लखनऊ।
त्योहारों की रौनक के बीच बेटियां फाउंडेशन ने एक अनूठी पहल शुरू की है — “हर बूंद की है कीमत”। संस्था द्वारा चलाया जा रहा यह जल संरक्षण अभियान जनभागीदारी के बल पर घर-घर तक पहुंच रहा है। फाउंडेशन की टीम ने “जल ही जीवन है” का संदेश लेकर मेले, चौपाल, स्कूल, पार्क और मोहल्लों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए, जिसने जनमानस का ध्यान जल संकट की ओर खींचा।
संस्था की अध्यक्ष अंजु पांडेय ने बताया कि शहर और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में जल संरक्षण को लेकर जागरूकता की नई लहर दौड़ रही है। बच्चों और युवाओं ने पोस्टर प्रतियोगिता और रैली के माध्यम से लोगों को यह संदेश दिया कि “हर बूंद की कीमत समझो और पानी की बर्बादी रोकें।” स्कूलों में विद्यार्थियों को वर्षा जल संचयन, नल की मरम्मत और पेड़ लगाने जैसे व्यावहारिक उपाय भी सिखाए गए। वहीं पार्कों और सामुदायिक स्थलों पर लगाए गए जल संरक्षण संदेश बैनर लोगों का आकर्षण का केंद्र बने। गांवों की चौपालों पर बुजुर्गों ने पुराने समय की जल परंपराओं को याद किया और युवाओं से कहा — “जल बचाना केवल जिम्मेदारी नहीं, जीवन की आवश्यकता है।” संस्था की जल सखी कमला और सुनीता ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक को “जल ही जीवन है” के संदेश से जोड़ना है ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए जल संसाधन सुरक्षित रह सकें। यह मुहिम समाज को न केवल जागरूक कर रही है, बल्कि एक नई सोच भी जगा रही है — “त्योहारों की खुशियों के साथ प्रकृति की सुरक्षा भी उतनी ही जरूरी है।” 📸 रिपोर्टर: ज़मीर आलम📰 “एनजीओ दर्पण” — संपूर्ण सामाजिक संस्थाओं को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📞 8010884848
🌐 www.ngodarpangov.org.in
📧 ngodarpanbharat@gmail.com
#NGODarpan #BetiyaFoundation #JalBachaoAbhiyan #HarBoondKiHaiKeemat #JalHiJeevanHai #WaterConservation #AnjuPandey #SocialAwareness #EnvironmentalCampaign #ZameerAlamReports #UPNews #NGONews #JalSakhi