शामली।
सामाजिक सरोकारों को केंद्र में रखकर लगातार सक्रिय अग्रवाल मित्र मण्डल (रजि.) शामली ने इस बार जनहित को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण पहल की है। संस्था द्वारा लखनऊ एवं माता वैष्णव देवी के लिए रेलगाड़ी संचालन की मांग को लेकर अभियान शुरू किया गया है।
इस अभियान के तहत व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान (रजि.) के प्रदेश महामंत्री श्री प्रदीप विश्वकर्मा एवं उनकी टीम के सदस्य रुपेश मित्तल, प्रदुम्न गर्ग, अमित गर्ग, सतीश संगल ने अग्रवाल मित्र मण्डल के सचिव अनुज बंसल व आकाश गोयल (रेल पार) के साथ मिलकर माननीय जिलाधिकारी शामली से मुलाकात की।
टीम ने जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया कि शामली से होते हुए लखनऊ एवं माता वैष्णव देवी तक रेलगाड़ी का संचालन होने से पूरे जनपद के यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। साथ ही धार्मिक व सांस्कृतिक पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। जिलाधिकारी ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम निश्चित ही जनहित में उपयोगी होगा। उन्होंने तुरंत ही महा प्रबंधक, उत्तर रेलवे को पत्र भेजने हेतु आवश्यक निर्देश दिए।
अग्रवाल मित्र मण्डल ने जानकारी दी कि यह अभियान यहीं नहीं रुकेगा। जल्द ही सांसद बागपत डॉ. राजकुमार सांगवान, सांसद कैराना सुश्री इकरा हसन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर इस जन-आवश्यकता से संबंधित मांग को और अधिक बल दिया जाएगा।
संस्था के सचिव अनुज बंसल ने कहा कि यह अभियान सिर्फ एक यातायात सुविधा की मांग नहीं है, बल्कि यह पूरे क्षेत्र के विकास, व्यापारिक गतिविधियों, धार्मिक पर्यटन और आम जनता की सुविधा से जुड़ा हुआ मुद्दा है।
एनजीओ दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए यह विशेष रिपोर्ट प्रस्तुत की है —
ब्यूरो-चीफ शौकिन सिद्दीकी
कैमरामैन रामकुमार चौहान
📞 8010884848
🌐 www.ngodarpangov.org.in
📧 ngodarpanbharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment