Thursday, April 28, 2022

नगर के सामाजिक संगठन खिदमत ए खल्क ने चलाया सदस्यता अभियान, दर्जनों लोगों ने ली संगठन की सदस्यता


कैराना ।कस्बे के मोहल्ला खेल कलां खुरगान रोड पर सामाजिक संगठन कैराना खिदमत ए खल्क की पहली मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमे लोगो ने बढचढ कर हिस्सा लिया ओर संगठन को मजबूत बनाने तथा के साथ जुडने का अहवान किया । जिसमें संगठन के अध्यक्ष खलील फरीदी द्वारा संगठन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई और सभी से सामाजिक संगठन कैराना खिदमत ए खल्क के सदस्य बनने के लिए अपील की गई आज की मीटिंग के दौरान संगठन में 50 लोगों ने सदस्यता ली। जिसकी अध्यक्षता कारी मौहम्मद युनुस व संचालन रिजवान अली एडवोकेट ने किया । इस मौके पर कैराना खिदमत ए खल्क के अध्यक्ष खलील फरीदी। उपाध्यक्ष कलीम सिद्दीकी। महासचिव अहसान अली सैफी। कोषाध्यक्ष डा ताजीम। सचिव अफसरून अहमद एडवोकेट। सदस्य मौहम्मद राशिद। सदस्य मौहम्मद शाहनवाज। शाकिर अली एडवोकेट। आदि जिम्मेदार लोग शामिल रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

एक आम इंसान से नेता बनने और एक नेता से शहर की मां बनने की अद्भुत कहानी


 *एक रानी की कहानी*🙏

*मातृ दिवस के अवसर पर*

*एक आम इंसान से नेता बनने और एक नेता से शहर की मां बनने की अद्भुत कहानी*❤🙏

*लखनऊ की मां बनने का सफर* 🙏🍂🌸

*नारी सशक्तिकरण का उदाहरण*👑

 *100 साल का रिकॉर्ड तोड़ कर ऐतिहासिक विजय के बाद महापौर बनने से लेकर लखनऊ की मां बनने का सफर और सामाजिक क्षेत्रों में जुनून के साथ काम करने का सफर जिसके कारण वह बनी लखनऊ की मां और और लोग उन्हें कहने लगे लौह महिला*💪🏻👑❤️

*बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन करता है ऐसी लौह महिला को प्रणाम और इसी उपलक्ष में लौह महिला सम्मान 2022 से नवाजे जाएंगे हमारे समाज की लखनऊ की लौह महिलाएं जो सच में है हमारे समाज की नारी सशक्तिकरण का उदाहरण*❤🚩


*बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन*

 *प्रतीक नारी शक्ति का*

 *मेरी सासू मां को समर्पित सस्ंथा*🙏🙏

#मातृ #दिवस के अवसर पर #लखनऊ की #मां sanyukta bhatia #लौह #महिला #सम्मान 2022 के संदर्भ में आदरणीय #माननीय लखनऊ की #आन #बान #शान #प्रथम #महिला #महापौर आदरणीय श्रीमती Sanyukta bhatia Didi को आमंत्रित किया*❤🙏🚩

*#लखनऊ की #मां* ❤

*#सयुक्ंता #भाटिया साहिबा*🙏🙏

*#लखनऊ #आप पर #फिदा*❤


*#लौह #महिला #मातृ #दिवस 👑सम्मान2022*🌹


*#आप सब के #स्नेह #प्रेम और #शुभकामनाओं के #आकांक्षी हूं*❤🙏



*आयोजक*


*#बैदेही #वेलफेयर #फाउंडेशन*

*#प्रतीक #नारी #शक्ति #का*

 *#घर ##घर बैदेही एक मदद छोटी सी*

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Sunday, April 24, 2022

खुले मंच के माध्यम से रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के द्वारा बच्चों को बाल शोषण से बचाव हेतु किया गया जागरूक

 


24 अप्रैल 2022 कानपुर नगर रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर व  राष्ट्रीय स्तरीय संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी   कानपुर नगर के संयुक्त तत्वाधान में  सीपीसी मालगोदाम रेलवे लाइन के किनारे रहने वाले बच्चों के साथ बच्चों को बाल शोषण से बचाने हेतु  खुले मंच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का आरंभ बच्चों एवं उपस्थित लोगों के बीच  रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के बारे में एवं कार्यों को बताकर किया गया  खुले मंच के माध्यम से बच्चों को  सुरक्षित स्पर्श व असुरक्षित स्पर्श के बारे में विधिवत जानकारी दी गई 

जिससे बच्चे अपनी आत्मरक्षा स्वयं कर सकेंगे  और साथ ही बच्चों को बताया गया कि अगर आपको कोई अनजान व्यक्ति आप को प्रलोभन देता है आपको अकेले चलने के लिए कहता है तो हम को उसके प्रलोभन में नहीं आना है  और अगर कोई ऐसा करता है तो उसकी सूचना अपने परिजनों को अपने अध्यापक को  या चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098  में अवश्य ही देनी है जिससे वह आपको हानि ना पहुंचा पाए  हमें अकेले उसके साथ नहीं जाना है और बाल शोषण करने वालों की सूचना चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर  1098 में  देकर अपनी व  अपने  मित्रों की रक्षा कर सकेंगे

कार्यक्रम के दौरान रेलवे चाइल्डलाइन  कानपुर काउंसलर मंजू लता दुबे टीम सदस्य  रीता सचान संगीता सचान उमाशंकर प्रदीप कुमार के द्वारा बच्चों की समस्याएं सुनी गई एवं उनकी समस्याओं का निस्तारण किया गया, कार्यक्रम के दौरान  बच्चों के साथ  कहानी कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और विजेता बच्चों को रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर की ओर से पुरस्कृत किया गया ,

इसके साथ ही वहां उपस्थित लोगों व बच्चों को बताया गया कि बच्चे बहुत ही कोमल हृदय के होते हैं  कुछ हमारे समाज में ऐसे अराजक तत्व है जो बच्चों को बहला-फुसलाकर बच्चों को प्रलोभन देकर  बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार करते हैं  और बच्चों के जीवन को नर्क बना देते हैं  लेकिन अब हम ऐसा नहीं होने देंगे अगर आपको कोई ऐसी सूचना है तो आप चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दीजिए  बच्चों की मदद की जाएगी। और ऐसा करने वालों के खिलाफ  कड़ी से कड़ी कानूनी रूप से सजा दिलवाई जाएगी

और चाइल्ड लाइन 1098 पर सूचना देने वाले का नाम व नंबर गुप्त रखा जाता है साथ ही वहां उपस्थित लोगों को बताया गया कि अगर आपको कहीं पर भी घर से भागा हुआ भटका हुआ किसी के द्वारा सताया हुआ अनाथ बेसहारा घायल बच्चा दिखाई दे तो उसकी मदद के लिए चाइल्ड लाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दें ताकि बच्चे की त्वरित मदद की जा सके वहां पर उपस्थित लोगों व बच्चों ने रेलवे चाइल्ड लाइन के इस खुले मंच कार्यक्रम की बढ़-चढ़कर सराहना की कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को बिस्कुट  चॉकलेट का वितरण किया गया

इस खुले मंच कार्यक्रम में मुख्य रूप से रेलवे चाइल्ड लाइन निदेशक कमल कांत तिवारी समन्वयक गौरव सचान काउंसलर मंजू लता दुबे टीम सदस्य उमाशंकर प्रदीप  कुमार रीता सचान संगीता सचान  व अन्य टीम सदस्य 50 से अधिक बच्चे व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

8010884848

7599250450

Saturday, April 23, 2022

चाइल्ड ट्रैफकिंग रोकने एवं घर से पलायन हुए बच्चों को मुसीबत से बचाने हेतु रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर व अनवरगंज स्टेशन अधीक्षक रेलवे स्टाफ व जीआरपी अनवरगंज की हुई संयुक्त रुप से बैठक

 


23 अप्रैल 2022 कानपुर नगर  चाइल्ड ट्रेकिंग रोकने एवं घर से पलायन हुए बच्चों को मुसीबत से बचाने हेतु आज रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर व बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर  व अनवरगंज स्टेशन अधीक्षक   अनवरगंज रेलवे स्टाफ व जीआरपी अनवरगंज की संयुक्त रुप से बैठक अनवरगंज अधीक्षक कार्यालय में संपन्न हुई बैठक का आरंभ

रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा अनवरगंज स्टेशन अधीक्षक माननीय आरएनपी त्रिवेदी जी का स्वागत करके  एवं सभी के समक्ष रेलवे चाइल्ड लाइन की गतिविधियों को  रखकर किया गया किया गया । बैठक के दौरान रेलवे चाइल्डलाइन निदेशक कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि अभी भी बच्चों का घर से बिना बताए पलायन का सिलसिला थम नहीं रहा है प्रतिदिन रेलवे चाइल्ड लाइन के संपर्क में दो से तीन बच्चे आ रहे हैं  रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर इन बच्चों को बचाने हेतु  24 घंटे तत्पर है । इसी दौरान अनवरगंज रेलवे स्टेशन अधीक्षक श्री आर एन पी त्रिवेदी जी ने बताया कि बच्चों का घर से पलायन का सबसे मुख्य कारण इंटरनेट है 

बच्चे मोबाइल के  माध्यम से कुछ  अनैतिक चीजें देखते हैं सुनते हैं। और उसका अनुसरण करके ही बच्चे गलत रास्ता अपनाते हैं। और यह जब होता है जब पैरंट्स अपने बच्चों को  समय नहीं देते हैं उनसे बात नहीं करते हैं अगर रेलवे चाइल्ड के संपर्क में कोई बच्चा आए  तो बच्चों के साथ-साथ परिजनों की भी काउंसलिंग की जाए। जिससे वह बच्चों पर ध्यान दें और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करें। और बताया कि रेलवे का समस्त स्टाफ  बच्चों की मदद के लिए रेलवे  चाइल्डलाइन कानपुर की हर संभव मदद करेगा साथ ही 

 बच्चों की ट्रैकिंग को हम सबको रोकने हेतु मिल का प्रयास करना होगा इसमें हमको आरपीएफ जीआरपी का सहयोग भी मिलेगा जिससे हम ऐसा करने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर सकेंगे बच्चों को बचा सकेंगे, बैठक के दौरान  चाइल्ड ट्रैफकिंग रोकने हेतु  योजना बनाई गई  ताकि यह योजना लागू करके हम अधिक से अधिक बच्चों की मदद कर सके संयुक्त रूप से  चर्चा की गई । बैठक के दौरान रेलवे चाइल्डलाइन समन्वयक गौरव सचान ने बताया कि  रेलवे चाइल्ड लाइन के समस्त स्टाफ के साथ रात और दिन आउटरीच की जाती है और संपर्क में आने वाले बच्चों की तुरंत मदद की जाती है 

और बच्चों को बाल कल्याण न्याय पीठ के आदेश अनुसार ही बच्चों को सही सलामत परिजनों के सुपुर्द किया जाता है  साथ ही सभी से अपील की गई कि अगर किसी को कोई भी मुसीबत में फंसा हुआ   अपने घर से भागा हुआ किसी के द्वारा सताया हुआ बीमार अनाथ  बाल मजदूर अकेला बच्चा मिले तो उसकी मदद के लिए चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दें ताकि बच्चे की समय रहते त्वरित रूप से मदद की जा सके

,इस बैठक में मुख्य रूप से  अनवरगंज स्टेशन अधीक्षक श्री आर एन पी त्रिवेदी, डिप्टी एसएस मुकेश कुमार, ओएस जयंती सिंह, जीआरपी हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, अमित पोरवाल,  टीटी हेड बृजेंद्र कुमार पंकज कुमार चंदन कुमार  रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर निदेशक कमल कांत तिवारी समन्वयक गौरव सचान काउंसलर मंजू लता दुबे टीम सदस्य प्रदीप कुमार उमाशंकर व अन्य रेलवे स्टाफ जीआरपी स्टाफ उपस्थित रहा

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Friday, April 22, 2022

दिव्यांगों को होगा बैसाखी वितरण महादान बैसाखी उपकरण दान समाजसेवकों सम्मानित व्यक्तियों से हार्दिक अपील


शामली।दिव्यांगों को समर्पित सेवा कार्य मे जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 एनजीओ शामली संस्था दिव्यांग भाई बहनों बच्चो को बैसाखिया वितरण करेगी। संस्था सहयोग अनुदान के साथ सेवा शिविरों का आयोजन करती आ रही है। आप सभी से हार्दिक अपील है आप अपनी ओर से सोसायटी को बैसाखी अनुदान हेतु अपना अमूल्य साथ सहयोग समर्पित कर दिव्यांग सेवा में हिस्सा अवश्य ले। एक जोड़ी बैसाखिया कीमत 800 रुपये है। सोसायटी द्वारा 25 जोड़ी बैसाखिया दिव्यांगों को वितरण कार्यक्रम के साथ वितरण करना है। आपका सहयोग किसी को सहारा देने का कार्य करेगा। इसके लिए आप काल कर 9837557080 पर सहयोग कर सकते है। बैसाखिया कार्यक्रम में आपके हाथों से प्रदान कराई जायेगीं। दिव्यांग की आशा को पूरा करने हेतु हम सब संकल्पबद्ध है। यह जानकारी जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 एनजीओ शामली उत्तरप्रदेश संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल ने दी है।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Tuesday, April 19, 2022

