उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर नगर , ब्रिटिश राज्य के समय में पड़ा नाम ,परेड चौरह , जो भारतीय इतिहास से संबंधित है यह स्थान अंग्रेजों का बनाया था जो भारतीयों को ज़ुल्म करते हुए परेड कराते थे ,जो आजाद भारत में गुलामी के जख्मों की याद दिलाता है
, ऐसा नगर के विद्वानों का कहना है , इसी को ध्यान में रखते हुए , क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन , के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी सन 2016 में तत्कालीन महापौर जगवीर द्रोणचार्य के समय शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह जी के नाम पर मांग उठाई थी जिसे आज तक नहीं पारित किया गया अनेक प्रस्ताव पारित कर दिए
, वर्तमान महापौर प्रमिला पांडे ने तो सारी हदें पार कर दीं सन 2018 में ओछी राजनीति करते हुए सिख मतों को लुभाने के लिए कुछ स्वार्थी सिख नेताओं को अपने साथ करते हुए बिना पारित किए भगत सिंह जी की जयंती के अवसर पर उद्धघाटन करते हुए ड्रामा के साथ एक बोर्ड लगा दिया और मीडिया में प्रकाशित कर नकली वावही लूटी इस पर आर टी आई से प्रस्तावित कोपी मांगी तो कानपुर नगर निगम मुंह छिपाते नजर आया ,
समय समय पर रिमांडर भेजे जिलाधिकारी को भी इस कार्य को कराने का अनुरोध किया , किसी ने आजादी के महान बलिदानी शहीद ए आजम की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया , नगर निगम उपसदन सभापति महेंद्र सिंह दद्दा को भी क्रांतिकारियों के विचाराधीन प्रस्ताव के बारे में अवगत कराया उन्होंने संज्ञान में लेते हुए सदन में भगत सिंह जी व अन्य शहीदों के नाम के प्रस्ताव पारित कराने का मुद्दा उठाया तो उनको सदन से निष्काशित कर दिया गया
महापौर प्रमिला पांडे से मार्च 2022 में बी एस बेदी ने पदाधिकारियों के साथ मुलाकात कर परेड चौराह को शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह जी के नाम पर पी ए सी मोड़ चौराह को शहीद ठा रोशन सिंह जी और बड़ा चौराह मंगल पांडे जी के नाम पर प्रस्ताव पारित कराए जाने का अनुरोध किया तो 4/5/22 को होने वाली कार्यकारिणी में पारित करने का पूर्ण भरोसा दिलाया , उसके बाद बी एस बेदी 4/5/22 को कानपुर अपने साथियों के साथ पहुँचे ,चार बजे तक सदन की बैठक चली उसके बाद महापौर ने मीडिया के समक्ष अपना बयान दिया और कहा सारे विचाराधीन पुराने प्रस्ताव पारित महापुरुषों के नाम पर पारित कर दिए गए , उसके बाद श्री बेदी ने महापौर का फूलों से स्वागत किया और उनसे पूछा क्या सरदार भगत सिंह जी और मंगल पांडे जी , और ठाकुर रोशन सिंह जी के नाम के प्रस्ताव पारित हुए जिस पर उन्होंने बात को गोल मोल करते हुए कहा हां सभी महापुरषों के नामों पर कर दिए
श्री बेदी ने कहा जब कर दियो तो मीडिया के सामने क्यों नहीं बोला इस पर प्रमिला पांडे ने चुप्पी साध ली , जिस पर श्री बेदी को शक हुआ और आर टी आई से सूचना मांगी तो महापौर की घटिया ओछी सोच सामने आयी जो आज तक किसी महापौर ने नहीं की होगी , सरेआम देश के बलिदानियों का अपमान किया और भेदभाव करते हुए धार्मिक आस्था को दिखाते हुए , एक विशेष धर्म के महापुरषों के नामों पर किए जो सीधा भेदभाव की ओर ले जाता है
इस बात की हमें कोई आपती नहीं होती धार्मिक महापुरषों के साथ शीहदों के रुके प्रस्ताव पारित हो जाते ऐसे नेताओं से किया उम्मीद की जाए यह उन सिख लीडरों को भी तमाचा है जो नगर में एक बड़ी तादात में होते हुए भी शहीद ए आजम सरदार भगत सिंह के लिए चुप्पी साध कर ओछी विकृत मानसिकता रखने वाले नेताओं के चाटुकार बने है उन्हें अपना पराया नहीं दिख रहा , अगर शहीद ए आजम और अन्य क्रांतिकारी वीरों के नाम के प्रस्ताव कानपुर नगर निगम कार्यकारिणी में पारित नहीं किए तो संगठन महपौर के कार्यालय के आगे धरना देगा अपने शहीदों के लिए ,
@Ngo Darpan
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment