Monday, June 6, 2022

आपसे भी मेरा आग्रह है कि आप दिव्यांग भाई-बहनों के हितार्थ सर्वोत्तम रिपोर्ट प्रस्तुत करें जिससे हर दिव्यांग को उसके हक की सुविधाएं मिल सके उक्त विचार मुख्य अतिथि निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल ने आज सरकारी हॉस्पिटल में आयोजित दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने/वितरण कैंप के अवसर पर उपस्थित दिव्यांगों व डॉक्टर्स के समक्ष व्यक्त किए ।


दिव्यांगों का प्रमाण पत्र  उनकी जिंदगी में एक सकारात्मक परिवर्तन लाता है, इस प्रमाण पत्र के पश्चात उनको  अनेकों  सुविधाएं मिलती है, आज भी इस योजना के प्रचार की कमी के कारण 20 पर्सेंट से ज्यादा दिव्यांग बिना प्रमाण पत्र के हैं, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नियुक्त दिव्यांग संतुति बोर्ड की डॉक्टर्स टीम इनका परीक्षण कर रही है कि किस दिव्यांग को कितने प्रतिशत विकलांगता है और उसी के अनुसार विकलांगता प्रमाण पत्र बनाने की संतुति कर रही है,



आपसे भी मेरा आग्रह है कि आप दिव्यांग भाई-बहनों के हितार्थ सर्वोत्तम रिपोर्ट प्रस्तुत करें जिससे हर दिव्यांग को उसके हक की सुविधाएं मिल सके उक्त विचार मुख्य अतिथि निवर्तमान चेयरमैन अरविंद संगल ने  आज सरकारी हॉस्पिटल में आयोजित दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने/वितरण कैंप के अवसर पर उपस्थित दिव्यांगों व डॉक्टर्स के समक्ष व्यक्त किए । आज  सोमवार को सरकारी अस्पताल शामली में जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0  शामली की जिला टीम ने दिव्यांगों की  सेवा सहयोग हेतु 94 वा दिव्यांग सेवा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि आदरणीय श्री अरविन्द संगल जी समाजसेवी निवर्तमान चेयरमैन नगर पालिका परिषद व विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी श्री विजय कौशिक जी ने फीता काटकर उद्घाटन  किया। सोसायटी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल व जिलाध्यक्ष वैभव ग़ोयल व टीम कार्यकर्ताओ ने अतिथियों का पटका पहनाकर  स्वागत किया।

मुख्य अतिथि अरविन्द संगल सभी डॉक्टर्स व दिव्यांगों से मिले और अस्पताल अधिक्षक  डाक्टर राम निवास, दिव्यांग प्रमाण पत्र संतुति बोर्ड के तीनो डाक्टर सदस्य सहित कुल 6 डॉक्टर्स को गोल्डल मेडल पहना कर सम्मान किया ,  विशिष्ठ अतिथि समाजसेवी विजय कौशिक ने कहा कि जनचेतना दिव्यांग सोसायटी ने जनपद में दिव्यांग सेवा में कई कीर्तिमान स्थापित दिव्यांगों की सहायता कर किये है। हमे नन्द किशोर मित्तल व उनकी टीम पर पर गर्व है। शिविर में टीम कार्यकर्ताओ ने दिव्यांग भाई बहनों के फॉर्म भरे। दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने में सहयोग किया। भीषण गर्मी को देखते हुए शीतल जल की व्यवस्था की गई। आज कैम्प में काफी दिव्यांग भाई बहन आए, कुल  138 नए दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए । राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल, जिलाध्यक्ष वैभव ग़ोयल, जिला उपाध्यक्ष विजय कुमार सरोहा, जिला महिला विंग कोषाध्यक्ष बालेश, जिला सयोजक कुलदीप मलिक, कैम्प प्रभारी व जिला महामंत्री शंकर लाल जी , नगर अध्यक्ष सुभाष चन्द्र शर्मा, जिला प्रचारक मुकेश कुमार वर्मा , महिला जिलाध्यक्ष सरस्वती मलिक जी की टीम के कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांधला नगर हेतु  नव निर्वचित नगर प्रभारी वेदपाल जी को नियुक्ति पत्र जिलाध्यक्ष वैभव ग़ोयल जी ने  सोपा। पत्रकार रवि संगल जी भी कैम्प में उपस्थित रहे। कुलदीप मलिक,जिला संयोजक,जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 ,शामली

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450



No comments:

Post a Comment