Wednesday, May 25, 2022

समर्थनम ट्रस्ट ने लगाया रोजगार के लिये मेला


समर्थनम ट्रस्ट भारत में दृष्टिबाधित, विकलांग और वंचित लोगों को सशक्त बनाने के लिए काम कर रहा है। समर्थनम दृष्टिहीन, विकलांग और वंचितों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, आवास, पौष्टिक भोजन, व्यावसायिक प्रशिक्षण, प्लेसमेंट आधारित पुनर्वास प्रदान करके और व्यक्तिगत स्वतंत्रता प्राप्त करके समाज के बाकी हिस्सों के साथ तालमेल बिठाने में सहायता करता है।

समर्थनम ट्रस्ट ने 24 मई को महाराजा अग्रसेन कालेज दिल्ली विश्विद्याल के प्रांगण में महा रोज़गार मेला का आयोजन किया जिसमे की भिन्न भिन्न दिव्यांता के बेरोज़गार युवाओं ने भागीदारी किया।  दिनभर लगभग 511 आवेदकों ने उपस्थित 25 रोज़गार प्रदाता कंपनी में अपना इंटरव्यू दिया जिसमे लगभग 317 भागीदारों को अगले स्तर के लिए चयन भी किया गया जो की अपने अआप में एक सार्थक प्रयास है.

इस रोजगार मेले में मुख्य अतिथि श्री प्रनत कुमार जोशी, सचिव शाहदरा जिला विविध सेवाएं प्राधिकरण अथार्टी  एवं प्रो० संजीव कुमार तिवारी प्रिंसिपल महाराजा अग्रसेन कॉलेज, एवं डॉ जी ० के०  महंतेश संस्थापक ट्रस्टी ने बताया की किस प्रकार देश भर में रोज़गार मेला कार्यक्रम के माध्यम से युवा दिव्यांग जनों की रोज़गार प्राप्त करने में सहायता किया जा रहा है

एवं साथी ही साथ सभी सम्बंधित हितग्रही एवं सरकारी विभाग जो मदद करते है उनका भी धनवाद किया एवं कॉलेज प्रबंधन को हमेशा साथ देने के साथ सहयोग मुहैया कराके विकलांगता के क्षेत्र में सहयोग हेतु धन्यवाद दिया। सम्पर्क करें। 6364867812

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment