Monday, September 22, 2025

छात्राओं को महाविद्यालय के सामान्य नियमों एवं समस्त शिक्षको से परिचित कराया गया

मेरठ शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर द्वारा माधवपुरम ,मेरठ, के बी o एड oविभाग द्वारा  बीएड प्रथम वर्ष की  नवप्रवेशित छात्राओं हेतु अभीविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पर पुष्प अर्पण करके प्रारंभ हुआ। बी o एड oविभाग  की नवप्रवेशित छात्राओं द्वारा मां सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई ।

तत्पश्चात छात्राओं को महाविद्यालय के  सामान्य नियमों एवं समस्त शिक्षको  से परिचित कराया गया।  महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर (डॉ०) अंजु सिंह ने छात्राओं को आशीष वचन देते हुए कहा कि बीo एड o शिक्षण प्रशिक्षण प्रक्रिया में छात्र महत्वपूर्ण भूमिका रखते हैं। 

अतः उन्हें अनुशासित रहते हुए समस्त कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। तत्पश्चात बी o एड oके समस्त अध्यापकों के द्वारा अपने-अपने विषय की जानकारी दी गई । छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम का संचालन शालिनी सिंह के द्वारा किया गया धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर भावना सिंह के द्वारा किया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में बी o एड o विभाग के समस्त अध्यापक डॉo भावना सिंह, डॉo पारुल मालिक, डॉo मंजू रानी, डॉo आशीष पाठक, डॉo दीपा गुप्ता ,डॉ oरतन ,डॉo ज्ञानेंद्र एवं डॉo रिचा राणा का सहयोग रहा

(मनीष सिंह संवादाता)

No comments:

Post a Comment