Friday, March 11, 2022

टूंडला दीपा चौराहा रेलवे स्टेशन की सीमा के अंदर लग रहे रेडी ठेलों को लेकर , रेलवे (जी. एम) महाप्रबंधक प्रमोद कुमार को सौंपा ज्ञापन


टूंडला दिनांक 9/3/22 को टूंडला जंक्शन के दौरे पर आए रेलवे (जी. एम) महाप्रबंधक श्री प्रमोद कुमार को क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी के नेतृत्व में  दीपा चौराहा रेलवे सीमा के क्षेत्र में लग रहे अवैध ठेलों को लेकर रेलवे जी. एम श्री प्रमोद कुमार को ज्ञापन सौंपा , बी एस बेदी ने बताया, बिना किसी सक्षम प्राधिकारी की अनुमति के रेलवे अधिकारियों की मिलीभगत से खुले आम अधिकारियों की आंख के सामने रेडी लगा कर खाद्य सामग्री बेची जा रही है ,   जिसमें रिफाइंड मसाले आदि खाद्य सामग्री दोयम दर्जे के लग रहे है जो स्वस्थ के लिए हानिकारक है।

कई बार शिकायत की गई मगर  रेलवे से संबंधित पुलिस एवम् अधिकारी मौन धारण किए है  अगर रेलवे अधिकारियों को दुकानें लगवानी हैं तो उन बेरोजगार लोगो को रेलवे की तरफ से आवंटित की जाएं जो विकलांग बे सहारा है जिस से  रेलवे अधिकारियों की वसूली के शोषण से उनको निजात मिले, और समाज में वह सम्मान की जिंदगी जी सके,   बेदी ने कहा कि  अवैध दुकानों पर कार्यवाही न होना , प्रमुख कारण मीडिया द्वारा न प्रकाशित या उसको दूसरे रूप में प्रकाशित कर दबा देना, जिस से  वरिष्ठ अधिकारियों को कोई इस तरह  की कोई जानकारी नहीं मिल पाती और अवैध रेडिवालो से वसूली कर ,

यह रोजगार चला कर लाखों रुपए की आय का चूना खुद रेलवे अधिकारियों की मिली भगत से हो रहा है । ऐसे अधिकारियों पर सख्त कानूनी कार्यवाही रेल मंत्रालय करे, यह संगठन की मांग है , और विकलांगों को रेलवे स्टेशन सीमा में जगह आवंटित कर, उनको दुकानें देकर वसूली भ्रष्टाचार से मुक्त किया जाए ।ज्ञापन देने में शामिल रहे- बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , मनमिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक ,रामगोपाल दीक्षित सामाजिक कार्यकर्ता, टिंकू नगर अध्यक्ष ,सूरज सिंह नगर उपाध्यक्ष , पवन कुमार सत्संगी नगर सचिव,  समाजसेवी दिलीप गॉड, राहुल कुमार, आदि।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment