Thursday, September 18, 2025

विश्वकर्मा दिवस पर मैत्री क्रिकेट मैच: खेल और समाजिक जागरूकता का संगम

शामली।

विश्वकर्मा दिवस के पावन अवसर पर विश्वकर्मा स्पोर्ट्स क्लब के तत्वावधान में एक भव्य मैत्री क्रिकेट मैच का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन बुधवार, 17 सितंबर की शाम 6:00 बजे निर्वाल स्टेडियम, शामली में हुआ, जिसमें विश्वकर्मा समाज के युवाओं ने बड़े उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया।

खेल को केवल मनोरंजन का माध्यम नहीं बल्कि शारीरिक सुदृढ़ता, मानसिक विकास, अनुशासन, टीम भावना, नेतृत्व क्षमता और तनाव प्रबंधन का साधन मानते हुए यह T20 डे-नाइट मैच खेला गया। आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज के बच्चों, युवाओं और बड़ों में खेल के प्रति जागरूकता और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना रहा।

🏆 मैच परिणाम एवं विजेता–

  • विजेता टीमसोहेल धीमान (कप्तान) की टीम
  • उपविजेता टीमकुलदीप विश्वकर्मा (कप्तान) की टीम
  • मैन ऑफ द मैचसचिन तावड़ा
  • बेस्ट बॉलरप्रवीण पांचाल
  • बेस्ट बल्लेबाजमयंक धीमान
  • बेस्ट फील्डरशुभम धीमान

🎖️ अतिथियों की उपस्थिति और सम्मान समारोह

कार्यक्रम में समाज के गणमान्य व्यक्तियों व अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। सभी ने इसे पूरे प्रदेश में एक अनूठी मिसाल बताते हुए सराहना की।

मुख्य अतिथियों में उपस्थित रहे:

  • श्री सुभाष पांचाल, इंटरनेशनल वॉलीबॉल कोच
  • श्रीमती ऊषा शर्मा, महिला प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय जांगिड महासभा, उत्तर प्रदेश
  • संजय विश्वकर्मा, विश्वकर्मा स्पोर्ट्स एकेडमी, दिल्ली

विशिष्ट अतिथियों में शामिल हुए:

  • राजपाल सिंह आर्य, पूर्व प्रधान, आर्य समाज शामली
  • सुभाष धीमान, प्रदेश संगठन मंत्री, संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल
  • शैलेश मुनि सत्यार्थी, वैदिक उपदेशक, आर्य समाज
  • अशोक आर्य, सीनियर मैनेजर, एल.आई.सी.
  • श्रीमती अंजू विश्वकर्मा, जिला अध्यक्ष, अखिल भारतीय जांगिड महासभा
  • रविंद्र आर्य, समाजसेवी
  • बृजमोहन और सुभाष चंद्र धीमान, वरिष्ठ समाजसेवी
  • विकास रेडियोज

सभी अतिथियों ने विजेताओं व प्रतिभागियों को पुरस्कार व सम्मान प्रदान किए और कहा कि –
“यह आयोजन पूरे उत्तर प्रदेश में पहली बार देखने को मिला, जिसमें केवल विश्वकर्मा समाज के बच्चे, युवा और मातृशक्ति शामिल रहे। यह समाज के लिए प्रेरणादायी मिसाल है और ऐसे आयोजन आगे भी निरंतर होते रहने चाहिए।”

🙏 धन्यवाद ज्ञापन

अंत में विश्वकर्मा स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा एवं संजय धीमान ने सभी अतिथियों, खिलाड़ियों और समाज के लोगों का धन्यवाद किया। इस प्रेरक आयोजन के संयोजक मनोज धीमान रहे।


📌 “समझो भारत” राष्ट्रीय समाचार पत्रिका के लिए
ब्यूरो-चीफ: शौकिन सिद्दीकी
कैमरामैन: रामकुमार चौहान

📞 8010884848
🌐 www.samjhobharat.com
📧 samjhobharat@gmail.com

No comments:

Post a Comment