Monday, August 29, 2022

नन्ही परी अनायरा उर्फ रिद्धि ने सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी मानवती आर्या चाइल्ड पर्सनालिटी डेवलपमेंट सेंटर नौबस्ता के बच्चों के संग अपना दूसरा जन्मदिन अपने माता पिता के साथ मनाकर बच्चों संग बांटी खुशियां


दिनांक 29 अगस्त  2022 आज सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के तत्वाधान में   मानवत्ति आर्या चाइल्ड पर्सनालिटी डेवलपमेंट सेंटर नौबस्ता  मे  नौबस्ता के पास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के बीच    नन्ही परी अनायरा उर्फ रिद्धि ने अपने पिता रोशन पांडे व माता रश्मि पांडे  लाल बंगला कानपुर नगर  ने अपना   दूसरा जन्म दिवस  केक काटकर बड़ी धूम-धाम से मनाया साथ ही  अनायरा के पिता रोशन पांडे   ने बताया कि ऐसे बच्चों के संग   अपनी बेटी  का  जन्मदिन मना कर उन्होंने बहुत ही सुखद अनुभव किया   साथ ही उनके द्वारा सभी बच्चों को टॉफी चॉकलेट बिस्कुट केक  स्टेशनरी  उपलब्ध कराया गया सभी बच्चे  स्टेशनरी  पाकर बहुत ही खुश हुए और   सभी बच्चों  नन्हीं परी अनायरा उर्फ सिद्धि   को जन्म दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी

और लंबी उम्र एवं स्वस्थ रहने की कामना की  साथ ही बच्ची के माता-पिता ने साथ ही  लोगों से अपील की कि  जो बच्चे गरीबी की वजह से या हमारे समाज में किसी अन्य कारणों की वजह से शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं और अपने जीवन को बर्बाद कर लेते हैं  तो ऐसे बच्चों के जीवन को बचाने के लिए हमारे समाज के लोगों को सामने आना चाहिए। और ऐसे बच्चों की मदद करना चाहिए ताकि यह बच्चे भी पढ़ सके और आगे बढ़ सके जिससे हमारे समाज व देश का नाम भी  रोशन हो सके  साथ ही   इसके साथ ही संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि  इस  चाइल्ड पर्सनालिटी सेंटर का उद्देश्य झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को निशुल्क शिक्षा एवं शिक्षण सामग्री नियमित रूप से प्रदान कर उन्हें औपचारिक शिक्षा से  जोड़ना एवं उनका बेहतर भविष्य बनाना है  और साथ-साथ उन्हें बेहतर नागरिक बनाने  का प्रयास किया जा  रहा है |

 सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के सदस्य गौरव सचान के द्वारा    नन्ही परी अनायरा उर्फ सिद्धि   को जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी गई  साथ ही बताया गया कि  नया पुल के पास रहने वाले लगभग 60 से अधिक बच्चों , नौबस्ता के पास रहने वाले


लगभग 40 बच्चे और कानपुर सेंट्रल में लगभग 35 से अधिक  बच्चों को  नियमित रूप से शिक्षा दी जा रही है और  सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि और अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाए  जिससे बच्चों को एक नई राह और अपने जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके

साथ ही लोगों से अपील की कि ऐसे बच्चों की मदद करने में हमारा सहयोग करें ताकि ऐसे ज्यादा से ज्यादा बच्चों को शिक्षित किया जा   सके  इस जन्मदिवस कार्यक्रम में  मुख्य रूप से नन्ही परी अनायरा   व बच्ची के पिता पिता रोशन पांडे व माता रश्मि पांडे , श्री कमलकांत तिवारी अध्यक्ष सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी संस्थापक रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति एडवोकेट हाई कोर्ट इलाहाबाद व गौरव सचान  रीता सचान    व अन्य संस्था के सदस्य 40 से अधिक बच्चे व उनके परिजन उपस्थित रहे |

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

धार्मिक सेवा संस्था को मिला जनमित्र प्रोजेक्ट


 चंडौस : क्षेत्र में समाज सेवा के कार्य कर रही, धार्मिक सामाजिक परोपकार टोटल परमार्थ सेवा के लिए एवं समाज के हित मैं कार्य करने वाली व जिसकी पहचान अपने काम से होती है उसी धार्मिक सेवा संस्था  कसेरू  को समाज हित में कार्य करने एवं लोगों को सरकारी सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए राष्ट्रीय एनजीओ की मदद से जन मित्र प्रोजेक्ट दिया गया है।

धार्मिक सेवा संस्था के संस्थापक भूरा सिंह सोलंकी ने बताया कि देश भर के कुछ एनजीओ व संस्थाओं को 7 अगस्त 2022 को बैस्ट एनजीओ अवार्ड से सम्मानित किया गया था।ऐसी 80 सक्रिय व सामाजिक संस्थाओं को  यह जनमित्र प्रोजेक्ट दिया गया है। जिसमें राष्ट्रीय एनजीओ महासंघ की सहायता से पीसीटीआई ने समाज हित मैं बेहतर कार्य करने के लिए चंडौस क्षेत्र की धार्मिक सेवा संस्था कसेरू को ऑनलाइन सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। जनमित्र प्रोजेक्ट की ट्रेनिंग के लिए धार्मिक सेवा संस्था कसेरू के अध्यक्ष भूरा सोलंकी को आई कार्ड के लिए बुलाया गया है।जन मित्र प्रोजेक्ट के माध्यम से क्षेत्र में जरुरतमंद,बेसहारा,गरीब,मजदूर,लाचार लोगों को सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिलाने में मदद की जाएगी।इसके साथ ही महिलाओं को रोजगार दिलाने का कार्य भी किया जाएगा।

@

संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्री गुरुप्रीत सिंह द्वारा स्वास्थ्य कारणों से संगठन को प्रेषित इस्तीफा स्वीकार किया


 संगठन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक संगठन के कार्यालय में हुई जिसमें निम्न प्रस्ताव पारित किए गये

1: संग़ठन का विस्तार करने के लिए विधि प्रकोष्ठ की तरह है विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया जाएगा और उक्त प्रकोष्ठों के प्रभारी अपने अपने प्रकोष्ठों में नियुक्ति के लिए स्वतंत्र व जिम्मेदार है और राष्ट्रीय अध्यक्ष को अपने द्वारा किये गए समस्त कार्यो की रिपोर्ट प्रेषित करेगे ।

2: संग़ठन विभिन्न जिलों में रसोई/अनाथाश्रम व अन्य सामाजिक कार्य करने के लिए प्रशासन से मदद लेगा और इस के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष को यह दायित्व दिया जाता है वह स्वयं या अपने प्रतिनिधि के द्वारा इस संदर्भ में कार्य करेंगे ।

3: कानपुर नगर निगम के कार्यालय के बाहर आवश्यकता प्रतीत होने पर धरना प्रदर्शन करने हेतु कानपुर नगर के पदाधिकारियों को शासन/प्रशासन से अनुमति लेने का दायित्व प्रदान किया जाता है ।

4: संगठन के राष्ट्रीय महासचिव श्री गुरुप्रीत सिंह द्वारा स्वास्थ्य कारणों से  संगठन को प्रेषित इस्तीफा स्वीकार किया जाता है ।

5: श्री गुरुप्रीत सिंह के स्थान पर श्री सतवंत सिंह की नियुक्ति राष्ट्रीय महासचिव के पद पर कि जाती है ।

6: संगठन के बैंक खाते को खोलने और उसके संचालन की जिम्मेदारी 

संग़ठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस  बेदी औऱ राष्ट्रीय महासचिव श्री सतवंत सिंह  को दी जाती है और उक्त दोनों सयुंक्त रूप से खाते का संचालन करेगे और बैंक खाते से सम्बंधित समस्त लेने देंन की जानकारी प्रत्येक बैठक में कार्यकारणी को देंगे ।

7: संगठन की छवि पर नकारात्मक प्रभाव डालने वाले कृत्यों से बचाव के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता/पदाधिकारी स्वयं जिम्मेदार है और किसी सदस्य ने कोई नकारात्मक कार्य किया है तो उसके विरुद्ध कार्यवाही के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वंतत्र है ।

बैठक में उपस्थित 

बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष, सतवंत सिंह राष्ट्रीय महासचिव , कंवलप्रीत सिंह राष्ट्रीय सचिव ,   जमीर आलम राष्ट्रीय सलाहकार ,मनमिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक , रंजीत  सदस्य , जगजीत कौर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ,, गुरजीत सिंह राष्ट्रीय संगठन मंत्री , दिनेश गोतम प्रभारी विधिप्रकोष्ट ,  कर्मवीर सिंह , इरफान खान, आदि







Wednesday, August 24, 2022

गगनीत सिंह उर्फ रिंकल को अल्पसंख्यक मोर्चा का अलीगढ़ महानगर अध्यक्ष के पद पर हुए मनोनीत ,

 


बड़े हर्ष के साथ बताया जाता है कि  अलीगढ़  निवासी पंजाबी क्वाटर सीमा टाकीज  , युवा कर्मठ जुझारू ईमानदार युवाओं का चहेता , सरदार गगनीत सिंह उर्फ रिंकल को क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति  के  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बी एस बेदी के दिशा निर्देशन में संगठन के राष्ट्रीय सचिव नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी सरदार कवलवप्रीत बाबे भाई ,  ने अलीगढ़ महानगर  का अल्पसंख्यक मोर्चा का नगर अध्यक्ष के पद पर मनोनीत  किया   , जिनके कार्यकाल की अवधि  1 वर्ष तक होगी ,   संगठन आशा करता है कि  गगनीत कानून के दायरे में  रहकर , निष्पक्ष सभी वर्गों के जनमानस साथ एक दृष्टि से समाज में निहस्वार्थ भावना से राष्ट्रहित  समाज  हित में अपनी अग्रणी भूमिका निभाएंगे ,संगठन इनके उज्जवल भविष्य की कामनाएँ  करता है। जय हिन्द, सरदार कंवलप्रीत सिंह राष्ट्रीय सचिव, क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन, नई  दिल्ली 

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450


Thursday, August 18, 2022

शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह जी के साथ कानपुर नगर निगम कार्यकारिणी का सौतेला व्यवहार आया सामने , धार्मिक आस्था के प्रस्ताव पारित ,


 उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर नगर , ब्रिटिश राज्य के समय में पड़ा नाम ,परेड चौरह , जो भारतीय इतिहास से संबंधित है  यह स्थान अंग्रेजों का बनाया था  जो भारतीयों को ज़ुल्म करते हुए परेड कराते थे ,जो आजाद भारत में गुलामी के जख्मों की याद दिलाता है

, ऐसा नगर के विद्वानों का कहना है , इसी को ध्यान में रखते हुए , क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन , के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी सन 2016 में तत्कालीन महापौर  जगवीर द्रोणचार्य  के समय  शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह जी के नाम पर  मांग उठाई थी जिसे आज तक नहीं पारित किया गया अनेक प्रस्ताव पारित कर दिए 

, वर्तमान महापौर प्रमिला पांडे ने तो सारी हदें पार कर दीं सन 2018 में ओछी राजनीति करते हुए  सिख मतों को लुभाने के लिए कुछ स्वार्थी सिख नेताओं को अपने साथ करते हुए बिना पारित किए भगत सिंह जी की जयंती के अवसर पर उद्धघाटन करते हुए ड्रामा के साथ एक बोर्ड लगा दिया और मीडिया में प्रकाशित कर नकली वावही लूटी इस पर आर टी आई से प्रस्तावित कोपी मांगी तो कानपुर नगर निगम मुंह छिपाते नजर आया ,

समय समय पर रिमांडर भेजे जिलाधिकारी को भी इस कार्य  को कराने का अनुरोध किया , किसी ने आजादी के महान बलिदानी शहीद ए आजम की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया , नगर निगम उपसदन सभापति  महेंद्र सिंह दद्दा को भी क्रांतिकारियों के विचाराधीन प्रस्ताव के बारे में अवगत कराया उन्होंने संज्ञान में लेते हुए सदन में भगत सिंह जी व अन्य  शहीदों के नाम के प्रस्ताव  पारित कराने का मुद्दा उठाया तो उनको सदन से  निष्काशित कर दिया गया

