Monday, September 1, 2025

सिविल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के कार्यों में गतिशीलता बढाने को कमेटी गठित की, मंडलायुक्त हर पन्द्रहवें दिन करेंगे प्रोजेक्ट के कार्यों की समीक्षा

सिविल एयरपोर्ट आगरा का निर्माण कार्य पूर्ण होकर 2026 में इसे पूरी तरह से फंक्शनल हो जाना चाहिए,किंतु यह लक्ष्य तभी पूरा हो सकेगा जबकि प्रोजेक्ट से संबंधित कार्य निर्धारित समय सीमा के तहत पूरे हों,शासन ने इसके लिए आगरा के कमिश्नर की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित कर दी है।जो हर 15वें दिन समीक्षा बैठक करेगी।दो चरणों में  579 करोड़ से 160 एकड़ जमीन पर इसे बनाया जाना है,जिसके पहले चरण का कार्य 51.57 एकड़ जमीन पर वर्तमान में प्रगति पर है,जिस पर लगभग 343.40 करोड़ लागत आना अनुमानित है।
सिविल सोसायटी ऑफ़  आगरा ने शासन के द्वारा कमेटी गठन किये जाने को महत्वपूर्ण कदम बतात हुए कहा है, कि इससे लाल फीताशाही (रैड टैपिज्म) के द्वारा अनावश्यक रूप से काम अटकाने के मौके अति नागण्य हो जायेंग।सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा  के सैकैट्री अनिल शर्मा ने कहा है कि सिविल एयरपोर्ट वाऊंड्री के अंदर के कार्यों के अलावा प्रोजेक्ट से प्रभावित  अभयपुरा ,बल्हेरा तथा धनौली ग्राम सभाओं के नागरिकों की आधारभूत जरूरतों को दृष्टिगत बिचपुरी क्षेत्र पंचायत और ग्रामीण अभियंत्रण सेवा को भी कार्यायोजना तैयार करनी चाहिये। अगर शासन से सडक निर्माण को धन प्राप्त हो गया है तो मानसून थमते ही प्रशासन को काम शुरू करवा देना चाहिये।

*--समाधान प्रयासों में आयेगी तेजी*  

शासन स्तर से कई कमेटियां बनायी जाती रहती हैं किंतु सिविल एयरपोर्ट के निर्माण से संबंधित कमेटी 2014 के बाद गठित पहली कमेटी है जो कि उस लक्षित प्रोजेक्ट (सिविल एयरपोर्ट आगरा) को लेकर गठित हुई है जिसका शिलान्यास(वर्चुअल) 20 अक्टूबर 2024 को  स्वयं प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था। आगरा एयरपोर्ट की परियोजनाओं  में आ रही समस्याओं के समाधान के लिये मंडलायुक्त की अध्यक्षता में गठित इस समिति में ,आयुक्त के अतिरिक्त जिलाधिकारी आगरा के अलावा , महानिदेशक (परियोजना भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण।), लोक निर्माण विभाग का जिला स्तरीय अधिकारी अभियन्ता।, वन विभाग का जिला स्तर का अधिकारी, राज्य  विद्युत बोर्ड का जिला स्तर का अधिकारी/ अभियन्ता, विमानपत्तन निदेशक, आगरा हवाई अड्डा, तथा भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन एच आई) के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
19 अगस्त 2025 को जारी शासनादेश में कहा गया है कि कमेटी हर महीने के प्रत्येक पक्ष में एक बार बैठक कर आगरा हवाई अड्डे के परियोजना कार्यों की समीक्षा करेगी। 

*--प्रत्यक्ष निवेश का सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट*


उल्लेखनीय है कि सिविल एयरपोर्ट आगरा प्रोजेक्ट ,मंडल का  जनजीवन से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा हुआ सबसे महत्वपूर्ण परियोजना है। मौजूदा सिविल एन्क्लेव सहज जन पहुंच से बाहर है। पर्यटन से जुड़े ट्रैवल एजेंट ,होटल संचालक, ट्रैवल एजेंसियां, एयरलाइंसें और आगरा का वह वर्ग जो कि व्यावसायिक नौकरियों आदि के  कारणों से बाहर रहता है आगरा एयरपोर्ट प्रोजेक्ट को तेजी के साथ पूरा करवाने की मांग करता रहा हैं।
वैसे भी यह भारत सरकार के प्रत्यक्ष बड़े निवेश का प्रोजेक्ट है।सिविल सोसायटी आफ आगरा का मानना कि आगरा एयरपोर्ट बनने के साथ ही यह उ प्र का सबसे व्यस्त और मुनाफे में चलने वाला अकेला एयरपोर्ट होगा।सोसायटी के सेक्रेटरी अनिल शर्मा का कहना है कि मंडलायुक्त की अध्यक्षता में एयरपोर्ट प्रोजेक्ट से संबंधित कार्यों के तेजी के साथ निष्पादन को बनी कमेटी के सक्रिय होते ही न केवल एयरपोर्ट के कार्यों में तेजी आएगी अपितु ग्राम सभाओं के क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान में भी गतिशीलता आयेगी।

*--नगर निगम में मर्ज न करें*

सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा  के सैकेट्री श्री शर्मा ने कहा है कि महानगर सीमा के विस्तार की योजना से बिचपुरी विकास खंड के तहत आने वाले बल्हेरा, अभयपुरा , धनौली और मलपुरा गांवों को अलग रखना चाहिये।इस क्षेत्र में न तो सीवर लाइन है और नहीं पानी की पाइप लाइन। इन सभी गांवों को मिलाकर एक अलग टाउन एरिया गठित किया जाना चाहिये।सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा के द्वारा इस पूरे क्षेत्र को ग्रामीणों की अपेक्षाओं के अनुरूप एक अलग निकाय बनाये जाने की अपेक्षा के साथ सांसद नवीन जैन को एक कार्ययोजना बनाकर दी हुई है।

- *-संप-पंप सिस्टम बनाया जाये*

सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा  के अध्यक्ष पूर्व नगर निगम सदस्य डा शिरोमणि सिंह ने कहा है कि धनौली, अभयपुरा ,बल्हेरा एवं सिविल एयरपोर्ट के सीवर और ड्रेन वाटर डिस्पोजल के लिये समय रहते सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और ट्रंक सीवर लाइन डाले जाने का कार्य किया जाये। इसी प्रकार अनप्लांड ड्रेनेज के डिस्पेजल के लिये लोकल वाटरशेड के तंत्र को प्रभावी कर अंतिम नस्तारण के लिये बडा तालाब बनाया जाये। जहां से गंदे पानी को पंप कर गंदे नाले में डाला जाये।उन्होंने कहा कि वह मूल रूप से किसान है,इस लिये कभी नहीं चाहेंगे कि अनट्रीटेड ड्रेनेज या सीवर डिस्पोजल को किसी भी नहर में डाला जाये।

