Saturday, October 24, 2020

कानपुर नगर निगम के अधिकारियों की खुली पोल ,


क्रांतिकारी संगठन आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष बी एस बेदी ने सन 2016 में सरदार भगत सिंघ जी के नाम पर परेड चौराह के स्थान पर सरदार भगत सिंघ चौक रखने की मांग की थी नगर में दर्जनों  हस्ताक्षर अभियान चलाए जाने व अनेक ज्ञापन देने के बाद सन 2018 में ,  दैनिक जागरण , हिंदुस्तान , व अमर उजाला आदि  के माध्यम से पता चला यह प्रस्ताव पारित कर दिया गया है सरदार भगत सिंह के नाम पर , जिसमें संस्था का नाम न देकर , कानपुर के सिख ,पूर्व बी एस पी , नेता  के साथ कुछ मुस्लिम धर्मगुरुओं की बड़ी-बड़ी फोटो अखबारों में प्रमुख खबर के रूप में छपी 

जबकि इस मांग से इन स्वार्थी नेताओं का दूर तक कोई  लेना-देना नहीं था, जब यह बात संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री बीएस बेदी को पता चली तो इसकी जानकारी नगर निगम कार्यालय से मांगी गई , पहले 15 दिन के लिए टाल दिया गया अभी कहीं रख दी गई है मिल नहीं रही , उसके बाद फिर संगठन के उत्तर प्रदेश प्रभारी श्री मनोज मिश्रा उन्होंने भी काफी प्रयास किया मगर कॉपी नहीं दी गई , नगर निगम अपनी नाकामियों को छुपाने की पूरी कोशिश करता रहा मगर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष निरंतर प्रयास में लगे रहे कई बार डाक द्वारा पत्र भेजकर कॉपी मांगी गई , उसके बाद संगठन के प्रवक्ता श्री देवेंद्र कुमार यादव 


आरटीआई लगाई गई , जवाब फिर भी नहीं मिला संगठन के पदाधिकारियों ने दिनांक 23/10/20 को  राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रवक्ता के साथ  हंगामा किया संगठन के राष्ट्रीय  भेजी गई आरटीआई की कॉपी नगर निगम अधिकारी रोली गुप्ता को प्रस्तुत की तो रोली गुप्ता ने तुरंत प्रस्तावित कॉपी मंगाकर संगठन  के   राष्ट्रीय अध्यक्ष को उपलब्ध कराई तो सामने सच्चाई निकल कर आई के यह प्रस्ताव आज तक पारित ही नहीं किया गया , जब यह पारित नहीं किया गया तो बोर्ड कैसे लगे और शहीदे आजम की जयंती वाले दिन स्वार्थी नेताओं से इसका शिलान्यास स्वयं तत्कालीन नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा की उपस्थिति में हुआ और मीडिया ने भी इसको सुर्खियों में छापा  ,  जिन अधिकारियों की मिलीभगत से क्रांतिकारी के साथ या भद्दा मजाक खेला गया और पत्रकारों में प्रकाशित किया गया ऐसे दोषियों पर सख्त कार्यवाही के लिए संगठन बाद होगा और सरकार को भी दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए  ,

पदाधिकारीगण 


बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष , देवेंद्र कुमार यादव प्रवक्ता , मनोज मिश्रा उत्तर प्रदेश प्रभारी , शालिनी कपूर उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष , सुबोध गुप्ता समाज सेवी , अशोक गुप्ता रमेश सिंघवी जिला मीडिया प्रभारी , समाज सेवी , कमल यादव , रिंकू चौहान अजय भारती जिला महासचिव , अंजू पांडेय, विजय यादव , आदि

No comments:

Post a Comment