 महापौर प्रमिला पांडे से मार्च 2022 में बी एस बेदी ने पदाधिकारियों के साथ मुलाकात कर  परेड चौराह को शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह जी के नाम  पर पी ए सी मोड़ चौराह को शहीद  ठा रोशन सिंह जी और बड़ा चौराह मंगल पांडे जी के नाम पर  प्रस्ताव पारित कराए जाने का अनुरोध किया  तो  4/5/22 को होने वाली कार्यकारिणी में पारित करने का पूर्ण भरोसा दिलाया , उसके बाद बी एस बेदी  4/5/22 को कानपुर अपने साथियों के साथ पहुँचे ,चार बजे तक सदन की बैठक चली उसके बाद महापौर ने मीडिया के समक्ष अपना बयान  दिया और कहा सारे विचाराधीन पुराने प्रस्ताव पारित महापुरुषों के नाम पर पारित  कर दिए गए , उसके बाद श्री बेदी ने महापौर का फूलों से स्वागत किया और उनसे पूछा क्या सरदार भगत सिंह जी और मंगल पांडे जी , और ठाकुर रोशन सिंह जी के नाम के प्रस्ताव पारित हुए जिस पर उन्होंने बात को गोल मोल करते हुए कहा हां सभी महापुरषों के नामों पर कर दिए   


श्री बेदी ने कहा जब कर दियो तो मीडिया के सामने क्यों नहीं बोला   इस पर प्रमिला पांडे ने चुप्पी साध ली , जिस पर श्री बेदी को शक हुआ और आर टी आई से सूचना मांगी तो महापौर की घटिया ओछी सोच सामने आयी जो आज तक किसी महापौर ने नहीं की होगी , सरेआम देश के बलिदानियों का अपमान किया  और भेदभाव  करते हुए   धार्मिक  आस्था को दिखाते हुए ,  एक विशेष धर्म के महापुरषों के नामों पर किए   जो सीधा भेदभाव की ओर ले जाता है




  इस बात की हमें कोई आपती नहीं होती धार्मिक महापुरषों के साथ शीहदों के रुके प्रस्ताव पारित हो जाते ऐसे नेताओं से किया उम्मीद की जाए यह उन सिख लीडरों को भी तमाचा है जो नगर में एक बड़ी तादात में होते हुए भी  शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह के लिए चुप्पी साध कर ओछी विकृत मानसिकता रखने वाले नेताओं के चाटुकार बने है उन्हें अपना पराया नहीं दिख रहा , अगर शहीद ए आजम और अन्य क्रांतिकारी वीरों के नाम के प्रस्ताव कानपुर नगर निगम कार्यकारिणी में पारित नहीं किए तो संगठन महपौर के कार्यालय के आगे धरना देगा अपने शहीदों के लिए ,

@Ngo Darpan


8010884848

7599250450

30 तीस प्रशिक्षाणथियो को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं प्रत्येक प्रशिक्षाणथियो को स्टाईपन 350 रूपये के हिसाब से नगद राशि भुगतान किया गया

 


छौड़ादानो प्रखण्ड में हिरमनी पुरूषोत्तम पुर में नाबार्ड प्रायोजित LEDP के अन्तर्गत 30 प्रतिभागियों के प्रथम बैच सात दिवसीय  मुर्गी पालन प्रशिक्षण एवं दो दिवसीय मुर्गी पालन रेफरेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम के समाप्ति उपरांत कृषक विकास समिति मोतिहारी  द्वारा 30 तीस प्रशिक्षाणथियो को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र एवं प्रत्येक प्रशिक्षाणथियो को

स्टाईपन 350 रूपये  के हिसाब से नगद राशि भुगतान किया गया तथा प्रशिक्षाणथियों को संबोधित करते हुए संस्था के अध्यक्ष -उमाशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए मुर्गी पालन हेतु  बैंक से दिलाने में संस्था द्वारा पुर्ण सहयोग किया जायेगा

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Tuesday, August 16, 2022

"भारत मां तेरा बेटा" ने मचाई धूम गायक पल्लवी तलवार का 75वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए

 



पल्लवी द्वारा गाया देशभक्ति गीत " भारत मां तेरा बेटा" आगरा में होटल ऑरेंज में  लांच किया गया जिसके बोल राहुल भारद्वाज द्वारा लिखे गए ये गाना यू ट्यूब पर देखने को मिल सकता है|



पल्लवी बचपन से बड़ा गायक बनना चाहती थी अब वो सपना पूरा होने को है पल्लवी अपनी मधुर आवाज से पूरे भारत में भ्रमण कर लोगो का मन मोह रही है उनको 15 अगस्त के मौके पर कई स्थानों पर मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया सभी ने उनको सम्मानित किया जोर शोर से स्वागत किया



उन्होंने सम्मान देने के लिए संदीप कालिया जी ,भूपेंद्र शर्मा जी ,राजेंद्र पराशर जी ,सुषमा राही  जी ,राम मोहन जी , विपिन भारद्वाज जी का धन्यवाद किया  कार्यक्रमों में पल्लवी ने अपना ये गाना सबको सुनकर मग्न मुग्ध कर दिया पल्लवी बताती है की उनके पूरे परिवार को इसका श्रेय जाता है



पल्लवी एक जानी मानी समाजसेविका संगीता तलवार की पुत्री है पल्लवी को बच्चो के सात समय बिताना अच्छा लगता है वो अपनी माता जी के साथ गरीब बच्चो को गायन ,नारीत्व व शिक्षा देने में मदद करती है

@Ngo Darpan

8010884848
7599250450

Monday, August 15, 2022

15 अगस्त देश की आजादी के 75 वे वर्ष पर बड़े उत्साह के साथ ध्वजारोहण कर , महान क्रांतिकारी वीरों को किया नमन ,


टूंडला नगर में  15 अगस्त आजादी का महापर्व  पर क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के बैनर तले डॉ अनिल वार्ष्णेय क्लीनिक के पास राष्ट्रीय अध्यक्ष पी बी एस बेदी की अध्यक्षता में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया और महान क्रांतिकारी वीरों की फोटो को सुशोभित कर श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया



, कार्यक्रम के संयुक्त अतिथि नगर के प्रतिष्ठित डॉ अनिल वार्ष्णेय और नगर के प्रतिष्ठित वरिष्ठ समाजसेवी वीर सुरेंद्र पाल सिंह यादव ने ध्वजारोहण कर क्रांतिकारी वीरों को नमन किया , डॉ अनिल वार्ष्णेय ने कहा आज सारा देश आजादी के पर्व में महापर्व मना रहा है इससे बड़ी खुशी , इस खुशी का श्रेय हमारे बलिदानी वीरों को जाता है  , समाजसेवी वीर सुरेंद्र पाल सिंह यादव  ने कहा आज हम पंद्रह अगस्त पर देश की आजादी की खुशी मना कर 75 वीं वर्षगांठ  मना रहे हैं ,  देश में आजादी का जश्न मनाना चाहिए लेकिन अपने   महान क्रांतिकारी वीरों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि देकर नमन करना     हमारा मुख्य उद्देश्य होना चाहिए  , श्री बेदी ने कहा सारे देश में  15 अगस्त पर तिरंगा रैलियां निकाल कर जश्न मनाया जा रहा है बड़ी खुशी की बात है लेकिन इससे बड़ी खुशी की  बातें होगी हम अपने वीर क्रांतिकारियों नमन कर उनको श्रद्धांजलि के पुष्प अर्पित करें और उनकी झांकियां मिल के रूप में आने वाली पीढ़ी को एक संदेश दे आज जो हम खुशी मना रहे हैं आजादी महापर्व की  वीरों  के बलिदान की देन है  

दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है के हम आजादी की खुशियां मनाते हैं लेकिन आजादी दिलाने वाले क्रांतिकारी वीरों को नजरअंदाज कर देते हैं      








