Saturday, June 14, 2025

ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी का भव्य आयोजन: बाबू सोमांश प्रकाश स्मृति समारोह

मुज़फ्फरनगर में ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित "बाबू सोमांश प्रकाश स्मृति समारोह" एक भव्य आयोजन था, जिसमें समाजसेवा, शिक्षा और मानवता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन स्वर्गीय बाबू सोमांश प्रकाश की स्मृति को समर्पित था, जिन्होंने अपने जीवन में समाज सेवा के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

*कार्यक्रम की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि*

कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष डॉ. नजमुल हसन ज़ैदी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व नगर पालिका चेयरमैन पंकज अग्रवाल और एडवोकेट मनेश गुप्ता उपस्थित रहे। संचालन निगार मैडम द्वारा अत्यंत प्रभावी ढंग से किया गया।

*सम्मानित व्यक्तियों की सूची*

कार्यक्रम में ‘सोमांश प्रकाश स्मृति सम्मान’ के अंतर्गत समाजसेवा के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय विशिष्ट व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में आचार्य होतीलाल शर्मा, शालू सैनी, ज़ीनत चौधरी, भारत सिंघल, सैयद मोहम्मद अनस, मोहम्मद शहज़ाद, आशु राणा और उस्मान मेहंदी जैसे प्रेरणादायी नाम शामिल हैं।

*शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय पहल*

कार्यक्रम के दौरान शिक्षा के क्षेत्र में भी सराहनीय पहल की गई। डॉ. नजमुल हसन ज़ैदी ने इनाम इलाही की पुत्री अनुशा को एक वर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान की, वहीं खुजेड़ा निवासी आरिफ को बैटरी साइकिल भेंट की गई। इसके अलावा यूपी बोर्ड की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को ‘सोमांश मेधावी पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।

*आभार और धन्यवाद*

कार्यक्रम के अंत में फैज़ुर रहमान ने सभी अतिथियों, सहयोगियों और प्रतिभागियों का हार्दिक आभार जताया। कार्यक्रम को सफल बनाने में साबरा शेख, नुसरत कमाल, मोहम्मद फैसल सैफी और फरीद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

*निष्कर्ष*

ह्यूमैनिटी वेलफेयर सोसाइटी का यह आयोजन स्वर्गीय बाबू सोमांश प्रकाश की स्मृति को सजीव बनाता है और समाज में सेवा, शिक्षा और समानता की भावना को प्रोत्साहित करता है। संस्था का यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा, जो यह सिखाता है कि समर्पण, संवेदना और सहयोग से समाज को नई दिशा दी जा सकती है। एनजीओ दर्पण न्यूज से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट 
#ngodarpan 
8010884848

No comments:

Post a Comment