Friday, June 20, 2025

कैराना में मंसूरी एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी की बैठक में नई कार्यकारिणी गठित, समाज के विकास को लेकर लिए गए अहम फैसले

कैराना। कस्बा स्थित मदरसा नासिर उल उलूम आलकला में  मंसूरी एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी की एक प्रभावशाली बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता कारी इसराइल गोगवान ने की। इस बैठक का संचालन मास्टर इनाम मंसूरी निवासी गांव ईस्सोपुर टील ने अत्यंत दक्षता से किया।

बैठक में मंसूरी समाज के तमाम गांवों से आए गणमान्य लोगों ने भाग लिया और संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ समाज में शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने को लेकर गंभीरता से विचार-विमर्श किया। विशेष रूप से इस बात पर ज़ोर दिया गया कि बिरादरी के युवाओं को शिक्षित कर समाज को नई दिशा दी जाए।

बैठक में संगठन के नए अध्यक्ष के रूप में सर्वसम्मति से हाजी मुरसलीन मंसूरी (निवासी भाटूखेडी) को चुना गया। महासचिव पद के लिए मुस्तकीम  ( शामली), उपाध्यक्ष पद के लिए आस मोहम्मद  ( गांव किरठल), सचिव पद के लिए सोनू मंसूरी ( गंगेरू), ऑडिटर के पद के लिए मास्टर सलीम मंसूरी (किरठल) और मास्टर इनाम मंसूरी (ईस्सोपुर टील) को चुना गया। लीगल एडवाइज़र पद की जिम्मेदारी एडवोकेट राशिद मंसूरी (कांधला) को सौंपी गई, जबकि मीडिया प्रभारी के रूप में मेहताब  उर्फ भूरा और मेहरबान अली कैरानवी ( कैराना) को मनोनीत किया गया। आईटी सेल प्रभारी के रूप में राशिद (मुजफ्फरनगर) जिम्मेदारी संभालेंगे।

युवा नेतृत्व को बढ़ावा देते हुए साल 2019 में सोसायटी के पहले कार्यक्रम में सम्मानित छात्र आदिल मंसूरी ( मेरठ) को मेरठ जिला अध्यक्ष का पद सौंपा गया।

इस ऐतिहासिक बैठक में दूर-दराज से बड़ी संख्या में समाज के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। विशेष रूप से मौजूद रहे – साजिद मंसूरी, राशिद मंसूरी, अब्दुल सलाम मंसूरी (तीनों मुजफ्फरनगर), अरशद मंसूरी (चरथावल), शहजाद मंसूरी, गुलफाम मंसूरी, उमरेज मंसूरी, अखिल अहमद मंसूरी, शहजाद मंसूरी पुत्र खुर्शीद (सभी गांव नावला), बासिद मंसूरी (केडी बाबरी), डॉक्टर शमीम (किरठल), असलम भाई (डुंडूखेड़ा), शादाब मंसूरी (माजरा, मुजफ्फरनगर), मास्टर साजिद (कांधला), एडवोकेट राशिद मंसूरी (कांधला), वरिष्ठ पत्रकार मेहरबानी अली कैरानवी, कारी इसराइल व अन्य गणमान्यजन। सोसायटी ने आशु भाई (निवासी शामली, वर्तमान में पंजाब) के योगदान को भी सराहा।

बैठक के सफल आयोजन के लिए पूर्व अध्यक्ष हाजी वाजिद  कैराना, नवनियुक्त अध्यक्ष हाजी मुरसलीन  और महासचिव मुस्तकीम के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया गया।

बैठक का समापन सोसायटी के मूल नारे “मंसूरी बिरादरी सबकी बराबरी” के उद्घोष के साथ किया गया। इस बैठक के माध्यम से मंसूरी समाज ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि संगठित होकर ही समाज का विकास संभव है। "एनजीओ दर्पण से गुलवेज आलम
#ngodarpan 
801088848

No comments:

Post a Comment