आज पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा जी किस 37 वीं शहादत दिवस पर कांग्रेस वरिष्ठ रीना सिंह व लियाकत बहनों के साथ इंदिरा जी को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की रीना सिंह जिला कन्नौज
एन0जी0ओ0 दर्पण समर्पित है देश के उन जांबाज़,ईमानदार,कर्तव्यनिष्ठ समाज-सेवियों के लिए जिन्होंने देश सेवा में अपना सब कुछ न्योछावर कर दिया ये देश सदा ऐसे एन0जी0ओ0 का ऋणी रहेगा दोस्तों अच्छे और बुरे लोग हर जगह होते है लेकिन एन0जी0ओ0 की हमेशा गलत छवि ही बनाई जाती है । यहाँ हम प्रयास कर रहे है कि सत्य आप तक पहुंचे और एन0जी0ओ0 का वो देश भक्त चेहरा भी सभी को दिखाई दे जो आम तौर पर नही दिखाई देता जय हिंद जय भारत जय एन0जी0ओ0
जबकि इस मांग से इन स्वार्थी नेताओं का दूर तक कोई लेना-देना नहीं था, जब यह बात संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बीएस बेदी को पता चली तो इसकी जानकारी नगर निगम कार्यालय से मांगी गई , पहले 15 दिन के लिए टाल दिया गया अभी कहीं रख दी गई है मिल नहीं रही , उसके बाद फिर संगठन के उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री मनोज मिश्रा उन्होंने भी काफी प्रयास किया मगर कॉपी नहीं दी गई , नगर निगम अपनी नाकामियों को छुपाने की पूरी कोशिश करता रहा मगर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निरंतर प्रयास में लगे रहे कई बार डाक द्वारा पत्र भेजकर कॉपी मांगी गई , उसके बाद संगठन के प्रवक्ता श्री देवेंद्र कुमार यादव
पदाधिकारीगण
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , देवेंद्र कुमार यादव प्रवक्ता , मनोज मिश्रा उत्तर प्रदेश प्रभारी , शालिनी कपूर उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष , सुबोध गुप्ता समाज सेवी , अशोक गुप्ता रमेश सिंघवी जिला मीडिया प्रभारी , समाज सेवी , कमल यादव , रिंकू चौहान अजय भारती जिला महासचिव , अंजू पांडेय, विजय यादव , आदि
भारतीय किसान यूनियन (किसान) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन ठाकुर के निर्देशानुसार जिला प्रभारी संदीप पाठक ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट हरिराम को जिला कलेक्ट्रेट कन्नौज में सौंपा। जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय स्तर की मांग आलू मिलों (कोल्ड स्टोरेजों) से 31 अक्टूबर तक जबरन आलू के निकासी के आदेश को तत्काल प्रभाव से वापस लेने व सरकार द्वारा तय किए गए धान के
,
साथ ही श्री बेदी व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की
जय हिन्द जय भारत,
प्रेस विज्ञप्ति जारी
श्री देवेन्द्र कुमार यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता,
नोट ...... संगठन के पदाधकारी को 30 दिन के अंदर , संस्था शुल्क जमा करा कर ,रशीद प्राप्त कर , अाई कार्ड लेना अनिवार्य ,
इन्कलाब जिंदाबाद क्रांतिकारी अमर रहें।
भ्रष्टाचार मुर्दा बाद
,
साथ ही श्री बेदी व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की
जय हिन्द जय भारत,
प्रेस विज्ञप्ति जारी
श्री देवेन्द्र कुमार यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता,
इन्कलाब जिंदाबाद क्रांतिकारी अमर रहें।
भ्रष्टाचार मुर्दा बाद
,
साथ ही श्री बेदी व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की
जय हिन्द जय भारत,
प्रेस विज्ञप्ति जारी
श्री देवेन्द्र कुमार यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता,
इन्कलाब जिंदाबाद क्रांतिकारी अमर रहें।
भ्रष्टाचार मुर्दा बाद
,
साथ ही श्री बेदी व वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की
जय हिन्द जय भारत,
प्रेस विज्ञप्ति जारी
श्री देवेन्द्र कुमार यादव राष्ट्रीय प्रवक्ता,
इन्कलाब जिंदाबाद क्रांतिकारी अमर रहें।
भ्रष्टाचार मुर्दा बाद
युवा कल्याण समिति के सदस्यों के द्वारा आबाज उठाई और बहन
आखिर वो कब घड़ी आएगी जब देश में इनको सम्मान मिलेगा , और इनकी जयंतियों पर सरकारी दफ्तरो , शिक्षण संस्थानों में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे और आने वाली युवा पीढ़ी को इनकी जीवनी पढ़ाई जाएगी ,
जिस से देश के हर युवा के अंदर देश भक्ति पर मर मिटने का जज्बा और रोम रोम में वीरता झलक दिखाई देगी ,
देश वासियों को जागना होगा और स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले कार्यरता के बनावटी इतिहास का , पुर जोर विरोध करना होगा अगर वास्तविक आप अपने बच्चों को वीर और बहादुर बनाना चाहते हैं , तो , सरदार भगत सिंघ , चंद्रशेखर आजाद, मंगल पांडे , अशफाक उल्ला खां और सरदार ऊधम सिंघ जैसे वीर योद्धा का इतिहास बताना होगा जिसने 21 बरस बाद देश के दुश्मन को भारत से जाकर उसकी विदेशी सरजमी लंदन में जाकर मौत के घाट उतार , कायरता के इतिहास पर अधिक भारी है , वीरों का इतिहास , अगर अपने बच्चों को , चापलूसी , छल कपट , डरना , झुकना और कायर बनाना है तो बेशक, गांधी इतिहास पढ़ाओ
कुछ इतिहास के , पन्ने मेरे मुल्क के सीने में शमसीर हो गए, जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गए , जो डरे ,जो झुके वो वजीर हो गए,
हर देश वासी से हमारा अनुरोध है , क्रांतिकारियों के सम्मान के लिए आवाज बनो , जो बिना सोचे समझे ,देश व देश वासियों की खातिर अपना सब कुछ कुर्बान कर कर गए , और आज एक ओर हम है , जाति मजहब में उलझ कर हम अपने ही देश के अनमोल रत्नों को भूल गए , एक पल के लिए अपने जमीर से पूछो क्या जिस राह पर चल रहे हैं , हमें उस राह पर चलना चाहिए , नहीं , अगर जी ऐसा सोच कर चलते हैं वह मनुष्य , मानव श्रेणी में नहीं फिर वह पशु श्रेणी में आते है
5 वर्ष से निरंतर देश में अपने क्रांतिकारियों को सम्मान दिलाने का बीड़ा उठाया है , क्रांतिकारी संगठन, आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन , जय हिन्द इंकलाब जिंदाबाद
क्रांतिकारी वीर अमर रहें
साम्राज्यवाद मुर्दाबाद
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष
,
साथ ही श्री बेदी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की
जय हिन्द जय भारत,
इन्कलाब जिंदाबाद क्रांतिकारी अमर रहें।
भ्रष्टाचार मुर्दा बाद
गांधी जी एक एक महान व्यक्ति थे इनके द्वारा लिखित साहित्य दुनिया के अनेक यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाता है ऐसे महान व्यक्तित्व का भारत में जन्म ने भारत भूमि को गौरवान्वित किया है ।
आज इनकी जयंती के अवसर पर हमें कुछ बोलने का मौका मिल रहा है हम अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं लाल बहादुर शास्त्री जी एक शानदार इंसान थी आपका प्रधानमंत्री कार्यकाल समाप्त होने के बाद आपके बैंक में चंद रुपए और एक पुरानी एंबेस्डर कार आपके पास थी आपने कभी राजनीति में राजनीतिक मूल्यों को गिरने दिया । जय जवान - जय किसान का नारा देकर आपने जहां किसानों से विदेश के अन्न की निर्भरता समाप्त की कराई वही जय जवान बोल कर सीमा पर अपनी मजबूती बड़ाई । हम इनको नमन करते हैं ।
कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी की चित्र के सामने दीपक जलाकर की गई उनका माल्यार्पण किया गया और सभी उपस्थित जनों ने उनको श्रद्धा स्वरूप पुष्प भेंट किए इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधानाचार्य आदित्य कुमार ,उप प्रधानाचार्य रविंद्र मलिक ,नरेश पंत , विशाल तायल , कुलदीप निर्वाल, अनिमेष देशवाल , अरविंद चौधरी ,राजीव सिंघल, नीलम कृष्ण दत्त, हरिओम वत्स , पूनम जैली , सरोज अरोरा , अनिता वत्स, निधि शर्मा , गीता शर्मा सिमा जैन मीनू रानी एकता अरोरा ,कविता विश्वकर्मा, मनोज मैनवाल, आँचल , प्रतिभा सिंह, पूनम जेली, शालिनी गर्ग ,शेखर कपूर ,अजय कुमार अंशुल गुप्ता , मनीष मित्तल, नवनीत कोर रीना गुप्ता , सुरक्षा नैन , सरोज अरोरा आँचल , अपूर्वा , स्वाति चौधरी ,अंकित मित्तल हरेंद्र सिंह आदि अनेक जन उपस्थित थे