*--तेजी से फेस वन पूरा करवायें*

सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा  के प्रतिनिधि मंडल ने  एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के जनरल  मैनेजर श्री अनूप श्रीवास्तव से मुलाकात कर एयरपोर्ट के फेस वन के निर्माण का कार्य समय सीमा में पूरा करवाने की अपेक्षा की। पूर्व में सिविल  सोसायटी ऑफ़ आगरा के सदस्य धनौली के लोगों से भी मिले ,जिनमें से अधिकांश ने मानसून कालीन उफानों से जलभराव की समस्या को लेकर अपनी पीडा जतायी। ग्रामणों ने बताया कि जल निकासी के लिये जल निगम के द्वारा बनाया गया नाला निष्फल साबित हुआ है।अब तो खरिया मोड से ही वर्षा शुरू होने पर पानी भरना शुरू हो जाता है।
सिविल सोसायटी ऑफ़ आगरा  के प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष शिरोमणी सिंह,सैकेट्री अनिल शर्मा के अलावा राजीव सक्सेना और असलम सलीमी भी शामिल थे।

अनिल शर्मा
 सेक्रेटरी 
सेल नंबर- 9837820921.



   
संलग्नक /तथ्य पत्र (ज्ञानवर्धन के लिए)
 
--*मंडल का सबसे महत्वपूर्ण है ‘आगरा सिविल एयरपोर्ट* ‘ 
 
 वर्तमान में उप्र में 20 एयरपोर्ट विभिन्न स्तर पर संचालित हैं, इनमें कुशीनगर, चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा (लखनऊ हवाई अड्डा), लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (वाराणसी हवाई अड्डा), इंटरनेशनल श्रेणी के हैं, जबकि  प्रयागराज हवाई अड्डा, इलाहाबाद (बमरौली हवाई अड्डा), कानपुर हवाई अड्डा, कानपुर, गोरखपुर हवाई अड्डा, गोरखपुर घरेलू हवाई अड्डा(Domestic Airport )श्रेणी के हैं और संचालित हैं ,वहीं बरेली हवाई अड्डा, इज़्ज़तनगर , आगरा हवाई अड्डा (खेरिया हवाई अड्डा), आगरा एयर फोर्स स्टेशनों के परिसरों में स्थित सिविल एन्क्लेव (Civil Enclave) श्रेणी के हैं।सिविल सोसायटी आफ आगरा का मानना कि ‘आगरा एयरपोर्ट’ बनने के साथ ही यह उ प्र का सबसे व्यस्त और मुनाफे में चलने वाला अकेला एयरपोर्ट होगा।
आगरा एयरपोर्ट प्रोजेक्ट के लिये जहां ताज सिटी में भरपूर ढांचागत सुविधाएं मौजूद है,वहीं प्रदेश के किसी अन्य शहर में नहीं हैं. 

*--इंटरनेशनल एयरपोर्ट*


इनके अतरिक्त जबकि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (अयोध्या हवाई अड्डा) फंक्शनल तो चुका है किंतु अभी उसको इंटरनेशनल स्वरूप दिये जाने के लिए कई कार्य होने हैं। वहीं उ प्र शासन की सबसे महत्वाकांक्षी योजना के रूप में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रचारित है। यह हवाई अड्डा पूरी तरह से स्विट्जरलैंड में हवाई अड्डा संचालन का कार्य करने वाली कंपनी ज्यूरिख इंटरनेशनल ( Zurich Airport International AG ) के निवेश से निर्मित हो रहा है।कंपनी की की ओर से इसके संचालन और उप्र सरकार से एम ओ यू आदि औपचारिकताओं के लिये 22 जनवरी 2020 को यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ( Yamuna International Airport Private Limited) का गठन किया था ! एनजीओ दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए आगरा, उत्तर प्रदेश से पत्रकार गुलवेज आलम की रिपोर्ट 
#ngodarpan 
8010884848

कैराना में कर्ज विवाद पर ताबड़तोड़ हमला — तमंचे लहराकर दी जान से मारने की धमकी

कैराना (शामली), उत्तर प्रदेश।

कर्ज और सूदखोरी के विवाद ने एक गरीब परिवार की ज़िंदगी दहला दी। शनिवार की शाम कैराना कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आलकला में उस वक्त हड़कंप मच गया जब दबंगों ने घर में घुसकर परिवार पर जानलेवा हमला बोल दिया।

पीड़ित इंतजार पुत्र हुकमदीन ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने दस महीने पहले मोहल्ला दरबार खुर्द निवासी छोटी और आलम से एक लाख रुपये उधार लिए थे। इंतजार का कहना है कि अब तक वह 1,40,000 रुपये चुका चुका है, जिसमें ब्याज भी शामिल है। इसके बावजूद आरोपी दबंग उससे और एक लाख रुपये की अवैध मांग कर रहे हैं।

हमला कैसे हुआ?

घटना 22 अगस्त 2025 की शाम करीब 7:45 बजे की है। इंतजार अपने घर पर पत्नी रुबीना और मेहमान शोएब के साथ बैठा था। तभी आरोपी छोटी, आलम, राशिद और काला अपने 7-8 अज्ञात साथियों के साथ घर में घुस आए।

  • सभी के हाथों में तमंचे, लाठी-डंडे और पंचे थे।
  • घर में घुसते ही गाली-गलौज और ताबड़तोड़ हमला शुरू कर दिया गया।
  • जब रुबीना और शोएब ने बीच-बचाव किया तो उन पर भी हमला किया गया।
  • इसी दौरान राशिद ने तमंचे की बट इंतजार की छाती पर दे मारी, जिससे वह ज़मीन पर गिर पड़ा।

मोहल्ले में दहशत और आक्रोश

पीड़ित परिवार की चीख-पुकार सुनकर मोहल्लेवाले मौके पर इकट्ठा हो गए। भीड़ देखकर आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। इंतजार ने तुरंत डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक दबंग भाग निकले।

इस घटना के बाद क्षेत्र में गुस्से का माहौल है। लोगों का कहना है कि अगर पुलिस ने सख्त कार्रवाई नहीं की तो आरोपी किसी भी वक्त बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

पीड़ित की गुहार

इंतजार ने अपनी तहरीर में कहा है कि उसने मूलधन और ब्याज चुकाने के बाद भी दबंगई के सहारे उसे दोबारा कर्ज चुकाने पर मजबूर किया जा रहा है। उसने पुलिस से गुहार लगाई है कि:

  • आरोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई हो।
  • परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।

यह मामला न केवल एक गरीब परिवार पर हुए हमले को उजागर करता है, बल्कि यह सवाल भी उठाता है कि सूदखोरी और दबंगई की यह काली परंपरा कब तक मासूमों की ज़िंदगी बर्बाद करती रहेगी?

✍️ "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए कैराना/शामली से पत्रकार शौकीन सिद्दीकी और तल्हा मिर्जा की खास रिपोर्ट
📞 8010884848


Sunday, August 31, 2025

इंसानियत के लिए आगे हाथ बढ़ाओ

देश के पंजाब राज्य में कुदरत की तबाही ने लाखों परिवारों को उजाड़ दिया  जिस पंजाब का  देश  की  आर्थिक व्यवस्था से लेकर देश की  आजादी में 80%  योगदान रहा हो या देश में आपदा जैसी विपदाओं में उसके द्वारा मानव सेवा हो देश की हर समस्या में आगे आने वाला पंजाब आज तबाही की ग्रस्त में हे हम सब देश वासियों एवं सामाजिक संस्थाओं को कोविड के समय की तरह  मदद में आगे आना चाहिए , 
सामाजिक संगठन, आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराधर मुक्ति संगठन द्वारा इंसानियत के फर्ज को निभाते हुए  रसद खाद्य सामग्री भेजने का  कार्य आप सभी के सहयोग से पंजाब के बाढ़ पीड़ित परिवारों  के लिए  राहत खाद्य सामग्री जुटा रहा है  क्योंकि संस्था अभी इतनी सक्षम नहीं है इस लिए हम आपके सहयोग की आशा करते हैं ताकि हम पंजाब के बाढ़ पीड़ित परिवारों की कुछ मदद कर सकें
जिसके लिए 
संस्था का बार कोड दिया जा रहा है जो  भाई  अपना योगदान देना  चाहता है वह दिए जा रहे बार कोड पर अपनी सेवा भेज सकता है जो पीड़ित परिवारों को भेजी जाएगी ,   
अपना नाम और शहर  का नाम भी बताने की किरपा करनी  
साथी हाथ बढ़ना ,👏🌹🇮🇳🌹👏 वाहेगुरु जी मेहर करन  
 बी एस बेदी सामाजिक कार्यकर्ता 
मो 8354000025

Friday, August 29, 2025

अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की बैठक में हारून सैफी बने जिला अध्यक्ष

बिडौली/झिंझाना (शामली)।

अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी की एक अहम बैठक माजरा रोड स्थित एएन फार्मेसी पर आयोजित की गई। इस बैठक में जिले के कई वरिष्ठ फार्मासिस्ट और एसोसिएशन पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक का मुख्य एजेंडा नई जिला कार्यकारिणी का गठन था, जिसमें सर्वसम्मति से हारून सैफी को जिला अध्यक्ष और मोहित कुमार को आईटी सेल जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया।

नई कार्यकारिणी का गठन

प्रदेश स्तर से आए निर्देशों के आधार पर शामली जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया। इसमें –

  • हारून सैफी – जिला अध्यक्ष
  • मोहित कुमार – आईटी सेल जिला अध्यक्ष
  • मौसम कुमार – जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष
  • कादिर चौहान – जिला महासचिव
  • नसीम अली – जिला उपाध्यक्ष
  • अनुज कर्णवाल – नगर अध्यक्ष

इस मौके पर पूर्व जिला अध्यक्ष अनुज पांचाल और पीयूष ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का फूल-मालाओं से स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

नेतृत्व का आभार और संकल्प

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष हारून सैफी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अक्षय मिठारिया तथा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सनूज तेजान का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे संगठन के हित में हर संभव कार्य करेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे फार्मासिस्ट साथियों के हर सुख-दुख में खड़े रहेंगे और संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने का काम करेंगे।

बैठक में मौजूद रहे प्रमुख

इस मौके पर जान शेर खां, फिरोज, रमा शंकर, नीरज पांचाल, विवेक मालिक, प्रवीण सहित जिले के कई फार्मासिस्ट साथी मौजूद रहे। बैठक का वातावरण उत्साहपूर्ण और जोशीला रहा, जिसमें सभी ने एकजुट होकर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।

एसोसिएशन का उद्देश्य

अखिल भारतीय फार्मासिस्ट एसोसिएशन लंबे समय से फार्मासिस्टों की समस्याओं को उठाने और उनके हक़ की आवाज़ बुलंद करने का कार्य कर रहा है। नई कार्यकारिणी से जिले के फार्मासिस्टों को संगठन से और अधिक मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।


✍️ खास रिपोर्ट : शाकिर अली
📌 राष्ट्रीय समाचार पत्रिका "एनजीओ दर्पण" के लिए
📧 ngodarpanbharat@gmail.com
🌐 www.ngodarpan.com

Tuesday, August 26, 2025

🌟 अखिल भारतीय अग्रवाल समाज युवा ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी घोषित मुदित गोयल बने युवा अध्यक्ष, आकाश गोयल महामंत्री


✍️ शामली से जिला ब्यूरो-चीफ शौकीन सिद्दीकी, कैमरामैन रामकुमार चौहान के साथ — खास रिपोर्ट “एनजीओ दर्पण” के लिए


📌 कार्यकारिणी की घोषणा का भव्य आयोजन

शामली। सोमवार की देर शाम हनुमान धाम स्थित अग्रसेन भवन में अखिल भारतीय अग्रवाल समाज युवा ट्रस्ट की नई कार्यकारिणी की घोषणा एक गरिमामयी समारोह में की गई।
इस कार्यक्रम का संचालन शिवांक गर्ग ने किया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं ने बड़ी संख्या में शिरकत की।

इस अवसर पर समाज के प्रमुख संरक्षक रवि संगल, सुधीर मित्तल, ट्रस्ट चेयरमैन प्रवीण गोयल हैप्पी, अध्यक्ष रॉबिन गर्ग, निवर्तमान युवा अध्यक्ष राघव गर्ग, वैभव गोयलरवि गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे।


🏆 घोषित नई कार्यकारिणी

घोषणा के दौरान निम्न पदाधिकारियों का चयन किया गया :

  • युवा अध्यक्षमुदित गोयल
  • महामंत्रीआकाश गोयल (रेलपार)
  • कोषाध्यक्षआयुष गुप्ता
  • उपकोषाध्यक्षशिवम् गर्ग
  • वरिष्ठ उपाध्यक्षवंश गर्ग
  • उपाध्यक्षशिवम् गुप्ता, शिवांश गुप्ता
  • मंत्रीआकाश संगल
  • सचिवनिखिल गोयल
  • संगठन मंत्रीवश संगल, अमन गर्ग, उत्कर्ष गर्ग, आयुष गर्ग
  • प्रचार मंत्रीरजत गोयल, हर्ष मित्तल, निकुंज गर्ग
  • मीडिया प्रभारीअर्चित गोयल, दीपक गोयल
  • शुभकामना प्रभारीकृष्णा मित्तल
  • लेखा निरीक्षकभव्य संगल
  • सदस्यआयुष्मान गर्ग, अनमोल संगल, वासु जिंदल, शिवम् गर्ग आदि

🙏 समाज सेवा का संकल्प

इस अवसर पर ट्रस्ट चेयरमैन प्रवीण गोयल हैप्पी ने कहा कि आगामी 21 सितंबर को “एक शाम महाराजा अग्रसेन जी के नाम” भव्य जागरण का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में नई युवा टीम पूरे जोश और उत्साह से कार्य करेगी।

अध्यक्ष रॉबिन गर्ग ने कहा कि “समाज को मजबूत बनाने के लिए सबको साथ लेकर चलना होगा। नई कार्यकारिणी पूरे समर्पण और एकजुटता से कार्य करेगी।”

संरक्षक रवि संगल ने कहा कि “अग्रवाल युवा सभा हमेशा समाज सेवा और सामाजिक उत्थान के लिए समर्पित रही है। यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी।”


🎙️ युवाओं का संकल्प

नवनिर्वाचित युवा अध्यक्ष मुदित गोयल ने कहा कि उनका लक्ष्य संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ समाज सेवा और जनहित कार्यों को प्राथमिकता देना है।
वहीं महामंत्री आकाश गोयल (रेलपार) ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरी निष्ठा से निभाया जाएगा। उनका संकल्प है कि वे समाज के अधिक से अधिक युवाओं को संगठन से जोड़कर समाज उत्थान में योगदान देंगे।


🌟 निष्कर्ष

नई कार्यकारिणी की घोषणा ने अग्रवाल समाज के युवाओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया है। समाज के वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन और युवाओं का समर्पण मिलकर संगठन को और भी सशक्त बनाएगा।
“एनजीओ दर्पण” की यह रिपोर्ट इस संदेश के साथ समाप्त होती है कि समाज सेवा ही सच्ची साधना है और संगठन की एकजुटता ही उसकी असली ताक़त।



📌 एनजीओ दर्पण — समस्त सामाजिक संस्थाओं को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका

#ngodarpan
📞 8010884848
🌐 www.ngodarpan.gov.org.in
📩 ngodarpanbharat@gmail.com



Tuesday, August 19, 2025

🔥 मेरठ की मुस्कान कांड जैसा सनसनीखेज मामला: नीले ड्रम में युवक की लाश, गला कटा – पत्नी और बच्चे लापता

अलवर, राजस्थान | विशेष रिपोर्ट – रामलाल यादव, "समझो भारत"

राजस्थान के अलवर ज़िले के किशनगढ़बास थाना क्षेत्र की आदर्श कॉलोनी में रविवार को एक ऐसी दर्दनाक और सनसनीखेज वारदात सामने आई जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। एक मकान की छत पर रखे नीले प्लास्टिक के ड्रम से उठ रही तेज़ दुर्गंध ने जब सबका ध्यान खींचा तो अंदर का नज़ारा दिल दहला देने वाला था। ड्रम खोला गया तो उसमें से एक युवक की लाश बरामद हुई, जिसका गला धारदार हथियार से कटा हुआ था और शव पर नमक बिखरा हुआ था।

मृतक की पहचान और पृष्ठभूमि

मृतक की पहचान हंसराज उर्फ सूरज (निवासी – शाहजहांपुर, उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वह रोज़ी-रोटी के लिए कुछ समय पहले किशनगढ़बास आया था और ईंट भट्ठे पर काम करता था। जानकारी के अनुसार हंसराज अपनी पत्नी सुनीता और तीन बच्चों – हर्षल, नंदिनी और गोलू – के साथ करीब डेढ़ महीने पहले ही इस कॉलोनी में किराए के मकान में रहने लगा था।

गायब हैं सबसे अहम लोग

घटना के बाद सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मृतक की पत्नी सुनीता, तीनों बच्चे और मकान मालिक का बेटा जितेंद्र लापता हैं। स्थानीय लोगों के अनुसार जितेंद्र ही वह शख्स था जिसने हंसराज को यह किराए का मकान दिलवाया था और दोनों अक्सर साथ बैठकर शराब पीते थे।

मकान मालिक की पत्नी का बयान

मकान मालिक की पत्नी मिथिलेश ने बताया कि शनिवार को वह जन्माष्टमी के अवसर पर बाज़ार गई थीं। जब लौटीं तो देखा कि हंसराज की पत्नी और बच्चे घर पर नहीं थे। उन्हें लगा कि वे कहीं रिश्तेदारों के यहां गए होंगे। लेकिन रात होते-होते घर से तेज़ बदबू उठने लगी। जब छत पर रखे ड्रम को खोला गया तो उसमें हंसराज की लाश मिली।

पुलिस की जांच और शुरुआती सुराग

पुलिस के अनुसार हत्या के बाद शव को जल्दी गलाने के लिए उस पर नमक डाला गया था। यह साफ़ संकेत है कि हत्यारा सबूत मिटाने की कोशिश कर रहा था। पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में हंसराज की पत्नी, बच्चे और मकान मालिक का बेटा सीधे तौर पर जुड़े हो सकते हैं।

किशनगढ़बास थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल सभी संदिग्ध फरार हैं और उनकी तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।

स्थानीय स्तर पर सनसनी

पूरे इलाके में इस घटना के बाद दहशत और सनसनी का माहौल है। लोग इसे मेरठ की चर्चित मुस्कान हत्याकांड से जोड़कर देख रहे हैं, जिसमें पति की हत्या कर शव छिपाने का मामला सामने आया था।

पुलिस अब मोबाइल लोकेशन और स्थानीय इनपुट्स के आधार पर लापता सुनीता, उसके बच्चों और जितेंद्र की तलाश में जुटी हुई है।


✍️ "समझो भारत" राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
प्रदेश प्रभारी – रामलाल यादव, अलवर (राजस्थान)

📞 8010884848 | 🌐 www.samjhobharat.com | ✉️ samjhobharat@gmail.com
#samjhobharat #HusbandMurder #AlwarCrime #BreakingNews


"विश्व विजयी तिरंगा प्यारा" कार्यक्रम में पत्रकारों व समाजसेवियों का सम्मान

लखनऊ, 15 अगस्त 2025 | विशेष रिपोर्ट – ज़मीर आलम, "एनजीओ दर्पण"

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा राजधानी लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित किसना डायमंड एंड गोल्ड शो-रूम में “विश्व विजयी तिरंगा प्यारा” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

फाउंडेशन की अध्यक्ष एवं एप्पल होम्योपैथी की डायरेक्टर डॉ. रूबी राज सिन्हा, जो अब तक समाजसेवा और देशभक्ति पर 1000 से अधिक निशुल्क कार्यक्रम आयोजित कर चुकी हैं, ने इस कार्यक्रम का संचालन किया।

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लगभग 45 पत्रकारों और समाजसेवियों को अंगवस्त्र और भारतीय तिरंगे से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री परवेज़ अख़्तर (उप संपादक, यूपी पुलिस मॉनिटर) और डॉ. योगेश विमल (अध्यक्ष, द राइजिंग स्टार फाउंडेशन) रहे, जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ पत्रकार नवल किशोर मौजूद रहे।

सम्मानित हस्तियों में नवल किशोर त्रिपाठी, आकांक्षा आनंद, धीरज गिहार, अनीता वर्मा, असीम चंद्रा, अभय तिवारी, अशुतोष अवधवाल, शरद मेहरोत्रा, मनोरमा मिश्रा, रेनू शर्मा, कृष्णानंद राय, अनुराग शास्त्री, जमील मालिक, रिंकी, मधु श्रीवास्तव, श्री थापा सहित अन्य प्रतिष्ठित नाम शामिल रहे।

डॉ. रूबी राज सिन्हा ने कहा कि इस पहल का उद्देश्य समाज के उन लोगों को सम्मानित करना है जो राष्ट्र और समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं और तिरंगे के गौरव को बढ़ा रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से सराबोर कविताएं, भाषण और तिरंगे की शान ने वातावरण को भावुक और प्रेरणादायक बना दिया।

समापन पर अतिथियों को उपहार प्रदान किए गए और डॉ. रूबी राज सिन्हा ने सभी का आभार व्यक्त किया।


📞 8010884848 | 🌐 www.ngodarpangov.org.in
✉️ ngodarpanbharat@gmail.com
#ngodarpan #विश्व_विजयी_तिरंगा_प्यारा #Lucknow #BaidehiWelfareFoundation #IndependenceDay2025



Thursday, August 14, 2025

हर घर झंडा, हर घर गर्व: बेटियां फाउंडेशन ने स्वतंत्रता दिवस पर जगाई देशभक्ति की अलख

मेरठ, उत्तर प्रदेश।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “हर घर झंडा, हर घर झंडा” अभियान के अंतर्गत बेटियां फाउंडेशन द्वारा देशभक्ति और एकता का अद्भुत संदेश फैलाया गया। यह कार्यक्रम संस्था कार्यालय और जागृति विहार सेक्टर-2 में भव्य रूप से आयोजित हुआ, जिसमें स्थानीय नागरिकों और समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर संस्था की ओर से स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए घर-घर झंडे लगाने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम के तहत दर्जनों घरों तक राष्ट्रीय ध्वज पहुंचाया गया और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने गर्व के साथ अपने घरों पर तिरंगा फहराया।

कार्यक्रम में संजू, गरिमा, राजकुमारी, प्रेम, रिचा, अनीता, मीनू बाना, कुसुम मित्तल, विनीता तिवारी, सुधा अरोड़ा, अमिता, कुसुम शर्मा, लक्ष्मी बिन्दल, शिव कुमारी गुप्ता, अंजु पांडेय, शशि बाला सहित अनेक कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों ने सक्रिय योगदान दिया। इन सभी ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस का ऐतिहासिक महत्व और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान की जानकारी दी।

बेटियां फाउंडेशन की टीम ने कहा कि यह अभियान केवल झंडा लगाने का ही नहीं, बल्कि हर नागरिक के भीतर देशप्रेम की भावना जगाने का प्रयास है। स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगा फहराना हमारे गौरवशाली अतीत, बलिदान और एकता का प्रतीक है।

इस आयोजन ने मेरठ में राष्ट्रीय एकता और सामाजिक जागरूकता की नई मिसाल कायम की, जिससे लोगों में देश के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना और प्रबल हुई।

रिपोर्ट: पत्रकार ज़मीर आलम
स्रोत: एनजीओ दर्पण – समस्त सामाजिक संस्थाओं को समर्पित देश की एकमात्र समाचार पत्रिका
📞 8010884848
🌐 www.ngodarpan.org.in
📧 ngodarpanbharat@gmail.com


Saturday, August 9, 2025

🌿 आगरा में हरियाली तीज महोत्सव की रंगीन धूम — महिला शक्ति का हुआ भव्य सम्मान 🌿

आगरा, 06 अगस्त 2025 — सावन के हरे-भरे मौसम में हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति एवं भारतीय स्वदेशी उद्योग व्यापार मंडल द्वारा बड़े उत्साह और गरिमा के साथ किया गया। यह आयोजन राष्ट्रीय चेतना सेवा समिति महिला प्रकोष्ठ आगरा मंडल की मंडल प्रभारी उर्मिला गुप्ता की अध्यक्षता में, माथुर वैश्य सेवा सदन, बिंदु कटरा, आगरा में सम्पन्न हुआ।

🎀 कार्यक्रम की शुरुआत और विशेष अतिथि

समारोह का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मनीष गुप्ता ने फीता काटकर किया और आगरा में 11वें हरियाली तीज महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सभी को हार्दिक बधाई दी।
पौराणिक मान्यता के अनुसार, हरियाली तीज भगवान शिव और माँ पार्वती के मिलन का प्रतीक पर्व है, जो सावन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है।

