद्ध है।

यही वह पवित्र स्थान हैं जहां पर बाबा ने शीश का दान दिया था। चुलकाना धाम को कलिकाल का सर्वाेत्तम तीर्थ स्थान माना गया है। चुलकाना धाम का सम्बन्ध महाभारत से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि चुलकाना धाम में एकादशी व द्वादशी पर मेला लगता है। बाबा खाटूश्याम मंदिर में दर्शन के लिये भक्तों की बहुत ज्यादा भीड़ उमड़ जाती है। देर शाम तक दर्शन के लिये भक्तों का आना-जाना लगा रहता है। हाथों में पीले रंग के झण्डे लिये भक्त बाबाश्याम के जयकारा व नारे लगाते रहते हैं।

श्रद्धालु बाबाश्याम के दर्शन प्राप्त कर अपनी मन्नत मांगते हैं। ऐसा माना जाता है कि जो भक्त बाबा श्याम से मन्नत मांगते हैं उनकी मन्नत खाली नहीं जाती है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं की सुखद यात्रा की कामना की। इस मौके पर अंकित गुप्ता, रूबी गुप्ता, विजय बिष्ट, सपना रसंवाल, आकाश गोयल, कोमल गोयल, वासु धीमान, नीटू जैन, गौरव सहित भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। अंकित गुप्ता अध्यक्ष श्री श्याम दर्शन सेवा समिति शामली ।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450