जनचेतना दिव्यांग सोसायटी टीम ने 92 वा दिव्यांग कैम्प का आयोजन किया


शामली जनपद 19 अप्रैल 2022 कस्बा ऊन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर दिव्यांग प्रमाणपत्रसेवा शिविर  आज 19 अप्रैल 2022 मंगलवार को शाखा द्वारा आयोजित किया गया । जनपद के कस्बा ऊन.व देहात के दिव्यांग भाई बहनों बच्चो ने जिनका अभी तक दिव्यांग प्रमाणपत्र आधार कार्ड,2 रंगीन फ़ोटो लेकर कस्बा ऊन मे सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक अपना सर्टिफिकेट बनवाये। इस कैम्प में जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 एनजीओ शामली उत्तरप्रदेश द्वारा टीम कार्यकर्ताओ के सहयोग सेवा से 92 वा दिव्यांगसेवा शिविर का आयोजन किया गया ।सोसायटी कैम्प प्रभारी श्री कुलदीप आर्य जी भी दिव्यांगसेवा में मौजूद रहकर दिव्यांगों की सेवा की। संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल,ऊन शाखा नगर अध्यक्ष कुलदीप आर्य,प्रदीप कुमार,उपाध्यक्ष जयप्रकाश,सरक्षक सतेंद्र मुखिया जी।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

सुभाष चिल्ड्रन होम के अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के बीच संतोष द्विवेदी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने बांटी खुशियां


कानपुर 19 अप्रैल 2022   बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के तहत चल रहे  सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर  में रहने वाले अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के बीच संतोष द्विवेदी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी एवं पूर्व अध्यक्ष डीएवी कॉलेज कानपुर नगर ने 

अपना समय देकर बच्चों के बीच खुशियां बांटी उन्होंने बच्चों को बहुत सारी अच्छी-अच्छी  ज्ञानवर्धक बातें  बताई जिनका अनुसरण करके बच्चे अपने जीवन में आगे बढ़ सके साथ ही उन्होंने बच्चों को चुटकुले व गीत सुनाए

  यह सब सुनकर बच्चों के चेहरे खिल उठे साथ ही बच्चों ने उनको  कविताएं सुनाई अंत में उन्होंने बच्चों को फल मिठाई इत्यादि tc होम में इन बच्चों की अच्छे से देखरेख  सेवा व सुख सुविधाओं को देखते हुए  सुभाष चिल्ड्रन होम के समस्त स्टाफ की सराहना की और कहां इनसे बढ़कर कोई अच्छा काम नहीं कर सकता इन बच्चों की जो सेवा करता है वह साक्षात भगवान की सेवा करता है। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि  बच्चे भगवान का रूप होते हैं इन बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना भगवान के चेहरों पर मुस्कान लाने के बराबर होता है  अगर आप भी इन बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना चाहते हैं। तो आप सुभाष चिल्ड्रन होम में आकर अपने बच्चों का जन्मदिन पार्टी या अपना समय देकर आ सकते हैं सुभाष चिल्ड्रन होम आपका दिल से स्वागत करता है।

इसके साथ ही विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अधि शिका आशा सचान ने  माननीय संतोष द्विवेदी जी को होम में आने के  लिए उनका धन्यवाद दिया इस पर माननीय द्विवेदी जी ने सुभाष चिल्ड्रन होम की हमेशा मदद करने का आश्वासन दिया

इस पर मुख्य रूप से माननीय संतोष द्विवेदी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी, संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी, विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अधि शिका आशा सचान  , सुभाष चिल्ड्रन होम की अधिशिका सुरभि शुक्ला पम्मी देवी रुचि सचान अनीता अलका बाजपेई व सुभाष चिल्ड्रन होम का अन्य स्टाफ व 35 से अधिक बच्चे उपस्थित रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Monday, April 18, 2022

जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 द्वारा 91 वे दिव्यांगसेवा शिविर का आयोजन


शामली  । सोमवार को  दिव्यांगजनो की सेवा कार्य मे समर्पित शामली जनपद की संस्था एन0जी0ओ0 जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 शामली उत्तरप्रदेश द्वारा सरकारी अस्पताल में दिव्यांग प्रमाणपत्र कैम्प में टीम द्वारा 91 वे दिव्यांगसेवा शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि गौसेवक श्री सुभाष चंद शर्मा जी रहे। कैम्प प्रभारी कुलदीप मलिक जिला सयोंजक ने पटका पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।

दिव्यांगसेवा के अंर्तगत दिव्यांग भाई बहनों को मार्गदर्शन सेवा सोपी गयी। आज अस्पताल में जनपद के अलग अलग जगहों से आये दिव्यांग बन्धुओ ने अपना दिव्यांग प्रमाणपत्र बनवाये। महिला टीम बालेश,रेणु नामदेव जी ने भी सेवा कार्य कैम्प में किया। गत 3 वर्षों से सोसायटी जनपद में दिव्यांगसेवा कार्य मे अग्रणीय भूमिका में है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुभाष चन्द्र शर्मा जी ने कहा कि सोसायटी की सेवा शामली जनपद में एक मिसाल है। आज के समय मे दिव्यांगों को संस्था से भरपुर लाभ मिल रहा है। संस्था 3 बार शामली व कस्बा ऊन में दिव्यांग उपकरण वितरण भी कर चुकी है।

दिव्यांग विभाग से पेंशन,उपकरण सम्बन्धी कार्य भी सोसायटी टीम करा रही है। कार्यक्रम में रेणु नामदेव,कुलदीप मलिक जिला सयोजक, सुभाष चंद शर्मा, बालेश,अनुज कुमार बनत, मनमोहन शर्मा जी मौजूद रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Saturday, April 16, 2022

निडर युवा सेवा संस्था के सफलतम 4 वर्ष पूर्ण होने पर स्थापना दिवस मनाया गया


न्यूज मंदसौर।  निडर युवा सेवा संस्था के सफलतम 4 वर्ष पूर्ण होने पर संस्था का स्थापना दिवस मनाया गया इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी नाहरु भाई और महेश दुबे  राधेश्याम जी मारू दिनेश सोलंकी मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए  इसके पश्चात अतिथियों का स्वागत निडर युवा सेवा संस्था की टीम द्वारा पुष्पा हार से किया गया तथा मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी नारू भाई इंजीनियर महेश दुबे और निडर टीम द्वारा केक काटकर संस्था का स्थापना दिवस मनाया गया  इसके पश्चात वरिष्ठ समाजसेवी नारों भाई ने निडर  संस्था के सामाजिक कार्यों की प्रशंसा करते हुए अपना मार्गदर्शन सदैव देने की बात कही गई और बचपन बचाओ आंदोलन  संस्था के महेश दुबे जी द्वारा अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि मंदसौर जिले में लगातार भिक्षावृत्ति बढ़ रही है

इसे रोकने के लिए निडर युवा सेवा संस्था की टीम के साथ कार्य किया जाएगा तथा भिक्षा वर्ती मुक्त भारत अभियान की शुरुआत निडर टीम द्वारा की गई  इसकी उन्होंने प्रशंसा की और बताया कि हमेशा संस्था के साथ सहयोग बना रहेगा वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम मारू जी द्वारा  संस्था की प्रशंसा करते हुए बताया कि मंदसौर में कई सामाजिक संस्थाएं कार्य कर रही है और पूरे अलग अलग तरीके से सेवाएं प्रदान कर रही है लेकिन निडर युवा सेवा संस्था द्वारा लगातार गरीब आमजन मजदूर वर्ग के लिए जो कार्य किए जा रहे हैं वह सराहनीय है

तथा राधेश्याम जी मारू ने कहा कि पास के गांव बादरी पीने की पानी की समस्या चल रही है लोगों को टैंकरों और खेलों से पानी भरना पड़ता है ऐसे मुद्दों पर भी सामाजिक संस्थाएं कार्य करें और गरीब आम जन की आवाज उठाएं संस्था के  अध्यक्ष उपाध्यक्ष और  कोषाध्यक्ष ने संस्था की 4 साल की उपलब्धियां को अतिथियों के सामने बताया गया निडर युवा सेवा संस्था द्वारा महिला सशक्तिकरण स्वास्थ्य रोजगार तथा शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया गया और मजदूर वर्ग तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य किया गया संस्था की उपलब्धि यह है कि संस्था द्वारा सैकड़ों परिवारों को लाभान्वित किया

गया निडर युवा सेवा संस्था की टीम द्वारा मंदसौर नीमच जिले में सक्रिय रहकर बाढ़ पीड़ितों की सहायता की गई और कोरोना काल में लॉकडाउन के समय सैकड़ों परिवारों को सुखा राशन वितरित किया गया शिवपुरी बाढ़ पीड़ितों के लिए भी राहत सामग्री और कपड़े भेजे गए तथा कई गरीब परिवारों और जरूरतमंदों को संस्था द्वारा जरूरत का सामान उपलब्ध करवाया गया संस्था के कार्यकर्ताओं ने कोरना वैक्सीनेशन में प्रशासन का सहयोग किया और कहीं जगहों पर कैंप लगाकर वैक्सीनेशन लगाने में लोगों की मदद की। और वैक्सिंग के प्रति लोगों को जागरूक किया अन्य बीमारियों को लेकर भी कई स्थानों पर स्वास्थ शिविर लगाए गए मंदसौर नीमच जिले में सभी कार्यकर्ताओं की मदद से 70000 पौधे संस्था द्वारा लगाए गए महिलाओं को उनके अधिकार और न्याय दिलाने के लिए संस्था ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए महिलाओं को न्याय दिलाने में मदद की गई

एक बालिका को राष्ट्रीय स्तर पर खेल में नेशनल खेलने के लिए आर्थिक मदद की गई घुमक्कड़ समाज और बासड़ा कम्युनिटी के लोगों के साथ भी संस्था ने कार्य किया शिक्षा के लिए निशुल्क कोचिंग क्लास भी लगाई गई और समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए शासन की योजनाओं से जोड़ा  गया 

मज़दूर वर्ग के लोगों के साथ संस्था ने कार्य किया और उनको शासन की योजनाओं से अवगत कराया तथा कई परिवारों को लाभान्वित किया तथा कुछ मजदूरों के पैसे  ठेकेदार द्वारा नहीं देने पर प्रशासन के सहयोग से उनकी मजदूरी दिलवाई गई संस्था निरंतर गरीब मजदूर महिला और बच्चों को लेकर उनके न्याय और अधिकार के लिए कार्य कर रही है  तथा ब्लड डोनेशन में भी संस्था निरंतर अपनी  सेवाएं प्रदान करते हैं रक्त वीर संजय खराड़ी का सम्मान भी किया गया

अभी तक संस्था में हजारों लोगों ने सदस्यता ग्रहण की है और राजस्थान बिहार गुजरात उत्तर प्रदेश से लोगों ने सदस्यता लेने की इच्छा जताई है निडर युवा सेवा संस्था द्वारा भीक्षा  मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की जा रही है भारत से भिक्षावृत्ति को खत्म करना है वह जो बच्चों से भीख मंगवाते हैं उनके खिलाफ शासन के सहयोग से कारवाही करवाना है तथा उन बच्चों को भिक्षा वर्ती मुक्त केंद्र खोलकर बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है और आगे की  योजनाएं बताते हुए  घुमक्कड़ और विमुक्त समाज को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए उनको शासन की योजनाओं से जोड़ना  हमारा मुख्य लक्ष्य है

जिसमें शासन प्रशासन का सहयोग और जनभागीदारी अति आवश्यक है निडर युवा सेवा संस्था द्वारा आज से भिक्षावृत्ति मुक्त भारत अभियान की शुरुआत की जा रही है जिसमें नाबालिक बच्चों से भिक्षा वर्ती बन्द करके उनको शिक्षा से जोड़ना है।  इस अवसर पर समाजसेवी नारू भाई इंजीनियर कैलाश सत्यार्थी फाऊंडेशन महेश दुबे दिनेश सोलंकी सुनील परिहार वरिष्ठ पत्रकार राधेश्याम मारु  संस्था अध्यक्ष शहजाद हुसैन कोषाध्यक्ष देवेंद्र पडियार उपाध्यक्ष मोहम्मद यूनुस मंसूरी सद्दाम खान वसीम खान  गोपाल मालवीय जीवन किरण जी और युवा समाजसेवी संजय खराड़ी आशिक शाह सोहैल इमरान बागवान मुकेश आर्य नागेश्वर शर्मा मंगल देव राठौर पूरा लाल जी आदी सदस्य एवं कार्यकर्ता उपस्थित हैं।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Monday, April 11, 2022

