Monday, May 30, 2022

डॉ. के.एल.परमार को "जीत शिक्षा सेवा संस्थान" के प्रदेश संयुक्त सचिव" के पद पर मनोनित किया गया , राष्ट्रीय हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर डॉ. परमार को तोहफा


जोधपुर : जालौर जिले के उम्मेदाबाद के मूल निवासी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के जाने माने कलमकार एवं वर्तमान में ऑल इण्डिया डिजिटल मीडिया एसोसिएशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के.एल.परमार को राष्ट्रीय हिन्दी पत्रकारिता दिवस के पावन पर्व पर अपने क्षेत्र में शानदार एवं सराहनीय कार्य करने पर राजस्थान प्रदेश स्तर की शिक्षा संस्थान " जीत शिक्षा सेवा संस्थान " के चैयरमैन एवं संस्थापक डॉ. प्रताप लीलावत शेरग ( जोधपुर) ने प्रदेश संयुक्त सचिव" के पद पर मनोनित कर एक शिक्षा के क्षेत्र में भी लेखनी के धनी डॉ.परमार को मनोनित कर एक शानदार संदेश दिया हैं।

जीत शिक्षा सेवा संस्थान के चेयरमैन एवं फाउंडर डॉ. प्रताप लीलावत शेरगढ़ (जोधपुर) ने प्रदेश संयुक्त सचिव के पद पर डॉ. के.एल.परमार को जिम्मेदारी देकर राष्ट्रीय हिन्दी पत्रकारिता दिवस" पर एक तोहफा कहे तो कोई अतिशयोक्ति वाली बात नहीं हो सकती हैं। इस दौरान ऑल इण्डिया डिजिटल मीडिया एसोसिएशन भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.के.एल.परमार ने कहा कि आज मुझे इस राज्य स्तरीय जीत शिक्षा सेवा संस्थान में प्रदेश संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी संस्था के फाउंडर डॉ. प्रताप लीलावत ने जो दी है, वो भी एक राष्ट्रीय हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर मुझ जैसे छोटे और नन्हे कलमकार को एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी देकर एक तोहफा देकर मेरा मान - सम्मान बढ़ाकर मेरा हौंसला अफजाई कर मुझे अपनी कलम की ताकत से गरीबों और दबे कुचले आम जनता की आवाज उठाने के लिए मजबूत किया हैं, वो हमेशा ऐसे ही अनवरत जारी रहेगी ।

और देश में हो रहे हैं, भ्र्ष्टाचारियोंके खिलाफ अपनी कलम की ताकत से जब तक लड़ता रहूँगा तब तक देश के भृष्टाचारियों की नकेल कस कर उनकी हेकड़ी न निकालूं तब तक मेरी यह लड़ाई जारी हैं, और जारी थी। और आगे भी जारी रहेगी। और सभी मित्रों को धन्यवाद देकर उनका आभार व्यक्त कर कहा कि यह अविस्मरणीय पल हमेशा याद रहेगा। आपको ज्ञात हो कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के.एल.परमार ने हाल ही में बॉलीवुड हिन्दी मूवी में भी डेब्यू कर एक इतिहास रचा। उनकी पहली बॉलीवुड हिन्दी मूवी " एक ब्लैक नाईट" हैं। जिसमें उन्होंने सीआइडी ऑफिसर का एक बेहतरीन रोल कर अपनी कला से शानदार अभिनय किया।

जल्द ही मूवी हिंदुस्तान में रिलीज होने वाली हैं। और अब डॉ. परमार अपनी कलम की ताकत से शिक्षा के क्षेत्र में भी एक अनोखी मिशाल पेश करेंगे। डॉ.परमार को प्रदेश संयुक्त सचिव के पद पर जिम्मेदारी देने पर जीत शिक्षा सेवा संस्थान के प्रदेश पदाधिकारियों, पत्रकार बंधुओं, समाजबंधुओं , उनके मित्रों,परिवार तथा उनके शुभचिंतकों में खुशी की लहर हैं। लोगों के इन्हें सोशल मीडिया पर बधाईयां देने का तांता लगा हुआ हैं।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Sunday, May 29, 2022

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार के नेतृत्व में संस्था के माध्यम से हल्द्वानी की सड़कों में घूम घूम कर शहर के चौराहों में अपना जीवन यापन करने को मजबूर बेघर गायों के लिए तत्काल गौशाला बनाने के लिए संस्था पदाधिकारियों ने कुमाऊं कमिश्नर श्री दीपक रावत को ज्ञापन दिया


इस दौरान एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू सदस्य रितिक साहू ने संयुक्त रूप से कहा की हल्द्वानी शहर में गौशाला नहीं होने के कारण से गायों को पिछले कई वर्षों से सड़कों में घूम घूम कर शहर के चौराहों में अपना जीवन गुजर बसर करने के लिए मजबूर हो गई हैं जिस कारण से शहर की यातायात व्यवस्था कभी कभी पूर्ण रूप से सुचारू नहीं हो पाती है जिससे राहगीरों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है और यातायात बाधित होने से कई गाय वाहनों की चपेट में आ जाती हैं जिससे बेघर गायों और राहगीरों की जान माल का खतरा लगातार बना रहता है इसके बावजूद भी नगर निगम की तरफ से आज तक गौशाला बनाने की कोई पहल नहीं की गई है।इस दौरान ज्ञापन देने में संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू कोषाध्यक्ष बलराम हालदार रितिक साहू नीलेश गुप्ता पवन शर्मा आशा शुक्ला निकिता शुक्ला अमन कुमार सुशील राय मुकेश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरजिंदर नगर में किया गया। प्रधानमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला का आयोजन।


आज दिनांक 29मई 2022 को   हरजिंदर नगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सुभाष   चिल्ड्रेन सोसायटी द्वारा संचालित  सांझा   प्रयास नेटवर्क का स्टाल  लगाया  कार्यक्रम का शुभारंभ  नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एम ओआईसी डॉ निधि अवस्थी ने किया।

इसी क्रम में प्रतिभागी महिलाओं को एमटीपी एक्ट संशोधन 2021 तथा गर्भनिरोधक  साधनों के चयन हेतु।   पंपलेट तथा फोल्डर देकर किया गया जागरूक  साझा प्रयास की परियोजना अधिकारी  मंजू लता दुबे सुरक्षित    गर्भनिरोधक साधन के चयन  की जानकारी दी।सांझा प्रयास की परियोजना अधिकारी  मंजू लता दुबे   ने सभी महिलाओ को एमटीपी एक्ट संशोधित 2021 की जानकारी दी।

इसी क्रम में गर्भनिरोधक साधनों के चयन की जानकारी दो। उपस्थित महिलाओं  ने   प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं को शांत  किया। आगे महिलाओं को जानकारी दी गई।   कि  सांझा प्रयास विगत 4 वर्षों से सुभाष  चिल्ड्रन सोसाइटी के तत्वावधान पर महिलाओं को  सुरक्षित गर्भ समापन  जागरुक करने का कार्य कर रही है।

ताकि मातृ मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती। कार्यक्रम में मुख्य   रूप   नगरी प्राथमिक स्वस्थ केंद्र  कि डॉ निधि अवस्थी  स्टाफ नर्स मैहर  अनुराग दाससांझा प्रयास से मंजू लता दुबे आदि उपस्थित रहे।

Saturday, May 28, 2022

प्रेरणा महिला समिति के साथ सुभाष चिल्ड्रन।सोसाइटी के तत्वाधान में साझा प्रयास नेटवर्क द्वारा मनाया गया विश्व महावरी स्वच्छता दिवस, महाभारत स्वच्छता दिवस , विश्व महावारी स्वच्छता दिवस आज दिनांक 28मई 2022 को प्रेरणा महिला समिति के साथ सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी तत्वाधान में साझा प्रयास नेटवर्क द्वारा मनाया गया


कार्यक्रम  उपस्थित सभी महिलाओं के आपसी  परिचय के साथ किया

गया। इसके बाद  सांझा प्रयास की परियोजना अधिकारी  मंजू लता दुबे   ने सभी महिलाओं को सुरक्षित जगहों पर तथा एमटीपी एक्ट संशोधित

2021 की जानकारी दी। इसी क्रम में गर्भनिरोधक साधनों के चयन की जानकारी दो। उपस्थित महिलाओं में प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासाओं

को शांत  किया। आगे महिलाओं को जानकारी दी गई।   कि  सांझा प्रयास विगत 4 वर्षों से सुभाष  चिल्ड्रन सोसाइटी के तत्वावधान पर

महिलाओं को  सुरक्षित गर्भ समापन  जागरुक करने का कार्य कर रही है। ताकि मातृ मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती। कार्यक्रम में मुख्य   रूप से ,  सांझा प्रयास से मंजू लता दुबे, आदि उपस्थित रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Friday, May 27, 2022

रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति व सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी द्वारा क्रिया घर गोद लेकर सुंदरीकरण का किया शुभारंभ


कानपुर नगर 27 मई 2022 आज  सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर व रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के  संयुक्त सहायतार्थ हेतु  एच ब्लॉक किदवई नगर स्थित क्रिया घर को गोद लेकर उसका सुंदरीकरण करने का शुभारंभ   माननीय विनय अस्थाना पूर्व मंडल अध्यक्ष रोटरी क्लब ईस्ट 3110  द्वारा फीता काटकर किया गया किया गया रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संस्थापक व सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि  एच ब्लॉक किदवई नगर स्थित क्रिया घर मैं दुख के समय काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है 

 इस वजह से क्रिया घर को गोद लेकर इसका सुंदरीकरण आरंभ कर दिया गया है  यहां पर त्वरित रूप से लोगों को बैठने के लिए कुर्सियां ताकत आदि की व्यवस्था कर दी गई है और यहां पर जल्द ही सफाई कराई जाएगी ताकि लोगों को गंदगी का सामना ना करना पड़े  और इसके साथ ही रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति व सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी के द्वारा लोगों को स्वच्छ पानी पीने के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था की जाएगी वह यहां पर महिलाओं व पुरुषों के नहाने की अलग-अलग व्यवस्था की जाएगी  और जिस जगह पर आत्माओं की शुद्धि व सुधका कराया जाता है वहां पर टाइल्स की व्यवस्था की जाएगी  जिससे कि किसी को दुख के समय किसी समस्या का सामना ना करना पड़े  वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने  इस कार्य में अपनी सहमति देता ही। और सभी ने अपने अपने स्तर से मदद करने के लिए आश्वासन दिया

इस अवसर पर मुख्य रूप से  माननीय विनय अस्थाना पूर्व मंडल अध्यक्ष रोटरी क्लब ईस्ट 3110,रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष रो0 विश्वजीत सिंह राठौर,  रोटेरियन प्रवेश सिंह मुन्ना रोटेरियन  राजीव उपाध्याय,सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी संस्थाध्यक्ष  व रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के संस्थापक कमलकान्त तिवारी, प्रतीक धवन गौरव सचान    व 20 से अधिक समाज सेवी उपस्थित रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Wednesday, May 25, 2022

शामली। भारतीय विद्यार्थी संगम का 36वा अधिष्ठापन संपन्न, अधिष्ठापन अधिकारी अरविंद संगल, निवर्तमान चेयरमैन, नगर पालिका परिषद, शामली ने मशाल जलवा कर कराई नवगठित टीम की शपथ ।


भारतीय विद्यार्थी संगम का 36 वा अधिष्ठापन एवं दायित्व बोध समारोह का आयोजन टंकी रोड स्थित वैष्णो देवी मंदिर पर आयोजित किया गया।  कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विजय कौशिक समाजसेवी, कार्यक्रम अध्यक्ष रघुवीर सिंह आर्य, अधिष्ठापन अधिकारी अरविंद संगल, निवर्तमान चेयरमैन, नगर पालिका परिषद, शामली द्वारा संयुक्त रुप से मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया गया। गायत्री मंत्र रघुवीर सिंह आर्य ने कराया। सचिव डॉ अर्जुन वर्मा ने रिपोर्ट पूरे साल की पढ़कर सुनाई। अध्यक्ष विजय शर्मा ने अपनी संपूर्ण कार्यकाल सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद आभार व्यक्त करते हुए संगम के माध्यम से पूरे वर्ष सेवा करने वाले विशिष्ट पदाधिकारियों व सदस्यों को सम्मानित किया गया ।

अधिष्ठापन अधिकारी अरविंन्द संगल ने नई कार्यकारिणी 2022–23 के लिए सत्र संयोजक प्रदीप बंसल, अध्यक्ष सत्येंद्र शर्मा, सचिव दीपक शर्मा, कोषाध्यक्ष मोहन कुमार व कार्यकारिणी पदाधिकारियों को ज्योत से ज्योत जलाते चलो प्रेम की गंगा बहाते चलो गीत के साथ सभी सदस्यों ने अध्यक्ष की मशाल को अपनी अपनी से ज्योत रोशन किया , तत्पश्चात सभी सदस्यों को साथी हाथ बढ़ाना साथी रे एक अकेला थक जाएगा मिलकर बोझ उठाना साथी रे, गीत के साथ शपथ दिलाई गई । 

 अरविंद संगल ने कहां की यह ज्योत आपके जीवन में हमेशा प्रकाशित हो। और सभी ऊंचाइयों को छुए। यही मंगल कामना करते हैं। मुख्य वक्ता यशपाल पंवार, अरविंद दृष्टा महाराज, मुख्य अतिथि विजय कौशिक द्वारा भी सभी को नई टीम पुरानी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दी गई। और कहां की संस्कार अपने बच्चों में पैदा करें। उन्हें गीता महाभारत का ज्ञान कराएं। उन्हें धार्मिक कार्यों में अवश्य भागीदारी कराएं। जरूरतमंद बच्चों को जरूर धर्म यात्रा पर लेकर जाएं। सभी अतिथियों ने जागृति पत्रिका का विमोचन किया।

जिसमें कार्यक्रम का संचालन अरविंद कौशिक ने किया। कार्यक्रम के संयोजक सुधीर सिंघल, राम अवतार एरन रहे।


इस अवसर पर संरक्षक पूरन चन्द आर्य, कवरबीर काम्बोज, मुकेश गर्ग एडवोकेट, विनोद मित्तल, नंद कुमार कंसल, प्रभात भार्गव, प्रदीप शर्मा, भरत लाल बंसल, मनोज मित्तल, सुनील अरोरा, कमल वीर सिंह, डॉक्टर नीरज वशिष्ठ, रामनिवास सैनी, मनोज सैनी, अपार छाबड़ा, मनोज गोयल, रवि संगल, विकास कौशिक, राजकुमार बालियान आदि उपस्थित रहे ।सत्येंद्र शर्मा,अध्यक्ष,भारतीय विद्यार्थी संगम शामली

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450



राजीव गांधी ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किए गए डॉ.संदीप सरावगी का झांसी आगमन पर किया नामदेव समाज झांसी व व्यापारियों ने किया अभिवादन।


नामदेव समाज झांसी द्वारा डॉ.संदीप सरावगी (संस्थापक/अध्यक्ष- संघर्ष सेवा समिति) को राजीव गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर राजीव गांधी ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड से नई दिल्ली में सम्मानित की जाने पर नामदेव समाज झांसी व व्यापारियों ने नगर आगमन पर उनका अभिवादन किया। इस अवसर पर नामदेव समाज की झांसी की अध्यक्ष श्री राजेंद्र नामदेव (राजू ),श्री जी डी नामदेव,रुपेश नामदेव,राम कृष्ण नामदेव,संदीप नामदेव,गौरव नामदेव,भरत नामदेव, जगदीश नामदेव, प्रदीप नामदेव एवं मार्टी डेवेडोपर्स की टीम महेन्द्र भदोरिया,महेन्द्र कुमार रायकवार, अंकित दिक्षित,सुजीत कुमार मोर्य एवं व्यापारी दीनानाथ साहू,जयप्रकाश कुशवाहा, परविंदर सिंह बॉबी,रितिक साहू आदि लोग उपस्थित रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

समर्थनम ट्रस्ट ने लगाया रोजगार के लिये मेला


समर्थनम ट्रस्ट भारत में दृष्टिबाधित, विकलांग और वंचित लोगों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहा है। समर्थनम दृष्टिहीन, विकलांग और वंचितों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आवास, पौष्टिक भोजन, व्यावसायिक प्रशिक्षण, प्लेसमेंट आधारित पुनर्वास प्रदान करके और व्यक्तिगत स्वतंत्रता प्राप्त करके समाज के बाकी हिस्सों के साथ तालमेल बिठाने में सहायता करता है।

समर्थनम ट्रस्ट ने 24 मई को महाराजा अग्रसेन कालेज दिल्ली विश्विद्याल के प्रांगण में महा रोज़गार मेला का आयोजन किया जिसमे की भिन्न भिन्न दिव्यांता के बेरोज़गार युवाओं ने भागीदारी किया।  दिनभर लगभग 511 आवेदकों ने उपस्थित 25 रोज़गार प्रदाता कंपनी में अपना इंटरव्यू दिया जिसमे लगभग 317 भागीदारों को अगले स्तर के लिए चयन भी किया गया जो की अपने अआप में एक सार्थक प्रयास है.

इस रोजगार मेले में मुख्य अतिथि श्री प्रनत कुमार जोशी, सचिव शाहदरा जिला विविध सेवाएं प्राधिकरण अथार्टी  एवं प्रो० संजीव कुमार तिवारी प्रिंसिपल महाराजा अग्रसेन कॉलेज, एवं डॉ जी ० के०  महंतेश संस्थापक ट्रस्टी ने बताया की किस प्रकार देश भर में रोज़गार मेला कार्यक्रम के माध्यम से युवा दिव्यांग जनों की रोज़गार प्राप्त करने में सहायता किया जा रहा है

एवं साथी ही साथ सभी सम्बंधित हितग्रही एवं सरकारी विभाग जो मदद करते है उनका भी धनवाद किया एवं कॉलेज प्रबंधन को हमेशा साथ देने के साथ सहयोग मुहैया कराके विकलांगता के क्षेत्र में सहयोग हेतु धन्यवाद दिया। सम्पर्क करें। 6364867812

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Tuesday, May 24, 2022

राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा का किया स्वागत, बच्चों के संरक्षण के मुद्दों पर हुई चर्चा


