Monday, December 8, 2025

जन्मदिन पर इंसानियत की मिसाल — पैग़ाम-ए-इंसानियत संस्था ने बाँटे 500 कम्बल

8 दिसम्बर, रविवार | मुजफ्फरनगर से ज़मीर आलम की रिपोर्ट

ठंडी हवाओं के बीच जब जरूरतमंदों को गर्माहट की सबसे ज़्यादा ज़रूरत थी, उसी वक्त पैग़ाम-ए-इंसानियत संस्था ने एक शानदार पहल करते हुए मानवता की खूबसूरत मिसाल पेश की। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आसिफ राही ने अपने जन्मदिन को उत्सव की जगह सेवा दिवस में बदलते हुए गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के बीच 500 कम्बल वितरित किए।

जन्मदिन नहीं, सेवा-दिवस!

आसिफ राही ने बताया कि वे हर वर्ष 8 दिसम्बर को अपने जन्मदिवस को पारंपरिक तरीकों से मनाने की बजाय समाजसेवा के कार्यों के लिए समर्पित करते हैं। कम्बल वितरण के अलावा संस्था द्वारा पौधरोपण, पात्र व्यक्तियों की सहायता और रक्तदान जैसे कार्यक्रम भी नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं।
यह सोच न सिर्फ प्रेरणादायक है बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव का संदेश भी देती है।


कार्यक्रम में जुटे जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक

कार्यक्रम में शहर और आसपास के क्षेत्रों से जुड़े अनेक सम्मानित लोग शामिल हुए। मुख्य अतिथियों में —

  • सांसद हरेंद्र मलिक
  • पूर्व सांसद कादिर राना
  • सपा नेता राकेश शर्मा
  • सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी
  • डा. नज्मुल हसन ज़ैदी, गौहर सिद्दीकी
  • मौलाना खालिद जाहिद, मौलाना मुकर्रम क़ासमी, मौलाना मूसा क़ासमी
  • इकराम क़स्सार, महबूब आलम एडवोकेट, नईम क़स्सार
  • शाहिद आलम, शहज़ाद अहमद, मो. अहमद खान

इन सभी ने संस्था के कार्यों की सराहना की और इसे समाज में भाईचारा और इंसानियत फैलाने वाली कामयाब कोशिश बताया।


संस्था के सदस्यों ने संभाली व्यवस्थाएँ

पैग़ाम-ए-इंसानियत की पूरी टीम ने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
वरिष्ठ पत्रकार अरशद राही, दिलशाद पहलवान, मजहर राही, फैज़ान अंसारी, अमीर आज़म, अज़ीम खान, शहज़ाद कुरैशी, दिलशाद अंसारी, सैफ राही, समद राही, ज़िया-उर-रहमान, अब्दुल हमीद, शहज़ाद राही, और राहत अली ने अतिथियों का स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया।


एक संदेश — इंसानियत सबसे बड़ा जश्न है

आज के समय में जहां जन्मदिन अक्सर शोर-शराबे और औपचारिकताओं में बीत जाते हैं, वहीं आसिफ राही और उनकी संस्था ने यह साबित किया कि सबसे बड़ी खुशी तब मिलती है, जब आप किसी की ज़िंदगी में राहत बनकर पहुँचते हैं।
यह कार्यक्रम केवल कम्बल वितरण नहीं, बल्कि मानवता के प्रति समर्पण का पैग़ाम था।


संपूर्ण सामाजिक संस्थाओं को समर्पित देश की एकमात्र राष्ट्रीय समाचार पत्रिका “एनजीओ दर्पण” के लिए
मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से पत्रकार — ज़मीर आलम

📞 8010884848
🌐 www.ngodarpangov.org.in
📩 ngodarpanbharat@gmail.com



No comments:

Post a Comment