Saturday, June 25, 2022

झिंझाना 25 जून। कस्बा ऊन में सभासद के निवास स्थान पर आयोजित 96वें दिव्यांग सेवा शिविर में दिव्यांग लाभार्थी योजनाओं की जानकारी देते हुए एक ट्राईसाईकिल एवं कुछ उपकरण वितरित किए गए।


कस्बा ऊन के मोहल्ला आर्यपुरी स्थित सभासद सुरेंद्र के निवास स्थान पर 96वें दिव्यांग सेवा शिविर का आयोजन किया गया जिसका संचालन कुलदीप एवं समाज सेविका आशा सौदाई ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में पूर्व कस्बा चेयरमैन प्रदीप कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए। कार्यकर्ताओं ने पटका पहना कर पूर्व कस्बा चेयरमैन का स्वागत किया।

जनचेतना दिव्यांग सोसायटी कस्बा ऊन के नगर अध्यक्ष कुलदीप आर्य के नेतृत्व में आयोजित शिविर में दिव्यांगों के प्रमाण पत्र एवं उनकी जरूरतों के उपकरणों के हेतु फार्मों को भरा गया। शिविर में दिव्यांग ओमपाल को ट्राई साइकिल दी गई।

शिविर में ऊन ब्लॉक व थानाभवन ब्लॉक के दिव्यांग भाई , बहन , बच्चे उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि पूर्व कस्बा चेयरमैन प्रदीप कुमार ने अपने संबोधन में जरूरतमंदों की सेवा को सबसे बड़ी समाज सेवा बताया।

कैम्प में आशा सोदायी ,कैम्प प्रभारी विजय कुमार सरोहा, जयप्रकाश , सतेंद्र मुखिया , कुलदीप आर्य , कुलदीप मलिक , बिनोद बंसल झिंझाना आदि उपस्थित रहे। प्रेम चन्द वर्मा

@Ngo Darpan

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment