Saturday, July 25, 2020

शिक्षा की बुनियाद है बेसिक शिक्षा - ओ पी वर्मा बच्चे देश का भविष्य अध्यापकों को संदर्भ दाताओं ने दिए शिक्षण के टिप्स

बीआरसी सभागार में आयोजित ऑनलाइन प्रशिक्षण मिशन प्रेरणा का आगाज खंड शिक्षा अधिकारी ओ पी वर्मा ने किया उन्होंने कहा की शिक्षा की बुनियाद बेसिक शिक्षा है बच्चे देश का भविष्य है बच्चों को कुशल एवं योग्य बनाना शिक्षक का दायित्व है प्रशिक्षण के बाद शिक्षक शिक्षिकाएं उत्तम शिक्षण कार्य कर एक कुशल गुरु का दायित्व निभाएंगे इस दौरान मिशन प्रेरणा में शिक्षक शिक्षिकाओं को संदर्भ दाताओं ने कुशल शिक्षण के टिप्स दिए
  राज्य परियोजना निदेशक के निर्देशानुसार बीआरसी में ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन प्रशिक्षण में प्रेरणा लक्ष्य सहित आधारशिला ध्यानाकर्षण व शिक्षण संग्रह मांडलओं का प्रशिक्षण दिया गया दो पालिया में 50 शिक्षक शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया ए आर पी श्रीमती अंजना कटियार ने आधारशिला ब ध्यानाकर्षण मॉड्यूल को पीपीटी के साथ प्रस्तुत किया गया सत्यपाल यादव ए आर पी ने शिक्षण संग्रह मंडल का प्रशिक्षण पीपीटी सहित दिया केआरपी सत्यनारायण ने गणित व सुनील कुमार ने भाषा विषय का प्रस्तुतीकरण किया इस अवधि में एसआरजी अमित मिश्रा संजीव कटियार श्रीमती विकास कुमारी द्वारा अनुश्रवण किया गया सुगम कर्ताओं वह अनुसरण कर्ताओं ने बड़े ही सरल तथा सुगम शब्दों में तकनीकी कला से शिक्षकों को सरल भाषा में शिक्षण कार्य के टिप्स दिए जिससे कि अल्प समय में बच्चे ज्ञान अर्जित कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें प्रशिक्षण अवध में शिक्षकों से प्रश्न पूछे गए एवं चैट के माध्यम से उनके उत्तर प्राप्त किए गए प्रशिक्षण के उपरांत शिक्षकों की समस्याओं पर चर्चा की गई उनसे फीडबैक लिया गया खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया आवश्यक निर्देश दिए गए प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष जावेद अहमद समेत  शिक्षकों ने प्रतिभाग किया

फोटो परिचय ऑनलाइन प्रशिक्षण देते संदर्भ दाता

No comments:

Post a Comment