Friday, July 24, 2020

देश की आजादी दी के महान क्रांतिकारी योद्धा चंद्रशेखर आजाद जी की जयंती पर हार्दिक शुभकामनाएं

 आज ही के दिन भारत को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराने के लिए परमात्मा ने आजाद जी को धरती पर जनम देकर भेजा यानी आज ही के दिन पैदा हुए थे 14 वर्ष की अल्प आयु के समय से आजादी के आंदोलन में कूंद पड़े ,  सारा देश भली भांति जनता है इनके बारे में , दुभय है आज  धीरे धीरे इनके इतिहास को गायब कर दिया जा रहा है आज की नई पीढ़ी आजादी के इतिहास से वंचित हो रही है , इसके लिए आप सभी देश वासियों के सहयोग से संगठन निरंतर 5 वर्षों से शहीदों को शहीद का दर्जा आदि को लेकर  मुहिम चला रहा है पिछले वर्ष आजाद जी के बलिदान दिवस पर भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की थी इलाहबाद के  बावत पुर बमरौली हवाई अड्डे को आजाद जी के नाम पर रखने की मांग की है
दोस्तो आपके समर्थ के बगैर शहीद को सम्मान दिलाना  ना मुमकिन है 
आओ मिलकर शहीदों को सम्मान दिलाएं
जब क्रांतिकारी बिना भेद भाव के एक साथ मिलकर इतना बड़ा काम कर गए देश को आजाद करा दिया , हम उनको सम्मान तक नहीं दिला सकते  हम सब उनके ऋणी हैं और रहेंगे
 कोटि कोटि नमन आजाद जी को और उन महान क्रांतिकारियों को को जो देश के लिए कुर्बान हो गए
बी एस बेदी राष्ट्रीय अध्यक्ष। , आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराध मुक्ति संगठन

No comments:

Post a Comment