उपस्थित  गरिमामई 


बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , सरदार मन्मिंदर सिंह राष्ट्रीय संरक्षक , वरिष्ठ 

 वीर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव , वरिष्ठ डो अनिल वार्ष्णेय, समाजसेवी



दिलीप गॉड, समाजसेवी मनीष यादव ,  डॉ अनुसील वार्ष्णेय , समाजसेवी पवन कक्कड़,  प्रेमचंद शास्त्री ,  कैप्टन गिरीश कुमार , सरदार इंदरपाल सिंह , भजन सिंह , ध्रुव दीक्षित ,सरदार प्रतिपाल सिंघ , कन्हैया धाकरे , निशांत नायक , टिंकू , मनीष , प्रतिभा उपाध्याय , गुरलीन कौर , आदि

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

दिव्यांगो ने 15 अगस्त पर तिरंगा रैली निकाली मुख्य अतिथि अरविन्द संगल ने हौसला बढ़ाया----


शामली दिनांक 15 अगस्त 2022 दिन सोमवार जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 शामली द्वारा 75वे स्वतंत्रता दिवस आजादी दिवस राष्ट्रीय पर्व पर शौर्य पैलेस शामली में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अतिथियों का तिरंगा पटका पहनाकर व बेज लगाकर सम्मान किया गया।


सोसायटी राष्ट्रीय मुख्य सरंक्षक नीरज गौत्तम राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप मलिक ने सयुक्त रूप से तिरंगा झंडा टीम के साथ फहराया। मानसी वर्मा व समाजसेविका रितु जैन ने राष्ट्रगान गाया। पुरुष दिव्यांग ,नारी शक्ति दिव्यांग संकल्प रैली को हरी झंडी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल ने शौर्य पैलेस माजरा रोड शामली से रवाना किया। शामली जनपद में प्रथम बार दिव्यांग संकल्प रैली का आयोजन किया है।




रैली के अंतर्गत महिला व पुरुष अपनी अपनी ट्राईसाईकल , तीन पहिया स्कूटर पर तिंरगा हाथ मे लिए 15 अगस्त पर काफी उत्साहित रहे। तिरंगा दिव्यांग संकल्प रैली भिक्की मोड़,धीमानपुरा होते हुए शिव चोक पर पहुची। मुख्य अतिथि आदरणीय श्री अरविन्द संगल ह्रदय सम्राट समाजसेवी निवर्तमान चेयरमैन नगरपालिका द्वारा दिव्यांग भाई बहनों का सम्मान किया गया। जिलाध्यक्ष वैभव ग़ोयल ने फूल माला व पटका पहनाकर मुख्य अतिथि का टीम के साथ भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर दिव्यांग रैली को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अरविन्द संगल ने कहा दिव्यांगो ने आज 15 अगस्त पर रैली निकालकर आजादी पर्व मनाया है जो काफी साहसिक कार्य किया है। दिव्यांग किसी के कम नही है जनपद में इस तरह की रैली हमे भी प्रथम बार देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। हमारा साथ हमेशा इन सबको है। कार्यक्रम में संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल, राष्ट्रीय मुख्य सरक्षक नीरज गौत्तम, राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप मलिक, जिलाध्यक्ष वैभव ग़ोयल, महिला जिलाध्यक्ष सरस्वती मलिक, कोषाध्यक्ष बालेश,सगठन मंत्री रेणु नामदेव, जिला उपाध्यक्ष व कार्यक्रम सयोजक विजय कुमार सरोहा, जिला सचिव विकास कौशिक, जिला सयोंजक रमेश चंद रुहेला, वरिष्ठ कार्यकर्ता भगवतशरण ग़ोयल, गौरव पाल, प्रदेश मंत्री फारूक,कैराना प्रभारी अकबर, जिला महामंत्री शंकर लाल, जिला प्रचारक मुकेश वर्मा योगाचार्य नटराज जूस वाले, नगर अध्यक्ष शामली सुभाष चन्द्र शर्मा, रितु जैन,नीतू जैन,गौरव पाल, संजय शर्मा,विराट, आदित्य,तेजपाल सरोहा,मानसी नेन्सी वर्मा उपस्थित रहे।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

Friday, August 12, 2022

दिव्यांगजनो को समर्पित संस्था जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 शामली द्वारा सहभागिता कार्यक्रमो में इस प्रकार है---


तिरंगा संकल्प रैली भारत स्वाभिमान ट्रस्ट कमला कॉलोनी योग कक्षा शामली द्वारा प्रातः 7 बजे 14 अगस्त 2022 दिन रविवार को आयोजित की जाएगी। तिरंगा संकल्प रैली कमला कॉलोनी योग कक्षा से प्रारभ होकर हनुमान धाम पर जाकर कमला कालोनी योग कक्षा पर समापन होगी। इस तिरंगा रैली में दिव्यांग जन आमजन, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट योगाचार्य श्री मुकेश कुमार वर्मा व  टीम व जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 शामली संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष टीम भी सहभागिता निभाएगी। भारत माता की जय। 14 अगस्त 2022 दिन रविवार को रक्तवीर सन्दीप ग़ोयल जी सुबह 8 बजे दोनों संस्थाओं की टीम व गाय सेवा वानर सेवा ग्रुप के साथ बालाजी धाम के निकट वानरों को केले खिलाकर सेवा कार्य किया जाएगा।

  साथ ही सुबह 9 बजे नवीन मंडी स्थल अस्थाई गौशाला में मुकेश कुमार वर्मा नटराज जूस वाले, नन्दकिशोर मित्तल, सुभाष चन्द्र शर्मा जी टीम के साथ 120 गौमाताओं को 18 कुंतल हरा चारा खिलाकर सेवा कर कर्तव्यपालन करेगे। रक्त सेवा ट्रस्ट रजि0 शामली द्वारा महाविशाल रक्तदान सेवा शिविर 14 अगस्त 2022 दिन रविवार को महाराजा अग्रसेन पार्क मिल रोड  शामली में आयोजित किया जा रहा है। शामली की कई संस्थाए के साथ साथ जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 शामली भी इस रक्तदान सेवा शिविर में प्रातः 10 बजे से सहभागिता दिव्यांगजनो के साथ उपस्थित रहकर निभाएगी। विजय कुमार सरोहा (100 प्रतिशत दिव्यांग ) जिला उपाध्यक्ष तीसरी बार ट्रस्ट को रक्तदान करेगे। दिव्यांग हर दिशा में हौसले बुलंद रखता है

यह सन्देश देने हेतु भी रक्तदान करेगे। साथ मे अमन गर्ग भी रक्तदान करेगे। ओर भी युवाओं से सोसायटी रक्तदान कराकर जिमेदारी निभाएगी। मेरी अपील है सोसायटी टीम उपरोक्त कार्यक्रमो में समयानुसार उपस्थित होकर सोसायटी की भागीदारी को सफल कराने में अपना योगदान समर्पित करे। निवेदक----मुकेश कुमार वर्मा योगाचार्य भारत स्वाभिमान ट्रस्ट शामली,   रक्त सेवा ट्रस्ट रजि0 शामली संस्थापक/ अध्य्क्ष संदीप ग़ोयल , जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 NGO शामली उत्तरप्रदेश संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

व्हील चेयर आज दिनाक 12 अगस्त 2022 को देर शाम फोन आने पर तुरंत प्रदान की गई।

 


ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आश्रम शामली  माउंट आबू से शामली बहन जी आश्रम में कल आ रही है उनका पैर का ऑपरेशन हुआ है उनकी सेवा हेतु आश्रम को एक दिवसीय सेवा में व्हील चेयर आज दिनाक 12 अगस्त 2022 को देर शाम फोन आने पर तुरंत प्रदान की गई। जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 शामली काल करने पर तुरंत व्हील चेयर उपलब्ध कराती है। आमजन दिव्यांगजन हेतु यह सेवा अस्पताल घर आदि हेतु नई व्हील चेयर निःशुल्क मरीज को दी जाती है। कार्य पूर्ण होने पर वापस नियम है। संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450