क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी.एस बेदी के निर्देशन में , श्रीमती वैभवी व्यंकट , महाराष्ट्र महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष की प्रस्तुति पर राष्ट्रीय प्रवक्ता *शेख इरफान ने
महाराष्ट्र निवासी चिंचवड़ गाँव जिला पुणे शहर के श्री नितिन परशुराम मोरे को, पुणे जिला उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है । नितिन मोरे से हम उम्मीद करते हैं कि वो अपने पद के दायित्व को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएंगे व संगठन को पुणे में मजबूत बनाते हुए देश की आजादी के वीरों के सम्मान में चलाई जा रही मुहिम भारत रत्न और शहीद का दर्जा देने की आवाज को पुणे महाराष्ट्र में आगे बढ़ाएंगे ।
#ngodarpan #एनजीओदर्पण
9528680561