कानपुर 24 मई। आज उत्तर प्रदेश के राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग के मा0. सदस्य देवेन्द्र शर्मा का उन्नाव में अंर्तराष्ट्रीस स्तर पर कार्यरत बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी किदवई नगर कानपुर ने उन्नाव में उनका माल्यार्पण करके भव्य स्वागत किया गया जिसके साथ ही राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा जी के साथ बाल संरक्षण के मुदद् जैसे बच्चों के गैर- कानूनी गोद के प्रकरण, किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं सरंक्षण) अधिनियम 2021, बाल मजदूरी, बाल शोषण , भिक्षावृत्ति, चाइल्ड ट्रैफिकिंग पर चर्चा की गई।

उत्तर प्रदेश के राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग के मा0. सदस्य देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि बच्चों के संरक्षण से सम्बन्धित मुददों पर बिलकुल भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी जिसके साथ ही यदि ऐसा कोई भी मामला संज्ञान में आता है तो उसके विरूद्व कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी। 

संस्थाध्यक्ष कमलकान्त तिवारी ने बताया कि आज उत्तर प्रदेश के राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग के मा0. सदस्य देवेन्द्र शर्मा  के साथ बाल सरंक्षण के मुददों पर चर्चा की गई कि बाल शोषण के मामलों को खत्म तभी किया जा सकता है जब हम बाल शोषण के खिलाफ जागरूक होगें। 


साथ ही बताया कि बच्चों के लिए एक सकरात्मक वातावरण उपलब्ध कराने के साथ साथ बच्चों को चाइल्ड ट्रैफिकिंग से बचाने पर चर्चा हुई। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश के राज्य बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग के मा0. सदस्य देवेन्द्र शर्मा अधिवक्ता नवल किशोर, संस्थाध्यक्ष कमलकान्त तिवारी, चाइल्डलाइन कानपुर देहात के समन्वयक प्रदीप पाण्डेय, आदि लोग उपस्थित रहे। कमलकान्त तिवारी अध्यक्ष ;एडवेकेट, सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

कानपुर शहर को नशा मुक्ति व बच्चों को नशे से दूर रखने हेतु बैठक सभा का हुआ आयोजन

 


24 मई 2022 कानपुर नगर  आज सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर व  बाबू पुरवा भाजपा मंडल अध्यक्ष के संयुक्त तत्वाधान में कानपुर शहर को नशा मुक्ति व बच्चों को नशे से दूर रखने हेतु बैठक सभा का आयोजन  सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी संस्था कार्यालय में  किया गया कार्यक्रम का आरंभ बाबू पुरवा कानपुर नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज पंत जी का स्वागत करके किया गया।

इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान मनोज पंत जी ने सभी को जागरूक किया कि  वर्तमान समय में लोग नशे के आदी होते चले जा रहे हैं  जिसके कारण अनेकों बीमारियां फैल रही हैं  तंबाकू सिगरेट के सेवन से कैंसर जैसी घातक बीमारियां हो रही है  और जिसके कारण लोगों की मृत्यु तक हो जाती है और लोगों के घर बर्बाद हो जाते हैं  इसलिए हम सबको मिलकर यह प्रयास करना होगा लोगों को जागरूक करना होगा कि नशे के सेवन से बचें जिससे उनका शरीर नष्ट ना हो और अपने परिवार की भी रक्षा कर सकें और बच्चों को भी इससे दूर रखें ,

साथ ही कार्यक्रम के दौरान सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि  पूर्व जिलाधिकारी महोदय डॉ रोशन जैकब ने  नशा मुक्ति अभियान चलाकर कानपुर शहर को नशा मुक्ति शहर बना दिया था  लेकिन अब वर्तमान समय में लोग अधिक से अधिक नशे का सेवन कर रहे हैं और यह देखकर बच्चे भी उसके लेती होते जा रहे हैं  और बच्चे अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं  इसको हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा कि लोग नशे का सेवन ना करें जिससे वह अपना और अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित रख सकें 

सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर  शहर को नशा मुक्ति बनाने के लिए प्रयासरत है  जिससे अधिक से अधिक बच्चों को इससे बचा सके और साथ ही बताया कि सभी शैक्षणिक स्थानों के आस-पास  सिगरेट पान मसाला या अन्य नशे का सामान ना बेचा जाए  अगर कोई ऐसा करता है तो इसकी जानकारी जिला अधिकारी कार्यालय या सुभाष  चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर को दें  जिससे  यह जानकारी उच्च अधिकारियों तक पहुंचा कर उन्हें दंडित कराया जा सके  और बच्चों के भविष्य को बचाया जा सके और सभी सामाजिक संस्थानों को भी नशा मुक्ति बनाना है

 साथ ही कार्यक्रम के दौरान बैठक में उपस्थित बच्चों को भी नशे की हानियों के बारे में बताया गया  की नशा करने से हमें कौन-कौन सी बीमारियां होती हैं और हमारा शरीर दिन-प्रतिदिन किस तरह बेकार होता चला जाता है


 साथ ही कार्यक्रम के दौरान बाल प्रतिनिधि हर्षिता तिवारी जी ने सभी से अपील की कि हम सबको नशा नहीं करना चाहिए और ना ही नशे का सामान बच्चों से मंगाना चाहिए अगर लोग बच्चों से नशे का सामान  मंगाते हैं तो हो सकता है बच्चे भी बड़ों को देखकर उसका सेवन करने लगते हैं। और अपने शरीर को बर्बाद कर लेते हैं इसलिए सभी से पुनः अपील है कि हम नशे से दूर रहें और दूसरों को भी जागरूक करें

 साथ ही इस बैठक में बाबू पुरवा  भाजपा मंडल अध्यक्ष  मनोज पंत जी संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी सामाजिक कार्यकर्ता सोनू जी  लाखन सिंह जी संस्था कार्यकर्ता प्रतीक धवन जी गौरव सचान जी  प्रदीप पांडे जी अंजू जी व अन्य संस्था कार्यकर्ता सामाजिक कार्यकर्ता  बाल प्रतिनिधि हर्षिता तिवारी जी  सुभाष तिवारी जी  नैतिक तिवारी जी व अन्य बच्चे उपस्थित रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Sunday, May 22, 2022

दिल्ली कैंट झरेडा में क्रांतिकारी आप और हम राष्ट्रीय का सम्मान समारोह


दिल्ली कैंट झरेडा में दिल्ली प्रदेश कार्यालय पर क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन का एक भव्य सम्मान समारोह किया गया जिसमें संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा श्री बी एस बेदी  मुख्य अतिथि रहे  विशिष्ठ अतिथि महासचिव सतवंत सिंह सोढी ,  दोनों  अतिथियों का जोरदार गरिमा मई स्वागत किया  इन्कलाब जिंदाबाद के नारे लगाए और क्रांतिकारी वीरों के मिशन  की मुहिम  पर चर्चा हुई 

, श्री बेदी ने  दिल्ली प्रदेश व जिला कमेटी का गठन किया और सभी पदाधिकारियों को संगठन के आईं कार्ड दिए  और सभी की जिम्मेदारियों को सुनिश्चित किया जिसमे वरिष्ठ समाजसेवी  श्री शेर सिंह राणा को दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया ,   श्रीमती रीता   को दिल्ली प्रदेश महासचिव के पद पर , श्रीमती सोनू को जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा ,  उमेश महतो को जिला अध्यक्ष नजफगढ़ , अजय लोहिया को जिला संगठन मंत्री करोल बाग , ओमप्रकाश जिला उपाध्यक्ष , मुस्कान जिला

उपाध्यक्ष महिला मोर्चा करोल बाग , पूजा जिला महासचिव महिला मोर्चा  ,  मनोज कुमार चंदेल ,जिला  सचिव ,  डॉ राजेश्वरी  जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा करोल बाग , प्रमिला देवी जिला प सदस्य , अनीता जिला महामंत्री महिला मोर्चा आदि के अलावा 16 सदस्य जिला कार्यकारिणी के मनोनीत किए

@Ngo Darpan

उतराखंड के हरिद्वार से नरेन्द्र मोदी विचार मंच ने किया स्वक्षता अभियान का शुभारंभ

 


( स्वक्षता का उद्देश्य देश की जनता को स्वक्ष भारत-सुन्दर भारत का संदेश देना है - सूरज ब्रम्हे )पूर्व निर्धारित स्वक्षता अभियान कार्यक्रम के तहत नरेन्द्र मोदी विचार मंच के पदाधिकारियों के द्वारा उतराखंड के विभिन्न शहरों में स्वक्षता अभियान चलाया जा रहा है

जिसके तहत 22 मई को सुबह 8 बजे से नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक सूरज ब्रम्हे के नेतृत्व में हरिद्वार में हरी की पेड़ी में स्वक्षता अभियान चलाया गया।सर्व प्रथम नरेन्द्र मोदी विचार मंच के राष्ट्रीय संयोजक सूरज ब्रम्हे, महिला शाखा की राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती कविता साहू, उतराखंड अधिवक्ता मंच के प्रदेश अध्यक्ष विपिन सोनी, महाकौशल प्रान्त महिला शाखा की प्रान्तीय अध्यक्ष श्रीमती चंद्रकला सोनी महिला शाखा की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती गौरी धाकड़, ऋषिकेश के पूर्व असिस्टेंट कमिश्नर एकल दास एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा हरिद्वार नगर निगम के सफाई कर्मियों को तिलक लगाकर पुष्प हारों से एवं श्रीफल देकर  सम्माननित किया गया।



तत्पश्चात हरि की पेड़ी में स्वक्षता अभियान चलाया गया। स्वक्षता अभियान में नगर निगम के अधिकारी -कर्मचारी तथा सफाई कर्मियों का विशेष योगदान रहा। स्वक्षता अभियान में विशेष रूप से सूरज ब्रम्हे, श्रीमती कविता साहू, एड.विपिन सोनी, ऋषिकेश के पूर्व नगर निगम कमिश्नर एकल दास, श्रीमती चंद्रकला सोनी, राजेन्द्र सोनकर, श्रीमती गौरी धाकड़, मुकेश साहू, श्रीमती उषा साहू, श्रीमती अनिता जैन, श्रीमती अंजली सेठ, श्रीमती दीप्ति सेठ, श्रीमती निधि साहू, श्रीमती बबिता साहू, श्रीमती संध्या साहू, श्रीमती शोभा साहू, आदि अन्य पदाधिकारी उपस्तिथ थे। 

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

जिला जज कानपुर नगर ने सुभाष चिल्ड्रेन होम प्रकरण का लिया संज्ञान, निदेशक महिला कल्याण लखनऊ, जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर नगर व अध्यक्ष/सदस्य बाल कल्याण समिति कानपुर नगर को जारी हुए नोटिस


कानपुर 22 मई। चोरी करने वाले गैंग को बच्चा सुपुर्द न करने व जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर देहात को अपेक्षित घूस न मिलने के कारण सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी द्वारा संचालित बाल गृह (शिशु) एवं विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण का पंजीकरण व मान्यता निरस्त करने के दिए निर्देश निदेशक महिला कल्याण लखनऊ उ0प्र0 के पत्रांक सं0 54/ निदे0म0क0 / प्रोबे0 / स्वै0सं0 / द0ग्र0/2022-23 दिनांक 05 मई 2022 के माध्यम से दिए गए थे जिस क्रम में बाल कल्याण समिति कानपुर नगर द्वारा सुभाष चिल्ड्रेन होम व विशेष दत्तक ग्रहण इकाई के बच्चों को आगरा स्थानातरित करने का आदेश दिनांक 15 मई 2022 को किया गया था जिसके साथ ही दनांक 19 मई 2022 को रात्रि 9ः30 बजे बाल कल्याण समिति कानपुर नगर द्वारा ई-मेल के माध्यम से अवगत कराने के पश्चात दिनांक 20 मई 2022 को ही कुछ घंटों में सुभाष चिल्ड्रेन होम (शिशु) व विशेष दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर के 42 बच्चों को राजकीय बाल गृह (शिशु) प्राग नारायण रोड लखनऊ व लीलावती मुंशी निराश्रित बाल गृह (शिशु) मोती नगर लखनऊ में स्थानतरित कर दिया गया*जिसको संज्ञान में लेकर निदेशक महिला कल्याण लखनऊ, जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर नगर व अध्यक्ष/सदस्य बाल कल्याण समिति कानपुर नगर को नोटिस जारी किए गए है।*संस्था के *एडवोकेट उमाकान्त शर्मा* ने बताया कि बाल कल्याण समिति कानपुर नगर के  आदेश के विरूद्व अपील की गई थी जिसमें बाल कल्याण समिति कानपुर नगर द्वारा जारी किए गए आदेश में उन्ही सदस्यों के हस्ताक्षर है जिनकी संस्था द्वारा पूर्व में उच्च अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है।  साथ ही सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी द्वारा संचालित बाल गृह (शिशु) एवं विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण का पंजीकरण व मान्यता निरस्त करने में निम्न कृत्य किए गए:-

निदेशक महिला कल्याण लखनऊ उ0प्र0 द्वारा अपनाए गए कृत्य 

भ्रष्टाचारी जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर नगर, कानपुर देहात द्वारा उच्च अधिकारियों को भ्रमित कर स्वैच्छिक संगठन सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी कानपुर नगर द्वारा संचालित बाल गृह (शिशु) एवं विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण की मनगणंत रिपोर्ट उच्च अधिकरियों के माध्यम से निदेशालय महिला कल्याण जवाहर भवन लखनऊ को भेजी गई जिस क्रम में निदेशक महिला कल्याण लखनऊ उ0प्र0 द्वारा भ्रष्टाचारी *जिला प्रोबेशन अधिकारी  कानपुर नगर, कानपुर देहात को बचाने के लिए संस्था द्वारा संचालित बाल गृह (शिशु) एवं विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण का पंजीकरण व मान्यता निरस्त कर दी* जो कि बाल हित में न्यायोचित नही है 

*साथ ही कानपुर नगर में 10 वर्ष तक के बच्चों को आश्रय प्रदान करने के लिए कोई भी शिशु गृह नही है जो कि बाल हितों का हनन है और इनके द्वारा कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नही की गई।*

*जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर देहात अभिषेक पाण्डेय द्वारा अपनाए गए कृत्य*

जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर देहात अभिषेक पाण्डेय देवरिया कांड मंें लिप्त होने के कारण ससपेन्ड होने पर कानपुर देहात में इनकी पहली नियुक्ति है। 

जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर देहात अभिषेक पाण्डेय एवं बाल कल्याण समिति कानपुर देहात द्वारा चोरी करने वाले गैंग को बच्चा सौंपने का आदेश न मानने पर मनगणंत रिपोर्ट निदेशालय महिला कल्याण निदेशालय को भेजी गई है और एफ0आई0आर0 भी कराई गई थी जबकि उक्त प्रकरण वर्तमान किशोर न्याय अधिनियम 101 के तहत फौजदारी वाद क्रमांक फौजदारी वाद क्रमांक 16/2022 जिसका जज कानपुर देहात द्वारा अपील सुनवाई कर ली गई है जो कि ए0डी0जे0 13 कानपुर देहात की अगली तारीख 26.05.2022 है।  

चोरी के गैंग में लिप्त बालक को उसके तथाकथित परिजनों के सुपुर्द करने के लिए दवाब बनाने के मामले में मा0 जिलाधिकारी कानपुर देहात को मजिस्ट्रेट जांच कराने का आग्रह किया गया था जिस क्रम में उपरोक्त प्रकरण में इनके द्वारा अपनी जांच जिलाधिकारी कानपुर देहात को गंुमराह कर खुद ही ले ली गई जो कि लोक सेवक के कानून का उल्लंघन है और मनगणंत रिपोर्ट जिलाधिकारी कानपुर देहात को प्रस्तुत की गई।

जिलाधिकारी कानपुर देहात के चाइल्डलाइन की सेवा शुरू करने के लिए जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पाण्डेय द्वारा एन0ओ0सी0 जिलाधिकारी कानपुर देहात से दिलाने के लिए 02 लाख ़़़़़़़़़़रू की मांग की गई और न देने पर तत्कालीन जिलाधिकारी कानपुर देहात को भ्रमित कर संस्था के कानपुर देहात में कार्य न करने का कारण दर्शा कर कानपुर नगर से आख्या मांगे जाने की पत्रावली चला दी जबकि संस्था कानपुर देहात में सक्रिय थी और निम्न परियोजनाएं एवं कार्य्रकम को संचालित कर रही थी:- 

   (क) बेसिक शिक्षा विभाग कानपुर देहात के मध्यान्ह भोजन परियोजना में ब्लाक झींझक व संडलपुर में कार्य कर रही थी और प्राथमिक व उच्च प्राथमिक क्षेत्र के बच्चों को 12000 से अधिक बच्चों को मासिक मध्यान्ह भोजन वितरण कर रही थी। 

    (ख). लगभग 03 लाख का धनराशि का सामुदायिक अंशदान कर अकबरपुर में पुरानी 

        तहसील का निर्माण कराया।  जिसके साथ ही कानपुर देहात में स्वच्छता एवं 

        सामुदायिक जागरूकता कार्य्रकम आयोजित किए गए । 

बाल कल्याण समिति कानपुर देहात के अध्यक्ष/सदस्य के षडयंत्र के तहत बालक करन (चोरी करने वाले गैंग का बच्चा) को शिशु गृह कानपुर देहात में आश्रय प्रदान के लिए आदेशित करने के बजाय सुभाष चिल्ड्रेन होम कानपुर नगर में आश्रय प्रदान करने के लिए आदेशित किया जिससे कानपुर देहात में शिशु गृह प्रारम्भ हो सके।

0 से 10  वर्षो  के लिए अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों के लिए संचालित शिशु गह पुखरायंा के स्थान परिवर्तन के लिए कार्यालय की रिपोर्ट निदेशक महिला कल्याण निदेशालय जवाहर भवन लखनऊ की रिपोर्ट के लिए 50 हजार रू की मांग की गई ।

जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर देहात अभिषेक पाण्डेय द्वारा चाइल्डलाइन कानपुर देहात एंव शिशु गृह रनियां के सुगम संचालन हो उसके लिए 25000 रू प्रति माह एंव बाल कल्याण समिति कानपुर देहात के लिए 40,000 रू प्रति माह (प्रति सदस्य 10,000 रू प्रति माह) की मांग की जा रही है जिसके साथ उनके द्वारा जब तक नही देंगे तब तक परेशान होते रहेगे की बात भी कही गई।  (फोन पर घूस मांगने के संकेत की रिकार्डिंग संस्था के पास उपलब्ध है जो कि आवश्यक्ता पडने पर उपलब्ध करा दी जाएगी

जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर नगर द्वारा किए गए कृत्य 

संस्था के 03 प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन होने पर न्यायालय अवमान अधिनियम 1971 की धारा 2 (2), 2 (3) में यह निम्न विधि व्यवस्था है:-

       न्यायालय अवमान अधिनियम 1971 की धारा 2 (2), में उल्लेखित है कि जो किसी न्यायिक कार्यवाही के सम्यक अनुक्रम पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है यह उसमें हस्तक्षेप करता है या जिसकी प्रर्वत्ति उसमें हस्तक्षेप करने की है अथवा न्यायालय अवमान अधिनियम 1971 की धारा 2 (3) में उल्लेखित है कि जो न्याय प्रशासन में किसी अन्य रीति से हस्तक्षेप करता है या जिसकी प्रर्वत्ति उसमें हस्तक्षेप करने की है अथवा जो उसमें बाधा डालता है या जिसकी प्रर्वत्ति उसमें बाधा डालने की है न्यायालय अवमान अधिनियम के अंर्तगत आता है। 

जिला प्रोबेशन अधिकारी व बाल कल्याण समिति कानपुर नगर को संस्था के उपरोक्त 03 प्रकरण न्यायालय कानपुर नगर में विचाराधीन होने के बारे में दिनंाक 13 मई 2022 को पत्रांक सं0 3514/सु0चि0सो0/2022-23 के माध्यम से अवगत कराया जा चुका है। 

जिला प्रोबेशन अधिकारी व बाल कल्याण समिति कानपुर नगर को एडवोकेट हाई कोर्ट द्वारा सेक्शन 80 सी0पी0सी0 के तहत उच्च न्यायालय में उपरोक्त प्रकरण विचाराधीन होने पर कोई भी कार्यवाही न करने के लिए दिनांक 19 मई 2022 को ई-मेल, वाट्सएप व स्पीड -पोस्ट के माध्यम से नोटिस भेजा गया था। 

वित्तीय वर्ष 2019-20 तथा वित्तीय वर्ष 2020-21 की सोशल आडिट रिपोर्ट जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर नगर द्वारा सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी की अभी तक भेजी नही गई जिससे संस्था को 03 वर्षो से अधिक समय से भुगतान प्राप्त नही हुआ है। 

जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर नगर के स्तर से ओपन शेल्टर होम, रेलवे स्टेशन पर रहने वाले बच्चों के लिए प्रस्ताव प्राप्त होने के बाद भी लंबित है चूंकि उसके पीछे कारण उनको अपेक्षित घूस नही मिली है। 

हिन्दुस्तान अखबार दिनांक 10.05.2022 में प्रकाशित खबर श्आशा ज्योति केन्द्र मेे महिला ने फांसी लगाईश् जिसमें स्वरूप नगर स्थित आशा ज्योति केन्द्र मेे एक महिला ने फांसी लगा ली और विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही के कारण महिला की मौत हो गई।

आशा ज्योति केन्द्र स्वरूप नगर में लगातार विभिन्न प्रकार की अनियमिताएं होती रहती है जिसमें जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर नगर की सांठ -गांठ रहती है । 

जिसके साथ ही आशा ज्योति केन्द्र स्वरूप नगर कानपुर नगर के लिए मिलने वाले सरकारी बजट को कागजों में दिखाकर खत्म कर दिया जाता और लाभार्थी को उसका लाभ नही मिल पाता है। जबकि आशा ज्योति केन्द्र के पास पर्याप्त स्टाफ उपलब्ध रहता है। जिससे सरकार की महिलाओं की सुरक्षा की मंशा विफल हो रही है। 

आशा ज्योति केन्द्र स्वरूप नगर को पिछले 05 वर्षो में प्रदान किए गए बजट ,उनके द्वारा किए गए कार्यो व महिला द्वारा लगाई गई फांसी की जांच निष्पक्ष तरीके से कराने के लिए किसी उच्च अधिकारी/मजिस्ट्रेट / जिला जज से कराने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित करने का अनुरोध भारतीय उपभोक्ता जागरूकता एवं भ्रष्टाचार उन्मूलन संगठन आपसे करता है। 

कानपुर नगर में चल रहे प्रगति सेवा संस्थान द्वारा संचालित महिला आश्रय गृह की जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर नगर द्वारा सोशल आडिट न भेजने जैसी नाकामियों के कारण    04 वर्षो से अनुदान न मिलने के कारण उनको संस्था बंद करनी पडी।

जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर नगर द्वारा सुभाष चिल्ड्रेन होम जो कि बिना किसी सरकारी सहायता के विगत 15 वर्षो से संचालित किया जा रहा था जिसको अनुदान दिलाने के लिए जांच मा0 मुख्यमंत्री कार्यालय से दी गई थी उनके द्वारा अपेक्षित घूस न मिलने के कारण फाइल को दबा कर रख लिया गएा जिसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि 15 वर्षो में सुभाष चिल्ड्रेन होम को 15 पैसे का भी अनुदान प्राप्त नही हुआ है व विगत 03 वर्षो से जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर नगर की नाकामी के कारण सुभाष चिल्ड्रेन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई का 03 पैसे का भी अनुदान प्राप्त नही हुआ है।

जिला प्रोबेशन अधिकारी उन्नाव द्वारा सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के विरूद्व साजिश करने के प्रकरण निम्न है:-

बालक शिवशंकर उर्फ वैभव को अवैध रूप से गोद देने व खरीद फरोख्त करने के सम्बन्ध में जिला प्रोबेशन अधिकारी उन्नाव द्वारा संबंधित थाने में एफ0आई0आर0 भी नही कराई गई जिससे स्पष्ट होता है कि उनके द्वारा गैर -कानूनी गोद को बढावा दिया जा रहा है और बच्चों की सुरक्षा के लिए सजग सरकार की मंशा को विफल किया जा रहा है।

