Tuesday, April 19, 2022

सुभाष चिल्ड्रन होम के अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के बीच संतोष द्विवेदी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य ने बांटी खुशियां


कानपुर 19 अप्रैल 2022   बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के तहत चल रहे  सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर  में रहने वाले अनाथ एवं बेसहारा बच्चों के बीच संतोष द्विवेदी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी एवं पूर्व अध्यक्ष डीएवी कॉलेज कानपुर नगर ने 

अपना समय देकर बच्चों के बीच खुशियां बांटी उन्होंने बच्चों को बहुत सारी अच्छी-अच्छी  ज्ञानवर्धक बातें  बताई जिनका अनुसरण करके बच्चे अपने जीवन में आगे बढ़ सके साथ ही उन्होंने बच्चों को चुटकुले व गीत सुनाए

  यह सब सुनकर बच्चों के चेहरे खिल उठे साथ ही बच्चों ने उनको  कविताएं सुनाई अंत में उन्होंने बच्चों को फल मिठाई इत्यादि tc होम में इन बच्चों की अच्छे से देखरेख  सेवा व सुख सुविधाओं को देखते हुए  सुभाष चिल्ड्रन होम के समस्त स्टाफ की सराहना की और कहां इनसे बढ़कर कोई अच्छा काम नहीं कर सकता इन बच्चों की जो सेवा करता है वह साक्षात भगवान की सेवा करता है। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि  बच्चे भगवान का रूप होते हैं इन बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना भगवान के चेहरों पर मुस्कान लाने के बराबर होता है  अगर आप भी इन बच्चों के चेहरों पर मुस्कान लाना चाहते हैं। तो आप सुभाष चिल्ड्रन होम में आकर अपने बच्चों का जन्मदिन पार्टी या अपना समय देकर आ सकते हैं सुभाष चिल्ड्रन होम आपका दिल से स्वागत करता है।

इसके साथ ही विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अधि शिका आशा सचान ने  माननीय संतोष द्विवेदी जी को होम में आने के  लिए उनका धन्यवाद दिया इस पर माननीय द्विवेदी जी ने सुभाष चिल्ड्रन होम की हमेशा मदद करने का आश्वासन दिया

इस पर मुख्य रूप से माननीय संतोष द्विवेदी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य समाजवादी पार्टी, संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी, विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अधि शिका आशा सचान  , सुभाष चिल्ड्रन होम की अधिशिका सुरभि शुक्ला पम्मी देवी रुचि सचान अनीता अलका बाजपेई व सुभाष चिल्ड्रन होम का अन्य स्टाफ व 35 से अधिक बच्चे उपस्थित रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment