Wednesday, January 26, 2022

तिरंगे को फहरा कर राष्ट्रगान के साथ सलामी दी।

 


जसपुर -महुआडाबरा सोशल पब्लिक वेलफेयर सर्विस कमेटी की तरफ से 73 वा गणतंत्र दिवस निकट एल०बी०एस०एस ॰डिग्री कॉलेज हरीपुरा महुआडाबरा जसपुर उधम सिंह नगर मैं हर्षोल्लास के साथ तिरंगा फहरा कर मनाया गया।जिसकी अध्यक्षता रवि शर्मा एवं संचालन कुसुमलता शर्मा ने किया।







इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि संजय राजपूत रेखा राजपूत संजू राजपूत तथा आशीष मित्तल सौरव मित्तल के कर कमलो से तिरंगे को फहरा कर राष्ट्रगान के साथ सलामी दी।इस के पश्चात मुख्य अतिथि एवं सम्माननीय अतिथि के द्वारा सोशल पब्लिक वेलफेयर सर्विस कमेटी के नए ध्वज का अनावरण कर फहराया गया ।इस मौके पर गरीब विधवाओं महिलाओ और वृद्ध व्यक्तियों को कंबल बांटे गए ।


और मिठाई का प्रबंध किया गया ।इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी गौरव सिंह ,वंदना ,करतार सिंह (जसपुर )महेंद्र सिंह ,करतार सिंह  आदि समाज के व्यक्ति मौजूद रहे। एनजीओ दर्पण न्यूज़ से तहसील प्रभारी इश्तियाक अली की रिपोर्ट।

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

1 comment:

  1. हमारा ये एन.जी.ओ हमेशा देश सेवा व समाज सेवा के लिए तत्पर रहेगा।
    "जय हिन्द"
    -संगठन मंत्री दिनेश कुमार

    ReplyDelete