विशिष्ट अतिथि

  • माधुरी गुप्ता (प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ, उत्तर प्रदेश) — राधा-कृष्ण प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित
  • गीता गुप्ता (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष)
  • रजनी भदौरिया (जिलाध्यक्ष, आगरा)
  • पुष्पा गोयल (विशिष्ट आमंत्रित सदस्य, आगरा)
  • निर्मला गुप्ता (यूनिट अध्यक्ष, यूनिट निर्मल आगरा)

ईश वंदना के साथ कार्यक्रम का संचालन अंबिका गुप्ता (मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ, आगरा मंडल) ने किया।


👑 हरियाली क्वीन और मल्हार प्रतियोगिता

महोत्सव में महिला शक्ति को 1000 उपहार देकर सम्मानित किया गया। साथ ही दो मुख्य प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं—

हरियाली क्वीन प्रतियोगिता 🏆

  • विजेता — दिव्या गुप्ता
  • प्रथम रनर अप — शिवानी शर्मा
  • द्वितीय रनर अप — नेहा चौहान
    सभी को क्राउन, डिनर सेट + 2 कप + 1 पाइनऐप्पल ट्रे देकर सम्मानित किया गया।

मल्हार प्रतियोगिता 🎶

  • विजेताएकता ग्रुप (सोनम पचौरी, खुशी अग्रवाल, शिल्पी गुप्ता, ज्योति कुदेशिया, शशि सिंघल)
    प्रत्येक विजयी सदस्य को 2 कप + 1 पाइनऐप्पल ट्रे भेंट की गई।

💐 महिला शक्ति की शानदार उपस्थिति

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया और पारंपरिक परिधानों, गीत-संगीत और उल्लास से महोत्सव को जीवंत बना दिया। यह आयोजन न केवल सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण था, बल्कि महिला सशक्तिकरण का भी एक सशक्त उदाहरण बना।


📌 रिपोर्ट: ज़मीर आलम
📄 एनजीओ दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📧 ngodarpanbharat@gmail.com | 🌐 www.ngodaroan.gov.org.in
📞 8010884848
#ngodarpan



🌸 "तिरंगा गर्ल" सृष्टि गुलाटी ने पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को बांधी राखी, पाई अमूल्य शुभकामनाएं 🌸

नई दिल्ली/फरीदाबाद — भाई-बहन के प्रेम और सम्मान के इस पवित्र त्योहार रक्षाबंधन पर, फरीदाबाद की नन्ही समाज सेविका और "तिरंगा गर्ल" के नाम से मशहूर सृष्टि गुलाटी ने एक ऐसा अनमोल क्षण हासिल किया, जो किसी भी बच्चे के लिए गर्व का विषय है। सृष्टि ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री रामनाथ कोविंद को राखी बांधकर आशीर्वाद और शुभकामनाएं प्राप्त कीं।

सृष्टि अपने पिता प्रवीन गुलाटी के साथ जनपथ, दिल्ली स्थित पूर्व राष्ट्रपति के निवास पर पहुंचीं। उन्होंने राखी के साथ पूर्व राष्ट्रपति को राष्ट्रीय ध्वज और श्रीमद्भगवद्गीता भेंट की, जिसे उन्होंने अत्यंत स्नेह और सम्मान से स्वीकार किया। सृष्टि के चेहरे पर उस समय की मुस्कान और खुशी देखते ही बनती थी।

माननीय रामनाथ कोविंद ने भी स्नेहपूर्वक सृष्टि से पढ़ाई और जीवन के बारे में बातें कीं, और आशीर्वाद स्वरूप उपहार देकर सम्मानित किया। चौथी कक्षा में पढ़ने वाली यह होनहार छात्रा डी.सी. मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फरीदाबाद की प्रतिभा का उज्ज्वल उदाहरण है।

पिता प्रवीन गुलाटी का कहना है—

"देश के उच्चतम पदों पर आसीन व्यक्तियों से जब बच्चों को सम्मान और प्रोत्साहन मिलता है, तो यह उनके सपनों को और ऊँचाई देता है।"

सृष्टि के लिए यह भी विशेष गौरव का विषय है कि वह राष्ट्रपति और पूर्व राष्ट्रपति—दोनों से मिलने का सौभाग्य प्राप्त कर चुकी है। इस मुलाकात ने न केवल उनके विद्यालय, बल्कि पूरे फरीदाबाद और हरियाणा का नाम रोशन किया।

रक्षाबंधन के इस पावन अवसर पर, नन्ही परी की यह ऊँची उड़ान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।


📌 रिपोर्ट: ज़मीर आलम
📄 एनजीओ दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📧 ngodarpanbharat@gmail.com | 🌐 www.ngodarpan.gov.org 
📞 8010884848
#ngodarpan

Wednesday, August 6, 2025

🌿 वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन का अनूठा प्रयास: "एक पौधा ज़िंदगी के लिए" कार्यक्रम का नवां संस्करण सम्पन्न 🌿

स्थान: लेटे हुए हनुमान जी मंदिर, लखनऊ

रिपोर्ट: ज़मीर आलम, प्रधान संपादक, एनजीओ दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्रिका


लखनऊ की पुण्य भूमि पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल का नवां अध्याय रविवार को सफलता के साथ संपन्न हुआ। वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित "एक पौधा ज़िंदगी के लिए - सीजन 9" कार्यक्रम ने पर्यावरण के प्रति लोगों की संवेदनशीलता को फिर से जाग्रत कर दिया।

🌿 उद्देश्य: एक पौधा, एक ज़िम्मेदारी

इस अभियान का मूल मंत्र है — "एक पौधा लगाओ और उसे जीवित रखो"। कार्यक्रम के अंतर्गत 101 विशिष्ट लोगों को बेलपत्र के पौधे वितरित किए गए, इस आशा और विश्वास के साथ कि वे न केवल पौधा लगाएंगे, बल्कि उसे जीवनभर संजोएंगे।

डॉ. रूबी राज सिन्हा, फाउंडेशन की संस्थापक एवं अध्यक्ष, ने अपने भावपूर्ण वक्तव्य में कहा:

“वृक्षारोपण केवल प्रकृति से प्रेम का माध्यम नहीं, बल्कि हमारे रिश्तों और सामाजिक ज़िम्मेदारियों का प्रतीक है। एक पौधा लगाना एक वचन देने जैसा है — जीवन को संजोने का।”


🌺 आयोजन का शुभारंभ: राम नाम से भक्ति और पर्यावरण का संगम

कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ लखनऊ के सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री शशांक भइया द्वारा हनुमान चालीसा और सुंदर भजनों की सुमधुर प्रस्तुति से। वातावरण में राम नाम की गूंज और भक्तिभाव के साथ पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता का सुंदर संगम देखने को मिला।


🛕 विशेष स्थान: लेटे हुए हनुमान जी मंदिर

इस कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के ऐतिहासिक एवं श्रद्धालु हनुमान भक्तों के आस्था केन्द्र लेटे हुए हनुमान जी मंदिर में हुआ। मंदिर के महंत श्री विवेक टंगड़ी जी ने इस पावन अभियान को न केवल अपना आशीर्वाद दिया, बल्कि पूरे कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता भी निभाई।


🏅 मंच पर उपस्थित गणमान्यजन:

  • प्रमुख अतिथि:
    प्रवीण सिंह चौहान – चेयरमैन, एसएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस

  • विशेष अतिथि:

    • अजय त्रिपाठी (मुन्ना भैया)
    • नागेंद्र बहादुर सिंह चौहान
  • अति विशिष्ट अतिथि:

    • अब्दुल वहीद
    • परवेज़ अख्तर
    • डॉक्टर आदर्श त्रिपाठी
    • डॉक्टर राधे श्याम
    • डॉक्टर योगेश विमल
    • धीरज बिहार
    • प्रभात सिंह
    • रिद्धि गौर (अध्यक्ष, रोटी कपड़ा फाउंडेशन)

🎶 कार्यक्रम की भक्ति एवं सांस्कृतिक झलक

भजन गायन में जहाँ शशांक भइया ने अपने सुरों से कार्यक्रम में आत्मा फूंकी, वहीं शिवम भइया की ताल वाद्य संगत ने वातावरण को और भी आध्यात्मिक बना दिया। उपस्थित गणमान्य अतिथियों और श्रद्धालुओं ने भजनों में भाव-विभोर होकर सहभागिता निभाई।


🌳 पर्यावरण प्रेमियों की उल्लेखनीय उपस्थिति

पर्यावरण और सामाजिक सेवा में सक्रिय अनेक चेहरे इस आयोजन में उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख नाम हैं:

  • रिद्धि गौर,
  • वंदना साहू,
  • कीर्ति श्रीवास्तव,
  • आकांक्षा आनंद,
  • असीम राय (मिट्ठू राय),
  • हेम पांडे,
  • अजय अवस्थी,
  • फलाहारी बाबा,
  • वीणा गुप्ता,
  • रिचा शर्मा,
  • आलोक पांडे,
  • अनीता वर्मा,
  • जिया मिश्रा,
  • मीना भारती,
  • रेखा साहू,
  • सोनी वर्मा,
  • ज्योति मेहरोत्रा,
  • अभय तिवारी,
  • मयंक दिवाकर आदि।

🌱 कार्यक्रम का समापन: संकल्प और आभार

कार्यक्रम का समापन पौधों के वितरण और सभी सहभागियों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाकर किया गया। डॉ. रूबी राज सिन्हा ने सबका आभार व्यक्त करते हुए पुनः स्मरण कराया कि —

"एक पौधा मात्र एक हरियाली नहीं, बल्कि भविष्य की साँसों की ज़िम्मेदारी है।"


🙏 विशेष आभार

फाउंडेशन की ओर से विशेष आभार व्यक्त किया गया:

  • रिद्धि गौर भैया – संचालन एवं व्यवस्थापन हेतु
  • शशांक सागर भैया – भक्ति संगीतमय प्रस्तुति हेतु
  • नागेंद्र बहादुर सिंह चौहान दादा – मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन हेतु

📌 यह कार्यक्रम न केवल एक NGO के दायित्व का प्रतीक है, बल्कि समाज के हर व्यक्ति को यह सोचने पर मजबूर करता है कि वह पृथ्वी को क्या दे रहा है?


🖋 विशेष रिपोर्ट:
ज़मीर आलम
प्रधान संपादक, एनजीओ दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📞 8010884848
✉️ ngodarpanbharat@gmail.com
🌐 www.ngodarpangov.org.in

#ngodarpan #VaidehiWelfareFoundation #एक_पौधा_जिंदगी_के_लिए #GreenIndia #EnvironmentalAwareness #लखनऊ #PlantForLife #लेटे_हनुमान_जी #RiddhiGaur #DrRubyRajSinha #ShashankBhaiya #HanumanChalisa #SocialWork

उत्तर प्रदेश साहित्य सभा के भव्य वार्षिकोत्सव में कवि प्रदीप मायूस को मिला सम्मान

✍️ एनजीओ दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए शामली से जिला ब्यूरो-चीफ शौकीन सिद्दीकी की विशेष रिपोर्ट

लखनऊ। साहित्यिक सृजन और भाषा की गरिमा को समर्पित उत्तर प्रदेश साहित्य सभा, लखनऊ द्वारा संस्था का वार्षिकोत्सव भव्य समारोह के रूप में राजधानी में आयोजित किया गया। यह अवसर न केवल साहित्य के प्रति समर्पित आत्माओं का मिलन था, बल्कि उनकी साधना और सेवाओं को सम्मानित करने का साक्षी भी बना।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मा0 केशव प्रसाद मौर्य एवं लखनऊ की महापौर मा0 सुषमा खर्कवाल रही। संचालन की जिम्मेदारी देश के सुप्रसिद्ध हास्य-व्यंग्य कवि डॉ. सर्वेश अस्थाना ने अपनी विशिष्ट शैली में निभाई, जिससे समस्त सभागार में हास्य की चहक और साहित्य की गंभीरता का अनुपम संगम देखने को मिला।

देश भर से पधारे हज़ारों साहित्यकारों की उपस्थिति इस कार्यक्रम को विशेष बनाती है। इसी क्रम में शामली जनपद के ख्यातिप्राप्त कवि प्रदीप मायूस की गरिमामयी उपस्थिति और सम्मान विशेष चर्चा का विषय रही। उत्तर प्रदेश साहित्य सभा की शामली इकाई को देश की उन मात्र 6 इकाइयों में स्थान मिला, जिन्हें पूरे वर्ष साहित्यिक गतिविधियों के उत्कृष्ट संचालन के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

इन उपलब्धियों के पीछे कवि प्रदीप मायूस की अगुवाई में किए गए उत्कृष्ट कार्यक्रमों, सृजनशीलता और सतत साहित्यिक प्रयासों की बड़ी भूमिका रही। उन्हें संस्था द्वारा साहित्यिक सेवा, जन-जागरण और सांस्कृतिक चेतना के विस्तार में दिए गए योगदान के लिए विशेष सम्मान प्रदान किया गया।

कार्यक्रम से पूर्व दूरदर्शन लखनऊ के ‘वनस्मोर’ कार्यक्रम में कवि प्रदीप मायूस का काव्यपाठ रिकॉर्ड हुआ, जिसे शीघ्र प्रसारित किया जाएगा। यह गौरवमयी क्षण उनकी साहित्यिक यात्रा में एक और स्वर्णिम अध्याय जुड़ने जैसा है। विदित हो कि इससे पूर्व भी उनके काव्यपाठ दूरदर्शन दिल्ली और आकाशवाणी से प्रसारित होते रहे हैं।

इस समारोह में देश के कई वरिष्ठ साहित्यकारों और कवियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, जिनमें पूर्व सांसद और वरिष्ठ शायर उदय प्रताप सिंह, गीतकार डॉ. विष्णु सक्सेना, कवयित्री डॉ. सोनरूपा शंखधर, डॉ. प्रीति त्रिपाठी, डॉ. अर्जुन सिंह चांद, गीतकार डॉ. राजीव राज, वरिष्ठ कवि गिरधर खरे, बलराम श्रीवास्तव, एवं डॉ. योगेंद्र सुंदरियाल के प्रतिनिधि कवि अजय तोमर प्रमुख रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि डॉ. शिव ओम अंबर ने की।

कवि प्रदीप मायूस को प्राप्त इस सम्मान से न केवल शामली जनपद के साहित्य जगत में हर्ष की लहर है, बल्कि यह उत्तर प्रदेश की गौरवशाली साहित्यिक परंपरा को भी सुदृढ़ करता है।


📸 रिपोर्ट: शौकीन सिद्दीकी, जिला ब्यूरो-चीफ (शामली)
🎥 कैमरा: रामकुमार चौहान
📰 एनजीओ दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
🌐 www.ngodarpan.org.in
📧 ngodarpanbharat@gmail.com
📞 8010884848
#ngodarpan #PradeepMayus #UPLiterature #SahityikSamman #KaviSammelan #ShamliNews #DoordarshanPoet #HindiSahitya #उत्तर_प्रदेश_साहित्य_सभा

Tuesday, July 8, 2025

🌟 "सेवा का संकल्प – महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य एवं रक्तदान शिविर का भव्य आयोजन" 🌟

समाजसेवा का सबसे उत्कृष्ट रूप वह होता है, जो निस्वार्थ हो और जन-जन तक पहुँचे। महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट ने इस सिद्धांत को आत्मसात करते हुए एक बार फिर साबित कर दिया कि सेवा के लिए केवल भावना चाहिए, संसाधन तो जुट ही जाते हैं।

हाल ही में ट्रस्ट द्वारा दिल्ली के शाहदरा जिले स्थित महाराजा अग्रसेन भवन, वेस्ट ज्योति नगर, बाबरपुर में एक भव्य नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया और इसका लाभ उठाया।

🔬 स्वास्थ्य सेवाओं की विस्तृत श्रृंखला:

स्वास्थ्य जाँच शिविर में प्रमुख संस्थाओं की भागीदारी रही, जिनमें शामिल थे –

  • नेत्र जाँचशार्पसाइट आई हॉस्पिटल
  • दंत परीक्षणक्लोव डेंटल
  • अन्य स्वास्थ्य परीक्षण – बी.पी., आर.बी.एस., बी.एम.डी., पी.एफ.टी., कोलेस्ट्रॉल, खून की जाँच, यूरिक एसिड और कैल्शियम
    इन सभी जांचों का संचालन मैक्स हॉस्पिटल के विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया गया, जो शिविर की गुणवत्ता और पेशेवरता को दर्शाता है।

🩸 उत्साह से भरपूर रक्तदान शिविर:

इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें युवाओं और बुजुर्गों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। यह पहल समाज में मानवता और एकता की मिसाल पेश करती है।

🏛️ गरिमामयी उपस्थिति:

इस सफल आयोजन की शोभा बढ़ाई उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सांसद श्री मनोज तिवारी और पद्मश्री श्री जितेंद्र सिंह शंटी ने। उनके साथ रेल भवन नई दिल्ली के पूर्व प्रिंसिपल प्राइवेट सचिव श्री आर.एस. शर्मा तथा भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे।

🗣️ सराहनाएं और प्रेरणाएं:

  • सांसद मनोज तिवारी ने ट्रस्ट की प्रशंसा करते हुए कहा –
    "अनुज शर्मा और उनकी टीम द्वारा समाज के लिए किया गया यह कार्य सराहनीय है। ऐसे शिविर समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मील का पत्थर हैं।"

  • पद्मश्री जितेंद्र सिंह शंटी ने कहा –
    "यह आयोजन ट्रस्ट की समाज के प्रति गहरी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। मैं ट्रस्ट और श्री अनुज शर्मा को बधाई देता हूँ। इनका सेवा भाव समाज के लिए प्रेरणा है।"

🌱 सतत सेवा का संकल्प:

ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुज शर्मा ने जानकारी दी कि महात्मा हजारीलाल मेमोरियल ट्रस्ट पिछले आठ वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, पर्यावरण संरक्षण, महिला सुरक्षा, दिव्यांग सहायता, और भ्रष्टाचार मुक्त भारत के अभियान जैसे क्षेत्रों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

✨ निष्कर्ष:

यह आयोजन केवल एक स्वास्थ्य शिविर नहीं था, बल्कि यह एक संदेश था – "सेवा ही धर्म है।"
समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने की यह भावना अगर हर नागरिक में आ जाए, तो भारत सचमुच एक आदर्श समाज बन सकता है।


✍️ रिपोर्ट: ज़मीर आलम
प्रधान संपादक – एनजीओ दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📞 #ngodarpan | 8010884848


#स्वास्थ्य_शिविर #रक्तदान_शिविर #समाजसेवा #महात्मा_हजारीलाल_मेमोरियल_ट्रस्ट #अनुज_शर्मा #मनोज_तिवारी #जितेंद्र_शंटी #एनजीओ_दर्पण #NGODarpan #SocialWork #DelhiEvents #BloodDonationCamp #HealthAwareness #Inspiration