नई दिल्ली के बदरपुर क्षेत्र में सामाजिक सरोकारों को मजबूती देते हुए एक सराहनीय पहल देखने को मिली। बदरपुर की अग्रणी संस्था द्वारा (गुड़गांव) के सहयोग से सौरभ विहार में एक व्यापक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस स्वास्थ्य शिविर में कुल 310 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। शिविर का उद्घाटन बदरपुर के एसीपी एवं जैतपुर थाना के थानाध्यक्ष सुनील कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आयोजन का उद्देश्य आम नागरिकों तक सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना रहा।
एक ही छत के नीचे कई जांच सुविधाएं
शिविर में ईसीजी (ECG), पीएफटी (PFT), बीएमडी (BMD), ब्लड प्रेशर, शुगर और आंखों की जांच जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। खास बात यह रही कि 40 से अधिक लोगों को पहली बार अपनी बीमारी की जानकारी मिली, जिससे समय रहते इलाज की राह खुल सकी।आयोजकों और डॉक्टरों का सम्मान
संस्था के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने शिविर में उपस्थित सभी डॉक्टरों का स्वागत किया। वहीं, थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने डॉक्टरों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। शिविर को सफल बनाने में संस्था के महासचिव प्रीतम सिंह और कोषाध्यक्ष नवल किशोर की भी अहम भूमिका रही, जिन्होंने सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
समाजसेवियों की सक्रिय भागीदारी
इस अवसर पर लवकुश कुमार, शिवगोविंद, पुरुषोत्तम, के. एन. झा, गंगा सागर, जितेंद्र श्रीवास्तव, मिथिलेश सिंह सहित अनेक समाजसेवियों ने सक्रिय सहभागिता निभाई और शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।
संपूर्ण सामाजिक संस्थाओं को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका “एनजीओ दर्पण” के लिए नई दिल्ली से पत्रकार ऊषा महाना की ख़ास रिपोर्ट
📞 8010884848
🌐 www.ngodarpangov.org.in
✉️ ngodarpanbharat@gmail.com
No comments:
Post a Comment