Monday, March 21, 2022

डाउन सिंड्रोम डे


आज दिनाँक 21 - 3 - 2022 दिन सोमवार विश्व डाउन सिन्ड्रोम दिवस के अवसर पर  नारायणी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित एवम  जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में डाउन सिंड्रोम दिवस बहुत ही उत्साह पूर्वक मनाया गया।  आज के दिन मुख्य अतिथि PMCH के  सुपरिटेंडेंट डॉ अरुण वर्णवाल जी तथा सहप्रध्यापक  श्री दिनेश गिन्डोरिया जी , पहला कदम की सचिव अनिता जी तथा सभी बच्चो ने दीप प्रज्वलित कर केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की ।  अनिता जी ने अतिथियों को  दुपट्टा ओढ़ाकर , तुलसी पौधा दे सम्मानित किया।   अरुण वर्णवाल, तथा दिनेश गिन्डोरिया जी ने हरी झंडी दिखा कर  दिव्यांग बच्चों द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली को  रवाना किया जो कि पहला कदम होते हुए  सरायढेला थाना तक  पहुँची।

आज  बच्चों के बीच सिंगिग,  डांस, चित्रकला प्रतियोगिता भी करवाई गई।  बच्चों के द्वारा  अतिथियों के सन्मुख  शानदार नृत्य की प्रस्तुति भी  की गई। अरुण  वर्णवाल जी ने कहा कि इन बच्चो में प्रतिभा की कोई कमी नही है बस इन्हें अवसर एवम प्लेटफार्म की जरूरत है जो पहला कदम उन्हें प्राप्त कर रहा है।  उन्होंने कहा कि इन बच्चों को प्यार की जरूरत है जिससे इनमें आत्म विश्वास  बढ़ेगा था किसी हद तक इन्हें  फिजियोथेरेपी, ओक्यूपेशनल थेरैपी, तथा बिहेवियर थेरैपी  से  इनमें सुधार किया जा सकता है।  अनिता जी ने कहा कि इन बच्चो को  समाज की मुख्य धारा से जोड़ना ही मेरे जीवन का ध्येय है था इन्हें रोजगार से जोड़ स्वावलंबी बनाना है।बच्चों के बीच स्वादिष्ट भोजन का वितरण भी किया गया। www.pahelakadam.in

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment