Wednesday, March 30, 2022

एक बार फिर कलयुगी मां ने अबोध बालिका को ठुकराया, सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई ने अपनाया


कानपुर 30 मार्च 2022, एक बार फिर एक कलयुगी मां ने समाज के लोक लाज के डर से या फिर बेटी होने की वजह से  एक नवजात अबोध बालिका को मरने के लिए सड़क के किनारे कूड़े के ढेर में झूले में भरकर  फेंक दिया

 सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई कानपुर नगर के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि  13 मार्च 2022 को रात के अंधेरे में  किसी ने लोक लाज के डर से या बेटी होने के कारण एक अबोध नवजात बालिका को  लोहिया पुल के पास बांदा में सड़क के किनारे कूड़े के ढेर में झोले में भरकर  मरने के लिए  फेक  दिया  जब सुबह हुई तो  बच्चे की रोने की आवाज  राहगीरों  को सुनाई दी तो उन्होंने वहां जाकर देखा तो झोले के अंदर कूड़े के ढेर में एक अबोध बालिका को पाया जिसकी सूचना तुरंत थाना कोतवाली बांदा को दी गई  जिस पर सूचना पाकर विवेचक एसआई श्री संजय कुमार सिंह महिला कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंचे  और बच्ची को अपनी अभिरक्षा में लेकर जिला महिला चिकित्सालय बांदा के एस एन सी यू वार्ड में इलाज के लिए भर्ती कराया  इसके पश्चात बालकल्याण न्याय पीठ  बांदा को इसकी सूचना दी गई

 बालिका के स्वस्थ होने के उपरांत दिनांक 28- 3- 2022 को  बाल कल्याण न्याय पीठ बांदा के आदेशानुसार  बांदा कोतवाली विवेचक  एसआई संजय सिंह व पुलिस कांस्टेबल जीतू सिंह  के द्वारा बालिका को   दिनांक 29-3- 2022 को सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर  की  अधिशिका  आशा सचान की सुपुर्दगी में दी गई


 साथ ही उन्होंने बताया कि   सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई में बालिका का नाम नंदनी  रखा गया  बच्ची का लालन-पालन सुभाष चिल्ड्रन  विशेष दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर में किया जा रहा है  साथ ही लोगों से अपील की कि  बच्चों को मरने के लिए ऐसे ना छोड़े  अगर किसी के संज्ञान में ऐसा मामला आता है  तो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर 9935 3094 31  या चाइल्ड लाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दें ताकि ऐसे बच्चों की जिंदगी बचाई जा सके

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Saturday, March 26, 2022

रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के कार्यकर्ताओं ने ओपन हाउस के माध्यम से घाटमपुर रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ खेल खेल में बाल शोषण व बाल अधिकारों के प्रति किया जागरूक

 


26 मार्च 2022 रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 कानपुर व बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के संयुक्त तत्वाधान में  घाटमपुर रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले  बच्चों संग  खेल प्रतियोगिता  के माध्यम से बाल शोषण व बाल अधिकारों के प्रति  बच्चों को जागरूक करने करने के उद्देश्य से  ओपन हाउस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 50 से अधिक बच्चों ने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई कार्यक्रम का आरंभ  रेलवे चाइल्डलाइन  कानपुर के टीम सदस्य उमाशंकर  जी  के द्वारा रेलवे चाइल्डलाइन के प्रति जागरूक कर उन्हें बाल यौन शोषण का विरोध करने एवं बच्चों के साथ हो रहे अन्याय की सूचना  रेलवे चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर देने की अपील   करके किया ओपन हाउस  कार्यक्रम में खेल प्रतियोगिता  में हिस्सा लेकर  खेल के माध्यम से लोगों को स्वच्छता  बाल शोषण बंद करो बच्चों के अधिकार दिलाओ का संदेश दिया साथ ही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को समाज के सामने उजागर करना है ।

साथ ही कार्यक्रम के दौरान रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर  टीम सदस्य   प्रदीप कुमार  ने वहां उपस्थित लोगों  , बच्चों को रेलवे चाइल्ड लाइन 1098 कानपुर के प्रति  व बाल अधिकारों के प्रति जागरूक कर  बताया कि  घर से भागे भटके व जरूरतमंद बच्चों की मदद के लिए आगे आए और उनकी सहायता के लिए 24 घंटे किसी भी समय चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 डायल कर बच्चों को सुरक्षा व संरक्षण प्रदान कर  सकते हैं| साथ ही वहां  उपस्थित बच्चों को बताया गया कि अगर कोई अनजान व्यक्ति आपको कोई प्रलोभन देता है या  बहलाता  है तो आप उनकी बातों पर बिल्कुल ना आए और इसकी सूचना अपने परिजनों  व  चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर दें|

हो सकता है वह व्यक्ति आपको कोई नुकसान पहुंचाने की साजिश कर रहा हो वह साथ ही बताया कि अगर कोई आपको मुसीबत में फंसा हुआ बच्चा दिखाई दे तो    उसकी मदद हेतु चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दे ताकि उस बच्चे की  त्वरित रूप से मदद की जा  सके| हो सकता है आपका एक फोन उस बच्चे की जिंदगी बचा सकता है| कार्यक्रम के अंत में विजेता बच्चों को  पुरस्कृत किया गया व टॉफी बिस्कुट वितरित किए गए कार्यक्रम में मुख्य रूप से  रेलवे चाइल्डलाइन  कानपुर निदेशक कमल कांत तिवारी समन्वयक गौरव सचान काउंसलर मंजू लता दुबे  टीम सदस्य  संगीता सचान  रीता सचान  अमिता तिवारी उमाशंकर  नारायण दत्त त्रिपाठी  शबाना सलीम   व  50 से अधिक बच्चे व लोग उपस्थित रहे।

@Ngo Darpan News

8010884848

7599250450

Monday, March 21, 2022

डाउन सिंड्रोम डे


आज दिनाँक 21 - 3 - 2022 दिन सोमवार विश्व डाउन सिन्ड्रोम दिवस के अवसर पर  नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित एवम  जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में डाउन सिंड्रोम दिवस बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाया गया।  आज के दिन मुख्य अतिथि PMCH के  सुपरिटेंडेंट डॉ अरुण वर्णवाल जी तथा सहप्रध्यापक  श्री दिनेश गिन्डोरिया जी , पहला कदम की सचिव अनिता जी तथा सभी बच्चो ने दीप प्रज्वलित कर केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की ।  अनिता जी ने अतिथियों को  दुपट्टा ओढ़ाकर , तुलसी पौधा दे सम्मानित किया।   अरुण वर्णवाल, तथा दिनेश गिन्डोरिया जी ने हरी झंडी दिखा कर  दिव्यांग बच्चों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली को  रवाना किया जो कि पहला कदम होते हुए  सरायढेला थाना तक  पहुँची।

आज  बच्चों के बीच सिंगिग,  डांस, चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई गई।  बच्चों के द्वारा  अतिथियों के सन्मुख  शानदार नृत्य की प्रस्तुति भी  की गई। अरुण  वर्णवाल जी ने कहा कि इन बच्चो में प्रतिभा की कोई कमी नही है बस इन्हें अवसर एवम प्लेटफार्म की जरूरत है जो पहला कदम उन्हें प्राप्त कर रहा है।  उन्होंने कहा कि इन बच्चों को प्यार की जरूरत है जिससे इनमें आत्म विश्वास  बढ़ेगा था किसी हद तक इन्हें  फिजियोथेरेपी, ओक्यूपेशनल थेरैपी, तथा बिहेवियर थेरैपी  से  इनमें सुधार किया जा सकता है।  अनिता जी ने कहा कि इन बच्चो को  समाज की मुख्य धारा से जोड़ना ही मेरे जीवन का ध्येय है था इन्हें रोजगार से जोड़ स्वावलंबी बनाना है।बच्चों के बीच स्वादिष्ट भोजन का वितरण भी किया गया। www.pahelakadam.in

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Sunday, March 20, 2022

होली के रंग बच्चों के संग


होली रंगो का त्योहार है जिसमें हमने अपनी संस्था बीनस्टार वेलफ़ेअर के बच्चों के साथ मिलकर मनाया ।जिनमे प्यार के रंग भरे होते है ।जिनमे इशर्या या ऊँच नीच का भाव नही ।इन बच्चों को गुलाल व कुछ खाने का समान वितरित किया व फूलों व गुलाल की होली खेली गई ।आपस में मिलजुलकर प्रेम भाव से रहने का संदेश व भारत माता व होली पर्व के बारे में बताया गया ।इन बच्चों के साथ होली का पर्व मनाकर जो आनंद आया वो हज़ारों आनंदो से ज़्यादा है ।

हमारे मोदी जी व प्रचारक श्री लक्ष्मी नारायण भाला जी ,प्रचारक प्रदूमन जी व अन्य देश भक्तों से हम इसी आनंद को कैसे प्राप्त करे यही शिक्षा लेते है इन्होंने अपना सारा जीवन दूसरों की भलाई व उनको सुख पहुँचाने में व्यतीत किया । जीना वही जो दूसरों के लिए जिये यही असली आनंद है असली त्योहार है ।

मै संगीता तलवार धन्यवाद करती हूँ मुख्यअतिथि श्री तीर्थ बाबू सेक्रेटरी जोईँट सी॰पी॰ व अतिथि गण श्री भूपेन्द्र जी ,राम मोहन जी पर्यावरण गतिविधि उत्तरी विभाग संयोजक ,संघ से राजेंद्र पराशर जी ,एस॰के॰

मित्तल जी ,रामचंद्र जी व जितेंद्र जी ,श्री बिडलॉन जी ,हेमा गुप्ता जी ,अधिवक्ता राजीव कुमार जी ,बलवान जी जे॰जे॰ सेल ज़िला सहसंयोजक ,श्री मती उर्मिला पराशर जी ,नीरू पूरी जी ,गुप्ता आंटी जी ,डॉक्टर प्रिया जी ,ललिता सोनी जी ,आशा मिश्रा जी ,गायिका पल्लवी तलवार

,संयोजक नक्षत्र तलवार व अन्य सठिगण ,विशेष आभार गायक पल्लवी का जिनकी वजह से ये आयोजन हुआ ।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450


Wednesday, March 16, 2022

उषा जी, आशा जी, मौसम जी और ममता जी (हमारे स्लम स्टडी सेंटर टीचर्स) 21.03.2022 (सोमवार) को हम जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में "बाबा साहब ग्रैंड म्यूजिकल शो" दिखाने के लिए अपने एनजीओ के बच्चों को ले जाने की योजना बना रहे हैं।

 


आपसे अनुरोध है कि 50 बड़े बच्चों (9वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक) की सूची बनाएं। कृपया कुछ छात्रों की माताओं से हमारे साथ चलने का अनुरोध करें। अनुशासन बनाने के लिए हमें उनकी मदद की जरूरत है। दोपहर दो बजे हम शालीमार बाग से जाएंगे। कृपया उन सभी बच्चों के पहचान पत्र बनाएं जो शो देखना चाहते हैं। बच्चे अपने साथ पानी की बोतल और लंच ले सकते हैं। हम उन्हें नाश्ता (snacks) उपलब्ध कराएंगे। अगर हमारा कोई सदस्य हमारे साथ जाना चाहे तो हमें बहुत खुशी होगी। हम सभी सदस्यों को हमारे साथ आने के लिए आमंत्रित करते हैं और हमें यकीन है कि आपको  कार्यक्रम पसंद आएगा। हमने पर्याप्त टिकट बुक कर लिए हैं।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Friday, March 11, 2022

टूंडला दीपा चौराहा रेलवे स्टेशन की सीमा के अंदर लग रहे रेडी ठेलों को लेकर , रेलवे (जी. एम) महाप्रबंधक प्रमोद कुमार को सौंपा ज्ञापन


टूंडला दिनांक 9/3/22 को टूंडला जंक्शन के दौरे पर आए रेलवे (जी. एम) महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार को क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी के नेतृत्व में  दीपा चौराहा रेलवे सीमा के क्षेत्र में लग रहे अवैध ठेलों को लेकर रेलवे जी. एम श्री प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपा , बी एस बेदी ने बताया, बिना किसी सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के रेलवे अधिकारियों की मिलीभगत से खुले आम अधिकारियों की आंख के सामने रेडी लगा कर खाद्य सामग्री बेची जा रही है ,   जिसमें रिफाइंड मसाले आदि खाद्य सामग्री दोयम दर्जे के लग रहे है जो स्वस्थ के लिए हानिकारक है।

कई बार शिकायत की गई मगर  रेलवे से संबंधित पुलिस एवम् अधिकारी मौन धारण किए है  अगर रेलवे अधिकारियों को दुकानें लगवानी हैं तो उन बेरोजगार लोगो को रेलवे की तरफ से आवंटित की जाएं जो विकलांग बे सहारा है जिस से  रेलवे अधिकारियों की वसूली के शोषण से उनको निजात मिले, और समाज में वह सम्मान की जिंदगी जी सके,   बेदी ने कहा कि  अवैध दुकानों पर कार्यवाही न होना , प्रमुख कारण मीडिया द्वारा न प्रकाशित या उसको दूसरे रूप में प्रकाशित कर दबा देना, जिस से  वरिष्ठ अधिकारियों को कोई इस तरह  की कोई जानकारी नहीं मिल पाती और अवैध रेडिवालो से वसूली कर ,

यह रोजगार चला कर लाखों रुपए की आय का चूना खुद रेलवे अधिकारियों की मिली भगत से हो रहा है । ऐसे अधिकारियों पर सख्त कानूनी कार्यवाही रेल मंत्रालय करे, यह संगठन की मांग है , और विकलांगों को रेलवे स्टेशन सीमा में जगह आवंटित कर, उनको दुकानें देकर वसूली भ्रष्टाचार से मुक्त किया जाए ।ज्ञापन देने में शामिल रहे- बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , मनमिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक ,रामगोपाल दीक्षित सामाजिक कार्यकर्ता, टिंकू नगर अध्यक्ष ,सूरज सिंह नगर उपाध्यक्ष , पवन कुमार सत्संगी नगर सचिव,  समाजसेवी दिलीप गॉड, राहुल कुमार, आदि।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

समर्थनम डिजिटलीकरण के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी परिवर्तन लाता है


समर्थनम, एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता एनजीओ है, जिसकी स्थापना 1997 में हुई थी, जो विकलांग और विशेषाधिकार प्राप्त लोगों की शिक्षा और आजीविका की जरूरतों का समर्थन करके एक पूर्ण समाधान प्रदाता होने के लिए विजयी रूप से खड़ा है। समर्थनम प्रौद्योगिकी के माध्यम से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए समावेशी विकास को बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी के माध्यम से देश के दूरस्थ भाग तक ले जाने में सक्षम रहा है, डिजिटलीकरण, एसटीईएम शिक्षा, 200 से अधिक सरकारी स्कूलों में टिंकरिंग लैब के माध्यम से लगभग 1,00,000 से अधिक बच्चों को लाभान्वित करता है। डी0एक्स0सी0 टेक्नोलॉजी के सहयोग से सरकारी स्कूल में डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए समर्थम के स्मार्ट क्लास रूम- एक तकनीक आधारित सीएसआर पहल का उद्घाटन सर्वोदय कन्या विद्यालय नई कोंडली, पूर्वी दिल्ली में 11 मार्च-2022 को सुबह 9:30 बजे डॉ. रजनीश सिंह, निदेशक एस.सी.ई.आर.टी, दिल्ली सरकार , डॉ अजय कुमार (ओएसडी एकीकृत शिक्षा शाखा) दिल्ली सरकार। डॉ. जावेद कमर, उप निदेशक शिक्षा, पूर्वी जिला क्षेत्र, डॉ. एस. के. शर्मा, उप निदेशक शिक्षा पूर्वी जिला जोन II, सुश्री अनीता सिंह (स्कूल प्रमुख जी.एस.एस. कोंडली), सुश्री अमुधा माइकल (डीएक्ससी कार्यक्रम प्रबंधक), श्री पीतांबरम जी, श्री योगेश डेढ़ा, प्रतिनिधि विधायक श्री कुलदीप कुमार, कोंडली विधानसभा। परियोजना का उद्देश्य सामान्य शिक्षाविदों और कंप्यूटरों में सीखने के लिए डिजिटल उपकरणों तक पहुंच प्रदान करके, क्षमता निर्माण में शिक्षकों को प्रशिक्षण देकर, संदर्भ के लिए डिजिटल शैक्षणिक पुस्तकों का संग्रह और भंडारण करना और सामाजिक, बौद्धिक और स्वैच्छिक गतिविधियों में समग्र परिवर्तन लाना है। 12 विभिन्न स्कूलों के लिए स्मार्ट कक्षाएं स्थापित की गई हैं। स्कूली बच्चों के बीच डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों के शिक्षकों की मदद करने के लिए प्रशिक्षण स्टाफ समर्थन के साथ दिल्ली के एनसीटी का।

