देश के पंजाब राज्य में कुदरत की तबाही ने लाखों परिवारों को उजाड़ दिया जिस पंजाब का देश की आर्थिक व्यवस्था से लेकर देश की आजादी में 80% योगदान रहा हो या देश में आपदा जैसी विपदाओं में उसके द्वारा मानव सेवा हो देश की हर समस्या में आगे आने वाला पंजाब आज तबाही की ग्रस्त में हे हम सब देश वासियों एवं सामाजिक संस्थाओं को कोविड के समय की तरह मदद में आगे आना चाहिए ,
सामाजिक संगठन, आप और हम राष्ट्रीय भ्रष्टाचार अपराधर मुक्ति संगठन द्वारा इंसानियत के फर्ज को निभाते हुए रसद खाद्य सामग्री भेजने का कार्य आप सभी के सहयोग से पंजाब के बाढ़ पीड़ित परिवारों के लिए राहत खाद्य सामग्री जुटा रहा है क्योंकि संस्था अभी इतनी सक्षम नहीं है इस लिए हम आपके सहयोग की आशा करते हैं ताकि हम पंजाब के बाढ़ पीड़ित परिवारों की कुछ मदद कर सकें
संस्था का बार कोड दिया जा रहा है जो भाई अपना योगदान देना चाहता है वह दिए जा रहे बार कोड पर अपनी सेवा भेज सकता है जो पीड़ित परिवारों को भेजी जाएगी ,
साथी हाथ बढ़ना ,👏🌹🇮🇳🌹👏 वाहेगुरु जी मेहर करन
मो 8354000025
No comments:
Post a Comment