महिला गुलाबी संगठन शामली के सिंलाई सैन्टर निशुल्क सीखाने हुआ उदघाटन


आज महिला गुलाबी संगठन शामली के सिलाईं सैन्टर का अरविंद संगल जी पुवॅ चेयरमैन शामली ने  रिवन काटकर किया  उदघाटन । रीटा सभासद जिला अध्यक्ष के निवास स्थान सती मन्दिर शामली के पास ।अरविंद संगल ने कहा की क्योंकि यह सिलाई सैन्टर निशुल्क चलाया जा रहा है लडकियों व महिलाओं के लिए । ओर ब्युटी कोसॅ भी सिखाना जाऐगा । यह महिलाऐ  सिलाई सीखकर यह महिलाएँ अपने परिवार का पालन पोषण कर सकेंगी । ओर सभी इस संगठन को सहयोग करेगें ।

क्योंकि बिना सहयोग के समाजिक संगठन नही चलते हैं इसमे हम सभी समाजसेवीयों राजनीति दलों को सहयोग करना चाहिए जो समाजहित व जनहित के लिए बहुत जरूरी है । अरविंद संगल ने कहा कि मेरा इस संगठन को पुरा सहयोग रहेगा । सभी फूलों के बुके भेट किये संगल जी को ओर धन्यवाद  किया ।

मधु सैनी प्रदेश महासचिव ने कहा की यह संगठन हर जगह सिलाई व ब्यूटी पार्लर कोसॅ सिखाने के लिए निःशुल्क खोले जाएंगे शामली शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में नगर पंचायतों में भी खोले जाएंगे । इस कार्यकम में शुभांगी राय प्रदेश अध्यक्ष मधु सैनी प्रदेश महासचिव रीटा सभासद

जिला अध्यक्ष शामली सोनम सैनी जिला उपाध्यक्ष रूपा उपाध्याय जिला महासचिव उमा सैनी जिला महासचिव मीनाक्षी भारद्वाज एडवोकेट जिला सहलाकर मंत्री अलका पवार जिला महासचिव सविता पुरी जिला सचिव कविता गोस्वामी जिला सचिव पुजा कश्यप मोनी कश्यप सोनिया पांचाल ,रजनी सैनी भावना शमाॅ ,शिवानी कश्यप आशा आदि शामिल हुई ।

@NGO DARPAN

8010884848

7599250450




बे-सहारा वृद्धों का सहारा बने


करने योग्य कर्तव्य ही धर्म है, बे-सहारा वृद्धों का सहारा बने,जीवन चक्र में माता-पिता अपने बच्चों को अपनी क्षमता के अनुसार अच्छी तरह पालते हैं। आशा भी करते हैं कि वृद्धावस्था में बच्चे उनका ध्यान रखेंगे, लेकिन हमेशा ऐसा नहीं होता। कभी-कभी वृद्धावस्था में आमदनी वाला पार्टनर असामयिक साथ छोड़ देता है और कभी-कभी ईश्वर जवान बच्चों को छीन कर ले जाता है। विपरीत परिस्थितियों, स्वार्थी परिवार के कारण वृद्धों की मानसिक स्थिति भी अक्सर खराब हो जाती है और घर से निकाल दिये जाते हैं। कई बार परिवार के अन्य सदस्य कहीं दूर जा कर बस जाते हैं, और ऐसे में समय की मार और वृद्धावस्था में असहाय/ विक्षिप्त वृद्धों के लिए आश्रम ही आश्रय रह जाता है।

श्रीमती नम्रता शर्मा जी के द्वारा चलाया जा रहा दादा-दादी आश्रम  ऐसे बे-सहारा वृद्धजनो को आश्रय दे रहा है। नम्रता शर्मा जी और उनका पूरा परिवार इस तरह के वॄद्ध जनों की सेवा में लगा हुआ है जो समय और समाज के द्वारा पीड़ितों का दर्द समझते हुए इस महान सामाजिक कार्य में लगे हुए हैं। बिना किसी सरकारी या संस्थागत मदद के श्री साँई सेवा संस्थान (दादा-दादी आश्रम), N-31, Lifeline Hospital के सामने, Ganganagar, Meerut नम्रता शर्मा जी के द्वारा कठिन परिस्थितियों में भरसक अच्छे प्रयासों से चलाया जा रहा है। आश्रम के लिए हमेशा सामान और धन की जरूरत रहती है।

