शामली, 26 जून 2025 | सेवा, संवेदना और सामाजिक उत्तरदायित्व का जीवंत उदाहरण बन चुकी "सम्मान रसोई" ने आज अपने स्वर्णिम एक वर्ष की पूर्णता पर एक ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की है। लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा संचालित इस रसोई ने बीते 365 दिनों में 49,680 भूखे पेटों को मात्र ₹10 में गरम, पौष्टिक और गरिमा से परिपूर्ण भोजन उपलब्ध कराया।
सेवा की शुरुआत और भावना
26 जून 2024 को शिव मूर्ति (शामली) के निकट आरंभ हुई यह रसोई, केवल एक भोजन योजना नहीं रही, बल्कि यह एक भावनात्मक आंदोलन बन चुकी है, जिसने "भूख मिटाने" के साथ-साथ "सम्मान लौटाने" का भी कार्य किया।
लायंस क्लब शामली क्राउन के संस्थापक अध्यक्ष लायन संजय संगल ने इस अवसर पर कहा:
> "सम्मान रसोई ने मुझे सेवा के उस आयाम से जोड़ा है, जिसे केवल अनुभव किया जा सकता है। एक वर्ष में 49,680 से अधिक जरूरतमंदों को न केवल भोजन, बल्कि आत्म-सम्मान और अपनत्व भी प्रदान करना – मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है।"
सेवा में समर्पित चेहरे
इस अभियान की सफलता में योगदान देने वाले कई नाम हैं जिन्होंने निःस्वार्थ भाव से इसे संभव बनाया।
सुभाष शर्मा, मदन लाल, मनोज कुमार, गिरीश तायल, साबिर अली, लायन अजय संगल जैसे स्वयंसेवकों ने सेवा को अपना जीवन बना लिया।
सहयोग बना जन-आंदोलन
सम्मान रसोई को संचालित करने में केवल क्लब नहीं, समाज के भामाशाहों, स्थानीय परिवारों और नगरवासियों का भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ। रसोई के खर्च, संचालन और व्यवस्थापन में नागरिकों ने जिस सहयोग और आत्मीयता का परिचय दिया, वह आज के समय में दुर्लभ है।
लायन सुमेश मित्तल, सम्मान रसोई संयोजक के शब्दों में:
> "हम केवल भूख नहीं मिटा रहे, बल्कि हर व्यक्ति को यह यकीन दिला रहे हैं कि वह इस समाज का सम्मानित हिस्सा है। यही असली सेवा है।"
स्थापना दिवस बना जन-उत्सव
रसोई की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित समारोह में शहर की कई जानी-मानी हस्तियों ने भाग लिया।
गौरव गोयल, संदीप जिंदल, विजय संगल, अमित कुछल, विजय शर्मा, अंकुर गोयल, प्रशांत सिंघल, आयुष्मान सिंगल, रेनू तायल समेत दर्जनों सेवाभावी चेहरे इस आयोजन में सहभागी बने।
संदेश और अपील
> “सम्मान रसोई केवल एक रसोई नहीं, यह एक सोच है — ‘कोई भी भूखा न सोए।’
आइए, हम सब इस सेवा यात्रा से जुड़ें, ताकि आने वाले वर्षों में यह आंदोलन और व्यापक रूप ले सके।”
📢 आप भी सामाजिक विषयों पर अपनी बात "समझो भारत" के साथ साझा कर सकते हैं।
📱 संपर्क करें: 8010884848 (WhatsApp/SMS)
🖋️ "समझो भारत" – जहाँ हर आवाज़ को मंच मिलता है, और हर संवेदना को शब्द।
✍️ शौकीन सिद्दीकी, जिला ब्यूरो-चीफ
📸 रामकुमार चौहान, कैमरामैन
No comments:
Post a Comment