इस पहल के बारे में बात करते हुए,

अतिथि  रजनीश सिंह ने कहा कि समर्थनम ने बहुत अच्छी पहल की है, यह स्मार्ट बोर्ड हमारे स्कूल की बहुत मदद करेगा। मैं आभारी हूं कि उन्होंने हमारे विभाग को 12 बार्ड के लिए समर्थन दिया और अपने सीएसआर फंड के माध्यम से अधिक समर्थन दिया। डॉ. जावेद कमर ने कहा कि यह हमारे स्कूल का सौभाग्य है कि हमें स्मार्ट क्लास के लिए भी चुना गया है, हम अपने स्कूल के शिक्षकों को स्मार्ट बोर्ड के सर्वोत्तम उपयोग के लिए प्रशिक्षित करने के लिए समर्थम द्वारा इस उत्कृष्ट शिक्षक समर्थन को पाकर खुश हैं, योगेश देधा ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं समर्थनम टीम को कि वे हमें हमारे विधानसभा क्षेत्र में इस तरह की सुविधाएं प्रदान करें। वे स्मार्ट बोर्ड और विज्ञान प्रयोगशालाएं भी प्रदान करते हैं, मैं अपने बच्चों के लिए बहुत खुश हूं और साथ ही उन्होंने दिल्ली में COVID19 महामारी की स्थिति में समर्थनम ट्रस्ट द्वारा दिए गए समर्थन को साझा किया, सुश्री अनीता सिंह ने कहा कि मैं पूरी समर्थन टीम का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मेरे स्कूल का चयन किया। स्मार्ट बोर्ड के लिए और हमारे स्कूली बच्चे डिजिटल माध्यम से सीख रहे हैं। विकलांगों के लिए डॉ महंतेश जी. किवादसन्नवर के संस्थापक ट्रस्टी समर्थनम ट्रस्ट कहते हैं, "डिजिटलीकरण एक आवश्यकता बन गया है और इसने शिक्षा जगत को बदल दिया है। वर्चुअल क्लास रूम, ई-पाठ्यपुस्तकों और अनुकूली शिक्षण के माध्यम से छात्रों को बहुत लाभ हुआ है। कक्षा में शिक्षण और सीखने की प्रक्रिया अधिक आरामदायक और संवादात्मक हो गई है। सीखने को प्रभावी, आकर्षक और नवोन्मेषी बनाने में समर्थन के लिए डीएक्ससी टेक्नोलॉजी को धन्यवाद”यह व्यापक आधारित पहल स्कूलों में छात्रों को उन्नत शिक्षा की सुविधा के लिए प्रौद्योगिकी के लिए प्रारंभिक प्रदर्शन और पहुंच प्रदान करती है। डीएक्ससी टेक्नोलॉजी द्वारा समर्थित परियोजना का मुख्य उद्देश्य डिजिटल साक्षरता के माध्यम से हाशिए के ग्रामीण और प्रवासी शहरी बच्चों के बीच गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा देना है, जिससे ड्रॉपआउट दर को कम किया जा सके और सरकार को फिर से कौशल प्रदान किया जा सके। उचित मार्गदर्शन और समर्थन के माध्यम से स्कूल के शिक्षक।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450


संपर्क करें:

सोनू भोला, 6364867812

Tuesday, March 8, 2022

ज्ञान आधार वेलफेयर सोसाइटी, शालीमार बाग ने आज 08.03.2022 को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राम बाग, शालीमार बाग में एक कार्यक्रम का आयोजन किया।


कार्यक्रम में ज्ञान आधार (एनजीओ) की 150 छात्राओं और उनकी माताओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन *माननीय जिलाधिकारी (उत्तर-पश्चिम)* के सहयोग से किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और महिला अधिकारिता पर *नुक्कड़ नाटक और मैजिक शो* था। कार्यक्रम में कई वक्ता उपस्थित थे- श्रीमती वीनू विज (सचिव- ज्ञान आधार), करुणा आहूजा, शिप्रा मोहिंद्रू, कृतिका कौरा, ममता खन्ना, बलविंदर सिंह, परवीन कुमार और मनोज कुमार।

उन्होंने व्याख्यान दिया *महिला दिवस मनाने का क्या कारण है?* महिलाओं के खिलाफ भेदभाव को खत्म करने के लिए दुनिया भर में इस दिन को मनाया जाता है। इस दिन को इसलिए भी सेलिब्रेट किया जाता है ताकि महिलाओं के विकास पर ध्यान केंद्रित किया जा सके और उनकी उपलब्धियों पर गर्व किया जा सके।  शिक्षा स्वयं एवं अन्य महिलाओं को सशक्त बनाने के सबसे महत्वपूर्ण माध्यमों में से एक है। शिक्षा, कौशल एवं आत्मविश्वास विकास की प्रक्रिया के महत्वपूर्ण अंग हैं। शिक्षा महिलाओं को चयन करने की शक्ति देती है, जिससे उनका कल्याण, स्वास्थ्य, बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित होती है एवं सतत परिवारों का विकास होता है। साथ ही शिक्षा महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक बनाती है, उनका आत्मविश्वास बढ़ाती है और उन्हें अपने अधिकार हासिल करने का अवसर देती है।

ज्ञान आधार सोसाइटी 2012 से झुग्गी बस्तियों में रहने वाली वंचित महिलाओं/लड़कियों के स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए काम कर रही है। वे महिला एवं बाल विकास विभाग, दिल्ली सरकार के साथ अपने SAMPARC प्रोजेक्ट में काम कर रहे हैं और स्ट्रीट चिल्ड्रेन की मदद कर रहे हैं। वे सड़क पर रहने वाले बच्चों का पता लगा रहे हैं और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर रहे हैं।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450