Thursday, August 14, 2025

हर घर झंडा, हर घर गर्व: बेटियां फाउंडेशन ने स्वतंत्रता दिवस पर जगाई देशभक्ति की अलख

मेरठ, उत्तर प्रदेश।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर “हर घर झंडा, हर घर झंडा” अभियान के अंतर्गत बेटियां फाउंडेशन द्वारा देशभक्ति और एकता का अद्भुत संदेश फैलाया गया। यह कार्यक्रम संस्था कार्यालय और जागृति विहार सेक्टर-2 में भव्य रूप से आयोजित हुआ, जिसमें स्थानीय नागरिकों और समाजसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इस अवसर पर संस्था की ओर से स्वतंत्रता दिवस का महत्व बताते हुए घर-घर झंडे लगाने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम के तहत दर्जनों घरों तक राष्ट्रीय ध्वज पहुंचाया गया और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने गर्व के साथ अपने घरों पर तिरंगा फहराया।

कार्यक्रम में संजू, गरिमा, राजकुमारी, प्रेम, रिचा, अनीता, मीनू बाना, कुसुम मित्तल, विनीता तिवारी, सुधा अरोड़ा, अमिता, कुसुम शर्मा, लक्ष्मी बिन्दल, शिव कुमारी गुप्ता, अंजु पांडेय, शशि बाला सहित अनेक कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों ने सक्रिय योगदान दिया। इन सभी ने लोगों को स्वतंत्रता दिवस का ऐतिहासिक महत्व और राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान की जानकारी दी।

बेटियां फाउंडेशन की टीम ने कहा कि यह अभियान केवल झंडा लगाने का ही नहीं, बल्कि हर नागरिक के भीतर देशप्रेम की भावना जगाने का प्रयास है। स्वतंत्रता दिवस के दिन तिरंगा फहराना हमारे गौरवशाली अतीत, बलिदान और एकता का प्रतीक है।

इस आयोजन ने मेरठ में राष्ट्रीय एकता और सामाजिक जागरूकता की नई मिसाल कायम की, जिससे लोगों में देश के प्रति गर्व और जिम्मेदारी की भावना और प्रबल हुई।

रिपोर्ट: पत्रकार ज़मीर आलम
स्रोत: एनजीओ दर्पण – समस्त सामाजिक संस्थाओं को समर्पित देश की एकमात्र समाचार पत्रिका
📞 8010884848
🌐 www.ngodarpan.org.in
📧 ngodarpanbharat@gmail.com


No comments:

Post a Comment