Wednesday, October 1, 2025

उटंगन नदी का मुद्दा फिर चर्चा में – जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. मंजू भदौरिया ने रेहावली बांध के निर्माण पर दिया जोर

आगरा जनपद की जीवनरेखा कही जाने वाली उटंगन नदी एक बार फिर सुर्खियों में है। मानसून में उफान पर आने वाली इस अंतर्राज्यीय नदी के लिए अब जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. (श्रीमती) मंजू भदौरिया ने बड़ा कदम उठाने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन को तत्काल प्रभाव से नदी जल प्रबंधन पर काम करना होगा और खासतौर पर रेहावली बांध का मुद्दा अब वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष भी रखेंगी।

🏞️ नदी प्रबंधन और चिन्हांकन पर जोर

डॉ. भदौरिया ने बताया कि मानसून बीत चुका है और अब नदी का जलस्तर सामान्य हो गया है। ऐसे में जल डूब क्षेत्र का नवीनतम सर्वेक्षण और चिन्हांकन कार्य शीघ्रता से शुरू होना चाहिए। सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को खूंटी लगाकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र तय करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।

जरूरत पड़ने पर वह जिलाधिकारी को पत्र लिखकर तहसीलों के लेखपालों से सहयोग भी लेंगी। उन्होंने यह भी माना कि क्लाइमेट चेंज के कारण आगरा और आसपास के क्षेत्रों में अब मानसून के अतिरिक्त भी अप्रत्याशित वर्षा का खतरा बढ़ गया है। ऐसे में प्रभावी जल प्रबंधन और फसल क्षति कम करने की रणनीति पर काम करना जरूरी है।

🌐 अंतर्राज्यीय नदी और स्थानीय चुनौतियाँ

उटंगन नदी का लगभग 88 किलोमीटर का हिस्सा आगरा जिले में बहता है। राजस्थान की ओर से पानी रोक लिए जाने के बावजूद यहां का लोकल कैचमेंट एरिया मानसून में पानी की भरपूरता बनाए रखता है। यही कारण है कि नदी प्रबंधन और भी अहम हो जाता है।

🏗️ रेहावली बांध की आवश्यकता

जिला पंचायत अध्यक्ष ने स्पष्ट कहा कि अगर मुख्यमंत्री से मुलाकात होती है तो वह रेहावली गांव में बांध निर्माण का मुद्दा ज़रूर उठाएंगी। इस प्रस्ताव को वह पहले भी पूर्व विधायक डॉ. राजेन्द्र सिंह के साथ मुख्यमंत्री के सामने रख चुकी हैं। उनका मानना है कि रेहावली बांध बन जाने से न सिर्फ बाढ़ प्रबंधन आसान होगा बल्कि किसानों को भी बड़ी राहत मिलेगी।

👥 सामाजिक संगठनों का समर्थन

इस मौके पर सिविल सोसायटी ऑफ आगरा के प्रतिनिधियों ने भी उनसे मुलाकात की। मुलाकात करने वालों में सेक्रेटरी अनिल शर्मा, फोटो जर्नलिस्ट असलम सलीमी और राजीव सक्सेना शामिल रहे। इन सभी ने उटंगन नदी के संरक्षण और इसके विकास के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रयासों का समर्थन किया। अनिल शर्मा (सेक्रेटरी)

📰 एनजीओ दर्पण – संपूर्ण सामाजिक संस्थाओं को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका

📌 खास रिपोर्ट: पत्रकार साजिद अली 
📧 ngodarpanbharat@gmail.com
🌐 www.ngodarpangov.org.in



No comments:

Post a Comment