समय की पुकार है कि मिल कर प्रयासों से आश्रम की सहायता की जाये।खान-पान, सफाई, दवाइयों, मेंटेनेन्स, आदि के अलावा building का किराया, कर्मचारियों का वेतन, बिजली का बिल, चिकित्सा सुविधायें जैसे बहुत खर्च हैं जहाँ हम मेम्बर सहयोग कर सकते हैं। आश्रम हमेशा पैसे की समस्या से जूझ रहा होता है। क्योकि सभी की क्षमता अलग-अलग होती है, हम अपनी-अपनी क्षमता के हिसाब से सहायता देने के लिए नम्रता शर्मा जी (mobile: 9557868655 या मेरे mobile 847600975 या व्यक्तिगत रूप) से बात कर के आवश्यकता अनुसार सहायक बन सकते हैं। हम अपने मित्रों, रिश्तेदारों, आस-पडोस से भी मदद ले सकते हैं। यदि कोई ग्रुप मेम्बर सरकारी या संस्थागत मदद दिला सकता हो तो जरूर प्रयास करे। _*बे-सहारा वृद्धों का सहारा बने*_

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Sunday, April 10, 2022

न्यूज मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश के नीमच जिले से समाजिक कार्यकर्ता और निडर युवा सेवा संस्था के प्रदेश सचिव नरेंद्र चौहान पिछले 3 सालों से


सगरग्राम,नीलकंठपूरा, नेवड़,हार्डी पिपलिया, चड़ोली, किशनपुरा में निःशुल्क बाछड़ा समुदाय में जहा पर देहव्यापार एवं अन्य कुरुतिया हैं उन गांवों में निडर युवा सेवा संस्था के कार्यकर्ता द्वारा बच्चों को 2 घण्टे कोचिंग लगा कर शिक्षा से जोड़ रहे है एवं बालिकाओ को भी साथ मे जोड़ कर उच्च शिक्षा एवं कौशल विकाश से जोड़ रहे है!

और कम्युनिटी के बच्चों को निशुल्क कोचिंग क्लासेस करवाते हैं और खेल गतिविधियों को बढ़ावा देते हुए बच्चों को खेल के लिए प्रेरित करते हैं तथा बच्चों को सूर्य नमस्कार के साथ योगा भी करवाते हैं इस कार्य के लिए निरंतर सेवाएं प्रदान करते हैं तथा गरीब कमजोर और कम्युनिटी के बच्चों को निशुल्क कोचिंग देकर कई बच्चों का आगे पढ़ने के लिए प्रेरित किया है और और दूसरों के लिए प्रेरणा स्त्रोत बने हैं कोचिंग क्लास के साथ-साथ सामाजिक कार्य भी करते रहते हैं

दे व्यापार से जुड़ी महिलाओं को समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए उन को शिक्षा से जोड़ने का कार्य करते हैं तथा महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करते हुए जागरूकता शिविर का आयोजन करते रहते हैं और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या आती है तो उनके साथ खड़े रहकर उनका कार्य करवाते है  नीमच जिले में सामाजिक गतिविधियों में निरंतर तत्पर रहने वाले नरेंद्र चौहान ने बरसात में पर्यावरण संरक्षण तथा अंकुर अभियान के अंतर्गत पौधारोपण भी किया कोरोना

महामारी में भी वैक्सीनेशन लगाने में प्रशासन के साथ सहयोग किया और भी कहीं प्रकार के सामाजिक कार्य नरेंद्र चौहान द्वारा किए गए नरेंद्र चौहान द्वारा किए कार्यो की प्रेरणा से निडर युवा सेवा संस्था के और भी युवा उनके मार्गदर्शन पर चलकर बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के लिए कार्य कर रहे हैं वह लगातार निडर युवा सेवा संस्था के बैनर तले ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार और शासन की योजनाओं से संबंधित जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं तथा निडर युवा सेवा संस्था के उद्देश्यों को आगे बढ़ा रहे हैं।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450