अरविंद कौशिक | शामली
सर्द हवाओं ने जैसे ही दस्तक दी, लायंस क्लब शामली क्राउन एक बार फिर अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए मैदान में उतर आया। क्लब द्वारा चलाए जा रहे वार्षिक रज़ाई वितरण अभियान के प्रथम चरण की शुरुआत ग्राम जननीपुर, निकट जलालाबाद से की गई, जहाँ 90 जरूरतमंद परिवारों तक गर्माहट पहुँचाई गई।
मानवता और सेवा का अनूठा संगम
भीषण ठंड की शुरुआत के साथ ही क्लब ने इस वर्ष भी ग्रामीण क्षेत्रों को प्राथमिकता देते हुए सामाजिक सरोकारों को आगे बढ़ाया। आयोजन स्थल पर उपस्थित जरूरतमंद परिवारों को रजाइयाँ प्रदान की गईं, जिससे उन्हें सर्द मौसम में राहत मिल सके।
लायंस क्लब शामली क्राउन पिछले कई वर्षों से यह सेवा-कार्य नियमित रूप से करता आ रहा है। अब तक 1000 से अधिक जरूरतमंद लोगों को रजाइयों का लाभ दिया जा चुका है। इस वर्ष भी क्लब का लक्ष्य है कि कोई भी परिवार ठंड में बिना गर्माहट के रात बिताने को मजबूर न हो।
विशेष अतिथियों ने बढ़ाया उत्साह
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दीपक जैन एवं श्री परमेश तायल ने अपने कर-कमलों से रजाइयाँ वितरित कीं और क्लब की इस पहल को समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।
उन्होंने कहा—
“लायंस क्लब का यह अभियान सिर्फ वस्तु वितरण नहीं, बल्कि मानवीय संवेदना की मिसाल है। यह सहयोग और भाईचारे की भावना को मजबूत करता है।”
मुख्य अतिथियों ने क्लब सदस्यों की सेवा भावना और उनके नियोजित प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे जन-हितकारी कार्यक्रमों को जारी रखने की प्रेरणा दी।
क्लब अध्यक्ष का उद्देश्य—‘किसी को ठंड में न रहना पड़े’
लायंस क्लब शामली क्राउन के अध्यक्ष लायन गौरव मित्तल (एडवोकेट) ने बताया कि क्लब का लक्ष्य सिर्फ शहर तक सीमित नहीं है, बल्कि उन ग्रामीण इलाकों तक पहुँचना है जहाँ वास्तव में सहायता की आवश्यकता होती है।
उन्होंने कहा—
“हम चाहते हैं कि इस सर्दी में कोई भी परिवार बिना रजाई या गर्म कपड़ों के तकलीफ न झेले। सम्मानपूर्वक वास्तविक लाभार्थियों तक सहायता पहुँचाना ही हमारी प्राथमिकता है।”
अध्यक्ष ने सभी सदस्यों, स्वयंसेवकों और ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया, जिनकी संयुक्त मेहनत से यह कार्यक्रम सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।
सदस्यों का सहयोग—सेवा की मजबूत कड़ी
कार्यक्रम में क्लब के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की।
रजाई वितरण में सहयोग करने वालों में प्रमुख रूप से शामिल थे—
- लायन गौरव मित्तल (अध्यक्ष)
- लायन आशीष गोयल (सचिव)
- लायन तरुण जैन (कोषाध्यक्ष)
- लायन निपुण जैन
- लायन संजय संगल
- लायन अंकित जैन
- लायन विश्वकर्मा
- लायन अंकुर गोयल
- लायन प्रदीप विश्वकर्मा
- लायन संदीप जिंदल
- लायन शुभम गोयल
- एवं अन्य सक्रिय सदस्य
सदस्यों ने कतारबद्ध व्यवस्था में रजाइयाँ वितरित कीं और प्रत्येक परिवार तक गर्माहट पहुँचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।
जहाँ जरूरत… वहाँ लायंस!
कार्यक्रम के समापन पर क्लब ने अपने मूल सिद्धांत को दोहराते हुए मानवता और सेवा का संदेश दिया—
“जहाँ जरूरत… वहाँ लायंस!”
एनजीओ दर्पण के लिए विशेष रिपोर्ट
अरविंद कौशिक | 8010884848
🌐 www.ngodarpangov.org.in
📧 ngodarpanbharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment