स्थान: लेटे हुए हनुमान जी मंदिर, लखनऊ
रिपोर्ट: ज़मीर आलम, प्रधान संपादक, एनजीओ दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
लखनऊ की पुण्य भूमि पर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल का नवां अध्याय रविवार को सफलता के साथ संपन्न हुआ। वैदेही वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित "एक पौधा ज़िंदगी के लिए - सीजन 9" कार्यक्रम ने पर्यावरण के प्रति लोगों की संवेदनशीलता को फिर से जाग्रत कर दिया।
🌿 उद्देश्य: एक पौधा, एक ज़िम्मेदारी
इस अभियान का मूल मंत्र है — "एक पौधा लगाओ और उसे जीवित रखो"। कार्यक्रम के अंतर्गत 101 विशिष्ट लोगों को बेलपत्र के पौधे वितरित किए गए, इस आशा और विश्वास के साथ कि वे न केवल पौधा लगाएंगे, बल्कि उसे जीवनभर संजोएंगे।
डॉ. रूबी राज सिन्हा, फाउंडेशन की संस्थापक एवं अध्यक्ष, ने अपने भावपूर्ण वक्तव्य में कहा:
“वृक्षारोपण केवल प्रकृति से प्रेम का माध्यम नहीं, बल्कि हमारे रिश्तों और सामाजिक ज़िम्मेदारियों का प्रतीक है। एक पौधा लगाना एक वचन देने जैसा है — जीवन को संजोने का।”
🌺 आयोजन का शुभारंभ: राम नाम से भक्ति और पर्यावरण का संगम
कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ लखनऊ के सुप्रसिद्ध भजन गायक श्री शशांक भइया द्वारा हनुमान चालीसा और सुंदर भजनों की सुमधुर प्रस्तुति से। वातावरण में राम नाम की गूंज और भक्तिभाव के साथ पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता का सुंदर संगम देखने को मिला।
🛕 विशेष स्थान: लेटे हुए हनुमान जी मंदिर
इस कार्यक्रम का आयोजन लखनऊ के ऐतिहासिक एवं श्रद्धालु हनुमान भक्तों के आस्था केन्द्र लेटे हुए हनुमान जी मंदिर में हुआ। मंदिर के महंत श्री विवेक टंगड़ी जी ने इस पावन अभियान को न केवल अपना आशीर्वाद दिया, बल्कि पूरे कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता भी निभाई।
🏅 मंच पर उपस्थित गणमान्यजन:
🎶 कार्यक्रम की भक्ति एवं सांस्कृतिक झलक
भजन गायन में जहाँ
शशांक भइया ने अपने सुरों से कार्यक्रम में आत्मा फूंकी, वहीं
शिवम भइया की ताल वाद्य संगत ने वातावरण को और भी आध्यात्मिक बना दिया। उपस्थित गणमान्य अतिथियों और श्रद्धालुओं ने भजनों में भाव-विभोर होकर सहभागिता निभाई।
🌳 पर्यावरण प्रेमियों की उल्लेखनीय उपस्थिति
पर्यावरण और सामाजिक सेवा में सक्रिय अनेक चेहरे इस आयोजन में उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख नाम हैं:
- रिद्धि गौर,
- वंदना साहू,
- कीर्ति श्रीवास्तव,
- आकांक्षा आनंद,
- असीम राय (मिट्ठू राय),
- हेम पांडे,
- अजय अवस्थी,
- फलाहारी बाबा,
- वीणा गुप्ता,
- रिचा शर्मा,
- आलोक पांडे,
- अनीता वर्मा,
- जिया मिश्रा,
- मीना भारती,
- रेखा साहू,
- सोनी वर्मा,
- ज्योति मेहरोत्रा,
- अभय तिवारी,
- मयंक दिवाकर आदि।
🌱 कार्यक्रम का समापन: संकल्प और आभार
कार्यक्रम का समापन पौधों के वितरण और सभी सहभागियों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाकर किया गया। डॉ. रूबी राज सिन्हा ने सबका आभार व्यक्त करते हुए पुनः स्मरण कराया कि —
"एक पौधा मात्र एक हरियाली नहीं, बल्कि भविष्य की साँसों की ज़िम्मेदारी है।"
🙏 विशेष आभार
फाउंडेशन की ओर से विशेष आभार व्यक्त किया गया:
- रिद्धि गौर भैया – संचालन एवं व्यवस्थापन हेतु
- शशांक सागर भैया – भक्ति संगीतमय प्रस्तुति हेतु
- नागेंद्र बहादुर सिंह चौहान दादा – मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन हेतु
📌 यह कार्यक्रम न केवल एक NGO के दायित्व का प्रतीक है, बल्कि समाज के हर व्यक्ति को यह सोचने पर मजबूर करता है कि वह पृथ्वी को क्या दे रहा है?
🖋 विशेष रिपोर्ट:
ज़मीर आलम
प्रधान संपादक, एनजीओ दर्पण राष्ट्रीय समाचार पत्रिका
📞 8010884848
✉️ ngodarpanbharat@gmail.com
🌐 www.ngodarpangov.org.in
#ngodarpan #VaidehiWelfareFoundation #एक_पौधा_जिंदगी_के_लिए #GreenIndia #EnvironmentalAwareness #लखनऊ #PlantForLife #लेटे_हनुमान_जी #RiddhiGaur #DrRubyRajSinha #ShashankBhaiya #HanumanChalisa #SocialWork