Sunday, September 28, 2025

अखिल भारतीय अग्रवाल समाज (रजि.) ट्रस्ट, शामली द्वारा द्वितीय निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का सफल आयोजन

शामली। समाज सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में सराहनीय कदम उठाते हुए अखिल भारतीय अग्रवाल समाज (रजि.) ट्रस्ट, शामली ने रविवार को सरती देवी राजाराम पब्लिक स्कूल, शामली परिसर में अपना द्वितीय निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर सफलतापूर्वक आयोजित किया।

शिविर का शुभारंभ ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर मैक्स सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल, साकेत (नई दिल्ली) से पहुँची विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने सैकड़ों मरीजों की निःशुल्क जाँच कर परामर्श प्रदान किया।

इस स्वास्थ्य शिविर में फाइब्रो-स्कैन, हैपेटाइटिस जाँच, बीएमडी (हड्डियों में कैल्शियम जाँच), ईसीजी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर सहित कई आधुनिक जाँच सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं।

डॉक्टरों की टीम में शामिल रहे –

  • डॉ. अंशुल गोयल (न्यूरोलॉजिस्ट)
  • डॉ. आदित्य सिंघल (कान एवं श्रवण रोग विशेषज्ञ)
  • डॉ. अंकुश (अस्थि रोग विशेषज्ञ)
  • डॉ. मुइज्जफर (तंत्रिका विशेषज्ञ)
  • डॉ. आकीब उल्लाह (हृदय रोग विशेषज्ञ)

इस निःशुल्क शिविर में 511 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य जाँच कराई और आवश्यकतानुसार उन्हें दवाइयाँ भी उपलब्ध कराई गईं।

ट्रस्ट अध्यक्ष रॉबिन गर्ग ने शिविर की सफलता पर प्रसन्नता जताई और बताया कि यह दूसरा शिविर है, जिसमें लोगों की सहभागिता और उत्साह अभूतपूर्व रहा। उन्होंने मैक्स अस्पताल की टीम, अतिथियों और ट्रस्ट सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही शिविर सफल हो सका।

शिविर के संयोजक रहे – राहुल तायल, सीए आकाश गुप्ता, निकुंज मित्तल, संजीव संगल, राजेश बंसल, अमित जिंदल, अनिल गोयल और डॉ. यश ऐरन
साथ ही सचिव उत्तम जिंदल, कोषाध्यक्ष रजत बंसल, और अन्य पदाधिकारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

युवा टीम से महामंत्री आकाश गोयल, कोषाध्यक्ष आयुष गुप्ता, शिवम गुप्ता, उत्कर्ष, अर्चित, दीपक गोयल, निशु, हर्ष, आयुष्मान, अनमोल गोयल सहित कई युवाओं ने शिविर को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

संस्था चेयरमैन हैप्पी गोयल एवं श्रीमती संगीत गोयल का विशेष सहयोग और मार्गदर्शन इस शिविर में महत्वपूर्ण रहा।


📰 यह रिपोर्ट संपूर्ण सामाजिक संस्थाओं को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका "एनजीओ दर्पण" के लिए
ब्यूरो-चीफ शौकिन सिद्दीकी के साथ कैमरा मैन रामकुमार चौहान की ख़ास प्रस्तुति।

📞 8010884848
🌐 www.ngodarpangov.org.in
✉️ ngodarpanbharat@gmail.com



No comments:

Post a Comment