Wednesday, September 29, 2021

बंजारा युवा एकता समिति द्वारा बंजारा महासम्मेलन ग्राम पान्थुपूरा जिला शामली में किया गया


बंजारा युवा सेना के अध्यक्ष पिंका नायक द्वारा आज गाँव पंथुपुरा जिला शामली में महासम्मेलन किया गया महासम्मेलन में  बंजारा समाज के कई गणमान्य व्यक्ति पहुंचे करनाल से मीडिया प्रभारी जसपाल नेवल कुलवहेडी सेे रामनिवास ,दतौली से संजय नायक भंडूर से कक्का नायक ,ओम प्रकाश नायक sc-st आयोग सदस्य, रामपाल नायक पूर्व राज्यमंत्री  एससी एसटी आयोग, सतीश चंद्र नायक राष्ट्रीय महासचिव, लोक कलाकार संतराम बंजारा, ज्ञानी हरदयाल सिंह महासचिव बंजारा समाज, कुलवंत बाजीगर पूर्व विधायक, एसपी सिंह लबाना अध्यक्ष उत्तर प्रदेश एआईटीबीएस बंजारा आरके राठौर एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष आइजीबीपीएप, सुजीत बंजारा, पिंकी राठौर पानीपत से गांव दाहा बजिदा से राकेश फौजी



रेडा गाँव से पवन राठौर एवं मुजफ्फरनगर के जाने-माने अंतरराष्ट्रीय रचनाकार गांव राजपुर छाजपुर गढी से बंजारा महेश राठौर सोनू के साथ-साथ गांव राजपुर गढ़ी से बचन सिंह लोकेश पवार बिजेंदर नरेश लाला दीना अभिषेक युवा नेता, गौरव राठौर, आदि लोग मौजूद रहे।

@Ngo Darpan News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment