शामली, उत्तर प्रदेश:
मंसूरी एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसाइटी ने शिक्षा को समाज की तरक्की का मूल मंत्र मानते हुए अपना सातवां वार्षिक समारोह बड़े उत्साह और गरिमा के साथ मनाया। रविवार को शामली स्थित अर्जुन फार्म हाउस में आयोजित इस समारोह में इंटर और हाई स्कूल के 133 मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके प्राप्तांकों के आधार पर मेडल, शील्ड और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
समारोह की शुरुआत और प्रबंधन
कार्यक्रम का शुभारंभ मुफ्ती नासिर गोगवान की तिलावत-ए-कुरान और राष्ट्रगान के साथ हुआ।- अध्यक्षता: हाजी मुर्सलीन अली दुल्ला खेड़ी (भाट्टू खेड़ी)
- प्रबंधन: इंजीनियर मुस्तकीम मंसूरी (शामली)
- मंच संचालन: हाजी वाजिद मंसूरी कैराना (पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक)
गोल्ड मेडलिस्ट बिलाल मंसूरी का सम्मान
समारोह की विशेष झलक तब देखने को मिली जब मेरठ मंडल के मवाना निवासी गोल्ड मेडलिस्ट छात्र बिलाल मंसूरी को सम्मानित किया गया।- मात्र 13 वर्ष की आयु से समाजसेवा में सक्रिय
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सोशल वर्क में प्रथम स्थान प्राप्त
- हाल ही में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा लखनऊ में सम्मानित
इस उपलब्धि ने पूरे मंसूरी समाज में गर्व और उत्साह का संचार कर दिया।
शिक्षा और समाज पर विचार
वक्ताओं ने कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र की तरक्की की कुंजी है।- उमर एडवोकेट (मुजफ्फरनगर): “मंसूरी समाज शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है, आने वाले समय में यही बच्चे देशहित में योगदान देंगे।”
- नन्हे हाफिज मोहम्मद हसन मंसूरी: अपनी कवितामयी प्रस्तुति “शिक्षा हमारी शान है, मंसूरी हमारी पहचान है, सबसे प्यारा हमारा हिंदुस्तान है” से कार्यक्रम में चार चांद लगाए।
- गुलजार फौजी: देश के प्रति वफादारी और अमन-भाईचारे पर जोर दिया।
उपलब्धियों का विमोचन और सम्मान
समारोह के दौरान सोसाइटी की छह वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित बुकलेट का विमोचन किया गया।चौ. इनाम मंसूरी (पानीपत) ने संगठन पदाधिकारियों को फूलमालाएं पहनाकर सम्मानित किया।
मंच पर सम्मानित प्रमुख पदाधिकारीगण में शामिल रहे:
हाजी वाजिद मंसूरी, हाजी मुर्सलीन अली, आस मोहम्मद मंसूरी, इंजीनियर मुस्तकीम मंसूरी, शहजाद मंसूरी, डॉ. सोनू मंसूरी, मास्टर इनाम मंसूरी, मास्टर सलीम मंसूरी, आरिफ मंसूरी, मुनिम मंसूरी, गुलजार फौजी, डॉ. शमीम मंसूरी, अमीर आलम एडवोकेट, मास्टर साजिद, राशिद एडवोकेट आदि।
बड़ी संख्या में मेहमानों की शिरकत
समारोह में मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, ग्रेटर नोएडा, मेरठ, पानीपत और दिल्ली सहित विभिन्न स्थानों से आए मेहमानों और गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की। इसमें कारी इसराइल गोगवान, आजाद मंसूरी, तहसीन मंसूरी, अब्दुल सत्तार मंसूरी, हाजी फरमान खान मंसूरी, डॉ. अंसार मंसूरी, उमर एडवोकेट, उस्मान एडवोकेट, हाशिम मंसूरी, मोहम्मद हुसैन मंसूरी समेत दर्जनों गणमान्य शामिल रहे।समापन और संदेश
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और भाईचारे की दुआओं के साथ हुआ।समारोह ने एक बार फिर यह संदेश दिया कि “शिक्षा ही समाज और राष्ट्र की असली शक्ति है।”
संपूर्ण सामाजिक संस्थाओं को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका “एनजीओ दर्पण” के लिए विशेष रिपोर्ट
पत्रकार: गुलवेज आलम
📞 8010884848
🌐 www.ngodarpangov.org.in
✉️ ngodarpanbharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment