Saturday, June 21, 2025

परमार्थ समिति में नई ऊर्जा का संचार, अनुज मित्तल बने जिला महासचिव

कैराना। जनपद शामली में सामाजिक सेवा के क्षेत्र में सक्रिय परमार्थ समिति ने संगठनात्मक विस्तार करते हुए एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। समिति के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने अनुज मित्तल पुत्र जियालाल मित्तल निवासी कैराना को परमार्थ समिति शामली का जिला महासचिव नियुक्त किया है।

अनुज मित्तल की यह नियुक्ति संगठन में नई ऊर्जा, सशक्त नेतृत्व और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। उन्होंने समाजहित में लगातार सक्रिय रहते हुए अनेक सेवा कार्यों में भागीदारी निभाई है, जिसके मद्देनज़र यह जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है।

इस अवसर पर समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने अनुज मित्तल को शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि उनके अनुभव और समर्पण से संस्था को नई दिशा मिलेगी और जनपद में सेवा कार्यों को और अधिक प्रभावशाली ढंग से संचालित किया जाएगा। वहीं, अनुज मित्तल ने भी विश्वास दिलाया कि वे समिति की अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे और सामाजिक सरोकारों के लिए निष्ठा के साथ कार्य करेंगे।

परमार्थ समिति द्वारा यह नियुक्ति न केवल संगठनात्मक मजबूती का संकेत है, बल्कि जनपद में सामाजिक सौहार्द और सेवा कार्यों को बढ़ावा देने की दिशा में एक सार्थक कदम भी है। एनजीओ दर्पण न्यूज से गुलवेज आलम
#ngodarpan 


No comments:

Post a Comment