संस्थाध्यक्ष कमलकान्त तिवारी ने बताया कि निदेशालय महिला लखनऊ द्वारा संस्था द्वारा संचालित बाल गृह (शिशु) एवं विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण का पंजीकरण व मान्यता निरस्त करने के लिए दिए गए पत्र के आधार पर संस्था द्वारा अपना स्पष्टिकरण प्रस्तुत  किया गया था लेकिन संस्था को अभी तक उनकी तरफ से कोई जवाब प्राप्त नही हुआ है। जिसके साथ ही बाल कल्याण समिति द्वारा पत्रांक सं0 सी0989/बा.क.स. कानपुर/स्थाना.कार्य/2022-23 दिनांक 15.05.2022 के माध्यम से बच्चों को स्थानतरित करने के आदेश के विरूद्व किशोर न्याय अधिनियम (बालको की देखरेख एवं सरंक्षण) अधिनियम 2015 की धारा 101 के तहत अपील की गई थी जिसके तहत न्यायालय श्रीमान् जिला एवं सत्र न्यायाधीश कानपुर नगर द्वारा निदेशक महिला कल्याण लखनऊ उ0प्र0, जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर नगर व बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष/ सदस्यगणों को नोटिस भेजा गया है । 

साथ ही उन्होने बताया कि विधी का उल्लंघन करने, न्यायालय की अवमानना करने वाले जिला प्रोबेशन अधिकारी कानपुर नगर, कानपुर देहात व उन्नाव के खिलाफ यथोचित कार्यवाही करने व संस्था बाल हितों को देखते हुए संस्था की उच्च स्तरीय जांच महिला कल्याण निदेशालय को छोडकर किसी अन्य विभाग से उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए अनुरोध किया जाएगा। कमलकान्त तिवारी, अध्यक्ष (एडवेकेट) सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

सर्व सेवा सम्मान समिति ने की प्रभु सेवा


सर्व सेवा सम्मान समिति द्वारा जी झिंझाना रोड पर स्थित अपना घर आश्रम मे रह रहे करीबन 140 प्रभुओ को दोपहर का खाना खिलाया एवं मीठे में बेसन के लड्डू का वितरण किया गया अन्य शाम की सेवा के लिये

तरबूज का भी वितरण किया गया । संस्था के संरक्षक अरविन्द संगल निवर्तमान चेयरमैन नगर पालिका ने उपस्थित जन को संबोधित करते हुए कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के अंतर्गत इस तरह के सेवा कार्यक्रम होते रहने चाहिए

जिससे समाज मे प्रत्येक मानव के प्रति सहयोग व सेवा की भावना को बढ़ावा मिले ।संरक्षक विजय कौशिक ने समिति को ऐसे कार्य करने के लिये प्रेरित किया।कार्यक्रम संयोजक अरविंद संगल, मनुज काम्बोज व

नवीन संगल ने बडे भाव पूर्ण कार्य किया, कार्यक्रम में उपस्थित संरक्षक सतीश गोयल, संस्थापक अध्यक्ष गिरधारीलाल नारंग, अध्यक्ष मुकेश तायल, कोशाध्यक्ष हर्ष मित्तल, रोबिन गर्ग, संदीप विश्वकर्मा,

सुशील अगरवाल, अजय गर्ग, जगदीश अरोरा, सुरेन्द्र बंसल, अंकुर आर्य, विशाल गोयल एड, राजेश जैन, सोनू मलिक आदि ने सेवा में अपना पूर्ण सहयोग दिया। मुकेश तायल अध्यक्ष ,सर्व सेवा सम्मान समिति,शामली

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Tuesday, May 17, 2022

अंतरराष्ट्रीय योग-विद्वान् डॉक्टर बी इस्लाम कैरानवी ने जम्मू कश्मीर में परिष्कृत हाईटेक योगा के प्रशिक्षक किए तैयार


कैराना योगा एक्सरसाइज़ एंड स्पोर्ट्स अकैडमी ईदगाह कैराना शामली के संस्थापक भारत सरकार से पुरस्कृत, अंतरराष्ट्रीय योग-विद्वान् डॉक्टर बी इस्लाम कैरानवी ने जम्मू कश्मीर में योगा से मन की शांति, स्वास्थ्य समृद्धि, बीमारियों से बचाव और समाज कल्याण के काम में उत्साहवर्धक सोच एवं शरीर बनाने के लिए परिष्कृत हाईटेक योगा के राष्ट्रीय स्तर के नौजवान प्रशिक्षक जम्मू यूनिवर्सिटी तथा भारत सरकार के स्किल इंडिया प्रोग्राम के तहत राजकीय डिग्री कॉलेज के प्रांगण में तैयार किए डॉक्टर बी इस्लाम कैरानवी पिछले 45 साल से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर योग चिकित्सा को देश विदेश में सिखा रहे हैं।

भारत सरकार मैं कार्यरत पचास हजार शिक्षक आपका शिष्य होने पर गर्व/ फख्र/ महसूस करते हैं और आपके द्वारा सिखाएं योग विज्ञान से लाखों छात्र छात्राओं को लाभांवित कर रहे है। भारत सरकार से पुरस्कृत डॉक्टर बी इस्लाम ने बताया कि विश्व गुरु भारत ने हजारों साल पहले *मन के आचरण* को समझ लिया था, मन की चंचलता को पहचान लिया था।

यहां तक कि 5 हजार साल पहले के संस्कृत भाषा के ग्रंथ में बयान किया हुआ मन को काबू करने का उपाय डॉ महोदय ने खुद पढा, समझा और निरंतर वर्षों तक अभ्यास कर, योगा में वर्णित उस उपाय को पिछले 45 साल वर्षों से देश विदेश में कई लाख लोगों को सिखा कर लाभान्वित किया तथा मात्र पिछले 1 साल में 1,70, 000 से भी ज्यादा लोग आनलाइन लाभान्वित किए।

आशा है कि जम्मू कश्मीर के  इस योगा प्रोग्राम के प्रतिभागी भी डॉक्टर इस्लाम के पद चिन्हों पर चलकर जीविका उपार्जन के साथ समाज

कल्याण के काम में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर, देश का नाम रोशन करेंगे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450